GK Questions on Indian National Congress Adhiveshan

Indina National Congresh Adhiveshan: founder of indian national congress, history of indian national congress के इस भाग में  gkforyou.com अपने पाठको के लिए g.k questions on indian national congress की स्थापना  एवं उसके अध्यक्ष  1885 से 1947 तक से सम्बंधित  Most Important G.K Questions in Hindi को हिंदी में संकलित कर प्रस्‍तुत कर रहा है, जोकि किसी न किसी परीक्षा में पूछे जा चूके हें तथा इन्‍हीं प्रश्‍नों को ही बार-बार परीक्षाओं में पूछे जाते हैं ।

g.k-questions-in-hindi
दोस्‍तों, इसमें दिए गए g.k प्रश्‍नों में कुछ प्रश्‍नों का उत्‍तर आप जानते होंगे लेकिन कुछ प्रश्‍नों का उत्‍तर नहीं जानते होंगे । अत: आप इन सभी प्रश्‍नों को एक बार जरूर देख लें ।



1. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्‍थापना कब हुई थी :

उत्‍तर- 1885 ई.
भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस की स्थापना 28 दिसम्बर 1885 को बॉम्बे के गोकुलदास तेजपाल संस्कृत महाविद्यालय में 72 प्रतिनिधियों की उपस्थिति के साथ हुई थी।
• इसके संस्थापक महासचिव ए.ओ. ह्यूम थे, जिन्होंने कलकत्ता के व्योमेश चन्द्र बनर्जी को अध्यक्ष बनाया था ।


2. भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस की प्रथम अध्‍यक्ष कौन थे :

उत्‍तर- व्‍योमेशचंद्र बनर्जी


3. 1883 ई. में भारतीय कांग्रेस के साथ किस एशोसिएशन का विलय हुआ था :

उत्‍तर-इंडियन एसोशिएशन
• इंडियन नेशनल एसोसिएशन जिसे इंडियन एसोसिएशन भी कहा जाता है, 1876 में सुरेंद्रनाथ बनर्जी और आनंद मोहन बोस द्वारा ब्रिटिश भारत में स्थापित पहला सम्मानित राष्ट्रवादी संगठन था।
• बाद में इसे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के साथ विलय किया गया ।
भारत पर अरबो एवं तुर्कों का आक्रमण 



4. सुरेंद्रनाथ बनर्जी और आनंद मोहन बोस ने कांग्रेस के जन्‍म के पहले किस राष्‍ट्रवादी पार्टी की स्‍थापना की जो कांग्रेस के पूर्ववर्ती संगठनों में सबसे अधिक महत्‍वपूर्ण थी :
उत्‍तर-इंडियन एसोसिएशन



5. इंडियन एशोसिएशन ने किस मुद्दे पर सर्वप्रथम आंदोलन शुरू किया :
उत्‍तर- भारतीय प्रशासनिक सेवा के नियम में सुधार और परीक्षा में बैठने की अधिकतम उम्र बढ़ाने के लिए



6. किसने इंडियन नेशनल कांग्रेस की नरमदलीय राजनीति की व्‍यवस्थित आलोचना न्‍यू लैंप्‍स फॉर ओल्‍ड शीर्षक लेखों की श्रृंखला में की है :

उत्‍तर- अरविंद घोष



7. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम मुस्लिम अध्‍यक्ष कौन था :
उत्‍तर- बदरुद्दीन तैय्यब जी
• भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस की प्रथम मुस्लिम अध्‍यक्ष बदरुद्दीन तैय्यब जी1887 ई. के मद्रास अधिवेशन में बने थे ।


8. भारतीय राष्‍ट्रीय कांगेस के प्रथम अंग्रेज अध्‍यक्ष कौन था :
उत्‍तर-जार्ज यूल, 1888 ई. में बंबई अधिवेश्‍न



9. दो बार भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस का अध्‍यक्ष बनने वाला विदेशी कौन था :
उत्‍तर- सर विलयिम वेडरबर्न
• पहली बार 1889 ई. में मुंबई अधिवेशन में तथा दूसरी बार 1910 में ईलाहाबाद अधिवेशन में अध्‍यक्ष बने थे ।
मौर्य वंश से संबंधित 51 अति महत्‍वपूर्ण प्रश्‍नोत्‍तरी भाग-2


10. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष थीं :
उत्‍तर-डॉ. ऐनी बेसेंट
• डॉ. ऐनी बेसेंट 1917 ई. में कलकता अधिवेश्‍न में अध्‍यक्ष बनी थी ।



11. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम भारतीयमहिला अध्यक्ष कौन थीं :
उत्‍तर- श्रीमती सरोजनी नायडू
• श्रीमती सरोजनी नायडू 1925 ई. के कानपुर अधिवेशन के अध्‍यक्ष बनी थी ।



12. भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस की सबसे युवा अध्‍यक्ष कौन बना था :
उत्‍तर- अबुल कलाम आजाद
• अबुल कलाम आजाद 1923 ई. में दिल्‍ली अधिवेशन के अध्‍यक्ष बने थे ।
• वे मात्र 35 वर्ष की उम्र में कांग्रेस के अध्‍यक्ष बने थे ।



13. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम बैठक में कितने प्रतिनिधियों ने भाग लिया था :
उत्‍तर-72



14. भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन लगभग आखिरी समय पर पूना से बंबई स्‍थानांतरित क्‍यों किया गया था :
उत्‍तर- पूना में हैजा फैलने के कारण संयोजन कांग्रेस के प्रथम अधिवेशन पूना से बंबई बदलने पर विवश हुए थे ।



15. किस गवर्नर जनरल के कार्यकाल में भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस बनी थी :
उत्‍तर- लार्ड डफरिन



16. गोपाल कृष्‍ण गोखले कांग्रेस केअध्यक्ष कब बने थे :
उत्‍तर-1905 ई. के बनारस अधिवेश्‍न में



17. कांग्रेस के किस अधिवेशन में पहली बार वंदे मातरम गाया गया:
उत्‍तर- 1896 ई. के कलकलता अधिवेशन के
• 1896 ई. के कलकलता अधिवेशन के अध्‍यक्ष रहीमतुल्‍ला सयानी थे ।
• रहीततुल्‍ला सयानी भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के दूसरे मुस्लिम अध्‍यक्ष बने थे ।



18. कांग्रेस के किस अधिवेशन में पहली बार स्‍वराज शब्‍द का प्रयोग किया गया :
उत्‍तर- 1906 के कलकता अधिवेश्‍न में
1906 के कलकता अधिवेश्‍न के अध्‍यक्ष दादाभाई नौरोजी थे ।


19. भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस की प्रथम विभाजन कब हुआ था :
उत्‍तर- 1907 ई. के सुरत अधिवेशन में
• 1907 ई. के सुरत अधिवेशन के अध्‍यक्ष डां रासविहारी घोष थे ।



20. कांग्रेस का प्रथम विभाजन 1907 में सूरत अधिवेशन में हुआ था, इसमें दूसरा विभाजन कब हुआ था :
उत्‍तर-1918 में मुंबई अधिवेशन में
भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के दूसरा विभाजन 1918 ई. के मुंबई अधिवेशन में हुआ था । इस विशेष अधिवेशन की अध्‍यक्षता हसन इमाम ने किया था ।
• जबकि 1918 के दिल्‍ली में हुए राष्‍ट्रीय कांग्रेस की अधिवेशन की अध्‍यक्षता पं. मदनमोहन मालवीय ने किया था ।


21. भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के किस अधिवेशन में देश के राष्‍ट्रीय गान गाया गया था :
उत्‍तर- 1911 ई. के कलकता अधिवेशन में
• 1911 ई. के कलकता अधिवेशन की अध्‍यक्षता प‍ंडित विशन दास ने किया था ।



22. कांग्रेस के किस अधिवेशन में कांग्रेस के संविधान का निर्माण हुआ था :
उत्‍तर- 1908 ई. के मद्रास अधिवेशन में
• 1908 ई. के मद्रास अधिवेशन की अध्‍यक्षता रासबिहारी घोष ने किया था ।
• रासबिहारी घोष भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के लगातार दो अधिवेशनों के अध्‍यक्ष बनने वाले पहले व्‍यक्ति हैं।



23. 1915 के मुंबई कांग्रेस अधिवेशन में किसी गवर्नर जनरल ने भाग लिया था :
उत्‍तर- लार्ड वेलिंगटन
• 1915 के मुंबई कांग्रेस अधिवेशन की अध्‍यक्षता सर सत्‍येंद्र प्रसाद सिन्‍हा ने किया था ।



24. मुस्लिम लिग से समझौता कांग्रेस के किस अधिवेशन में हुआ था :
उत्‍तर-1916 ई. के लखनऊ अधिवेशन में
• इस कांग्रेस अधिवेशन की अध्‍यक्षता अंबिकाचरण मजूमदार ने किया था ।



25. वर्ष 1916 में मुस्लिम लीग और कांग्रेस के बीच किसने समझौता कराया था :
उत्‍तर- एनी बेसेंट



26. कांग्रेस के संविधान में परिवर्तन किस कांग्रेस अधिवेशन में हुआ था :
उत्‍तर- 1920 ई. के नागपुर अधिवेशन में
• इस अधिवेशन की अध्‍यक्षता सी. वि. राधवाचारियर ने किया था ।



27. कांग्रेस के किस अधिवेशन में सदस्‍यों हेतु खादी वस्‍त्र अनिवार्य कर दिया गया :
उत्‍तर- 1926 के गुवाहाटी अधिवेशन में
• गुवाहाटी अधिवेशन की अध्‍यक्षता एस श्रीनिवास आयगार ने किया था ।



28. किस गवर्नर जनरल ने कहा था कांग्रेस पतन के लिए लड़खड़ा रही है, मेरी सबसे बड़ी अभिलाषा, जब तक में भारत में हूं, कांग्रेस की शांतिपूर्ण समाप्ति में सहयोग करना है :
उत्‍तर- लार्ड कर्जन



29. पूर्ण स्‍वराज की मांग कांग्रेस के किस अधिवेशन में किया गया था :
उत्‍तर- 1929 ई. के लाहौर अधिवेशन में
1929 ई. के लाहौर अधिवेशन की अध्‍यक्षता पं. जवाहर लाल नेहरू ने किया था ।
• काँग्रेस में स्वराज का लक्ष्य सबसे पहले बाल गंगाधर तिलक ने अपनाया था।



30. पूर्ण स्‍वाधिनता की मांग किस अधिवेशन में किया गया था :
उत्‍तर- 1927 ई. के मद्रास अधिवेशन में
• इस अधिवशेन की अध्‍यक्षता डां.एम. ए. अंसारी ने किया था ।



31. मौलिक अधिकार की मांग कांग्रेस के किस अधिवेशन में की गई थी :
उत्‍तर- कराची अधिवेशन 1931 में
• 1931 के कराची अधिवेशन की अध्‍यक्षता सरदार बल्‍लभ भाई पटेल ने किया था ।



32. महात्‍मा गांधी भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के अध्‍यक्ष कितनी बार बने :
उत्‍तर- एक बार
• 1924 ई. के बेलगाम अधिवेशन की अध्‍यक्षता महात्‍मा गांधी ने किया था ।



33. 1938 के अंत में भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के अनुरोध पर जो राष्‍ट्रीय योजना समिति बनायी गयी,उसके अध्‍यक्ष कौन थे :
उत्‍तर- जवाहर लाल नेहरू



34. गांव में आयोजित कांग्रेस की प्रथम अधिवेशन कब हुआ था :
उत्‍तर- 1937 ई. में
• 1937 के कांग्रेस अधिवेशन फैजपुर में हुआ था, इसकी अध्‍यक्षता पंडित जवाहर लााल नेहरू ने किया था ।



35. भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस का 1938 का अधिवेशन किस शहर में हुआ था :
उत्‍तर- हरिपुरा
• इस अधिवेशन की अध्‍यक्षता सुभाष चंद्र बोस ने किया था ।



36. भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस का 1922 का अधिवेशन किस शहर में हुआ था :
उत्‍तर- गया में
• इस अधिवेशन की अध्‍यक्षता देशबंधु चितरंजन दास ने किया था ।



37. 1924 ई. के बेलगाम अधिवेशन की अध्‍यक्षता किसने किया था :
उत्‍तर- महात्‍मा गांधी



38. लााल-बाल-पाल त्रिगुट का कौन व्‍यक्ति भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस का अध्‍यक्ष हुए :
उत्‍तर- लाला लाजपत राय
• लाला लाजपत राय ने कांग्रेस के विशेष अधिवेशन कलकता 1920 के अधिवेशन की अध्‍यक्षता किए थे ।



39. 1938 ई. के हरिपुरा एवं 1939 ई. के त्रिपुरी अधिवेशन की अध्‍यक्षता किसने किया था :
उत्‍तर- सुभाष चंद्र बोस



40. भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के त्रिपुरी सम्‍मेलन में वर्ष 1939 में सुभाष चंद्र बोस को कांग्रेस का अध्‍यक्ष चुना गया था, यह त्रिपुरी कहां है :
उत्‍तर- जबलपुर


41. त्रिपुरी संकट की समाप्ति पर कांग्रेस का अध्‍यक्ष किसे चुना गया :
उत्‍तर- राजेंद्र प्रसाद
• 1939 ई. के त्रिपुरी अधिवेशनमें सुभाष चंद्र बोस को चुना गया लेकिन बाद में सुभाष चंद्र बोस के इस्तिफा के बाद डां राजेंद्र प्रसाद को कांग्रेस का अध्‍यक्ष चुना गया ।


42. भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस 1947 में देश के विभाजन पर सहमत हो गई, इसका मुख्‍य कारण था :
उत्‍तर- कांग्रेस बड़े पैमाने पर सांप्रदायिक दंगों को टालना चाहती थी ।


43. 1886 में कलकता अधिवेशन की अध्‍यक्षता किसने किया था :

उत्‍तर- दादाभाई नौरोजी


44. भारत की आजादी के समय कांग्रेस की अध्‍यक्षता किसने किया था :

उत्‍तर- आचार्य जे.बी. कृपलानी
• 1946 के मेरठ में अधिवेशन की अध्‍यक्षता आचार्य जे.बी. कृपलानी ने किया था ।
• 1947 ई. में दिल्‍ली में हुए विशेष अधिवेशन की अध्‍यक्षता डां राजेंद्र प्रसाद ने किया था

Most Important Current Affairs: 

अपडेट व Website से जुड़े रहने के लिए हमारे सोशल मीडिया को Follow कर सकते हैं । 
Facebook Page:  Please Click here
Facebook GroupClick here
You tubeClick here

Post a Comment

0 Comments