About us

About us


www.gkforyou.com  शीर्षक General Knowledge for you एक हिन्दी सामान्य ज्ञान पर आधारित एक Website है । आपलोगों को भलीभांती मालूम है कि आज के समय में सरकारी नौकरी पाना कितना कठिन काम है । अत: जोलोग कम्‍पीटीशन की तैयारी कर रहे हैं उनलोगों के लिए सामान्‍य ज्ञान क्‍या महत्‍व रखता है, वह मैं अच्‍छी तरह समझ सकता हूं, क्‍योंकि मैं भी कभी इस दौर से गुजरा हूं और मैंने कामयावी पायी है । 
अत:  मैं  अपना  अनुभव के साथ  सामान्‍य ज्ञान साझा करने के उददेश्‍य से यह सामान्‍य ज्ञान वेबसाइट लेकर आया हूं,  जिसमें आपको निम्‍नवत विषयों पर साामान्‍य ज्ञान की जानकारी पा सकते  हैं :
·       सामान्‍य ज्ञान प्रश्‍नोत्‍तरी श्रृंखला
·       सामान्‍य ज्ञान क्विज श्रृंखला
·       करेंट अफेयर्स प्रश्‍नोत्‍तरी व क्विज श्रृंखला
·       सामान्‍य  बुद्धि व तर्क टेस्‍ट श्रृंखला
·       सामान्‍य गणित टेस्‍ट श्रृंखला
·       कौन बनेगा करोड़पति से  संबंधित प्रश्‍नोत्‍तरी आदि विविध प्रकार के सामान्‍य ज्ञान व  टेस्‍ट  पर आधारित यह हिंदी वेबसाइट है ।
अत: इस वेबसाइट के जरिए सामान्‍य ज्ञान व सामान्‍य  गणित/रिजनिंग में टेस्‍ट देकर अभ्‍यस्‍त होकर किसी भी परीक्षा हॉल में बिना किसी हिचक के अपना पेपर दें और अपने लक्ष्‍य को हासिल करें ।

Post a Comment

0 Comments