ICC Award 2018 I Current Affairs in hindi

ICC Award में gkforyou.com आज अपने पाठकों के लिए icc award 2018, icc award winner list 2018, icc award in hindi, icc award 2018 in hindi इत्‍यादि से संबंधित Current Affairs Questions को संकलित कर आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहा है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्‍वपूर्ण है : 
icc-award-2018

क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2018, टेस्ट प्लेयर ऑफ़ द इयर 2018, वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर 2018, एसोसिएट प्लेयर ऑफ द ईयर 2018, अंपायर ऑफ द ईयर 2018, महिला क्रिकेटर ऑफ़ द इयर 2018 आदि को शामिल किया गया है । 

ICC Award 2018 Winner List


1. ICC पुरस्‍कार विगत 12 महीनों के सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ियों को महिला व पुरूष दोनों श्रेणियों में दिया जाता है । अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा दिए जाने वाला आईसीसी पुरस्‍कार की स्‍थापना वर्ष 2004 में किया गया था । 



2. वर्ष 2018 आईसीसी आवार्ड  के लिए पुरूष श्रेणी में निम्‍नलिखित खिलाडि़यों को इंटरनेशनल क्रिकेट कौंसिल द्वारा चुना गया है : 

· क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2018 : विराट कोहली (भारत) 

· टेस्ट प्लेयर ऑफ़ द इयर 2018 : विराट कोहली (भारत) 

· वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर 2018 : विराट कोहली (भारत) 

· Twenty 20 International Performance of the Year 2018 : आरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया) 

· वर्ष 2018 के उभरते खिलाड़ी: ऋषभ पंत (भारत) 

· एसोसिएट प्लेयर ऑफ द ईयर 2018 : कैलम मैकलेओड (स्कॉटलैंड) 

· अंपायर ऑफ द ईयर 2018 : कुमार धर्मसेना (श्रीलंका) 

· Spirit of Cricket (क्रिकेट की आत्मा) पुरस्‍कार 2018 : केन विलियमसन (न्यूजीलैंड) 

· फैन का मोमेंट ऑफ द ईयर 2018 : India win U19 World Cup 


3. वर्ष 2018 आईसीसी आवार्ड महिला श्रेणी में निम्‍नलिखित खिलाडि़यों को चुना गया है : 

· महिला क्रिकेटर ऑफ़ द इयर 2018 : स्मृति मंधाना (भारत

· महिला वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2018 : स्मृति मंधाना (भारत) 

· महिला T20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2018 : एलिसा हीली (ऑस्ट्रेलिया) 

· महिलाओं की उभरती हुई क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2018 : सोफी एक्लेस्टोन 



4. आईसीसी टेस्‍ट टीम 2018 की टीम में निम्‍नलिखित खिलाडि़यों को शामिल किया गया है : 

· टॉम लैथम (NZ), दिमुथ करुणारत्ने (SL), विराट कोहली (भारत, कप्तान), केन विलियमसन (NZ), हेनरी निकोल्स (NZ), ऋषभ पंत (भारत,विकेटकीपर), जेसन होल्डर (WI), नाथन लियोन (Aus), जसप्रित बुमराह (भारत), कगिसो रबाडा (SA), मोहम्मद अब्बास (पाक) 


5. ICC ODI वर्ष 2018 की टीम में निम्‍नलिखित खिलाडि़यों को शामिल किया गया है : 

· रोहित शर्मा (भारत), जॉनी बेयरस्टो (Eng), विराट कोहली (भारत, कप्तान), जो रूट (Eng), रॉस टेलर (NZ), जोस बटलर (Eng, विकेट-कीपर), बेन स्टोक्स (Eng), मुस्तफिजुर रहमान (प्रतिबंध), कुलदीप यादव (भारत), राशिद खान (अफग), जसप्रीत बुमराह (भारत) 





Important Facts: 

· विश्‍व प्रसिद्ध क्रिकेटर विराट कोहली को वर्ष 2018 का तीन बड़े आईसीसी पुरस्‍कार क्रिकेटर ऑफ द ईयर (सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी), वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर और टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्‍कार के लिए चयनित किया गया । इस प्रकार विराट कोहली पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिसने एक ही वर्ष में तीन मेजर आईसीसी आवार्ड जीते हैं । 

· विराट कोहली को वर्ष 2018 का आईसीसी मेंस टेस्ट टीम ऑफ द ईयर तथा आईसीसी मेंस वनडे टीम ऑफ द ईयर में शामिल किया गया है एवं आईसीसी की टेस्ट और वनडे दोनों टीमों का कप्‍तान भी चुना गया है । GK Questions on Supreme Court of India/Chief Justice of India



· विराट कोहली ने वर्ष 2018 में 13 टेस्ट मैचों में पांच शतक के साथ कुल 1322 रन बनाए तथा 14 अंतर्राष्‍ट्रीय एकदिवसीय मैंचों में 6 शतकों के साथ कुल 1202 रन बनाए हैं । 

· ऋषभ पंत को आईसीसी टेस्‍ट टीम 2018 का विकेटकीपर बनाया गया है । जबकि आईसीसी एकदिवसीय टीम 2018 का विकेटकीपर इंग्‍लैंड के खिलाड़ी जोस बटलर को बनाया गया । 

· ऋषभ पंत को आईसीसी द्वारा वर्ष 2018 के के पुरुष इमर्जिंग प्लेयर ऑफ इयर के भी चुना गया है । 

· सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर (आईसीसी प्लेयर ऑफ द ईयर) पुरस्कार प्राप्ते करने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी हैं

Click here read All Current Affairs Questions 2018


Website से जुड़े रहने के लिए हमारे सोशल मीडियाा  Follow करें । किसी प्रकार की त्रुटि हो या कोई सलाह देना हो तो प्लीज कमेंट जरूर करें 

Post a Comment

0 Comments