वर्ल्‍ड किडनी डे 2022 : विश्व किडनी दिवस कब मनाया जाता है World Kidney Day Kab Manaya Jata Hai

विश्व किडनी दिवस कब मनाया जाता है World Kidney Day Kab Manaya Jata Hai 

Q1# विश्व किडनी दिवस कब मनाया जाता है World Kidney Day Kab Manaya Jata Hai
मार्च के पहले बुधवार
मार्च के दूसरे बुधवार
मार्च के पहले गुरूवार
मार्च के दूसरे गुरूवार




वर्ल्‍ड किडनी डे 2022
image credit:worldkidneyday.org 

वर्ल्‍ड किडनी डे 2022 कब मनाया जा रहा है?

वर्ल्‍ड किडनी डे 2022 यानी विश्व किडनी दिवस हर साल मार्च महीने के दूसरे गुरुवार को मनाया जाता है। इस वर्ष 2022 World Kidney Day 10 मार्च को मनाया जा रहा है ।

विश्व किडनी दिवस (World Kidney Day) वैश्विक स्‍तर पर किडनी रोग और उससे संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं के प्रभाव को कम करने के लिए स्वास्थ्य में किडनी के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है ।

विश्‍व किडनी दिवस एक प्रकार के वैश्विक जागरूकता अभियान है। इस अभियान की शुरूआत वर्ष 2006 में इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ नेफ्रोलॉजी (ISN) और इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ किडनी फाउंडेशन द्वारा की गई थी । विश्‍व किडनी दिवस 66 देशों ने मिलकर शुरू किया था ।

International Society of Nephrology मुख्य रूप से किडनी रोग विशेषज्ञों का एक गैर-लाभकारी सदस्यता संगठन है। इसकी स्‍थापना वर्ष 1960 में हुई थी जो कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किडनी रोग चिकित्सा का प्रतिनिधित्व करती है और किडनी रोग के उपचार और रोकथाम के लिए समर्पित है ।

वर्ल्‍ड किडनी डे 2022 की थीम क्‍या है?

विश्व किडनी दिवस (World Kidney Day 2022) की थीम किडनी हेल्‍थ फॉर ऑल है । जबकि विश्व किडनी दिवस 2021 का विषय था "लिविंग वेल विद किडनी डिजीज

आपको जानकारी होनी चाहिए कि:

• किडनी रोग साइलेंट किलर है। क्रोनिक किडनी रोग की शुरुआत में कोई संकेत या लक्षण नहीं होता हैं।
• क्रोनिक किडनी रोग सामान्यत: पूरा ठीक नहीं होता है।
• किडनी रोग की जांच के लिए रक्त और मूत्र परीक्षण किया जाता है।
• किडनी रोग का उपचार किया जा सकता है। सीकेडी का शीघ्र पता लगाना प्रभावी उपचार प्राप्त करने का बेहतर अवसर प्रदान करता है।
• मधुमेह और उच्च रक्तचाप क्रोनिक किडनी रोग (सीकेडी) का प्रमुख ज़ोखिम कारक हैं।
• किडनी रोग ‘किडनी की विफलता’ उत्पन्न करता है।


मार्च महीने का महत्‍वपूर्ण दिवस

1 मार्च को कौन सा दिवस मनाया जाता है?

2 मार्च को कौन सा दिवस मनाया जाता है?

3 मार्च को कौन सा दिवस मनाया जाता है?

4 मार्च को कौन सा दिवस मनाया जाता है?

5 मार्च को कौन सा दिवस मनाया जाता है?

6 मार्च को कौन सा दिवस मनाया जाता है?

7 मार्च को कौन सा दिवस मनाया जाता है?

8 मार्च को कौन सा दिवस मनाया जाता है?

9 मार्च को कौन सा दिवस मनाया जाता है?



फरवरी माह का महत्‍वपूर्ण दिवस

यह भी पढ़े :  17 फरवरी को कौन सा दिवस मनाया जाता है?

यह भी पढ़े :  18 फरवरी को कौन सा दिवस मनाया जाता है?










गुलाबी क्रांति का संबंध किससे है?

राजस्‍थान का पूर्वी द्वार किसे कहा जाता है?

राजस्थान का कानपुर कौन सा शहर है?

मुहम्मद गौरी किस वंश का शासक था? 

भारत भारती के रचनाकार कौन हैं?

ध्‍वनि की तीव्रता को मापने वाला यंत्र कौन सा है?

Post a Comment

0 Comments