51 Basic Important General Knowledge Questions And Answers

Important General Knowledge questions and Answer के भाग में gkforyou.com आज history of medieval india से  51 important gk questions with answer in hindi में संकलित कर आपके समक्ष मध्‍यकालीन भारत के इतिहास, history of medieval india Part--3 प्रस्‍तुत कर रहा है, जिसमें दिल्ली सल्तनत, स्‍वतंत्र राज्‍य तथा मराठा साम्राज्‍य से संबंधित g.k questions in hindi  जैसे  किस शासक को ‘जालिम’ शासक कहा जाता है, मराठा साम्राज्‍य का संस्‍थापक कौन था, खजुराहों के मंदिर भारत के किस राज्‍य में स्थित हैं , शिवाजी का राज्‍याभिषेक किस विद्वान ने किया था,किस मराठा पेशवा ने सेना का गठन यूरोपीय ढंग से किया था ,पानीपत का तृतीय युद्ध कब हुआ था इत्यादि  GK Questions in hindi with answer को history of medieval india के इस भाग में शामिल किया गया है. 

51-important-general-knowledge-questions-answer



1. किस शासक को ‘जालिम’ शासक कहा जाता है :

उत्‍तर - हुमायूँ शाह



2. खानदेश को किस मुगल शासक ने मिलाया था :

उत्‍तर–अकबर ने
· 1601ई. में अकबर ने खानदेश को मुगल साम्राज्‍य में विलय किया था ।




3. मेवाड़ को दिल्‍ली सल्‍तनत में किसने मिलाया था :
उत्‍तर–अलाउद्दीन खिलजी
· अलाउद्दीन खिलजी ने 1303 ई. में मेवाड़ के गुहिलौत राजवंश के शासक रत्‍नसिंह को पराजित कर मेवाड़ को दिल्‍ली सल्‍तनत में मिलाया था ।
Rivers of India Related GK Questions




4. मेवाड़ को दिल्‍ली सल्‍तनत से किसने स्‍वतंत्र करवाया था :
उत्‍तर- हम्‍मीरदेव ने
· सिसोदिया वंश के हम्‍मीरदेव ने मुहम्‍मद तुगलक को हराकर पूरे मेवाड़ को स्‍वतंत्र करा लिया था ।



5. चितौड़ में विजय-स्‍तंभ की स्‍थापना किसने की थी :

उत्‍तर– राणा कुंभा
· 1448 ई. में राणा कुंभा ने चितौड़ में विजय-स्‍तंभ की स्‍थापना किसने की थी ।


6. खानवा का युद्ध कब लड़ा गया :
उत्‍तर– 1527 ई.
· खानवा का युद्ध 1527ई. में राणा सांगा एवं बाबर के बीच हुआ था, जिसमें बाबर विजयी हुआ था ।
Read ALL Nobel Prize Winner 2018 in details



7. हल्‍दीघाट का युद्ध कब हुआ था :
उत्‍तर- 1576 ई. में
· हल्‍दीघाट का युद्ध 1576 ई. में राणा प्रताप एवं अकबर के बीच हुआ था ,जिसमें अकबर की विजयी हुआ था ।



8. मेवाड़ की राजधानी थी :
उत्‍तर- चितौड़गढ़



9. मेवाड़ को मुगल साम्राज्‍य में किसने मिलाया था :
उत्‍तर- जहांगीर
· मुगल शासक जहांगीर ने मेवाड़ को मुगल साम्राज्‍य में मिलाया था ।




10. दक्षिण भारत के क्षेत्रों में चिश्‍ती सम्‍प्रदाय की शुरूआत किसने की थी :
उत्‍तर- शेख बुरहानुद्दीन
· शुख बुरहानुद्दीन ने 1340 ई. में दक्षिण भारत के क्षेत्रों में चिश्‍ती सम्‍प्रदाय की शुरूआत की और दौलताबाद को मुख्‍य केद्र बनाया था ।
मध्‍यकालीन भारत के इतिहास से 65 Most Important GK Questions part-2



11. निजामुद्दीन औलिया किसके शिष्‍य थे :
उत्‍तर- बाबा फरीद के
· निजामुद्दीन औलिया एवं अलाउद्दीन साबिर बाबा फरीद के दो मुख्‍य शिष्‍य थे ।



12. हवा महल कहाँ है :
उत्‍तर – जयपुर



13. बड़ा इमामबाड़ा उत्‍तर प्रदेश के किस शहर में स्थित है :
उत्‍तर- लखनऊ



14. सबसे पुराना वाद्य यंत्र है :
उत्‍तर- वीणा



15. अंकोरवाट मंदिर का निर्माण किसके शासनकाल में आरंभ हुआ था :
उत्‍तर- सूर्यवर्मन द्वितीय के समय में
मध्‍यकालीन भारत के इतिहास से 111 Most Important GK Questions part-1


16. अमरावती बौद्ध स्तूप कहाँ स्थित है :
उत्‍तर- आंध्र प्रदेश में



17. मराठा साम्राज्‍य का संस्‍थापक कौन था :
उत्‍तर- शिवाजी



18. शिवाजी का जन्‍म कब हुआ था :
उत्‍तर- 6 अप्रैल 1627 ई. में
· शिवाजी का जन्‍म 6 अप्रैल 1627 ई. को शिवनेर दुर्ग (जुन्‍नार के समीप) हुआ था ।



19. शेख सलीम चिश्‍ती, अमीर-खुसरो तथा अमीर हसन किसके शिष्‍य थे :
उत्‍तर- हरजत निजामुद्दीन औलिया
· हजरत निजामुद्दीन औलिया ने अपने जीवनकाल में दिल्‍ली के सात सुल्‍तानों का शासन देखा था ।
आकशवाणी तथा संचार के साधन संबंधित Most Important GK Questions



20. खजुराहों के मंदिर भारत के किस राज्‍य में स्थित हैं :
उत्‍तर- मध्य प्रदेश



22. शिवाजी के संरक्षक तथा राजनीतिक गुरु कौन थे :
उत्‍तर- दादाजी कोंडदेव


23. लॉर्ड वेलेजली की सहायक संधि को स्वीकार करने वाला प्रथम मराठा पेशवा कौन था :
उत्‍तर- पेशवा बाजीराव- II
· मराठा साम्राज्‍य का अंतिम पेशवा बाजीराव-।। था ।जो कि अंग्रेजों की सहायता से पेशवा बना था ।



24. मराठा साम्राज्‍य में ‘सरेजामी’ प्रथा का संबंध किससे था :
उत्‍तर- मराठा भू-राजस्व व्यवस्था



25. बीजापुर के सुल्तान ने शिवाजी को जिंदा या मुर्दा पकड़ने के लिए किस सरदार को भेजा था :
उत्‍तर- अफजल खाँ



26. मराठा राज्य संघ की स्थापना किस पेशवा के समय में हुई :
उत्‍तर- बालाजी विश्वनाथ



27. गुरिल्ला युद्ध का पथ प्रदर्शक कौन था:
उत्‍तर- शिवाजी
भारत में नदियों पर बसे प्रमुख शहर संबंधित महत्‍वपूर्ण प्रश्‍नोत्‍तरी



28. शिवाजी के शासनकाल में पेशवा किसे कहा जाता था :
उत्‍तर-प्रधानमंत्री को




29. शिवाजी को तोपें किसने प्रदान की थी :
उत्‍तर- अंग्रेजों ने



30. शिवाजी और मुगलों के बीच कौन-सी संधि हुई
उत्‍तर- पुरंदर की संधि
· पुरंदर की संधि 1665 ई. में औरंगजेब की सेनापति महाराजा जयसिंह एवं शिवाजी के मध्‍य हुआ था ।




31. शिवाजी का राज्यभिषेक कहाँ हुआ था :
उत्‍तर- रायगढ़
· शिवाजी का राज्‍याभिषेक 5 जून 1674 ई. को रायगढ़ में हुआ था ।



32. शिवाजी का राज्‍याभिषेक किस विद्वान ने किया था :
उत्‍तर- श्री गंगाभट्ट
· शिवाजी का राज्‍याभिषेक काशी के प्रसिद्ध विद्वान श्री गंगाभट्ट ने किया था ।



33. शिवाजी ने “छत्रपति” की उपाधि धारण कर अपना राज्याभिषेक कब करवाया था :
उत्‍तर- जून, 1674 में



34. शिवाजी के साम्राज्य की राजधानी कहाँ थी :
उत्‍तर- रायगढ़

.

35. पानीपत का तृतीय युद्ध कब हुआ था :
उत्‍तर- 1761 ई.
51 Most Important GK Questions with answer



36. ‘झलकी की संधि’ किसके बीच हुई थी :
उत्‍तर- हैदराबाद के निजाम एवं बालाजी बाजीराव के बीच



37. खेड़ा का युद्ध किसके मध्‍य हुआ था :
उत्‍तर- साहू एवं ताराबाई के मध्‍य
· खेड़ा का युद्ध 1707 ई. में शंभाजी के पूत्र साहू एवं ताराबाई के मध्‍य हुआ था, इस युद्ध में साहू की जीत हुई थी ।




38. पालखेड़ा का युद्ध किसके मध्‍य हुआ था :
उत्‍तर-बाजीराव प्रथम एवं निजामुल मुल्‍क
· पालखेड़ा का युद्ध बाजीराव प्रथम एवं निजामुल मुल्‍क के बीच 1728 ई. हुआ था, जिसमें बाजीराव प्रथम की जीत हुई थी



39. सलहर के युद्ध किसके मध्‍य हुआ था : 
उत्‍तर- शिवाजी एवं मुगल सेना के मध्‍य
· सलहर का युद्ध 1672 ई. में शिवाजी एवं मुगल सेना के मध्‍य हुई थी,जिसमें मुगल सेना की हार हुई थी ।



40. पानीपत का तृतीय युद्ध किसके मध्‍य हुआ था :
उत्‍तर- पेशवा बाजीराव-।। एवं अहमदशाह अब्दाली
· पानीपत का तृतीय युद्ध पेशवा बाजीराव-।। तथा अहमदशाह अब्‍दाली के मध्‍य हुआ था, जिसमें मराठों की हार हुई थी ।



41. शिवाजी सबसे अधिक किससे प्रभावित थे :
उत्‍तर- जीजाबाई
· शिवाजी के माता का नाम जीजाबाई था



42. ‘अष्ट प्रधान’ किसके शासन काल से संबंधित है :
उत्‍तर- शिवाजी
· शिवाजी के मंत्रिपरिषद को अष्‍टप्रधान कहा जाता था ।
· अष्‍टप्रधान में पेशवा का पद सर्वाधिक महत्‍वपूर्ण एवं सम्‍मान का होता था ।



43. मुगलों की कैद से भागने के समय शिवाजी किस जेल में बंद थे
उत्‍तर- आगरा की जेल



44. शिवाजी का अंतिम सैन्य अभियान था :
उत्‍तर- कर्नाटक अभियान



45. शिवाजी के ‘अष्ट प्रधान’ में विदेशी मामलों की देख रेख करने वाला कहलाता था :
उत्‍तर- सुमंत
1857 का सैनिक विद्रोह




46. किस मराठा पेशवा ने सेना का गठन यूरोपीय ढंग से किया था :
उत्‍तर- महदाजी सिंधिया ने



47. शिवाजी के दरवार में किस भाषा का प्रयोग किया जाता था :
उत्‍तर- मराठी भाषा



48. चौथ एवं सदरेशमुखी कर किस मराठा सरदार के द्वारा लगाया गया था :

उत्‍तर- शिवाजी के द्वारा
मध्‍यकालीन भारत के इतिहास से 111 Most Important GK Questions part-1


49. पानीपत की लड़ाई को किस इतिहासकार ने स्वयं देखा था :
उत्‍तर- काशीराज पंडित
मध्‍यकालीन भारत के इतिहास से 65 Most Important GK Questions part-2



50. शिवाजी को ‘पहाड़ी चूहा तथा साहसी डाकू’ किसने कहा था
उत्‍तर- औरंगजेब ने




51. शिवाजी की मृत्यु कब हुई थी :
उत्‍तर- 3 अप्रैल, 1680 में
·केवल 53 वर्ष की आयु में 3 अप्रैल 1680 ई. को शिवाजी की मृत्‍यु हो गयी थी ।
Click here for read all important gk questions and answer


अपडेट व Website से जुड़े रहने के लिए हमारे सोशल मीडिया को Follow कर सकते हैं । 
Facebook Page:  Please Click here
Facebook GroupClick here
You tubeClick here

Post a Comment

0 Comments