भारत की जनजातियाँ Pdf I Adivasi in India

Geography of India in Hindi में आज gkforyou.com अपने पाठकों के लिए भारत की जनजातियां pdf , भारत की आदिवासियों संबंधित Most Important General Knowledge संकलित कर प्रकाशित कर रहा है, जिसमे भारत की सबसे बड़ी जनजाति, अनुसूचित जाति एवं जनजातियां की आबादी, आदि g.k questions facts एवं उसकी सूची शामिल किया गया है !
 इसे आप पीडीएफ में कर सकते हैं, उसका नीचे दिए गए हैं :
bharat-ki-janjatiyan-pdf


भारत के संविधान में आदिवासियों के लिए अनुसूचित जनजाति पद का उपयोग किया गया है ।

भारत के संविधान की पांचवी अनुसूची में " अनुसूचित जनजातियों " के रूप में मान्यता प्रदान की गई है ।

2011 की जनगणना के अनुसार भारत की कुल आबादी का 8.6% या 104 मिलियन अनुसूचित जाति एवं जनजातियां है ।

भारत की सबसे बड़ी जनजाति संथाल है ।




भारत की सबसे बड़ी आद्य जनजाति (Primitive Tribe) गोंड है ।



आदिवासी भाषाओं में सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा भीली है, दूसरे स्थान पर गोंडी व तीसरे स्थान पर संथाली भाषा है ।


संथाली भाषा को भारत के संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल किया गया है ।

भारतीय राज्यों में एकमात्र झारखण्ड में ही पांच आदिवासी भाषाओं- संताली, मुण्डारी, हो, कुड़ुख और खड़िया को 2011 में द्वितीय राज्यभाषा का दर्जा दिया गया है ।


भारत की अनुसूचित जनजातियों की सूची 



क्रम. सं.  राज्यों का नाम  भारत की अनुसूचित जनजाति 
1. गुजरात भील, बंजारा, कोली, पटेलिया, डाफर, टोड़िया आदि 
2. हिमाचल प्रदेश गड्डी या गुड्डी, कनोरा, लाहौली आदि
3. जम्मू-कश्मीर बक्करवाल, गुज्जर, गद्दी, लद्दाखी आदि
4. केरल कादर, उराली, मोपला, इरूला, पनियान आदि
5. मध्य प्रदेश भील, लम्बादी, बंजारा, गोंड, अबूझमारिया, मुरिया, बिशनहार्न, गोंड खेरवाल असुर, वैगा, कोल, मुंडा आदि
6. महाराष्ट्र बारली, बंजारा, कोली, चितपावन, गोंड, अबुम्फामाड़िया आदि
7. मणिपुर कुकी, मैटी या मैठी, नागा, अंगामी आदि
8. मेघालय गारो, खासी, जयंतिया, मिकिर आदि
9. मिजोरम लाखर, पावो, मीजो, चकमा, लुशाई, कुकी आदि
10. नागालैंड नागा, नबुई नागा, अंगामी मिकिर आदि
11. ओडिशा जुआंग, खरिया, भुइया, संथाल, हो, कोल, ओरांव, चेंचू, गोंड, सोंड आदि
12. राजस्थान मीणा, सहरिया, सांसी, गरासिया, भील, बंजारा, कोली आदि
13. सिक्किम लेपचा आदि
14. तमिलनाडु बड़गा, टोडकोटा, कोटा, टोडा (नीलगिरी की मूल जनजाति) आदि
15. त्रिपुरा रियांग अथवा त्रिपुरी आदि
16. उत्तराखंड थारू, कोय, मारा, निति, भोट या भोटिया (गढ़वाल और कुमायूं क्षेत्र), खास आदि
17. पश्चिम बंगाल लोघा, भूमिज, संथाल, लेपचा आदि
18. असम राभा, दिमारा, कोछारी वोडो, अबोर, आवो, मिकिर, नागा, लुसाई आदि
19. आंध्र प्रदेश चेंचुस, कौढस सावरा, गडवा, गोंड आदि
20. अरुणाचल प्रदेश मोंपा, डबला, सुलुंग, मिश्मी, मिनयोंग, मिरिगेलोंग, अपतनी, मेजी आदि
21. झारखंड संथाल, मुंडा, हो, ओरांव, बिरहोर, कोरबा असुर, भुइया, गोंड, सौरिया, भूमिज आदि



Daily GK Quiz, Daily Current Affairs Quiz, Reasoning & Math test, Most Important GK Questions with answer इत्‍यादि के लिए अपडेट व Website से जुड़े रहने के लिए हमारे सोशल मीडियाको जरूर Follow कर सकते हैं । 
Facebook Page:  Please Click here
Facebook GroupClick here
You tubeClick here

Post a Comment

0 Comments