Monthly Current Affairs: monthly current affairs: monthly current affairs, monthly current affairs hindi, monthly current affairs in hindi, monthly current affairs magazine, monthly current affairs upsc, monthly current affairs mcq, monthly current affairs for ssc cgl, monthly current affairs 2019, monthly current affairs quiz, monthly current affairs quiz hindi, monthly current affairs quiz in hindi, monthly current affairs test, monthly current affairs quiz upsc के सीरिज में Gkforyou.com आज अपने पाठको के लिए मई, 2019 में घटित 40 Most Important Current Affairs Questions को हिंदी में संकलित कर आपके समक्ष प्रकाशित कर रहा है, जिसमें हाल ही में, फ्रेंच ओपन मैच जीतने वाले सबसे बुजुर्ग खिलाड़ी कौन बने, हाल ही में, आपदा सेस लगाने वाला भारत का पहला राज्य कौन बना, मई 2019 में, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने किन दो देशों को मलेरिया से मुक्त घोषित किया है, हाल ही में, भारतीय वायुसेना की पहली महिला फाइटर पायलट कौन बनीं, समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने वाला पहला एशियाई देश कौन बन गया है, इत्यादि current affairs questions को इस Monthly Current Affairs में शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है :
1. हाल ही में, फ्रेंच ओपन मैच जीतने वाले सबसे बुजुर्ग खिलाड़ी कौन बने :
a. इवो कार्लोविच
b. सेरेना विलियम्स
c. फेलिसियानों लोपेज़
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: a. इवो कार्लोविच
• क्रोएशिया के 40 वर्षीय इवो कार्लोविच ने स्पेन के फेलिसियानों लोपेज़ को पराजित कर फ्रेंच ओपन में मैच जीतने वाले सबसे बुजुर्ग खिलाड़ी बन गये हैं।
2. हाल ही में, आपदा सेस लगाने वाला भारत का पहला राज्य कौन बना :
a. बिहार
b. पंजाब
c. केरल
d. झारखंड
Correct Answer: c. केरल
• केरल आपदा सेस लगाने वाला भारत का पहला राज्य बन गया है । राज्य के पुनर्निर्माण के लिए राज्य कर विभाग ने 1 जून से एक पर्सेंट अतिरिक्त कर लगाने का फैसला लिया है । यह टैक्स 5 पर्सेंट से अधिक जीएसटी स्लैब वाले सभी आइटम्स पर लगाया जाएगा जो कि 1 जून 2019 से अगले दो वर्षों के लिए यह सेस एक पर्सेंट की दर से वसूला जाएगा।
3. हाल ही में, मध्य प्रदेश के किस हवाई अड्डे को राज्य के पहला अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का दर्जा दिया गया :
a. छिंदवाड़ा एयरपोर्ट, छिंदवाड़ा
b. डुमना एयरपोर्ट, जबलपुर
c. खंडवा एयरपोर्ट, खंडवा
d. देवी अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट, इंदौर
Correct Answer: d. देवी अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट, इंदौर
• मध्य प्रदेश के इंदौर के देवी अहिल्या बाई होलकर एयरपोर्ट को केंद्र सरकार द्वारा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा घोषित किया गया है । देवी अहिल्या बाई होलकर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा घोषित करने की मांग काफी समय से चल रही थी । यह हवाई अड्डा इंदौर के महारानी अहिल्या बाई होल्कर के नाम पर बना है ।
• केरल भारत का पहला ऐसा राज्य है जहां चार तिरुवनंतपुरम, कोच्चि, कोझिकोड और कन्नूर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे हैं ।
4. मई 2019 में, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने किन दो देशों को मलेरिया से मुक्त घोषित किया है:
a. भारत और श्रीलंका
b. मलावी एवं अल्जीरिया
c. अल्जीरिया तथा अर्जेंटीना
d. अर्जेंटीन एवं मलावी
Correct Answer: c. अल्जीरिया तथा अर्जेंटीना
• 22 मई 2019 को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने आधिकारिक तौर पर अल्जीरिया और अर्जेंटीना को मलेरिया से मुक्त घोषित किया है । विश्वस्वास्थ्य संगठन द्वारा अफ्रीकी देश अल्जीरिया दूसरा देश है जिसे आधिकारिक रूप से मलेरिया मुक्त घोषित किया गया है । इससे पहले वर्ष 1973 में अफ्रीकी देश मॉरीशस को मलेरिया मुक्त घोषित किया गया था ।
5. हाल ही में किस भारतीय डॉक्टर को ‘ग्लोबल एशियन ऑफ़ द इयर 2018-19’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है :
a. अम्बरीश सिंघवी
b. हेमा दिवाकर
c. विवेक पवार
d. ममता राजदान
Correct Answer: b. हेमा दिवाकर
• बेंगलुरु की डॉक्टर हेमा दिवाकर को महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण योगदान के लिए 'ग्लोबल एशियन ऑफ द ईयर 2018-19' पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ।उन्हें यह सम्मान दुबई में दिया गया ।
6. 17वीं लोकसभा में चुनी गई सबसे युवा सांसद का नाम क्या है:
a. अंबिका सिंह
b. ललिता कुमारी
c. चंद्राणी मुर्मू
d. प्रतिभा आनंद
Correct Answer: c. चंद्राणी मुर्मू
• बीजू जनता दल (बीजेडी) के उम्मीदवार 25 वर्षीय चंद्राणी मुर्मू ओडिशा के क्योंझर लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर 17वीं लोकसभा में सबसे युवा सांसद बन गई हैं ।चंद्राणी मुर्मूइंजिनियरिंग में स्नातक हैं ।
7. हाल ही में, किस भारतीय लेखिका को नाइन डॉट्स प्राइज़ पुरस्कार-2019 के लिए चयनित किया गया है :
a. झुम्पा लाहिड़ी
b. एनी ज़ैदी
c. शोभा डे
d. लीमा धर
Correct Answer: b. एनी ज़ैदी
• 29 मई 2019 को भारत की लेखिका एनी जैदी को वर्ष 2019 के लिए नाइन डॉट्स प्राइज़ के लिए चुना गया है । एनी जैदी को नाइन डॉट्स प्राइज उनके निबंध 'ब्रेड, सीमेंट, कैक्टस' के लिये दिया गया ।
• यह एक प्रतिष्ठित पुस्तक पुरस्कार है जो विश्व भर के समसामयिक मुद्दों को उठाने वाले नवोन्मेषी विचारों को सम्मानित करने के लिए ब्रिटेन की चैरिटेबल संस्था कदास प्राइज फाउंडेशन द्वारा दिया जाता है
8. हाल ही में,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में किस संगठन के नेताओं को आमंत्रित किया गया था :
a. सार्क
b. जी-4
c. ओपेक
d. बिम्सटेक
Correct Answer: d. बिम्सटेक
• 30 मई, 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपने दूसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण समारोह में बिम्सटेक ने नेताओं को आमंत्रित किया गया है । पिछली बार मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में दक्षिण एशिया क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) के सभी सदस्य देशों को बुलाया गया था ।इसके अलावा किरगिस्तान के राष्ट्रपति सोरोनबाय जेनेबकोव और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्राविन्द जगन्नाथ को भी आमंत्रित किया गया है।' प्राविन्द जगन्नाथ इस वर्ष के प्रवासी भारतीय दिवस में मुख्य अतिथि थे ।
• बिम्सटेक (Bay of Bengal Initiative for Multi-Sectoral Technical and Economic Cooperation, BIMSTEC) अर्थातबंगाल की खाड़ी बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग उपक्रम की स्थापना बैंकांक घोषणा के तहत 6 जुन 1997 ई को की गई थी । यह संगठन बंगाल की खाड़ी से तटवर्ती या समीपी देशों का एक अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक सहयोग संगठन है, जिसमें पाकिस्तान, मालदीव को छोड़कर सार्क के अन्य देश Bangladesh, India, Myanmar, Sri Lanka, Thailand , Nepal and Bhutan शामिल है । इसका मुख्यालय ढाका में स्थित है ।
• सार्ककी स्थापना 8 दिसम्बर 1985 को भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, मालदीव और भूटान द्वारा मिलकर की गई थी। अप्रैल 2007 में संघ के 14 वें शिखर सम्मेलन में अफ़ग़ानिस्तान इसका आठवां सदस्य बनाया गया था ।
9. हाल ही में, विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाला पहले एचआईवी संक्रमित व्यक्ति कौन बना:
a. रीता कामी
b. गोपाल श्रेष्ठ
c. विपीन मलिक
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: b. गोपाल श्रेष्ठ
• 23 मई 2010 को नेपाल के रहने वाले गोपाल श्रेष्ठ विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाला पहले एचआईवी संक्रमित व्यक्ति बन गए हैं । एक समय में राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी रह चुके गोपाल श्रेष्ठ का माउंट एवरेस्ट फतेह करने का यह दूसरा प्रयास था। साल 2015 में उन्होंने पहला प्रयास किया था, लेकिन भूकंप आने के कारण एवरेस्ट बेस कैंप से उन्हें वापस लौटना पड़ा था।
10. नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल में विदेश मंत्री किसे बनाया गया :
a. रवि शंकर प्रसाद
b. डॉ. एस जयशंकर
c. डी वी सदानंद गौड़ा
d. नरेंद्र सिंह तोमर
Correct Answer: b.डॉ. एस जयशंकर
• भारत के पूर्व विदेश सचिव डां. एस जयशंकर को नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल में विदेश मंत्री का कार्यभार सौंपा गया है । डां . एस. जयशंकर विदेशमंत्री बनने वाले पहले विदेश सचिव हैं । डां शंकर जनवरी 2015 से जनवरी 2018 तक भारत सरकार के 30वें विदेश सचिव रह चुके हैं । डां. एस.जयशंकर अभी संसद के दो में से किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं।
• डॉ. एस जयशंकर वर्ष 1977 में भारतीय विदेश सेवा में शामिल हुए। उन्होंने चेक गणराज्य (2001–04) , सिंगापुर के उच्चायुक्त (2007-09), चीन (2009-2013) और संयुक्त राज्य अमेरिका (2014-2015) में भारतीय राजदूत के रूप में कार्य कर चुके हैं ।
11. हिंदी पत्रकारिता दिवस कब मनाया जाता है:
a. 28 मई
b. 29 मई
c. 30 मई
d. 31 मई
Correct Answer: c. 30 मई
• हिंदी पत्रकारिता दिवस प्रतिवर्ष 30 मई को मनाया जाता है । इसी दिन 30 मई 1826 ई. को पंडित युगुल किशोर शुक्ल ने प्रथम हिंदी सामाचार पत्र उदंत मार्तंड का प्रकाशन शुरू किया था ।
• पंडित जुगल किशोर शुक्ल ने इस सामाचार पत्र को कलकत्ता से साप्ताहिक समाचार पत्र के तौर पर शुरू किया था जो हर हफ्ते मंगलवार को पाठकों तक पहुंचता था। पैसों की तंगी की वजह से 'उदन्त मार्तण्ड' का प्रकाशन बहुत दिनों तक नहीं हो सका और आखिरकार 4 दिसम्बर 1826 को इसका प्रकाशन बंद कर दिया गया था।
12. हाल ही में, भारतीय वायुसेना की पहली महिला फाइटर पायलट कौन बनीं :
a. कमला चतुर्वेदी
b. देविका सरन
c. भावना कांत
d. अंबिका पाल
Correct Answer: c. भावना कांत
• भारतीय वायु सेना की फ्लाइंग ऑफिसर भावना कंठ (Bhawana Kanth) ने प्लाइटर प्लेन मिग-21 (MiG-21) को उड़ाकर रिकार्ड हासिल की है । ऐसा करने वाली वह भारतीय वायु सेना की पहली महिला पायलट बन गई हैं ।
• भावना कांत भारतीय वायु सेना के पहले महिला फाइटर बैच की महिला फाइटर पायलट हैं, उनके साथ दो अन्य महिला फाइटर पायलट अवनी चतुर्वेदी और मोहना सिंह को 2016 में फ्लाइंग ऑफिसर के रूप में चयनित किया गया था । पहले वायु सेना में फाइटर पायलट के तौर महिला पायलटों के उड़ान की अनुमति नहीं थी लेकिन वर्ष 2016 में तत्कालीन रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर ने इस नियम को हटाते हुए महिला पायलटों को भी बतौर फाइटर पायलेट वायु सेना में शामिल करने की अनुमति प्रदान की थी ।
13. हाल ही में, भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ी सुनीता लाकरा किस देश के विरूद्ध अपने कैरियर का 150 अंतर्राष्ट्रीय मैच पूरे किए:
a. चीन
b. पाकिस्तान
c. दक्षिण कोरिया
d. आस्ट्रेलिया
Correct Answer: c. दक्षिण कोरिया
• भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ी सुनीता लाकरा ने दक्षिण कोरिया की खिलाफ 3 मैचों की श्रृंखला के दूसरे मैच में मैदान पर उतरते ही अपने कैरियर का 150वां अंतर्राष्ट्रीय मैच पूरे कर लिये है। ओडिशा की डिफेंडर लाकरा ने साल 2009 में अंतरराष्ट्रीय हॉकी में पदार्पण किया था ।
14. हाल ही में,ऑस्ट्रेलियाई संसद में पहुंचने वाले भारतीय मूल के पहले वयक्ति कौन बना:
a. दवे शर्मा
b. संजीत कुमार
c. अश्विन चक्रवर्ती
d. विपिन मलिक
Correct Answer: a. दवे शर्मा
• लिबरल पार्टी के उम्मीदवार देव शर्मा संघीय चुनाव में सिडनी उपनगर के वेंटवर्थिन सीट से जीतकर आस्ट्रलिया की संसद में पहुंचने वाले भारतीय मूल केपहले व्यक्ति बन गए हैं । इन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार केरी फ्लेप्स को हराया । दवे शर्मा 2013 से 2017के अवधि में इजराइल में ऑस्ट्रेलिया के राजूदत रहे थे।
15. हाल ही में, चौबीसवीं बार एवरेस्ट की सर्वोच्च चोटी पर पहुंचने वाले विश्व के पहला व्यक्ति कौन बना:
a. नायक नारायण सिंह
b. लाकपा रीता
c. कामी रीता
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: c. कामी रीता
• नेपाल के पर्वतारोही कामी रीता शेरपा ने माउंट एवरेस्ट पर 24वीं चढ़ाई पूरी कर ली है । ऐसा कारनामा करने वाले विश्व के पहले पर्वतारोही बन गए हैं । हाल ही में 15 मई को 23वीं बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई पूरी की थी, उसके बाद 18 मई से दूसरी चढ़ाई पर निकल गए । रिकॉर्ड बना चुके कामी शेरपा 25 बार एवरेस्ट को फतह कर इतिहास बनाना चाहते हैं।
• कामी रीता 1994 में पहली बार 25 साल की उम्र माउंट एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचे थे । शेरपा के तौर पर सेवन समिट्स (दुनिया के सात महाद्वीप स्थित सात सबसे ऊंची चोटियां) तक पहुंचने वाले पहले नेपाली व्यक्ति का रिकॉर्ड भी इनके नाम पर ही है।
16. एडमिरल जॉन रिचर्डसन किस देश के नौसेना प्रमुख हैं, जो हाल ही में भारत में अधिकारिक यात्रा पर आए थे :
a. अमेरिका
b. जापान
c. ब्रिटेन
d. फ्रांस
Correct Answer: a. अमेरिका
• एडमिरल जॉन रिचर्डसन अमेरिकी नौसेना के प्रमुख हैं जो हाल ही में 12 से 14 मई, 2019 के मध्य तीन दिन की भारत यात्रा पर आए थे । उनकी यात्रा का मुख्य दोनों देशों की नौसेना के बीच रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करना तथा सूचनाओं के आदान-प्रदान पर बल देना है ।
17. हाल ही में, मसाला बांड जारी करने वाला भारत का पहला राज्य कौन बना:
a. केरल
b. तमिलनाडु
c. कर्नाटक
d. आंध्रप्रदेश
Correct Answer: a. केरल
• सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने लंदन स्टॉक एक्सचेंज में2,150 करोड़ रुपए का मसाला बॉण्ड जारी किया है। मसाला बॉण्ड जारी करने के बाद ‘केरल इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट फंड बोर्ड’ भारत का पहला उप-संप्रभु इकाई बन गया जिसने अपतटीय रुपया अंतर्राष्ट्रीय बॉण्ड बाज़ार में मसाला बॉण्ड जारी किया है ।
• मसाला बांड क्या है : मसाला बॉन्ड भारतीय रुपए में विदेशों में जारी किया जाने वाला बॉन्ड हैं, जिसे भारतीय कंपनियां विदेशी निवेश के लिए जारी करती हैं। इस बॉन्ड का नाम ट्रेडिश्नल तरीके से भारतीय मसालों पर रखा गया है। सरल शब्दों में हम कह सकते हैं कि विदेशी पूंजी बाजार में निवेश के लिए भारतीय रुपए में जारी किया जाने वाला बॉन्ड, मसाला बॉन्ड है। इससे पहले भारतीय कंपनियां इंटरनेशनल मार्केट में निवेश के लिए जो बॉन्ड जारी करती थी, वह डॉलर में होता था। जिसके मूल्य में उतार-चढ़ाव से होने वाला नुकसान भारतीय कंपनी को उठाना पड़ता था।
18. इटालियन ओपन-2019 का खिताब किसने जीता है:
a. रोजर फ़ेडरर
b. एंडी मरे
c. नोवाक जोकोविच
d. राफेल नडाल
Correct Answer: c. नोवाक जोकोविच
• स्पेन के राफेल नडाल ने नोवाक जोकोविच को 6-0, 4-6, 6-1 से हराकर इटालियन ओपन-2019 का खिताब जीत लिया है । राफेल नडाल का यह 9वां इटेलियन ओपन खिताब है ।
• इटालियन ओपन-2019 का महिला वर्ग का खिताब कैरोलिना प्लिस्कोवा ने ब्रिटेन की जोहान्ना कोंटा को 6-3, 6-4 से हराकर जीत लिया है ।
19. हाल ही में, समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने वाला पहला एशियाई देश कौन बन गया है :
a. चीन
b. रूस
c. पाकिस्तान
d. ताइवान
Correct Answer: d. ताइवान
• 17 मई 2019 को ताइवान की संसद ने समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता प्रदान की है । ताइवान समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता प्रदान करने वाला पहला एशियाई देश बन गया है ।
20. हाल ही में, अटलांटिक महासागर के ऊपर लाइट स्पोर्ट एयरक्राफ्टसे अकेली उड़ान भरने वाली विश्व की पहली पायलट कौन बनीं :
a. रवीना पंडित
b. आरोही पंडित
c. आरोही दत्त
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: b. आरोही पंडित
• मुंबई की आरोही पंडित ने अटलांटिक महासागर के ऊपर अकेले ऊड़ान भरकर एक नई विश्व रिकार्ड कायम की है। आरोही पंडित विश्व की पहली ऐसी महिला बन गई हैं जो हल्के स्पोर्ट एयरक्राफ्ट से अटलांटिक महासागर के ऊपर उड़ान भरी हैं ।
21. हाल ही में चर्चित टेरेसा द्वीप किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश में स्थित है:
a. गोवा
b. अंडमान निकोबार
c. लक्षद्वीप
d. केरल
Correct Answer: b. अंडमान निकोबार
• टेरेसा द्वीप भारत के अंडमान निकोबार द्वीप में स्थित है । हाल ही में 9 मई 2019 को भारतीय थल सेना, नौसेना तथा वायुसेना के 170 जवानों के द्वाराटेरेसा द्वीप पर संयुक्त रूप से आतंकियों पर हमला करने का अभ्यास किया गया था जिसे बुल स्ट्राइक नाम दिया गया।
22. हाल ही में किस देश के द्वारा विकिपीडिया के सभी संस्करणों पर प्रतिबन्ध लगाया गया है :
a. भारत
b. रूस
c. चीन
d. जापान
Correct Answer: c. चीन
• हाल ही में चीन द्वाराऑनलाइन विश्व ज्ञान कोष “विकिपीडिया” के सभी संस्करणों पर प्रतिबन्ध लगाया गया है । जिस कारण चीन में विकिपीडिया की वेबसाइट्स एक्सेस नहीं की जा सकती है। चीन की इस ऑनलाइन सेंसरशिप को “ग्रेट फायरवाल” के नाम से जाना जाता है।इससे पहले चीन में गूगल, फेसबुक, लिंक्डइन और न्यू यॉर्क टाइम्स जैसे वेबसाइटों को प्रतिबंध लगा हुआ है ।
• विकिपीडिया एक ऑनलाइन विश्व ज्ञान कोष हैजोकिविभिन्न भाषाओं में उपलब्ध है। सर्वप्रथम अंग्रेज विकिपीडियाकी स्थापना 15 जनवरी 2001 को जिमी वेल्स एवं लैरी सेंगर ने की थी । जबकि हिंदी विकिपीडिया की शुरूआत जुलाई 2003 में हुआ था ।
23. हाल ही में विमोचित “कमिंग राउंड द माउंटेन” पुस्तक के लेखक कौन हैं:
a. रस्किन बांड
b. कामी रीता
c. डब्ल्यू. बी. यीट्स
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: a. रस्किन बांड
• “कमिंग राउंड द माउंटेन” पुस्तक के लेखक रस्किन बांड हैं । वे अपने 85वें जन्मदिन पर 19 मई, 2019 को अपने इस पुस्तक को लांच किए ।
• कमिंग राउंड दी माउंटेन’ रस्किन बांडबॉन्ड द्वारा बच्चों के लिये लिखी और कई पुरस्कारों से सम्मानित उनकी संस्मरण श्रृंखला की तीसरी पुस्तक है, इसकी अन्य दो पुस्तकें ‘लुकिंग फॉर दी रेनबो’ और ‘टिल द क्लाउड्स’ हैं।इन पुस्तकों में रस्किन बांड ने अपने बचपन का विवरण किया है।
• बॉन्ड के संस्मरण की यह तीसरी पुस्तक मेंवह भारत के विभाजन के दौर के समय के 13 साल के एक लड़के की कहानी बतायेंगे।
24. भारतीय थलसेना द्वारा वर्ष 2019 को किस रूप में मनाने की घोषणा की गई है :
a. ईयर ऑफ़ नेक्स्ट ऑफ़ किन
b. नेशन फर्स्ट
c. कंट्री ऑफ़ ऑफ़ वारियर्स
d. माय नेशन, माय प्राइड
Correct Answer: a. ईयर ऑफ़ नेक्स्ट ऑफ़ किन
• भारतीय थल सेना द्वारा वर्ष 2019 को “ईयर ऑफ़ नेक्स्ट ऑफ़ किन” के रूप में मनाने की घोषणा की गई है । इसका उद्देश्य युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के परिवारजनों से मिलकर उन्हें वित्तीय लाभों तथा कल्याणकारी योजनाओंके बारे में जानकारी देना तथा पेंशन को हल करने में मदद करना है ।
25. विश्व की पहली एवं एकमात्र महिला क्रिकेट पत्रिका क्रिकजोन के प्रकाशक कौन है:
a. अरविन्द चौहान
b. संदीप सैनी
c. आशीष सूद
d. यश लाहोटी
Correct Answer: d. यश लाहोटी
• विश्व की पहली एवं एकमात्र महिला क्रिकेट पत्रिका क्रिकजोन के प्रकाशक यश लाहोटी हैं । जिसे हाल ही में विमोचन किया गया है । इस पत्रिका के पहले अंक में भारतीय महिला टीम के उप कप्तान स्मृति मंथाना के बारे में प्रमुख लेख के रूप में प्रकाशित किया गया है ।
26. हाल ही में, आईसीसी मैच रेफरी के अंतरराष्ट्रीय पैनल में शामिल होने वाली पहली भारतीय महिला कौन बनीं :
a. कोमल सचदेवा
b. जीएस शर्मा
c. लक्ष्मी त्यागी
d. जीएस लक्ष्मी
Correct Answer: d. जीएस लक्ष्मी
• 14 मई 2019 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारत की जीएस लक्ष्मी को आईसीसी मैच रेफरी के अंतरराष्ट्रीय पैनल में शामिल किया है । इस प्रकार जीएस लक्ष्मी आईसीसी मैच रेफरी के अंतरराष्ट्रीय पैनल में शामिल होने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं।
• इस पैनल में शामिल होने वाली पहली महिला अंपायर कैथी क्रास थी जिन्होंने पिछले साल संन्यास ले लिया था।
• हाल ही में, क्लेरी पोलोसाक पुरुषों के एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में अंपायरिंग करने वाली पहली महिला बनी थी।इस प्रकार आईसीसी मैच रेफरी के अंतरराष्ट्रीय पैनल में महिलाओं की संख्या सात हो गयी है जिसमें लॉरेन एगेनबाग, किम कॉटन, शिवानी मिश्रा, सू रेडफर्न, मैरी वाल्ड्रान और जैकलिन विलियम्स इस पैनल में अन्य महिला अधिकारी शामिल हैं।
27. हाल ही में, किस अंतर्राष्ट्रीय पत्रिका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने शीर्ष पृष्ठ पर 'India's Divider In Chief' शीर्षक से प्रकाशित किया है:
a. फ़ोर्ब्स
b. नेशनल जियोग्राफिक
c. टाइम्स मैगज़ीन
d. कॉस्मोपोलिटन
Correct Answer: c. टाइम्स मैगज़ीन
• अंतर्राष्ट्रीय पत्रिका TIME ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को एक विवादित शीर्षक के साथ 20 मई के अपने नए अंतर्राष्ट्रीय संस्करण के कवर पर India's Divider in Chief शीर्षक के साथ प्रकाशित किया है ।
• यह लेख "इंडियाज डिवाइडर इन चीफ" भारतीय पत्रकार तवलीन सिंह और दिवंगत पाकिस्तानी राजनेता और व्यवसायी सलमान तासीर के बेटे आतिश तासीर द्वारा लिखा गया है।
28. हाल ही में, फेक न्यूज़ के प्रकाशन को किस देश के द्वारा अपराध घोषित किया गया :
a. बांग्लादेश
b. श्रीलंका
c. जापान
d. सिंगापुर
Correct Answer: d. सिंगापुर
• फेक न्यूज से निपटने के लिए सिंगापुर सरकार ने 8 मई 2019 को एक कानून पास किया । इस कानुन के तहत फेक कंटेंट या न्यूज को ब्लॉक करने या हटाने का आदेश सरकार दे सकती है। इस कानून का उल्लंघन करने वाले लोगों को दस साल जेल और भारी जुर्माने का प्रावधान किया गया है।
• मलेशिया में पहले से है फेक न्यूज कानून लागू है । मलेशिया दक्षिण-पूर्व एशिया का पहला देश है, जिसने फेक न्यूज पर कानून लागू किया है ।
29. हाल ही में, भारत के पहला यूपीआई बही खाता किस कंपनी ने लांच किया है:
a. भारत पे
b. फोन पे
c. पेटीएम
d. गुगल पे
Correct Answer: a. भारत पे
• वित्तीय प्रौद्योगिकी स्टार्टअप कंपनी भारतपे ने व्यापारियों के लिए देश का पहला यूपीआई बही खाता को लांच किया किया है । इस ऐप के जरिए भुगतान सेवा के अलावा व्यापारी को नकद या उधार बिक्री का आंकड़ा रिकॉर्ड करने , SMS और व्हाट्सएप आधारित लिंक के जरिए भुगतान का अनुरोध करने , लेनदेन की स्थिति जानने , आपूर्तिकर्ताओं को किए गए भुगतान पर नजर रखने समेत अन्य सेवाएं उपलब्ध कराया गया है । यह ऐप व्यापारियों के लिए एक नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म की तरह भी काम करेगा।
• भारत पे देश की ऐसी पहली फिनटेक कंपनी है जो व्यापारियों को UPI QR कोड के द्वारा भुगतान की सुविधा दे रही है।
30. हाल ही में, जलवायु आपातकाल घोषित करने वाला विश्व का दूसरा देश कौन बन गया है :
a. न्यूजीलैंड
b. आयरलैंड
c. आस्ट्रेलिया
d. अमेरिका
Correct Answer: b. आयरलैंड
• 9 मई 2019 को आयरलैंड की संसद ने जलवायु आपातकाल की घोषणा की । इस प्रकार आयरलैंड जलवायु आपातकाल घोषित करने वाला यूनाइटेड किंगडम के बाद विश्व का दूसरा देश बना गया है।
31. 45वींजी-7 शिखर सम्मेलन-2019 का आयोजन किस देश में किया जायेगा :
a. ऑस्ट्रेलिया
b. चिली
c. भारत
d. फ्रांस
Correct Answer: d. फ्रांस
• G-7 देशों के 45वीं शिखर सम्मेलन का-2019 का आयोजन 24-25 अगस्त, 2019 के दौरान फ्रांस के बियारिट्ज में किया जाएगा । इस G-7 देशों के शिखर सम्मेलन के लिए भारत को आधिकारिक रूप से आमंत्रित किया गया है ।
• यह समूह विकसित देशों का समूह है । इसकी स्थापना read more…
32. हाल ही में, सोशल मीडिया परसबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले दूसरे नेता कौन बन गए हैं :
a. सुषमा स्वराज
b. राहुल गांधी
c. अमित शाह
d. नरेंद्र मोदी
Correct Answer: d. नरेंद्र मोदी
• भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पछाड़ते हुए सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले दुनिया के दूसरे नेता बन गए हैं । हाल ही में डिजिटल मार्केटिंग प्लेटफॉर्म एसईएमरश के जारी रिपोर्ट के अनुसार पीएम मोदी के फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर कुल 11.09 करोड़ फॉलोअर हैं जबकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दुनियाभर में 9.6 करोड़ फॉलोअर्स हैं । लेकिन टि्वटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने के मामले में डोनाल्ड ट्रंप दुनिया के दूसरे नेता हैं ।
• सोशल मीडिया में फॉलोअर के मामले में ओबामा दुनिया में पहले पायदन पर बने हुए हैं । ओबामा के कुल फॉलोअर 18.27 करोड़ हैं ।
33. पुस्तक ‘गेम-चेंजर’ किस क्रिकेट खिलाड़ी की आत्मकथा है :
a. महेंद्र सिंह धोनी
b. गौतम गंभीर
c. शाहिद अफरीदी
d. वसीम अकरम
Correct Answer: c. शाहिद अफरीदी
• पुस्तक ‘गेम-चेंजर’ पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी की आत्मकथा है । इस आत्मकथा को जाने माने टीवी एंकर और प्रसारणकर्ता वजाहत एस खान ने लिखा है। अफरीदी ने 20 साल के अपने अंतर्राष्ट्रीय कैरियर में 27 टेस्ट, 398 एकदिवसीय और 99 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं ।
34. मई 2019 में, सबसे अधिक समय 126 घंटे तक नृत्य करने का विश्व रिकार्ड किसने बनाया है :
a. हेमलता
b. बंदना
c. साधना
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: b. बंदना
• नेपाल की 18 वर्षीय बंदना ने लगातार 126 घंटे तक नृत्य करती रही । सबसे अधिक समय तक नृत्य करने वाली विश्व की पहली लड़की बन गई है जिसने लगातार 126 घंटे तक डांस की है ।
• इससे पहले ये रिकॉर्ड केरल हेमलता के नाम था जिसने 2011 में 123 घंटे और 15 मिनट तक लगातार नृत्य किया था ।
35. हाल ही में, जलवायु आपाताकल घोषित करने वाला विश्व का पहला देश कौन बन गया है :
a. फ्रांस
b. ब्रिटेन
c. अमेरिका
d. कनाडा
Correct Answer: b. ब्रिटेन
• ब्रिटेन ने जलवायु आपातकाल घोषित करने वाला विश्व का पहला देश बन गया है । इसके बाद ब्रिटेन के मुख्य विपक्षी दल लेबर पार्टी ने इस संबंध में शीघ्र मजबूत कदम उठाए जाने की मांग की है ।
36. 8वीं एशियन यूथ वीमेन हैंडबॉल चैंपियनशिप-2019 का आयोजन भारत के किस शहर में किया जाएगा:
a. जयपुर
b. नई दिल्ली
c. बेंगलुरु
d. मुंबई
Correct Answer: a. जयपुर
• राजस्थान के इतिहास में पहली बार एशियन यूथ वीमेन हैंडबॉल चैंपियनशिप-2019 का आयोजन जयपुर में होगा। यह चैंपियनशिप गुलाबी नगर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 21 से 30 अगस्त 2019 तक आयोजित की जाएगी । अभी तक सातों चैंपियनशिप में दक्षिण कोरिया की टीम ने ही खिताब जीता है। प्रत्येक दो वर्ष में एशियन यूथ वीमेन हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जाता है।
• इस प्रतियोगिता में 10 देशों की टीमें हिस्सा लेंगी
• पूल-ए : भारत, चीन, कजाकिस्तान, नेपाल व भूटान
• पूल-बी : दक्षिण कोरिया, जापान, चीनी ताइपे, उज्बेकिस्तान, बांग्लादेश
37. हाल ही में, निम्न में से किस देश के एक शहर में 24 घंटे में सर्वाधिक झंडे फहराने का विश्व रिकार्ड बनाया है :
a. काठमांडु
b. बेरूत
c. नई दिल्ली
d. बीजिंग
Correct Answer: b. बेरूत
• 28 अप्रैल, 2019 को लेबनान की राजधानी बेरूत में 24 घंटे में 26,852 राष्ट्रीय ध्वज फहराकर विश्व में सर्वाधिक झंडे फहराने का रिकॉर्ड बनाया है । इससे पहले यह रिकार्ड न्यूयॉर्क के वाटरलू के नाम था, जिसने एक ही दिन में 25,599 ध्वज फहराए थे ।
38. वर्ष 2018-19 में भारत का सबसे बड़ा कच्चा तेल आपूर्तिकर्तावाला देश कौन है:
a. इराक
b. सऊदी अरब
c. इरान
d. रूस
Correct Answer: a. इराक
• वित्तवर्ष 2018-19 में इराक लगातार दूसरे वर्ष भारत को सबसे ज्यादा कच्चे तेल की आपूर्त्ति की है । इराक ने अप्रैल 2018 से मार्च 2019 के दौरान भारत को 4.66 करोड़ टन कच्चा तेल बेचा । सऊदी अरब भारत को आयात करने वाला दूसरा एवं ईरान सबसे बड़ा देश हो गया है ।
‘
39. हाल ही में,पुरुषों के अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैच में अंपायरिंग करने वाली पहली महिला अंपायर कौन बनीं:
a. एलोइस शेरीडेन
b. कैथी क्रॉस
c. डोरिस टर्नर
d. क्लेयर पोलोसॉक
Correct Answer: d. क्लेयर पोलोसॉक
• ऑस्ट्रेलिया की क्लेयर पोलोसाक पुरुष वनडे मैच में अंपायरिंग करने वाली पहली महिला बन गई हैं। नामीबिया और ओमान के बीच खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड क्रिकेट लीग डिविजन-2 के फाइनल मैच में 31 वर्षीय क्लेयर ने यह उपलब्धि हासिल की
40. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने अपने बोर्ड में पहली बार स्वतंत्र महिला निदेशक के तौर पर किसे नियुक्त किया है:
a. जयश्री व्यास
b. तनुश्री पांड्या
c. अर्चना वत्सल
d. गरिमा त्यागी
Correct Answer: a. जयश्री व्यास
• जयश्री व्यास को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने अपने बोर्ड में पहली बार स्वतंत्र महिला निदेशक नियुक्त किया है ।
• बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज मुंबई के दलाल स्ट्रीट में स्थित एक भारतीय स्टॉक एक्सचेंज है। इसकी स्थापना 1875 ई. में प्रेमचंद रॉयचंद ने की थी । पहले इसे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड के नाम से जाना जाता था । बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज भारत एवं एशिया का पहला स्टॉक एक्सचेंज है तथा विश्व का 10वां सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है ।
• बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने 30 दिसंबर 2016 को भारत का पहला अंतर्राष्ट्रीय एक्सचेंज India INX की स्थापना की ।
0 Comments