51 Most Important General Knowledge Questions and answer-1

51-Most Important General Knowledge Questions and answer के इस सीरीज में gkforyou.com अपने पाठकों के लिए राजनीति व्यवस्था से 51 Most Important General Knowledge Questions and answers को संकलित आपके समक्ष प्रस्‍तुत कर रहा है, जोकि आगामी प्रतियोगिताओं परीक्षाओं जैसे Railway, SSC, Banking, State Level Exam, KBC 2019 के दृष्टिकोण से बहुत ही महत्वपूर्ण General Knowledge Questions and answer है ! इस gk questions के 99% GK Questions and answer किसी न किसी परीक्षा में आया हुआ है तथा यही सब gk questions with answer प्रतियोगी परीक्षाओ में बारम्बार repeat होते रहता है।

most-important-general-knowledge-questions-and-answer
GK Question answer
दोस्‍तों, इस 51 Most Important General Knowledge Questions and answer pdf में Free में Download करने के नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें, आपको इसके लिए 6 Seconds का wait करना होगा



1. भारत के किस राज्‍य में सामान नागरिक संहिता लागू है :

उत्‍तर- गोवा


2. भारतीय संविधान में राज्‍य के नीति निर्देशक तत्‍व किस देश से लिए गए हैं :
उत्‍तर- आयरलैंड


3. नागरिकों के मूलभूत कर्त्‍व्‍यों की सिफाशि किस समिति द्वारा की गई थी :

उत्‍तर-स्‍वर्ण सिंह समिति


4. स्‍वतंत्र भारत के इतिहास में अब तक कितनी बार संयुक्‍त बैठक अर्थात अधिवेशन बुलायी गई है :
उत्‍तर-तीन बार


5. संविधान लागू होने के बाद त्रिशंकु संसद (Hung Parliament) का गठन कब हुआ था :

उत्‍तर-1989 ई.


6. भारत के राष्‍ट्रपति पद के उम्‍मीदवारों को चुनाव प्रचार के लिए कितना समय दिया जाता है :
उत्‍तर-दो सप्‍ताह



7. भारत के राष्‍ट्रपति पर महाभियोग की प्रकिया किस देश के संविधान से ली गई हैं :
उत्‍तर-अमेरिका


8. भारत का राष्‍ट्रपति अपना त्‍यागपत्र किसे सौंपता है :
उत्‍तर-उपराष्‍ट्रपति को


9. भारत के राष्‍ट्रपति चुने जाने वाले प्रथम गैर कांग्रेसी उम्‍मीदवार कौन थे :
उत्‍तर-वी.वी.गिरि


10. राज्‍यसभा में राज्‍यों का प्रतिनिधित्‍व किस बात पर निर्भर करता है :
उत्‍तर-राज्‍य की जनसंख्‍या पर


11. राज्‍यसभा के उपसभापति का निर्चाचन कौन करता है:
उत्‍तर-राज्‍यसभा के सदस्‍य


12. धन‍ विधेयक को पारित करने के लिए राज्‍यसभा को कितना समय दिया जाता है :
उत्‍तर-14 दिन


13. सर्वप्रथम किस फिल्‍म अभिनेता को राज्‍यसभा का सदस्‍य मनोनित किया गया था :
उत्‍तर-पृथ्‍वीराज कपूर


14. राज्‍यसभा की प्रथम महिला महासचिव कौन थी :
उत्‍तर-वी.एस. रमा देवी


15. राज्‍यसभा किसके द्वारा भंग की जाती है :
उत्‍तर-राज्‍यसभा को भंग नहीं की जा सकती है, इसके एक तिहाई सदस्‍य प्रति 2 वर्ष में सेवानिवृत होते हें ।


16. वर्तमान में राज्‍यसभा के निर्वाचित सदस्‍यों की संख्‍या होती है :
उत्‍तर-233, 12 राष्‍ट्रपति द्वारा मनोनति होते हैं ।


17. लोकसभा के निर्वाचन क्षेत्रों का सीमा निर्धारण पहली बार कब किया गया था :
उत्‍तर-1972 ई. में


18. संघ शासित क्षेत्र दिल्‍ली से कितने लोकसभा प्रतिनिधित निर्वाचित होते हैं :
उत्‍तर-सात


19. किसी विशेष दिन लोकसभा में अधिकतम कितने तारांकित प्रश्‍न पूछे जा सकते हैं :
उत्‍तर-20


20. भारत में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा निर्वाचन क्षेत्र कौन सा है :
उत्‍तर-लद्दाख, जम्‍मू-काश्‍मीर


21. भारत का कौन सा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हैं, जिसकी सीमाएं 9 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों को स्‍पर्श करती है :
उत्‍तर-नागौर राजस्‍थान


22. शून्‍यकाल क्‍या है :
उत्‍तर-जब सदन में अतिमहत्‍वपूर्ण मामलों पर विचार होता है ।


23. कौन सा प्रधानमंत्री नियुक्ति के समय संसद के किसी भी सदन का सदस्‍य नहीं था :
उत्‍तर-पी.वी. नरसिंह राव


24. जवाहर लाल नेहरू के निधन के पश्‍चात किसने प्रधानमंत्री का पद संभाला था :
उत्‍तर-गुलजारी लाल नंदा


25. संसदीय शासन प्रणाली में वास्‍तविक कार्यपालिका शक्ति किसके पास होती है :
उत्‍तर-प्रधानमंत्री के पास

26. प्रधानमंत्री बनने के लिए न्‍यूनतम आयु है :
उत्‍तर-25 वर्ष



27. भारत के केंद्रीय मंत्रीपरिषद की अध्‍यक्षता कौन करता है :
उत्‍तर-प्रधानमंत्री


28. कोई भी व्‍यक्ति बिना संसद सदस्‍य के केद्र में कितनी अवधि तक मंत्री के पद पर रह सकता है :
उत्‍तर-6 महीने


29. संघीय मंत्रीपरिषद अपने आचरण के लिए किसके प्रति उत्‍तरदायी होता है :
उत्‍तर-लोकसभा के प्रति


30. मंत्रिमंडल का गठन कौन करता है :
उत्‍तर-सिर्फ कंद्रीय मंत्रीगण


31. सामूहिक रूप से मंत्रिपरिषद किसके प्रति उत्‍तरदायी होता है:
उत्‍तर-भारत के संविधान के अनुच्‍छेद75(3) के अनुसार लोकसभा के प्रति


32. स्‍वतंत्र भारत की प्रथम मंत्रिपरिषद में प्रधानमंत्री सहित कुल कितने सदस्‍य थे :
उत्‍तर-36 सदस्‍य


33. स्‍वतंत्र भारत के प्रथम मंत्रिपरिषद में शामिल एक मात्र महिला मंत्री कौन थी :
उत्‍तर-राजकुमारी अमृता कौर


34. संघीय मंत्रिपरिषद से त्‍यागपत्र देने वाला पहला मंत्री कौन था :
उत्‍तर-श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी


35. किस प्रधानमंत्री के कार्यकाल के दौरान दो-दो उपप्रधानमंत्री एक साथ नियुक्‍त हुए थे :
उत्‍तर-मोरारजी देसाई के समय


36. लोकसभा के विरोधी दल के पहले मान्‍यता प्राप्‍त नेता कौन थे :
उत्‍तर-राम सुभग सिंह

37. राज्‍यसभा में विपक्ष का प्रथम नेता कौन था :
उत्‍तर-कमलापति त्रिपाठी


38. लोकसभा का सचिवालय किसके प्रत्‍यक्ष पर्यवेक्षण एवं नियंत्रण में कार्य करता है :
उत्‍तर-लोकसभा अध्‍यक्ष


39. स्‍वतंत्र भारत के प्रथम लोकसभा अध्‍यक्ष कौन थे :
उत्‍तर-गणेश वासुदेव मावलंकर


40. भारत के किस राष्‍ट्रपति ने पूर्व में लोकसभा अध्‍यक्ष का पद भी संभाला था :
उत्‍तर-नीलम संजीव रेड्डी


41. लोकसभा के महासचिव की नियुक्ति कौन करता है :
उत्‍तर-लोकसभा अध्‍यक्ष


42. भारत सरकार का प्रथम विधि अधिकारी कौन होता है :
उत्‍तर-भारत का महान्‍यायवादी
· भारत का महान्‍यायवादी संसद का सदस्‍य नहीं होने के बावजूद भी संसद को संबोधित करने का अधिकार है ।


43. किसी राज्‍य का उच्‍चतम विधि अधिकारी कौन होता है :
उत्‍तर-एडवोकेट जनरल


44. भारत सरकार का सर्वोच्‍च शासकीय अधिकारी कौन होता है :
उत्‍तर-भारत के मंत्रिमंडलीय सचिव


45. मुख्‍य सतर्कता आयुक्‍त की नियुक्ति कौन करता है :
उत्‍तर-राष्‍ट्रपति


46. किस संसद समिति की सदस्‍य संख्‍या सर्वाधिक होती है :
उत्‍तर-प्राक्‍कलन समिति में
· प्राक्‍कलन समिति में कुल 30 सदस्‍य होते हैं, यह संसद की स्‍थायी समिति होती है जिसमें राजयसभा के सदस्‍य शामिल नहीं होते हैं ।


47. राज्‍य विधानसभा का गठन किस अनुच्‍छेद के अंतर्गत किया जाता है :

उत्‍तर-अनुच्‍छेद 170


48. किसी राज्‍य की विधानसभा में अधिकतम कितने सदस्‍य हो सकते हैं :
उत्‍तर-500 जबकि न्‍यूनतम 60 है, लेकिन अपवाद में सिक्किम राज्‍य विधानसभा में 60 से कम सदस्‍य संख्‍या है ।


49. किस राज्‍य की विधानसभा में दो महिलाओं की नियुक्ति राज्‍यपाल कर सकता है :
उत्‍तर-जम्‍मू काश्‍मीर



50. वित्‍त आयोग के अध्‍यक्ष की नियुक्ति कौन करता है :

उत्‍तर-राष्‍ट्रपति



51. भारत में मतदान की आयु की सीमा 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कब किया गया था :

उत्‍तर-1989 ई.

 Most Important GK Questions in hindi:




दोस्तों,  51 Most Important General Knowledge Questions and answer यदि पसंद आया हो तो कृपया Like व Share जरूर करें तथा जाते जाते डेली अपडेट के लिए फॉलो करें 
Facebook Page:  Please Like here
Facebook GroupClick here
You tubePlease Subscribe here

Post a Comment

0 Comments