Quiz On Current Affairs: 22-24 May, 2019

Current Affairs, current affairs hindi, current affairs in hindi, current affairs Questions, Current Affairs questions in hindi, के श्रेणी में Gkforyou.com आज अपने पाठको के लिए 22 - 24 मई, 2019 के मध्‍य घटित Most Important Current Affairs Questions को हिंदी में संकलित कर आपके समक्ष प्रकाशित कर कर रहा है, जिसमें विश्‍व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्‍ट पर चढ़ने वाला पहले एचआईवी संक्रमित व्‍यक्ति कौन बना, भारतीय वायुसेना की पहली महिला फाइटर पायलट कौन बनीं, वर्ष 2019 का मैन बुकर अंतर्राष्‍ट्रीय पुरस्कार से किसे सम्‍मानित किया गया, ऑस्ट्रेलियाई संसद में पहुंचने वाले भारतीय मूल के पहले वयक्ति कौन बना इत्‍यादि current affairs questions को इस Current Affairs में शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्‍वपूर्ण एवं उपयोगी है :
hindi-current-affairs

1. हाल ही में, विश्‍व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्‍ट पर चढ़ने वाला पहले एचआईवी संक्रमित व्‍यक्ति कौन बना:
a. रीता कामी
b. गोपाल श्रेष्‍ठ
c. विपीन मलिक
d. इनमें से कोई नहीं



     


2. हाल ही में, भारतीय वायुसेना की पहली महिला फाइटर पायलट कौन बनीं :
a. कमला चतुर्वेदी
b. देविका सरन
c. भावना कांत
d. अंबिका पाल


     


3. हाल ही में, भारत की कौन सी कंपनी विश्‍व की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गई है:
a. इनफ़ोसिस
b. विप्रो
c. टीसीएस
d. महिंद्रा
     



4. हाल ही में, किस भारतीय राजनयिक को जापान के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ़ द राइजिंग सन’ के लिए चयनित किया गया है :
a. रवीश कुमार
b. श्याम सरन
c. अरविन्द जोशी
d. विपिन मलिक
     


5. हाल ही में, किस भारतीय शांति सैनिक को डैग हैमरसोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया है:
a. जितेंद्र कुमार
b. अरुण कुमार
c. विजेंद्र कुमार
d. सचिन बंसल
     



6. हाल ही में, भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ी सुनीता लाकरा किस देश के विरूद्ध अपने कैरियर का 150 अंतर्राष्‍ट्रीय मैच पूरे किए:
a. चीन
b. पाकिस्‍तान
c. दक्षिण कोरिया
d. आस्‍ट्रेलिया
     
Latest Current Affairs Quiz 6-8 January, 2019 


7. हाल ही में, आमदनी के मामले में भारत की सबसे बड़ी कंपनी कौन बन गई है:
a. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन
b. टाटा मोटर्स लिमिटेड
c. रिलायंस इंडस्ट्रीज़
d. हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड
     



8. वर्ष 2019 का मैन बुकर अंतर्राष्‍ट्रीय पुरस्कार से किसे सम्‍मानित किया गया :
a. जोखा अल-हार्थी
b. जेमिमा अर्नोल्ड
c. केविन जूड
d. एम्ब्रिशिया पार्कर
     


9. अंतर्राष्‍ट्रीय मधुमक्‍खी दिवस कब मनाया जाता है:
a. 18 मई
b. 19 मई
c. 20 मई
d. 21 मई
     



10. ‘द कॉमेडी स्टोर’ के सह-संस्थापक कौन था, जिनका हाल ही में निधन हो गया है:
a. रूडी लुकास
b. एंड्रयू बर्नार्ड
c. जस्टिन ट्रोदेस
d. सैमी शोर
     


11. विश्‍व जैव विविधता दिवस कब मनाया जाता है:
a. 20 मई
b. 21 मई
c. 22 मई
d. 23 मई
     



12. हाल ही में, ऑस्ट्रेलियाई संसद में पहुंचने वाले भारतीय मूल के पहले वयक्ति कौन बना:
a. दवे शर्मा
b. संजीत कुमार
c. अश्विन चक्रवर्ती
d. विपिन मलिक


     



अपडेट व Website से जुड़े रहने के लिए हमारे सोशल मीडिया को Follow कर सकते हैं । 
Facebook Page:  Please Click here
Facebook GroupClick here
You tubeClick here

Post a Comment

0 Comments