55 Most Important Monthly Current Affairs: hindi monthly current affairs, monthly current affairs hindi, monthly current affairs in hindi, monthly current affairs magazine, monthly current affairs upsc, के सीरिज में Gkforyou.com आज अपने पाठको के लिए जून, 2019 में घटित 55 Most Important Current Affairs Questions को हिंदी में संकलित कर आपके समक्ष प्रकाशित कर रहा है, जिसमें हाल ही में, जून 2019 में, FATF का पूर्णकालीन सदस्य बनने वाला पहला अरब देश कौन बना है, पुस्तक “माय लाइफ, माय मिशन’ किसकी आत्मकथा है, जून 2019 में, निम्न में से किस राज्य ने संस्कृत में भी प्रेस रिलीज जारी करने की घोषणा की है, जून 2019 में, ज़ुज़ाना कापुतोवा किस देश की पहली महिला राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है, विश्व शांति सूचकांक-2019 में भारत को कौन सा रैंक है, हाल ही में, विश्व स्वास्थ्य संगठन का बाह्य लेखा परीक्षक किसे चुना गया है, हाल ही में, पूर्वात्तर भारत की पहली राष्ट्रीय पार्टी की दर्जा हासिल करने वाला कौन-सा राजनीतिक दल बना, हाल ही में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दूसरी कार्यकाल में पहली विदेश यात्रा पर कहां गए थे, हाल ही में, किसे UN-Women का उप कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है, हाल ही में नीति आयोग का उपाध्यक्ष किसे बनाया गया है,इत्यादि current affairs questions को इस Monthly Current Affairs में शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है :
1. जून 2019 में, FATF का पूर्णकालीन सदस्य बनने वाला पहला अरब देश कौन बना है :
a. ईरान
b. सऊदी अरब
c. ईराक
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: b. सऊदी अरब
• सऊदी अरब फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) की पूर्ण सदस्यता प्राप्त करने वाला पहला अरब देश बन गया है
• सऊदी अरब नवंबर 2004 से समूह के एमईएनए का संस्थापक सदस्य रहा है और किंगडम द्वारा इस दिशा में मूर्त प्रगति के बाद समूह की सदस्यता प्रदान की गई है। किंगडम के एफएटीएफ सदस्य बनने के बाद समूह के स्थाई सदस्यों की संख्या अब 39 हो गई है।
• G-7 देशों की पहल पर फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) की स्थापना 1989 में हुई थी, ये एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है। भारत भी इस संगठन का सदस्य है। इसका मुख्य उद्देश्य मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकी फंडिंग पर लगाम लगाने में नाकाम देशों की रेटिंग तैयार करना है। एफएटीएफ ऐसे देशों की दो लिस्ट तैयार करता है। पहली लिस्ट ग्रे और दूसरी ब्लैक होती है। ग्रे लिस्ट में शामिल होने वाले देशों को अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं से आर्थिक मदद मिलने में मुश्किल होती है। वहीं, ब्लैक लिस्ट में आने वाले देशों को आर्थिक सहायता मिलने का रास्ता पूरी तरह से बंद हो जाता है।
2. जून 2019 में, IIT कानपूर ने किस भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी को मानद डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की है :
a. साइना नेहवाल
b. पुलेला गोपीचंद
c. श्रीकांत किदाम्बी
d. प्रकाश पादुकोण
Correct Answer: b. पुलेला गोपीचंद
• 28 जून 2019 को संस्थान के 52वें दीक्षांत समारोह के दौरान पूर्व स्टार शटलर और भारतीय टीम के मौजूदा प्रशिक्षक पुलेला गोपीचंद को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया है।
• पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बाद गोपीचंद ऐसी विभूति है, जिन्हें संस्थान ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया है ।
3. हाल ही में, भारतीय निर्यात महासंघ का अध्यक्ष किसे चुना गया है :
a. अरविंद कुमार
b. सामंत कुमार गोयल
c. शरद कुमार सर्राफ
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer c. शरद कुमार सर्राफ
• 27 जून 2019 को टेक्नोक्राफ्ट इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और संस्थापक शरद कुमार सर्राफ को भारतीय निर्यात संगठनों का महासंघ (फियो) Federation of Indian Export Organisations का नया अध्यक्ष चुना है ।
• शरद कुमार सर्राफ गणेश कुमार गुप्ता का स्थान लेंगे । उनका कार्यकाल दो साल का होगा । इससे पहले सर्राफ दो बार फियो के उपाध्यक्ष तथा चार बार क्षेत्रीय चेयरमैन (पश्चिमी क्षेत्र) रह चुके हैं। सर्राफ निर्यातोन्मुख इकाइयों और सेज के लिए निर्यात संवर्धन परिषद के संस्थापक अध्यक्ष रहे हैं।
• भारतीय निर्यात संगठनों का संघ Federation of Indian Export Organisations भारत में एक व्यापार संवर्धन संगठन है, जिसे 1965 में भारत सरकार के वाणिज्य मंत्रालय और निजी व्यापार और उद्योग द्वारा संयुक्त रूप से स्थापित किया गया था। संगठन विदेशी बाजारों में भारतीय उद्यमियों और निर्यातकों का प्रतिनिधित्व और सहायता करने के लिए जिम्मेदार है ।
4. वर्ष 2026 में शीतकालीन ओलंपिक खेल का आयोजन कहां प्रस्तावित है:
a. जापान
b. इटली
c. रूस
d. चीन
Correct Answer: b. इटली
• 24 जून 2019 आई.ओ.सी. ने Milan–Cortina d'Ampezzo, इटली को वर्ष 2026 का शीतकालीन ओलंपिक खेल (Winter Olumpics) का मेजबानी चुना है ।
• वर्ष 2022 का शीतकालीन ओलंपिक खेल का आयोजन चीन के बीजिंग में होना प्रस्तावित है । बीजिंग 2008 के ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक खेलों का भी आयोजन कर चुका है । और इस प्रकार बीजिंग विश्व का पहला और एकमात्र नगर है जो ओलम्पिक खेलों के दोनों रूपान्तरों (ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन) की मेज़बानी कर चुका है । शीतकालीन खेलों की मेज़बानी करने वाला बीजिंग अब तक का सबसे बड़ा नगर भी होगा । इन खेलों का आयोजन 4 फ़रवरी से 20 फ़रवरी 2022 तक के बीच किया जाएगा ।
5. हाल ही में, क्रिकेट विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज कौन बना:
a. मोहम्मद शमी
b. भुवनेश्वर कुमार
c. कुलदीप यादव
d. जसप्रीत बुमराह
Correct Answer: a. मोहम्मद शमी
• भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी, आफताब आलम और मुजीब उर रहमान को लगातार तीन गेंदों में आउट कर विश्व कप क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं । इस प्रकार विश्व कप क्रिकेट में मोहम्मद शमी हैट्रिक लेने वाले 10वें गेंदबाज बन गए हैं । मोहम्मद शमी के एकदिवसीय मैच में पहली हैट्रिक है ।
• इससे पहले पूर्व भारतीय पेसर चेतन शर्मा ने 1987 में विश्व कप इतिहास की पहली हैट्रिक ली थी । इसके 12 साल बाद पाकिस्तान के सकलैन मुश्ताक ने 1999 में इंग्लैंड में ही खेले गए विश्व कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ हैट-ट्रिक लगाई थी।
• विश्व कप में अभी तक कुल 10 हैट-ट्रिक लगी हैं जिनमें से 2 बार हैट-ट्रिक श्री लंका के अनुभवी पेसर लसिथ मलिंगा ने ली हैं। वह ऐसा करने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं।
6. हाल ही में भारत दौरे पर आए माइक पोम्पियो किस देश के विदेश मंत्री हैं :
a. ब्रिटेन
b. रूस
c. अमेरिका
d. फ्रांस
Correct Answer: c. अमेरिका
• अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो जून 2019 में भारत दौरे पहुंचे । अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की। पोम्पियो की जयशंकर से मुलाकात के दौरान भारत के रूस के साथ एस-400 मिसाइल सिस्टम सौदे और अन्य रक्षा सौदों पर बातचीत हुई।
7. हाल ही में चर्चित पुस्तक “Lessons Life Taught Me Unknowingly” किस फिल्म कलाकार की आत्मकथा है :
a. अमिताभ बच्चन
b. ऋषि कपूर
c. ऋतिक रोशन
d. अनुपम खेर
Correct Answer: d. अनुपम खेर
• पुस्तक “Lessons Life Taught Me Unknowingly” फिल्म अभिनेता अनुपम खेर की आत्मकथा है । इस पुस्तक में अनुपम खेर के जीवन के विभिन्न पहलुओं का वर्णन किया गया है । यह पुस्तक 5 अगस्त, 2019 को रिलीज़ किया जाएगा तथा इसका प्रकाशन पेंगुइन रैंडम हाउस द्वारा किया जा रहा है । अनुपम खेर इससे पहले “The Best Thing about You Is You!” नामक पुस्तक की रचना कर चुके हैं, यह पुस्तक काफी प्रसिद्ध रही और इसका अनुवाद 6 भाषाओँ में किया गया ।
8. नीति आयोग द्वारा जारी स्वास्थ्य रैंकिंग-2019 में भारत के किस राज्य को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ :
a. उत्तर प्रदेश
b. ओडिशा
c. केरल
d. हरियाणा
Correct Answer: c. केरल
• 25 जून 2019 को नीति आयोग द्वारा जारी स्वास्थ्य और चिकित्सा सेवाओं के मामलों के रैकिंग में केरल को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ । इस रिपोर्ट में केरल के बाद आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र का क्रमश: दूसरे और तीसरे नंबर पर स्थान आता है । रैंकिंग में यूपी 21 स्थान के साथ सबसे नीचे हैं. उसके बाद बीसवें नंबर पर बिहार 19वें नंबर पर ओडिशा की रैंकिंग की गई है ।
• स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और विश्व बैंक के तकनीकी सहयोग से तैयार नीति आयोग की इस रिपोर्ट का शीर्षक ‘स्वस्थ्य राज्य प्रगतिशील भारत’ है. ये रिपोर्ट 23 इंडेक्स के आधार पर तैयार की गई है ।
• इसमें ओवरऑल परफॉर्मेंस और इंक्रीमेंटल इम्प्रूवमेंट के आधार पर 2016-17 से लेकर 2017-18 के बीच राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के परफॉर्मेंस का आकलन किया गया है
9. हाल ही में, फिलिस्तीन ने किस भारतीय नागरिक को स्टार ऑफ यरुशलम पुरस्कार से सम्मानित किया है:
a. मोहम्मद अब्दुला
b. अजीत डोभाल
c. शेख मोहम्मद मुनीर अंसारी
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: c. शेख मोहम्मद मुनीर अंसारी
• फिलिस्तीन के राष्ट्रपति मोहम्मद अब्बास ने भारतीय नागरिक शेख मोहम्मद मुनीर अंसारी को ‘स्टार ऑफ यरुशलम’ से सम्मानित किया है। ‘स्टार ऑफ यरुशलम’ फिलिस्तीन द्वारा विदेशी नागरिकों को दिया जानेवाला सर्वोच्च सम्मान है।
• शेख मोहम्मद मुनीर अंसारी को 2011में भारत में भी ‘प्रवासी भारतीय सम्मान’ प्रदान किया गया था, विदेश में रहने वाले भारतीयों को दिए जाने वाला यह भारत का सर्वोच्च सम्मान है।
10. पुस्तक “माय लाइफ, माय मिशन’ किसकी आत्मकथा है:
a. नरेंद्र मोदी
b. सुषमा स्वराज
c. उमा भारती
d. स्वामी रामदेव
Correct Answer: d. स्वामी रामदेव
• अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बाबा रामदेव ने अपनी पहली आत्मकथा ‘माय लाइफ, माय मिशन’ की घोषणा की है । यह पुस्तक आगामी माह में लांच की जा सकती है । इस पुस्तक को स्वामी रामदेव बाबा ने वरिष्ठ पत्रकार उदय माहुरकर के साथ लिखा है ।
11. हाल ही में, अंतर्राष्ट्रीय टी-20 (पुरुष व महिला दोनों) में सबसे कम स्कोर बनाने वाला देश कौन बना:
a. भारत
b. बांग्लादेश
c. श्रीलंका
d. माली
Correct Answer: d, माली
• माली की महिला टीम ने रवांडा के खिलाफ खेलते हुए 9 ओवरों में 6 रन बनाकर ऑलआउट होने के बाद अंतर्राष्ट्रीय टी-20 (पुरुष व महिला दोनों) इतिहास का सबसे कम स्कोर बनाने वाला देश बन गया है ।
• माली टीम के 10 खिलाड़ी खाता भी नहीं खोल सके, जबकि सलामी बल्लेबाज़ ने सर्वाधिक 1(6) रन बनाए. वहीं, रवांडा ने 4 गेंदों में मैच जीत लिया ।
12. हाल ही में, किस राज्य सरकार ने धुएं से रहित रसोई के लिए प्रोजेक्ट चूल्हा नाम से योजना शुरू की है :
a. आंध्र प्रदेश
b. झारखण्ड
c. महाराष्ट्र
d. तेलंगाना
Correct Answer: c. महाराष्ट्र
• महाराष्ट्र सरकार ने महिलाओं को धुंए से मुक्त रसोई के लिए “चूल्हा” नामक पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने का निर्णय लिया है । इस योजना का लाभ उन महिलाओं को मिलेगा जिन्होंने उज्ज्वला योजना का लाभ नहीं मिला है । इस योजना का क्रियान्वयन नक्सल प्रभावित इलाकों एवं उन जिलों में लागू किया जायेगा जहाँ पर किसानों की आत्महत्या की दर अधिक है ।
13. डीडी भारत चैनल का प्रसारण किस देश में प्रसारित किया जाएगा:
a. बांग्लादेश
b. दक्षिण कोरिया
c. A व B दोनों
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: c. A व B दोनों
• भारत सरकार ने बांग्लादेश और साउथ कोरिया के साथ करार किया है । इस करार के अनुसार बांग्लादेश और साउथ कोरिया में डीडी भारत का प्रसारण किया जाएगा तथा बांग्लादेश और साउथ कोरिया के चैनल को भारत में प्रसारित किया जाएगा ।
14. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कब मनाया जाता है:
a. 19 जून
b. 20 जून
c. 21 जून
d. 22 जून
Correct Answer: c. 21 जून
• अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस विश्व भर में प्रतिवर्ष 21 जून को मनाया जाता है ।संयुक्त राष्ट्र द्वारा निर्धारित वर्ष 2019 के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का थीम: Yoga with Gurus रही ।
• अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पहली बार 21 जून 2015 को मनाया गया था । 11 दिसम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र में 177 सदस्यों द्वारा 21 जून को " अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस" को मनाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली। प्रधानमंत्री मोदी के इस प्रस्ताव को 90 दिन के अंदर पूर्ण बहुमत से पारित किया गया, जो संयुक्त राष्ट्र संघ में किसी दिवस प्रस्ताव के लिए सबसे कम समय है ।
• भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संयुक्त राष्ट्र संघ को 21 जून की तारीख का सुझाव दिया, क्योंकि यह उत्तरी गोलार्ध में वर्ष का सबसे लंबा दिन है और विश्व के कई हिस्सों में एक विशेष महत्व रखता है ।
15. हाल ही में, क्रिकेट विश्व कप में सर्वाधिक रन देने वाला गेंदबाज कौन बना:
a. हार्दिक पांडया
b. राशिद खान
c. वहाब रियाज
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: b. राशिद खान
• अफगानिस्तान के लेग स्पिनर्स राशिद खान ने इंग्लैंड के विरूद्ध 10 ओवर में 110 रन दिए । इस प्रकार वे विश्व कप के सबसे महंगे गेंदबाज बन गए ।
• इसी मैंच में राशिद खान के गेंदों पर 11 छक्के ल गे। यह वर्ल्ड कप में किसी गेंदबाज की गेंद पर लगे सर्वाधिक छक्के हैं।
• राशिद खान अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच में सबसे ज्यादा रन देने वाले तीसरे गेंदबाज हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के माइकल लेविस ने 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 10 ओवर में 113 रन दिए थे । वहीं, पाकिस्तान के वहाब रियाज ने इंग्लैंड के खिलाफ 2016 में 10 ओवर में 110 रन दिए थे।
16. भारत की सौर उर्जा चालित पहली क्रूज नौका किस राज्य में शुरू की गई:
a. तमिलनाडु
b. केरल
c. आंध्र प्रदेश
d. उत्तर प्रदेश
Correct Answer: b. केरल
• सौर ऊर्जा से चलने वाली भारत की पहली क्रूज नौका केरल में शुरू की गई है । यह नौका सेवा वाईकॉम और थवंक्काडावू के मध्य शुरू की गई जो कि केरल के कोट्टायम और अलाप्पुझा जिलों को आपस में जोड़ेगी । इस नौका का नाम आदित्य रखा गया है ।
17. जून 2019 में, निम्न में से किस राज्य ने संस्कृत में भी प्रेस रिलीज जारी करने की घोषणा की है :
a. बिहार
b. उत्तराखंड
c. उत्तर प्रदेश
d. मध्य प्रदेश
Correct Answer: c. उत्तर प्रदेश
• उत्तर प्रदेश सरकार ने संस्कृत भाषा के उत्थान के लिए योगी सरकार ने अनूठी पहल की। अब योगी सरकार हिंदी, अंग्रेजी के अलावा संस्कृत भाषा में भी प्रेस नोट जारी करेगी । इस तरह सीएम योगी संस्कृत भाषा में प्रेस नोट जारी करने वाले पहले मुख्यमंत्री बने हैं ।
18. हाल ही में, फेसबुक ने किस नाम से डिजिटल करेंसी जारी करने की घोषणा की है:
a. लिना
b. लिब्रा
c. हिंक
d. मुद्रा
Correct Answer: b. लिब्रा
• 18 जून 2019 को फेसबुक ने अपने यूजर्स के लिए डिजिटल करेंट लिब्रा को लांच करने की घोषणा की है । इसे वर्ष 2020 तक लांच किया जाएगा । इसे फेसबुक के सभी प्लेटफार्म जैसे मैसेंजर, वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम से इस्तेमाल किया जा सकेगा । फेसबुक इसे पेपाल, उबर, स्पॉटिफाई, वीजा, मास्टरकार्ड समेत 28 कंपनियों के साथ पार्टनरशिप की है।
19. हाल ही में, किन देशों की वैज्ञानिकों ने स्पेक्ट्रम-रॉन्टजेन-गामा नामक अंतरिक्ष दूरबीन लॉन्च करने की योजना बना रही है:
a. जर्मनी व फ्रांस
b. जर्मनी व रूस
c. इंग्लैंड व रूस
d. रूस व चीन
Correct Answer: b. जर्मनी व रूस
• जर्मनी व रूस के वैज्ञानिकों के एक संयुक्त टीम स्पेक्ट्रम-रॉन्टजेन-गामा नामक अंतरिक्ष दूरबीन लॉन्च करने की योजना बना रही है । यह दूरबीन ब्रह्मांड का त्रि-आयामी एक्स-रे मानचित्र का निर्माण करेगी और अज्ञात विशालकाय कृष्ण छिद्रों, डार्क एनर्जी एवं सितारों के रहस्यों को सुलझाने में मदद करेगी । इस दूरबीन को रूस निर्मित रॉकेट प्रोटॉन-एम के ज़रिये कज़ाकिस्तान के बैकोनूर कोस्मोड्रोम से अंतरिक्ष में उतारा जाएगा ।
20. संयुक्त राष्ट्र की 2019 के रिपोर्ट के अनुसार भारत किस वर्ष तक विश्व का सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश हो जाएगा:
a. 2024
b. 2025
c. 2026
d. 2027
Correct Answer: d. 2027
• संयुक्त राष्ट्र की द वर्ल्ड पॉपुलेशन प्रॉसपेक्ट्स 2019 रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2027 तक चीन को पीछे छोड़ते हुए विश्व का सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश बन जाएगा ।
• संयुक्त राष्ट्र की द वर्ल्ड पॉपुलेशन प्रॉसपेक्ट्स 2019 रिपोर्ट के अनुसार भारत में 2019 से 2050 तक 27.30 करोड़ लोग बढ़ जाएंगे । अभी भारत की आबादी 137 करोड़ है, जबकि चीन की जनसंख्या 143 करोड़ है । यूएन की रिपोर्ट को मानें तो इस सदी के अंत तक भारत की आबादी 150 करोड़ हो जाएगी जबकि, जनसंख्या को नियंत्रित करने की नीतियों के कारण चीन की आबादी 110 करोड़ पर रूक जाएगी ।
21. हाल ही में, 17वीं लोकसभा का अध्यक्ष किसे चुना गया है:
a. वीरेंद्र कुमार
b. सुमित्रा महाजन
c. लालकृष्ण आडवाणी
d. ओम बिरला
Correct Answer: d. ओम बिरला
• 19 जून 2019 को भाजपा के राजस्थान के कोटा-बुंदी से चुने गए सांसद ओम बिड़ला को 17वीं लोकसभा के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए हैं ।
• ओम बिड़ला का जन्म 23 नवंबर 1962 को कोटा में हुआ था। उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत छात्रसंघ चुनाव से की । वे 2003, 2008 और 2013 में अर्थात तीन बार राजस्थान विधानसभा के सदस्य रह चुके हैं। 2004 से 2008 तक राजस्थान सरकार में संसदीय सचिव रहे।
• इस बार लोकसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के रामनारायण मीणा को 2,79,677 वाटों से हराया था। उन्हें कुल 8,00,051 वोट मिले थे। कोटा से वे 2014 में भी सांसद चुने गए थे।
• 'बिड़लाजी की पूरी कार्यशैली समाजसेवा पर केंद्रित रही । गुजराज में जब भूकंप आया तो वे लंबे समय तक अपने इलाके के साथियों के साथ वहां रहे। जब केदारनाथ हादसा हुआ तो अपनी टोली के साथ वहां भी समाजसेवा में लग गए।''
• ''बिड़लाजी प्रसादम योजना चलाते हैं जिसमें गरीबों को खाना खिलाया जाता है। एक प्रकार से उन्होंने अपना केंद्र बिंदु जनआंदोलन से ज्यादा जनसेवा को बनाया।
22. जून 2019 में, ज़ुज़ाना कापुतोवा किस देश की पहली महिला राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है:
a. इंडोनेशिया
b. अर्जेंटीन
c. नार्वे
d. स्लोवाकिया
Correct Answer: d. स्लोवाकिया
• पेशे से वकील जुजाना कैपुतोवा स्लोवाकिया की पहली महिला राष्ट्रपति बनी है । वे प्रोग्रसिव स्लोवाकिया पर्टी की सदस्य है जिसका स्लोवाकिया की संसद में कोई प्रतिनिधित्व नहीं है । वे स्लोवाकिया के सबसे युवा राष्ट्रपति भी हैं ।
• स्लोवाकिया (यूरोपीय देश) की राजधनी: ब्रातिस्लावा
• स्लोवाकिया की मुद्रा : यूरो
23. विश्व शांति सूचकांक-2019 में भारत को कौन सा रैंक है :
a. 140वां
b. 141वां
c. 142वां
d. 143वां
Correct Answer: b. 141वां
• विश्व शांति सूचकांक-2019 में भारत पांच पायदान फिसलकर 141वां रैंक प्राप्त हुआ है ।
• विश्व शांति सूचकांक में सबसे शांत देश आईसलैंड है जो वर्ष 2008 से बना हुआ है, इसके बाद न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रिया, पुर्तगाल और डेनमार्क का स्थान रहा जबकि सबसे अशांत देश अफगानिस्तान है । यह सूचकांक ऑस्ट्रेलिया का शोध संस्थान इंस्टीट्यूट फोर इकोनॉमिक्स एंड पीस द्वारा जारी किया जाता है ।
• दक्षिण एशिया में भूटान सबसे शांत देश है जबकि विश्व स्तर पर भूटान 15वें स्थान पर रहा । इसके अलावा श्रीलंका 72वें, नेपाल 76वें और बांग्लादेश 101वें स्थान पर रहा । पाकिस्तान का स्थान 153वां रहा । सर्वाधिक सैन्य खर्च के मामले में भारत, अमेरिका, चीन, सउदी अरब और रूस पांच शीर्ष देश रहे ।
24. स्पेस वॉर से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने किस नए एजेंसी बनाए जाने की घोषणा की है :
a. DSRO
b. APRO
c. SWMO
d. OSWP
Correct Answer: a. DSRO
• केंद्र सरकार ने भविष्य में स्पेस वॉर की स्थिति में आर्म्ड फोर्सेज की ताकत बढ़ाने के लिए एक नई एजेंसी बनाने को मंजूरी प्रदान की है । इस एजेंसी का नाम डिफेंस स्पेस रिसर्च एजेंसी (DSRO) रखा गया है, जो उच्च क्षमता के आधुनिक हथियार और टेक्नॉलजीज विकसित करेगी । इससे पहले अमेरिका ने 2020 तक स्पेस फोर्स बनाने की घोषणा कर चुका है ।
25. जून-2019 में, फ़ोर्ब्स द्वारा जारी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली खिलाडियों की सूची में किस एक मात्र भारतीय खिलाड़ी को शामिल किया गया गया है :
a. महेंद्र सिंह धोनी
b. विराट कोहली
c. साइना नेहवाल
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: b. विराट कोहली
• भारतीय क्रिकेट विराट कोहली दुनिया में सर्वाधिक कमाई करने वाले खिलाड़ियों की फोर्ब्स की सूची में शामिल एकमात्र भारतीय है। उनकी कुल वार्षिक कमाई दो करोड़ 50 लाख डॉलर है। विराट कोहली इस सूची में पिछले वर्ष की तुलना में 83वें स्थान से फिसलकर 100वें स्थान पर आए गए हैं ।
• विश्व में सर्वाधिक कमाई करने वाले खिलाडि़यों की सूची में अर्जेंटीना के फुटबॉल खिलाड़ी लिओनेल मेसी प्रथम स्थान पर है । भारतीय कप्तान हालांकि इस सूची में 17 पायदान नीचे 100वें स्थान पर खिसक गए हैं। इस सूची में बार्सिलोना और अर्जेंटीना के फुटबाल स्टार लियोनेल मेसी शीर्ष पर हैं। उनकी कुल कमाई 127 मिलियन डॉलर है ।
26. हाल ही में, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के नए प्रमुख किसे बनाया गया है:
a. असलम शेख
b. फैज़ हमीद
c. आसिम मुनीर
d. अनवर कासिम
Correct Answer: b. फैज़ हमीद
• पाकिस्तान ने अपने खुफिया एजेंसी ISI के नए प्रमुख फैज अहमद को नियुक्त किया है। उन्हें ले. जनरल आसिम मुनीर की जगह पर नियुक्त किया गया है । आसिम मुनीर को पद संभाले हुए महज 8 महीने ही हुए थे । सामान्यत: आईएसआई के प्रमुख का कार्यकाल 3 वर्ष का होता है।
27. हाल ही में, विश्व कप में डेब्यू मैच की पहली ही गेंद पर विकेट लेने वाला प्रथम भारतीय गेंदबाज कौन बना:
a. विजय शंकर
b. हार्दिक पांड्या
c. केदार जाधव
d. रविन्द्र जडेजा
Correct Answer: a. विजय शंकर
• भारतीय क्रिकेट टीम के ऑल-राउंडर विजय शंकर ने विश्व कप में डेब्यू मैच की पहली ही गेंद पर विकेट लेने वाला प्रथम भारतीय बन गए हैं तथा दुनिया के तीसरे गेंद्रबाज बन गए हैं । इन्होंने अपने विश्व कप करियर की पहली गेंद पर पाकिस्तानी ओपनर इमाम-उल-हक का विकेट ले लिया ।
• इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के इयान हार्वी ने साल 2003 में पाकिस्तान के खिलाफ तथा वर्ष 2007 में बरमुडा के मालाची जोन्स ने भारत के रॉबिन उथप्पा को अपनी पहली ही बॉल पर विकेट लिया था ।
28. विश्व रक्तदाता दिवस कब मनाया जाता है:
a. 12 जून
b. 13 जून
c. 14 जून
d. 15 जून
Correct Answer: c. 14 जून
• विश्व रक्तदाता दिवस प्रतिवर्ष 14 जून को मनाया जाता है । वर्ष 2019 के विश्व रक्तदाता दिवस अभियान का नारा ‘सुरक्षित रक्त, सबके लिए’ है।
• वर्ष 2019 के विश्व रक्तदाता दिवस के लिए मेजबान देश रवांडा है।
• वर्ष 2004 में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस मनाने की घोषणा की गई थी । इस दिवस को मनाने का उद्देश्य स्वैच्छिक, अवैतनिक रक्तदान के उपहार से जीवन बचाने वालों को धन्यवाद देने तथा ज़रूरतमंद रोगियों के लिए रक्त और रक्त उत्पादों की गुणवत्ता, सुरक्षा और उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए नियमित रक्तदान की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।
29. हाल ही में, भारत के किस पूर्व राष्ट्रपति को मेक्सिको के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया है :
a. प्रणव मुखर्जी
b. रामनाथ कोविंद
c. प्रतिभा पाटिल
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: c. प्रतिभा पाटिल
• 01 जुन 2019 को भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल को मैक्सिको सरकार का विदेशियों को दिया जाने वाला सर्वोच्च नागरिक सम्मान ओर्डन मैक्सिकाना डेल अगुलिया एज्टेका (अज्टेक ईगल सम्मान) से सम्मानित किया गया । प्रतिभा पाटिल वर्ष 2007-12 के बीच देश की राष्ट्रपति थीं ।
• प्रतिभा पाटिल इस सम्मान से नवाजी जाने वाली पहली महिला बनी, इससे पहले दुनियाभर के चर्चित लोगों में से नेल्सन मंडेला, क्वीन एलीजाबेथ द्वितीय, डा. सर्वपल्ली राधा कृष्णन और बिल गेड्स को इस सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है।
30. हाल ही में, नई शिक्षा नीति-2019 का ड्राफ्ट ड्राफ्ट केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री को सौंपा गया है, इस समिति के अध्यक्ष कौन हैं :
a. टीएसआर सुब्रमण्यम
b. डां. कस्तूरीरंगन
c. मंजुल भार्गव
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: b. डां. कस्तूरीरंगन
• इसरो के पूर्व प्रमुख के. कस्तूरीरंगन के नेतृत्व में बनी समिति ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति का ड्राफ्ट केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को सौंप दिया है । मौजूदा शिक्षा नीति 1986 में तैयार हुई थी और 1992 में इसमें संशोधन हुआ. नई शिक्षा नीति 2014 के आम चुनाव के पहले भारतीय जनता पार्टी के घोषणा-पत्र का हिस्सा थी । मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने इस समिति को बनाया था, उस समय स्मृति ईरानी मंत्रालय का प्रभार संभाल रही थीं ।
• इस ड्राफ्ट में राष्ट्रीय शिक्षा आयोग का गठन और निजी स्कूलों द्वारा मनमाने तरीके से फीस बढ़ाने पर रोक लगाने जैसी सिफारिशें शामिल हैं ।
31. हाल ही में, कौन-सा शहर विश्व का सबसे दक्षिण में स्थित शहर बना:
a. चिली
b. गोनार्दो लिविंसकी
c. पुएर्तो विलियम्स
d. हनोई
Correct Answer: c. पुएर्तो विलियम्स
• पुएर्तो विलियम्स चिली के नावारिनो द्वीप पर स्थित है जो हाल ही में यह विश्व का सबसे दक्षिण में स्थित शहर बना है । चिली ने इस शहर के स्टेटस को गाँव से बढ़ाकर शहर कर दिया है ।इस शहर की स्थापना 1953 में पुएर्तो लुइसा के रूप में की गयी थी । बाद में इसका नाम जॉन विलियम विल्सन नामक ब्रिटिश नागरिक के नाम पर रखा गया ।
32. हाल ही में, किसे UN-Women का उप कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है :
a. सरिता भाटिया
b. अनीता भाटिया
c. मोहना सिंह
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: b. अनीता भाटिया
• भारतीय मूल की अनिता भाटिया को संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने UN-Women (United Nations Entity for Gender Equality and the Empowerment of Women) उप कार्यकारी निदेशक के तौर पर नियुक्त किया है। ये एक ऐसी एजेंसी है जो वैश्विक तौर पर महिला सशक्तिकरण और लिंग समानता पर ध्यान केंद्रित करती है।
33. हाल ही में,एल डोराडो वेदर वेबसाइट के सर्वेक्षण के अनुसार विश्व के शीर्ष 15 सबसे गर्म शहरों सबसे गर्म शहर है:
a. जकोबाबाद
b. चुरू
c. बांदा
d. ग्वालियर
Correct Answer: b. चुरू
• एल डोराडो वेदर वेबसाइट के सर्वेक्षण के अनुसार विश्व के शीर्ष 15 सबसे गर्म शहरों भारत के दस शहर शामिल हैं । ये दस शहर हैं- जैसलमेर, श्रीगंगानगर, चूरू, ग्वालियर, लखनऊ, बांदा, भोपाल, अकोला, बाड़मेर और बीकानेर जबकि 5 स्थान पड़ोसी देश पाकिस्तान के हैं ।
• एल डोराडो वेदर वेबसाइट के अनुसार राजस्थान के चुरू और श्रीगंगानगर सबसे गर्म स्थान हैं। चुरु का तापमान 50.3 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया जबकि दूसरे स्थान पर पाकिस्तान का जकोबाबाद शहर है, जहां का तापमान 50 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया ।
34. हाल ही में, एडवांस्ड हॉक जेट उड़ाने वाली भारत की पहली महिला फाइटर पायलट कौन बनीं :
a. अनीता भाटिया
b. मोहना सिंह
c. भावना कांत
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: b. मोहना सिंह
• फ्लाइट लेफ्टिनेंट मोहना सिंह हॉक एडवांस्ड जेट एयरक्राफ्ट को दिन में उड़ाने वाली पहली महिला फाइटर पायलट बन गई हैं । फ्लाइट लेफ्टिनेंट मोहना सिंह पश्चिम बंगाल स्थित कलाईकुंडा वायु सेना अड्डे पर एयरक्राफ्ट की 4 सैन्य उड़ान पूरी करने के साथ ही हॉक एडवांस मिशन को अंजाम देने वाली पहली महिला पायलट बन गयीं
35. हाल ही में नीति आयोग का उपाध्यक्ष किसे बनाया गया है:
a. राजीव महर्षि
b. राजीव कुमार
c. आशीष रे
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: b. राजीव कुमार
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता में दोबारा बैठने के बाद नीति आयोग के पुनर्गठन को मंजूरी प्रदान की । राजीव कुमार को पुन: नीति बनाने वाली इस सर्वोच्च संस्था के उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया । नीति आयोग का अध्यक्ष प्रधानमंत्री होता है । इसके अलावा वी. के. सारस्वत, वी. के. पॉल और रमेश चंद को फिर से सदस्य चुना गया जबकि अमित शाह, राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पदेन सदस्य के तौर पर शामिल किया गया है ।
36. हाल ही समुद्र से अंतरिक्ष में रॉकेट लांच करने वाला तीसरा देश कौन बना गया है :
a. नेपाल
b. पाकिस्तान
c. चीन
d. इराक
Correct Answer: c. चीन
• 5 जुन 2019 को चीन ने पहली बार एक तैरते हुए जहाज से अंतरिक्ष में सफलतापूर्वक रॉकेट लांच किया। यह लांग मार्च कैरियर रॉकेट श्रंखला का 306वां अभियान है । समुद्र से रॉकेट लॉन्च करने वाला चीन तीसरा देश है। उससे पहले अमेरिका और रूस ने यह उपलब्धि हासिल की थी।
37. हाल ही में, सर्वाधिक अंतराष्ट्रीय फुटबॉल मैच खेलने वाला भारतीय फुटबॉलर कौन बन गया हैं:
a. अनिरुद्ध थापा
b. सुनील छेत्री
c. बाइचुंग भूटिया
d. रॉबिन सिंह
Correct Answer: b. सुनील छेत्री
• सुनील छेत्री ने भारत के लिए 108वां मैच किंग्स कप में करकाउ के विरुद्ध खेला, इसके साथ ही वे सर्वाधिक अंतराष्ट्रीय फुटबॉल मैच खेलने वाला भारतीय फुटबॉलर बन गए हैं । इससे पहले भारत के लिए सर्वाधिक अंतराष्ट्रीय फुटबॉल मैच खेलने का रिकॉर्ड महान फुटबॉलर बाइचुंग भूटिया के नाम था । बाइचुंग भूटिया ने देश के लिए 107 मैच खेले हैं ।
38. हाल ही में, अमेरिकी संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा की अध्यक्षता करने वाली पहली दक्षिण एशियाई महिला कौन बनीं :
a. प्रियंका सचदेवा
b. प्रमिला जयपाल
c. मोहनी भागवत
d. प्रमिला राय
Correct Answer: b. प्रमिला जयपाल
• भारतीय-अमेरिका महिला सांसद प्रमिला जयपाल ने अमेरिकी संसद में प्रतिनिधि सभा की अध्यक्षता की। ऐसा करने वाली वे पहली दक्षिण एशियाई अमेरिकन महिला बन गई हैं। वे 04 जून 2019 को स्पीकर नैंसी पेलोसी की जगह सदन की कार्यवाही का संचालन किया ।
• 53 वर्षीय जयपाल वाशिंगटन डीसी में एक डेमोक्रेट हैं । जयपाल पहली बार 2016 में चुनकर आई थीं। ऐसा करने वाली वह पहली भारतीय-अमेरिकी महिला भी हैं।
39. जून 2019 में, वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन-2019 का आयोजन कहां किया जा रहा है :
a. नीदरलैंड
b. जर्मनी
c. फ्रांस
d. स्पेन
Correct Answer: a. नीदरलैंड
• वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन (Global Entrepreneurship Summit) का 9वाँ संस्करण का आयोजन नीदरलैंड के हेग (Hague) में किया जा रहा है । वैश्विक उद्यमिता शिखर-2019 की थीम: ‘The Future Now’ है । इसकी मेज़बानी अमेरिका और नीदरलैंड द्वारा संयुक्त रूप से की जा रही है । यह यूरोपीय संघ में आयोजित होने वाले कार्यक्रम का पहला संस्करण है ।
• Global Entrepreneurship Summit: वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन (जीईएस) का 8वां संस्करण 28-30 नवंबर तक हैदराबाद में आयोजित किया गया था ।
40. “क्रिकेट वर्ल्ड कप : द इंडियन चैलेंज” नामक पुस्तक किसने लिखा है :
a. सुनिल गावास्कर
b. सचिन तेंदुलकर
c. आशीष रे
d. रिकी पोंटिंग
Correct Answer: c. आशीष रे
• “क्रिकेट वर्ल्ड कप : द इंडियन चैलेंज” पुस्तक के लेखक जाने माने क्रिकेट ब्रॉडकास्टर आशीष रे हैं । ब्लुम्सबरी द्वारा प्रकाशित यह पुस्तक विश्व कप पर आधारित है, जिसमें 1975 से इंग्लैंड में हुए 60 ओवरों के विश्व कप से लेकर अब तक के भारत के सफर के बारे में रेखांकित किया गया है तथा इसके साथ इंग्लैंड में जारी विश्व कप 2019 का प्रीव्यू भी दिया गया है ।
41. ‘आपकी बेटी योजना’ किस राज्य सरकार की योजना है :
a. बिहार सरकार
b. गुजरात सरकार
c. राजस्थान सरकार
d. मध्यप्रदेश सरकार
Correct Answer: c. राजस्थान सरकार
• राजस्थान सरकार ने ‘‘आपकी बेटी योजना‘‘ के तहत कक्षा 1 से 8 में अध्ययनरत बालिकाओं को दी जाने वाली वार्षिक आर्थिक सहायता 1100 रुपये से बढ़ाकर 2100 रुपये तथा कक्षा 9 से 12 में अध्ययनरत बालिकाओं के लिए आर्थिक सहायता 1500 से बढ़ाकर 2500 रुपये कर दी है। इस योजना के तहत जो बालिकाएं निर्धनता रेखा के नीचे हैं तथा उनकी माता अथवा पिता या दोनों की मौत हो चुकी है, उन्हें राज्य में वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है ।
42. हाल ही में, विश्व स्वास्थ्य संगठन का बाह्य लेखा परीक्षक किसे चुना गया है :
a. राजीव महर्षि
b. राजीव कुमार
c. राहुल सचदेवा
d. अखिलेश राय
Correct Answer: a. राजीव महर्षि
• भारत के महालेखा परीक्षक (CAG) राजीव महर्षि को विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) का बाह्य लेखा परीक्षक (external auditor) चुना गया है । उनका चयन सर्वसम्मति से 2020 से 2023 तक चार साल की अवधि के लिए किया गया है। इस पद के लिए भारत के अलावा कांगो, फ्रांस, घाना, ट्यूनीशिया और यूनाइटेड किंगडम के महालेखा परीक्षक भी दौड़ में थे।
43. हाल ही में, एमनेस्टी इंटरनेशनल का “एम्बेसडर ऑफ़ कॉनसाइंस” पुरस्कार-2019 किसे दिया गया:
a. मलाला युसुफजाई
b. ग्रेटा थनबर्ग
c. डेक्कन डेवलपमेंट सोसाइटी
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: b. ग्रेटा थनबर्ग
• स्वीडन की 16 वर्षीय जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग को वैश्विक स्तर पर बढ़ते तापमान के संकट पर विश्व में लोगों के बीच जागरुकता पैदा करने के लिए शुमनेस्टी इंटरनेशनल के एक प्रतिष्ठित पुरस्कार अंबेसेडर ऑफ कंसाइंस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया ।
• ग्रेटा थनबर्ग को वर्ष 2019 के नोबेल शांति पुरस्कार के लिए भी नामिनेट किया गया है । इन्होंने पर्यावरण को बचाने के लिए हर शुक्रवार को स्कूल छोड़कर #Fridays For Future अभियान के तहत संसद के बार प्रदर्शन करने जाती थी ताकि स्वीडन की सरकार पर्यावरण में हो रहे बदलावों से बचने के लिये कुछ कदम उठाये ।
44. हाल ही में, भारतीय दूतावास द्वारा किस देश में “गाँधी साइकिल रैली फॉर पीस” का आयोजन किया गया:
a. पाकिस्तान
b. सऊदी अरब
c. इंडोनेशिया
d. अमेरिका
Correct Answer: b. सऊदी अरब
• सऊदी अरब की राजधानी रियाद में भारतीय दूतावास द्वारा महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य पर आयोजित कार्यक्रम के तहत शांति के लिए ‘गाँधी साइकिल रैली फॉर पीस’ का आयोजन किया गया ।
• सऊदी अरब में भारत के राजदूत: डॉ. औसफ सईद
45. हाल ही में, ‘प्रयुत चान ओचा’ किस देश के नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है :
a. इंडोनेशिया
b. थाईलैंड
c. आस्ट्रेलिया
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: a. इंडोनेशिया
• प्रयुत चान ओचा’ को थाइलैंड का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है । मार्च 2019 में हुए आम चुनाव के नतीजों नतीजों का ऐलान कर दिया गया है और इसमें किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिल सका है । थाइलैंड में 2014 से यहां सैन्य शासन लागू है। थाइलैंड में सरकार गठन के लिए सीनेट को काफी शक्तियां दी गई हैं । 250 सीट वाली सीनेट पूरी तरह से सेना द्वारा चुनी जाती है जिसने सैन्य नेता प्रयुत चान-ओ-चा को थाइलैंड का प्रधानमंत्री चुन लिया है ।
46. हाल ही में, प्रथम विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस कब मनाया गया:
a. 6 जून
b. 7 जून
c. 8 जून
d. 9 जून
Correct Answer: b. 7 जून
• 7 जून, 2019 को प्रथम विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस (World Food Safety Day) कब मनाया गया । इस दिवस को मनाने का उद्देश्य सबके लिए सुरक्षित भोजन सुनिश्चित करना है ।
• प्रथम विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस-2019 की थीम: Food Safety, Everyone’s Business है।
• इस दिवस को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने दिसम्बर, 2018 में अपनाया गया था । संयुक्त राष्ट्र महासभा ने विश्व में खाद्य सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए खाद्य और कृषि संगठन (Food and Agriculture Organization) तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन को नामित किया है ।
47. हाल ही में, भारत का प्रथम ‘सौर रसोई’ वाला गांव कौन बना:
a. रेवा
b. बांचा
c. उज्जैन
d. सागर
Correct Answer: b. बांचा
• मध्य प्रदेश के बेतुल जिले में स्थित बांचा गांवा सौर रसोई वाला पहला गांव बन गया है । इस गांव में कुल 75 घर हैं, इन सभी घरों में भोजन बनाने के लिए सौर उर्जा से चलने वाले चूल्हे उपयोग किये जाते हैं। इस गाँव भोजन पकाने के लिए लकड़ी का उपयोग बिलकुल भी नहीं किया जाता है । इस गांव में सौर उपकरण की स्थापना का कार्य सितम्बर, 2017 में आरंभ हुआ था ।
48. हाल ही में, पूर्वात्तर भारत की पहली राष्ट्रीय पार्टी की दर्जा हासिल करने वाला कौन-सा राजनीतिक दल बना :
a. नेशनल पीपल्स पार्टी
b. जनता दल यूनाइटेड
c. सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: a. नेशनल पीपल्स पार्टी
• मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा की नेशनल पीपल्स पार्टी (एनपीपी) को चुनाव आयोग से राष्ट्रीय दर्जा मिल गया है । इसके साथ ही स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली बार पूर्वोत्तर के किसी स्थानीय पार्टी को यह दर्जा मिलने का गौरव प्राप्त हुआ है ।
• नेशनल पीपल्स पार्टी (एनपीपी) का राष्ट्रीय चिन्ह किताब है । एनपीपी की स्थापना पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पीए संगमा ने वर्ष 2013 में की थी । राजस्थान के किरोड़मल मीणा एनपीपी के सहसंस्थापक हैं ।
• कॉनराड संगमा पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पीए संगमा के पुत्र हैं । वे वर्तमान में तुरा लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद है ।
49. ‘फ्रेंच ओपन- 2019 पुरुष एकल वर्ग खिताब किसने जीता:
a. डोमिनिक थिएम
b. राफेल नडाल
c. केविन क्राविएट्ज़
d. फ्राबिस मार्टिन
Correct Answer: b. राफेल नडाल
• स्पेन के टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने डोमिनिक थिएम को 6-3, 5-7, 6-1, 6-1 से हराकर फ्रेंच ओपन- 2019 का पुरूष एकल वर्ग ख़िताब 12वीं बार जीत लिया है ।
• फ्रेंच ओपन- 2019 का महिला एकल वर्ग में एश्ले बार्ती ने मर्केता वोंद्रूसोवा को 6-1, 6-3 से हराकर खिताब अपने नाम किया ।
• फ्रेंच ओपन खेल का आयोजन पेरिस, फ्रांस में स्टेड रोलैंड गर्रोस में किया जाता है। फ्रेंच ओपन क्ले कोर्ट पर खेला जाता है । इसकी शुरूआत 1891 ई. में हुई थी ।
50. यूनिसेफ ने किस भारतीय अभिनेत्री को डैनी काये मानवाधिकार पुरस्कार के लिए चुना गया है:
a. दीपिका पादुकोण
b. आलिया भट्ट
c. प्रियंका चोपड़ा
d. दिशा पटानी
Correct Answer: c. प्रियंका चोपड़ा
• यूनिसेफ ने बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को डैनी काये मानवाधिकार पुरस्कार-2019 के लिए चुना है । प्रियंका चोपड़ा यूनिसेफ की सदभावना दूत भी है । वे इस अभियान के तहत बच्चों की शिक्षा के लिए कार्य करती हैं । वे संयुक्त राष्ट्र के “गर्ल अप” अभियान का भी हिस्सा भी रह चुकी हैं ।
51. हाल ही में,Tableau नामक कम्पनी का अधिग्रहण किस कम्पनी द्वारा किया गया है:
a. ज़ेनिथ
b. ब्रक्टोर
c. सेल्सफ़ोर्स
d. अर्बनक्लैप
Correct Answer: c. सेल्सफ़ोर्स
• Salesforce यूएस-आधारित क्लाउड कंप्यूटिंग फर्म सेल्सफोर्स है, जिसने प्रमुख एनालिटिक्स प्लेटफॉर्म Tableau Software के अधिग्रहण की घोषणा की । यह डील 15.7 बिलियन डॉलर में फाइनल की गई है ।
52. हाल ही में, वैश्विक बाल अधिकार समूह सेव द चिल्ड्रेन द्वारा जारी वर्ल्ड चाइल्डहुड इंडेक्स सूची-2019 में भारत को कौन सा रैंक प्राप्त हुआ है :
a. 110
b. 111
c. 112
d. 113
Correct Answer: d. 113
• वैश्विक बाल अधिकार समूह सेव द चिल्ड्रेन द्वारा जारी वर्ल्ड चाइल्डहुड इंडेक्स-2019 की 175 देशों की सूची में भारत को 113वें स्थान पर रखा गया है । वर्ष 2017 में 117वें स्थान पर था । जबकि चीन 36वें, मालदीव 54 और श्रीलंका 56वें स्थान पर है । इस इंडेक्स को तैयार करने के लिए बच्चों और किशोरों को लेकर 8 संकेतकों पर देशों का मूल्यांकन किया गया, जिसमें 5 साल से कम उम्र के बच्चों में मृत्यु दर की स्थिति, कुपोषण, शिक्षा की कमी, बाल मजदूरी, बाल विवाह, किशोर गर्भावस्था, संघर्ष द्वारा विस्थापन और बाल हत्या शामिल है ।
• सबसे बेहतर देशों की सूची में पहले स्थान पर सिंगापुर, दूसरे स्थान पर स्वीडन और तीसरे स्थान पर फ़िनलैंड हैं ।
53. हाल ही में, 17वें लोकसभा का प्रोटेम स्पीकर किये बनाया गया है:
a. संतोष गंगवार
b. अजीत सिन्हा
c. वीरेंद्र कुमार
d. जयराम सिंह
Correct Answer: c. वीरेंद्र कुमार
• 17वीं लोकसभा का सत्र 17 जून से शुरू होने जा रहा है, जिसके लिए भाजपा के सांसद डां वीरेंद्र कुमार को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है।
• वे नए चुने गए सांसदों को वह सदन की सदस्यता की शपथ दिलाएंगे। डां वीरेंद्र कुमार 7वीं बार सांसद चुने गए हैं। 4 बार वह सागर लोकसभा सीट से सांसद चुने गए, जबकि तीन बार उन्हें टीकमगढ़ से चुनकर आए है। वीरेंद्र कुमार खटीक दलित समुदाय से आते हैं ।
• प्रोटेम स्पीकर सदन के सबसे सीनियर सदस्य को बनाया जाता है। प्रोटेम स्पीकर ही सदन में नए चुनकर आए सदस्यों को शपथ दिलाते हैं। नए स्पीकर के चुनाव के बाद प्रोटेम स्पीकर का काम समाप्त हो जाता है।
54. हाल ही में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दूसरी कार्यकाल में पहली विदेश यात्रा पर कहां गए थे :
a. नेपाल
b. मालदीव
c. बांग्लादेश
d. श्रीलंका
Correct Answer: b. मालदीव
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दोबारा पदभार संभालने के बाद दो दिनों की यात्रा पर 8 और 9 जून को पहले विदेशी दौरे पर मालदीव (Maldives) पहुंचे । जहां उन्हें मालदीव के सर्वोच्च सम्मान “रूल ऑफ़ निशान इज्जुद्दीन” से सम्मानित किया गया । उनकी यह यात्रा भारत की 'पड़ोसी पहले' की नीति को दी जा रही महत्ता को दर्शाती है । इस दो दिवसीय यात्रा का मकसद हिंद महासागर द्वीपसमूह के साथ संबंधों को और मजबूती प्रदान करना है ।
• मालदीव की यात्रा के बाद 9 जून को श्रीलंका जाएंगे । वे श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना के निमंत्रण पर वहां जा रहे हैं ।
55. हाल ही में, फ़ोर्ब्स द्वारा जारी सूची के अनुसार अमेरिका की सबसे अमीर 80 महिलाओं की सूची में भारतीय मूल की निम्न में से किस महिला को शामिल किया गया है :
a. नीरजा सेठी
b. नेहा नरखेड़े
c. जयश्री उलाल
d. उपर्युक्त में सभी
Correct Answer: d. उपर्युक्त में सभी
• हाल ही में, फोर्ब्स द्वारा जारी अमेरिका की 80 सबसे अमीर महिलाओं की सूची में भारतीय मूल की तीन महिलाओं जिसमें भारतवंशी जयश्री उलाल (18वें स्थान पर), नीरजा सेठी(23वें स्थान पर) और नेहा नरखेड़े (60वें स्थान पर) शामिल किया गया हैं ।
0 Comments