Current Affairs in Hindi: 4-6 May, 2019

gkforyou.com आज अपने पाठको के लिए current affairs in hindi question answer 2019, current affairs in hindi 2019, current affairs in hindi quiz, current affairs in hindi, current affairs in hindi today, current affairs in hindi for railway exam, current affairs in hindi online, current affairs in hindi august 2018, current affairs in hindi test, current affairs in hindi monthly, current affairs in hindi may 2019 के इस सीरीज में 04-06 मई, 2019 के मध्‍य घटित Most Important Current Affairs in hindi Questions को हिंदी में संकलित कर आपके समक्ष प्रकाशित कर कर रहा है । जैसे कि: फ्रांस ने देश के सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मान 'शेवेलियर डी एल ऑर्डर नेशनल डी ला लीजेंड ऑनर' किस भारतीय को सम्‍मानित किया, जलवायु आपाताकल घोषित करने वाला विश्‍व का पहला देश कौन बन गया है, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने अपने बोर्ड में पहली बार स्वतंत्र महिला निदेशक के तौर पर किसे नियुक्त किया है इत्‍यादि hindi current affairs questions को इस Current Affairs in hindi Quiz में शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्‍वपूर्ण एवं अति उपयोगी है :
current-affairs-in-hindi



1. हाल ही में, फ्रांस ने देश के सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मान 'शेवेलियर डी एल ऑर्डर नेशनल डी ला लीजेंड ऑनर' किस भारतीय को सम्‍मानित किया:
a. शैलेश नायक
b. के. कस्तुरीरंगन
c. सतीश धवन
d. ए एस किरण कुमार

     
Current Affairs Quiz: 01-03 May, 2019


2. 02 मई 2019 को रूस में खेले गए अली अलीयेव टूर्नामेंट में किस भारतीय पहलवान ने स्‍वर्ण पदक जीता है:
a. सुशील कुमार
b. बजरंग पूनिया
c. राहुल अवारे
d. इनमें से कोई नहीं

     


3. हाल ही में, जलवायु आपाताकल घोषित करने वाला विश्‍व का पहला देश कौन बन गया है :
a. फ्रांस
b. ब्रिटेन
c. अमेरिका
d. कनाडा


     



4. हाल ही में, किस देश के वायुसेना जनरल टॉड वाल्टर्स को नाटो मिलिट्री अलायन्स का सर्वोच्च सैन्य अधिकारी नियुक्‍त किया गया है:
a. रूस
b. अमेरिका
c. जापान
d. पाकिस्तान
     



5. हाल ही में, भारतीय रिज़र्व बैंक के रेपो रेट के साथ ब्याज दर को जोड़ने वाला पहला बैंक कौन बन गया है:
a. HDFC
b. SBI
c. PNB
d. Axis Bank
     



6. हाल ही में, सम्राट महा वाजीरालोंगकोर्न किस देश के अधिकारिक राजा बने :
a. न्‍यूजीलैंड
b. जापान
c. थाईलैंड
d. कनाडा
     


7. 8वीं एशियन यूथ वीमेन हैंडबॉल चैंपियनशिप-2019 का आयोजन भारत के किस शहर में किया जाएगा:
a. जयपुर
b. नई दिल्ली
c. बेंगलुरु
d. मुंबई
     


8. किस देश ने 04 मई 2019 को पूर्वी सागर में कम दूरी तक मार करने वाली कई मिसाइलों का प्रक्षेपण किया:
a. चीन
b. नेपाल
c. रूस
d. उत्तर कोरिया
     


9. वाराणसी के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट देश के 50 सबसे व्यस्त एयरपोर्ट की सूची में कितने पायदान पर है:
a. 27वें
b. 23वें
c. 19वें
d. 17वें
     


10. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने अपने बोर्ड में पहली बार स्वतंत्र महिला निदेशक के तौर पर किसे नियुक्त किया है:
a. जयश्री व्यास
b. तनुश्री पांड्या
c. अर्चना वत्सल
d. गरिमा त्यागी
     


अपडेट व Website से जुड़े रहने के लिए हमारे सोशल मीडिया को Follow कर सकते हैं ।
Facebook Page:  Please Click here
Facebook GroupClick here
You tubeClick here

Post a Comment

0 Comments