आज 27 फरवरी को कौन सा दिवस मनाया जाता है? Aaj 27 February ko kaun sa divas manaya jata hai

Aaj 27 February ko kaun sa divas manaya jata hai

आज 27 फरवरी को कौन सा दिवस मनाया जाता है? Aaj 27 February ko kaun sa divas manaya jata hai

Q1# आज 27 फरवरी को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
विश्व एनजीओ दिवस
राष्ट्रीय स्ट्रॉबेरी दिवस
राष्ट्रीय प्रोटीन दिवस
उपर्युक्‍त में सभी




यह भी पढ़े :  17 फरवरी को कौन सा दिवस मनाया जाता है?

यह भी पढ़े :  18 फरवरी को कौन सा दिवस मनाया जाता है?





यह भी पढ़े :  23 फरवरी को कौन सा दिवस मनाया जाता है?

27 फरवरी को कौन कौन सा दिवस मनाया जाता है?

27 फरवरी को हर वर्ष विश्‍व एनजीओ दिवस (Wold NGO Day) के रूप में मनाया जाता है। इस दिवस को पहली बार 27 फरवरी 2014 को मनाया गया था । विश्‍व एनजीओ दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को एनजीओ के प्रति जागरूक करना और एनजीओ में कार्य करने वाले लोगों को प्रेरित करना है और एनजीओ और सार्वजनिक और निजी क्षेत्र दोनों के मध्‍य अधिक से अधिक सहजीवन को प्रोत्साहित करना है

विश्‍व एनजीओ दिवस मनाने का प्रस्ताव को ब्रिटिश मानवतावादी मार्किस लिओर्स स्काड्मानिस ने प्रस्‍तुत किया था जिसे बाल्टिक सागर एनजीओ फोरम द्वारा मान्यता दी प्रदान की गई थी। यह मान्यता 17 अप्रैल 2010 को मिली थी।

विश्व एनजीओ दिवस के अलावा 27 फरवरी को हरेक वर्ष राष्ट्रीय स्ट्रॉबेरी दिवस (National Strawberry Day), राष्ट्रीय ध्रुवीय भालू दिवस (National Polar Bear Day), अंतर्राष्‍ट्रीय ध्रुवीय भालू दिवस (International Polar Bear Day), राष्ट्रीय प्रोटीन दिवस (National Protein Day) भी मनाया जाता है ।



गुलाबी क्रांति का संबंध किससे है?

राजस्‍थान का पूर्वी द्वार किसे कहा जाता है?

राजस्थान का कानपुर कौन सा शहर है?

मुहम्मद गौरी किस वंश का शासक था? 

भारत भारती के रचनाकार कौन हैं?

ध्‍वनि की तीव्रता को मापने वाला यंत्र कौन सा है?

Post a Comment

0 Comments