International Gandhi Peace Prize 2015-2018

केंद्र सरकार ने जनवरी 2019 में वर्ष 2015 से 2018 तक अंतर्राष्‍ट्रीय गांधी शांति पुरस्‍कार International Gandhi peace prize, international Gandhi peace prize 2018, international Gandhi peace prize 2017, international Gandhi peace prize 2016 ,international Gandhi peace prize 1995, mahatma Gandhi international peace prize, International Gandhi peace prize winner list की घोषणा कर दी है, जिसका विवरण निम्‍नवत है :

international-gandhi-peace-prize-2018


गांधी शांति पुरस्‍कार की स्‍थापना महात्मा गांधी की 125वीं जयंती पर 1995 में की गई थी । गांधी शांति वार्षिक पुरस्कार अहिंसा एवं अन्य गांधीवादी तरीकों से सामाजिक, आर्थिक तथा राजनीतिक परिवर्तन में योगदान के लिए व्‍यक्तियों एवं संस्थानों को दिया जाता है ।

Click here read All Current Affairs Questions 2018

गांधी शांति पुरस्‍कार विजेता का चयन एक ज्‍यूरी द्वारा किया जाता है, जिसके सदस्‍य प्रधानमंत्री, लोकसभा में विपक्ष के नेता, देश के मुख्य न्यायाधीश एवं दो अन्य विशिष्ट व्यक्ति होते हैं ।

गांधी शांति पुरसाकर पहली बार तंजानिया के प्रथम राष्ट्रपति जूलियल के नायरेरे को दिया गया था, इस पुरस्‍कार विजेता को एक करोड़ रुपये की इनामी राशि, एक प्रशस्ति पत्र, एक पट्टिका तथा एक हस्तकला की वस्तु दी जाती है । 

मौर्य वंश से संबंधित 51 अति महत्‍वपूर्ण प्रश्‍नोत्‍तरी भाग-2 

केंद्र सरकार द्वारा 16 जनवरी 2019 को विगत चार वर्षों की यानी वर्ष 2015 से 2018 तक के गांधी शांति पुरस्कार विजेताओं के नामों की घोषणा की गई है । पिछली बार वर्ष 2014 में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन को गांधी शांति पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया था ।Read in Details 65 GK Questions related to Census 2011 of India

2015 का गांधी शांति पुरस्कार ग्रामीण विकास और शिक्षा के क्षेत्र में सरहानीय काम के लिए विवेकानंद केंद्र ट्रस्‍ट को दिया गया । यह ट्रस्‍ट स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं पर आधारित एक आध्यात्मिक संगठन है । Read ALL Nobel Prize Winner 2018 in details

वर्ष 2016 का गांधी शांति पुरस्‍कार देश भर के बच्चों को मध्याह्न भोजन कराने वाले 'अक्षय पात्र फाउंडेशन' और मैला ढोने वालों का जीवन सुधारने वाले 'सुलभ इंटरनेशनल' को संयुक्त रूप से दिया गया ।

वर्ष 2017 का गांधी शांति पुरस्‍कार गरीब और आदिवासी बच्चों की शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय काम करने के लिए एकल अभियान ट्रस्ट को दिया गया है ।

वर्ष 2018 का गांधी शांति पुरस्‍कार जापान के योहेई ससाकावा को दिए जाने की घोषणा की गई है ।योहेई ससाकावा वर्तमान में विश्व स्वास्थ्य संगठन के कुष्ठ उन्मूलन के सद्भावना दूत हैं, जिन्‍होंने भारत और विश्व भर में कुष्ठ मिटाने के क्षेत्र में उनका सराहनीय योगदान रहा है ।

अंतर्राष्‍ट्रीय  गांधी शांति पुरस्‍कार की सूची 


वर्ष
प्राप्‍तकर्ता
विवरण
1995
जूलियस नायरेरे
तंजानिया के प्रथम राष्ट्रपति
1996
ए.  टी.  अरियारत्ने
सर्वोदय श्रमदान आंदोलन के संस्थापक
1997
गेर्हार्ड फिशर
कोढ़ एवं पोलियो पर इनके शोध के लिए
1998
रामकृष्ण मिशन
स्वामी विवेकानंद द्वारा स्थापित
1999
बाबा आम्टे
सामाजिक कार्यकर्ता, विशेष रूप से कुष्ठ रोग से पीड़ित गरीब लोगों के पुनर्वास और सशक्तिकरण के लिए अपने काम के लिए जाने जाते हैं
2000
नेल्सन मंडेला व ग्रामीण बैंक को संयुक्‍त
दक्षिण अफ़्रीका के भूतपर्वू राष्ट्रपति
2001
जॉन ह्यूम
उत्तरी आयरिश राजनेता
2002
भारतीय विद्या भवन
शैक्षिक ट्रस्‍ट,  जो भारतीय संस्कृति पर जोर देता है
2003
वैक्लेव हैवेल
चेकोस्लोवाकिया के अंतिम राष्ट्रपति और चेक गणराज्य के पहले राष्ट्रपति
2004
कोरेट्टा स्कॉट किंग
मार्टिन लूथर किंग की विधवा
2005
डेस्मंड टूटू
दक्षिण अफ्रीकी धर्मगुरु और कार्यकर्ता,  1980 के दशक के दौरान रंगभेद के विरोधी के रूप में दुनिया भर में प्रसिद्ध हुए।
2013
चंडीप्रसाद भट्ट
चिपको आंदोलन के सामाजिक कार्यकर्ता और अग्रणी,  पर्यावरणविद,
2014
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन
भारत सरकार की अंतरिक्ष एजेंसी
2015
विवेकानंद केंद्र ट्रस्‍ट
शिक्षाओं पर आधारित एक आध्यात्मिक संगठन है ।
2016
अक्षय पात्र फाउंडेशन  
देश भर के बच्चों को मध्याह्न भोजन कराने वाले
2016
'सुलभ इंटरनेशनल'
मैला ढोने वालों का जीवन सुधारने वाले
2017
एकल अभियान ट्रस्ट
गरीब और आदिवासी बच्चों की शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय काम करने के लिए
2018
योहेई ससाकावा
विश्व स्वास्थ्य संगठन के कुष्ठ उन्मूलन के सद्भावना दूत


यदि GK Questions in hindi की यह सीरिज पसंद आया हो तो like करें तथा अपने दोस्‍तों के बीच share करें तथा Website से जुड़े रहने के लिए हमारे सोशल मीडियाा  Follow करें । किसी प्रकार की त्रुटि हो या कोई सलाह देना हो तो प्लीज कमेंट जरूर करें 

Post a Comment

0 Comments