GK on Indian Independence Movement in Hindi Part-2

indian independence movement: Indian Modern History of India, indian independence movement 1857 to 1947, indian independence movement 1857 to 1947 in hindi, के सीरीज में आज gkforyou.com अपने पाठको के लिए indian independence movement in hindi,से संबंधित 51 most important general knowledge questions and answers को जिसमे महात्मा गाँधी को ‘राष्ट्रपिता’ सर्वप्रथम किसने कहा था, लालकुर्ती’ के नाम से कौन जाना जाता है,भारत छोड़ों आंदोलन के समय इंग्लैंड का प्रधानमंत्री कौन था, निष्क्रिय विरोध का सिद्धांत’ के प्रतिवादक कौन था,‘पंजाब केसरी’ किनका उपनाम है, भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम कब पारित हुआ था GK in hindi questions को संकलित कर अपने पाठकों के लिए प्रकाशित कर रहा है, जोकि प्रतियोगी परीक्षाओं Railway, SSC, BPSC, UPPSC, TET, CTET तथा KBC 2019 आदि के लिए उपयोगी है ।

indian-independence-movement

1. भारत व पाकिस्तान के बीच विभाजन किस योजना के तहत हुआ था :

उत्‍तर- माउंटबेटन योजना
· माउन्टबेटन योजना को लर्ड माउन्ट बेटन ने 3 जून, 1947 ई. को प्रस्तुत की थी ।
· माउंट बेटन योजना के आधार पर ब्रिटिश संसद में 4 जुलाई 1947 को स्‍वतंत्रता विधेयक प्रस्‍तुत किया गया तथा 18 जुलाई 1947 को इसकी स्‍वीकृ‍ति मिली ।
· स्‍वतंत्रता विधेयक के आधार पर भारत को दो अधिराज्‍यों में भारत एवं पाकिस्‍तान में विजाजित किया गया तथा दोनों अधिराज्‍यों ने संविधान निर्माण हेतु अपनी-अपनी संविधान सभा गठित किया ।
51 Most Important Current Affairs Questions: April, 2019


2. महात्मा गाँधी को ‘राष्ट्रपिता’ सर्वप्रथम किसने कहा था :
उत्‍तर- सुभाष चंद्र बोस
आधुनिक भारत इतिहास (भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन) से 51 महत्‍वपूर्ण सामान्‍य ज्ञान प्रश्‍नोत्‍तरी भाग-1



3. किस अधिनियम के तहत भारत में पहली बार संघीय संरचना प्रस्तुत की गई :
उत्‍तर- 1935 का अधिनियम
· भारत सरकार अधिनियम, 1 9 35 को मूल रूप से अगस्त 1 9 35 में पारित किया गया था
· यह एक लंबी एवं जटिल अधिनियम था, आंशिक रूप से इसे 3 जुलाई, 1936 को लागू किया गया जबकि पूर्णरूपण अप्रैल, 1937 में लागू किया गया था ।



4. इंडिया फॉर इंडियन’ पुस्तक किसने लिखी :

उत्‍तर- चितरंजन दास

Read Wildlife Sanctuary And National Park In India


5. ‘भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी’ की स्थापना किसने की :

उत्‍तर- 1921 ई.


6. गाँधी जी किस गोलमेज सम्मेलन में भाग लिया था :
उत्‍तर- द्वितीय गोलमेज सम्मेलन


7. 1927 ई. की बटलर समिति का गठन का उद्देश्य क्‍या था :
उत्‍तर- भारत सरकार व देशी राजाओं के बीच संबंधों की जांच करना
· 1927 ई. में सर हार्टकोर्ट बटलर की अध्यक्षता में बटलर समिति का गठन किया गया था जिसका उद्देश्‍य भारत सरकार व भारतीय राजाओं के बीच संबंधों की जांच एवं स्‍पष्‍टीकरण के लिए किया गया था । इस समिति ने 1929 में अपनी रिपोर्ट दी थी ।


8. भारत में साइमन कमीशन के बहिष्कार का मुख्‍य कारण क्‍या था :
उत्‍तर- इस कमीशन के सभी सभी सदस्य अंग्रेज थे
· साइमन कमीशन 3 फरवरी 1928 ई. को भारत आया था ।
· साइमन कमीशन को वाइट मैन कमीशन भी कहा जाता है ।
· साइमन कमिशन सात ब्रिटिश सांसदो का समूह था, जिसका गठन भारत में संविधान सुधारों के अध्ययन के लिये 1927 में किया गया था ।
· साइमन कमीशन के अध्यक्ष सर जोन साइमन था । इनके सात सदस्‍यों में एक सदस्‍य क्‍लीमेंट एटली जो भारत की स्‍वतंत्रता के समय इंग्‍लैंड के प्रधानमंत्री थे



9. 15 अगस्त, 1947 ई. को भारत ने अपनी आजादी का पहला जश्न कहाँ मनाया था :
उत्‍तर- कलकत्ता में
मध्‍यकालीन भारत के इतिहास से 51 GK Questions (स्‍वतंत्र राज्‍य एवं मराठा साम्राज्‍य)-3



10. स्वतंत्र भारत का भारतीय गर्वनर जनरल कौन था :
उत्‍तर- सी. राजगोपालाचारी
· स्‍वतंत्र भारत का प्रथम गवर्नर जनरल लार्ड माउंटबेटन है ।
51 Most Important GK Questions and answer related to all PM of India



11. ‘लालकुर्ती’ के नाम से कौन जाना जाता है :
उत्‍तर- खुदाई खिदमतगारों को



12. 1919 ई. में जलियावाला बाग के कारण ‘सर’ की उपाधि लौटा दी थी :
उत्‍तर- रवींद्रनाथ टैगोर ने
· जलियांवाला बाग हत्‍या कांड के विरोध में महात्‍मा गांधी ने कैसर ए हिंद की उपाधि, जमनालाल बजाज ने राय बहादूर की उपाधी तथा रवींद्रनाथ टैगोर ने सर की उपाधी वापस लौटायी थी ।
मध्‍यकालीन भारत के इतिहास से 65 Most Important GK Questions part-2



13. ‘डिस्कवरी ऑफ इंडिया’ नामक पुस्तक किसने लिखी :
उत्‍तर- जवाहर लाल नेहरू



14. ‘इंडियन लिबरल फेडरेशन’ की स्थापना किसने किया था :
उत्‍तर- सुरेंद्रनाथ बनर्जी
· इंडियन लिबरल फेडरेशन की स्‍थापना 1919 ई. में सुरेंद्रनाथ बनर्जी ने किया था ।



15. भारत छोड़ों आंदोलन के समय इंग्लैंड का प्रधानमंत्री कौन था :
उत्‍तर- विंस्‍टन चर्चिल



16. 1947 ई. के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के दिल्ली अधिवेशन की अध्यक्षता किसने किया था :
उत्‍तर- डॉ. राजेंद्र प्रसाद
1885 से 1947 तक भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस से संबंधित महत्‍वपूर्ण 45 सामान्‍य ज्ञान प्रश्‍नोत्‍तरी



17. ‘मुस्लिम लीग’ की स्थापना किसने किया था :
उत्‍तर- समीमुल्ला एवं आगा खाँ
· अखिल भारतीय मुस्लिम लीग की स्‍थापना 30 दिसंबर 1906 ई. को हुआ था । लीग का संविधान 1907 में करांची में बना और इस संविधान के अनुसार प्रथम अधिवेशन 1908 में अमृतसर में हुआ जिसका अध्‍यक्ष आगा खां को अध्‍यक्ष बनाया गया ।


18. ‘लखनऊ समझौता’ कब हुआ था :
उत्‍तर- 1916 ई. में
· भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और मुस्लिम लीग के बीच दिसंबर 1916 में लखनऊ समझौता हुआ था।


19. ‘निष्क्रिय विरोध का सिद्धांत’ के प्रतिवादक कौन था :
उत्‍तर- अरविंद घोष
मध्‍यकालीन भारत के इतिहास से 111 Most Important GK Questions part-1



20. बंगाल का विभाजन कब हुआ था :
उत्‍तर- 16 अक्‍टुबर 1905 ई. को
· बंगाल विभाजन की घोषणा वाइसराय लार्ड कर्जन 19 जुलाई 1905 ई. को की गई थी ।
· बंगाल विभाजन 16 अक्टूबर 1905 से प्रभावी हुआ था ।
· 1912 ई. में बंगाल विभाजन को लार्ड हार्डिंग द्वारा रद्द कर दिया गया ।



21. मुजफ्फरपुर के जज किंग्स फोर्ड की हत्या का प्रयास किसने किया था :
उत्‍तर- प्रफुल्‍ल चाकी और खुदी राम बोस
· 30 अप्रैल 1908 ई. को कब हुआ मुजफ्फरपुर के जज किंग्स फोर्ड की हत्या का प्रयास प्रफुल्‍ल चाकी और खुदी राम बोस ने किया था ।
· बत गलती से केनेडी की गाड़ी पर गिर गया था जिससे दो महिलाओं की मृत्‍यु हो गयी थी ।
· चाकी ने आत्‍महत्‍या कर ली और खुदी राम बोस को 15 वर्ष की अवस्‍था में 11 अगस्‍त 1908 ई. को फांसी दे दी गई ।



22. ‘राजनीति स्वतंत्रता की प्राण वायु है’ यह कथन किसका है :
उत्‍तर-अरविंद घोष



23. 1916 ई. में मुस्लिम लीग और कांग्रेस के बीच लखनऊ समझौता किसने कराया था :
उत्‍तर- डॉ. ऐनी बेसेंट



24. इंडियन होमरूल सोसायटी की स्‍थापना किसने की थी :
उत्‍तर- श्‍यामाजी कृष्‍ण वर्मा
· श्‍यामाजी कृष्‍ण वर्मा ने 1905 ई. में लंदन में इंडियन होमरूल सोसायटी की स्‍थापना की थी ।
भारत में नदियों पर बसे प्रमुख शहर संबंधित महत्‍वपूर्ण प्रश्‍नोत्‍तरी



25. मोहम्मद अली जिन्ना को ‘हिंदू-मुस्लिम एकता का दूत’ किसने कहा था :
उत्‍तर- सरोजनी नायडू



26. ‘गीता रहस्य’ नामक ग्रंथ को किसने लिखा है :
उत्‍तर- बाल गंगाधर तिलक



27. ‘कोमागाटामारु जहाज को किसने जापान से किराया पर लिया था :
उत्‍तर- बाबा गुरूदत्‍त ने
· कोमागाटामारू जापानी जहाज को बाबा गुरूदत ने 1914 ई. में किराया पर लिया था ।
· 4 मार्च 1914 को कोमागाटामारू जहाज कनाडा वेंकूवर (ब्रिटिश कोलम्बिया, कनाडा) की यात्रा पर लिए रवाना हुआ था ।
· यह जहाज 351 यात्रियों के साथ 26 दिसमंबर 1914 ई. को हुगली पहुंचा । बजबज बंदरगारह पर जहाज पहुंचने पर तलाशी हुई और संघर्ष हुआ जिसमें 18 यात्री मार दिए गए अैर लगभग 25 यात्री घायल हुए थे ।



28. होमरूल लीग की स्‍थापना किसने की थी :
उत्‍तर- बाल गंगाधर तिलक ने
· बाल गंगाधर तिलक ने स्‍वशासन प्राप्ति हेतु मार्च 2016 ई. को पुणे में होमरूल लीग की स्‍थापना की थी ।
· जबकि ऐनीबेसेंट ने सितम्‍बर 1916 ई. में मद्रास में होमरूल लीग की स्‍थापना की थी । इस लीगा का सचिव जार्ज अरूण्‍डेल को बनाया गया था ।
बहुदेशीय नदी घाटी से सम्बंधित सामान्य ज्ञान प्रश्न



29. ‘पंजाब केसरी’ किनका उपनाम है :
उत्‍तर- लाला लाजपत राय


30. सैनफ्रांसिस्‍को में गदर पार्टी की स्थापना किसने किया था :
उत्‍तर- लाला हरदयाल ने
· 1 नवंबर 1913 ई. को अनेक भारतीयों ने लाला हरदयाल के नेतृत्‍व में सैनफ्रांसिस्‍कों में गदर पाटर्भ्‍ की स्‍थापनाना की गई थी ।
· इसके प्रथम अध्‍यक्ष सोहनसिंह भाक्‍खना थे । लाला हरदयाल इसके प्रथम मंत्री एवं काशीराम को कोषाध्‍यक्ष थे ।


31. किस भारतीय राष्‍ट्रीय आंदोलन का शीर्ष गीत वंदे मातरम था :
उत्‍तर- स्‍वदेशी आंदोलन का



32. ‘दिल्ली चलो’ का नारा किसने दिया था :
उत्‍तर- सुभाष चंद्र बोस
· सुभाष चंद्र बोस ने 5 जुलाई 1943 को सिंगापुर ( टाउन हाल के सामने) में दिल्‍ली चलो का नारा दिया था ।



33. अभिनव भारत नामक संगठन की स्‍थापना किसने की थी :
उत्‍तर- वी. डी. सावरकर
Rivers of India Related GK Questions



34. शेर-ए.-पंजाब किसका उपनाम है :
उत्‍तर- लाला लाजपत राय का


35. ‘भारत का महान वृद्ध व्यक्ति’ किन्‍हें कहा जाता है :
उत्‍तर- दादाभाई नारौजी



36. भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम कब पारित हुआ था :
उत्‍तर - 1904 ई
· लॉर्ड कर्जन ने शैक्षिक सुधार हेतु 1902 ई. में विश्‍वविद्यालय आयोग का गठन किया ।
· इस आयोग का अध्‍यक्ष सर टॉमस रैले को बनाया गया ।
· विश्‍वविद्यालय आयोग के रिपोर्ट में दिए गए सुझावों के आधार पर विश्वविद्यालय अधिनियम, 1904 ई. पारित किया गया।



37. 1857 के सैनिक विद्रोह का कानुपर में नेतृत्व किसने किया था :
उत्‍तर- तात्यां टोपे



38. संन्यासी विद्रोह का उल्लेख किस प्रसिद्ध उपन्‍यास में किया गया है :
उत्‍तर- आनंद मठ
· आनंद मठ के लेखक बंकिमचंद्र चटर्जी हैं ।


39. ‘बारदोली सत्याग्रह’ का नेतृत्व किस राजनेता ने किया था :
उत्‍तर- सरदार वल्लभ भाई पटेल
· बारदोली सत्याग्रह एक किसना आंदोलन था जोकि 1928 ई. में गुजरात में हुआ था ।
· बारदोली सत्‍याग्रह का नेतृत्‍व सरदारवल्‍लभ भाई पटेल ने किया था ।
· किसानों के लगान में प्रांतीय सरकार ने 30% तक की वृद्धि कर दी गई थी। सरदार पटेल इसका जमकर विरोध किया जिससे विवश होकर किसानों की मांग मानना पड़ा तथा इस मामले में न्‍यायायिक अधिकारी बूमफील्‍ड तथा राजस्‍व अधिकारी मैक्‍सवेल ने जांच कर 22% लगान को कम इसे 6.03 प्रतिशत कर दिया ग्‍या ।
· इस सत्याग्रह आंदोलन के सफलता के उपरांत वहां की महिलाओं ने वल्‍लभ भाई पटेल को सरदार की उपाधी प्रदान की थी ।



40. ‘वायकोम सत्याग्रह’ आंदोलन कब हुआ था :
उत्‍तर- 1924-25 ई.
· वायकोम सत्याग्रह आंदोलन 1924–25 ई. में अस्पृश्यता कुप्रथा के विरुद्ध में त्रावणकोर (केरल) में चलाया गया था।
· वायकोम सत्याग्रह का नेतृत्व टी. के. माधवन, के. केलप्पन एवं के. पी. केशवमेनन ने किया था ।
Important GK Questions related to Lakes of India



41. नर बलि प्रथा पर प्रतिबंध लगाने वाला गवर्नर जनरल कौन था :
उत्‍तर- लार्ड हार्डिंग
· नर बलि प्रथा पर रोक लगाने के कारण 1846 ई. में अंग्रेजों के विरुद्ध खोंड जनजाति ने आंदोलन चलाया था ।
· अंग्रेजों ने खोंड जनजाति में प्रचलित मेरिया नर बलि प्रथा पर रोक लगाने का प्रयास किया था । इस आंदोलन की शुरू करने का श्रेय चक्र विसोई को जाता है ।



42. गांधीजी ने भारत में सर्वप्रथम सत्‍याग्रह का प्रयोग कहां किया था :
उत्‍तर- चम्‍पारण में
· गांधीजी ने भारत में सर्वप्रथम सत्‍याग्रह का प्रयोग 1917 ई. में चम्‍पारण(बिहार) में किया था ।
· चंपारण विद्रोह के कारण अंग्रेजों को तीनकठिया प्रथा को समाप्‍त करना पड़ा था ।
· बिहार के एक किसान नेता राजकुमार ने गांधीजी को चम्‍पारण आने को प्रेरित किया था ।
Weekly Current Affairs Quiz, 2nd Week of November, 2018



43. गोपाल कृष्‍ण गोखले की राजनीतिक एवं आध्‍यात्मिक गुरू कौन थे :
उत्‍तर- एम. जी. राणाडे
· महात्‍मा गांधी के राजनीतिक गुरू गोपाल कृष्‍ण गोखले थे ।
· सुभाष चंद्र बोस के राजनीतिक गुरू देशबंधु चितरंजन दास थे ।



44. भारत का बिस्‍मार्क किन्‍हें कहा जाता है :
उत्‍तर- सरदार वल्‍लभ भाई पटेल को




45. बिना ताज का बादशाह के नाम के नाम से जाना जाता है :
उत्‍तर- सुरेंद्रनाथ बनर्जी
· सुरेंद्रनाथ बनर्जी ने 1919 ई. में इंडियन लिबरल फेडरेशन की स्‍थापना किए थे ।



46. भारत की स्‍वतंत्रता के बाद किस भारतीय रियासत को सैनिक कर्रवाई द्वारा भारत संघ में मिलाया गया था :
उत्‍तर- हैदराबाद को



47. 1932 ई. में भारतीय हरिजन सेवक संघ की स्‍थापना किसने किया था :
उत्‍तर- महात्‍मा गांधी ने



48. भारत में गरमदलीय आंदोलन का पिता किसे कहा जाता है :
उत्‍तर- बाल गंगाधर तिलक को
मुगल साम्राज्‍य से 70 Most Important GK Questions with Answer पार्ट-2



49. भारतीय सिविल सेवा में चुने जाने वाला प्रथम भारतीय कौन था :

उत्‍तर- सत्येंद्र नाथ टैगोर
· भारतीय सिविल सेवा की परीक्षा उत्‍तीर्ण होने वाले सत्‍येंद्रनाथ टैगोर प्रथम भारतीय थे । इन्‍होंने 1864 ई. में भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रवेश किया तथा बंबई प्रात में इन्‍हें नियुक्‍त किया गया ।
· सत्‍येंद्रनाथ टैगोर रवींद्रनाथ टैगोर के बड़े भाई थे। इनके पिता का नाम देवेंद्रनाथ ठाकुर था ।


50. ‘हरमिट ऑफ शिमला’ के नाम से कौन जाना जाता है :
उत्‍तर- ए.ओ ह्यूम
· ए.ओ. ह्यूम प्रशासनिक अधिकारी के अलावा पक्षी-विज्ञानी थे। इन्‍हें 'भारतीय पक्षीविज्ञान का पितामह' भी कहा जाता है।
· Old Man's Hope (बूढ़े की आशा) ए.ओ ह्यूम (ऐलन ओक्टेवियन ह्यूम) द्वारा लिखी गई एक कविता है । ए.ओ. ह्यूम ने यह कविता उस दौर में लिखे थे, जब वे भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस की नीव रख रहे थे



51. स्वराज्य मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है, मैं उसे लेकर रहूंगा’ यह प्रसिद्ध नारा किसने दिए थे :

उत्‍तर- बाल गंगाधर तिलक
· उन्‍होंने यह नारा मराठी भाषा में दिए थे "स्वराज्य हा माझा जन्मसिद्ध हक्क आहे आणि तो मी मिळवणारच"
· बाल गंगाधर तिलक ने अंग्रेजी में मराठा दर्पण एवं मराठी में केसरी नाम से दो दैनिक समाचार पत्र की आरंभ किए थे ।
Click here for read all important gk questions and answer

अपडेट व Website से जुड़े रहने के लिए हमारे सोशल मीडिया को Follow कर सकते हैं ।
Facebook Page: Please Click here
Facebook Group: Click here
Twitter: यहाँ क्लिक करें
You tube: Click here



Post a Comment

0 Comments