Bharat Ke Padosi Desh I Boundaries of India


भारत के पड़ोसी देश व भौगोलिक स्थिति और विस्तार
आज gkforyou.com भारत के पड़ोसी देश एवं उनकी सीमाएं व भौगोलिक स्थिति और विस्तार से सम्बंधित G.K Questions संकलित कर अपने पाठको के लिए प्रस्तुत कर रहा है, जोकि प्रतियोगी परीक्षाओ व KBC Questions, UPSC, BPSC, Railway, SSC आदि प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए Most Important GK Questions and answer है

boundaries-of-india


1. भारत अवस्थित है :
a.       अक्षांस 804 द. से 3706 उ. तथा देशांतर 6807 प. से 97025 पूर्व
b.      अक्षांस 804 उ. से 3706 द. तथा देशांतर 6807 पूर्व. से 97025.
c.       अक्षांस 804 उ. से 3706 उ. तथा देशांतर 6807 पूर्व. से 97025 पूर्व
d.      अक्षांस 804 द. से 3706 द. तथा देशांतर 6807 प. से 97025 प.
उत्‍तर- c

Related GK Questions:
· भारत उत्‍तरी गोलार्द्ध में 8 डिग्री 4’ - 37 डिग्री 6’ उत्‍तरी अक्षासं और 68 डिग्री 7’ - 97 डिग्री 25’ पूर्वी देशांतर के बीच स्थित है ।
· भारत के मुख्‍य स्‍थलखंड का अक्षांसीय विस्‍तार 6 डिग्री 4’ उत्‍तरी अक्षासं से 37 डिग्री 6’ उत्‍तरी अक्षांस तक है ।


2. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत विश्‍व का …….. देश है :
a. चौथा
b. पांचवां
c. छठवां
d. सातवां
उत्‍तर- d

Related GK Questions:
· भारत का क्षेत्रफल 32 लाख 87 हजार 263 वर्ग किलोमीटर है । भारत का क्षेत्रफल विश्‍व के कुल क्षेत्रफल का 2.42 प्रतिशत है जबकि 2011 की जनगणना के अनुसार विश्‍व की कुल जनसंख्‍या का 17.5 प्रतिशत है । 
· क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत विश्‍व का सातवां सबसे बड़ा देश है ।
· लेकिन जनसंख्‍या की दृष्टि से दूसरा सबसे बड़ा देश है ।
· क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्‍व का सबसे बड़ा देश रूस, कनाडा, चीन, संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका, ब्राजील एवं आस्‍ट्रेलिया है एवं 8वां सबसे बड़ा देश अर्जेंटीना है । 


3. भारत की तटरेखा की लंबाई है :
a. 6100 कि.मी. 
b. 6200 कि.मी. 
c. 6175 कि.मी. 
d. 6500 कि.मी. 
उत्‍तर- a


Related GK Questions: 

· भारत के मुख्‍य भूमि के तटीय भाग की कुल लंबाई 6100 कि.मी. है ।
· भारत के तटीय भाग (द्वीपोसहित) की कुल लंबाई 7516.5 कि.मी. है ।
· भारत की स्‍थलसीमा की लंबाई 15,200 कि.मी. है ।




4. भारत का उत्‍तर से दक्षिण तक की कुल लंबाई कितनी है :
a. 2933 कि.मी. 
b. 3214 कि.मी. 
c. 15200 कि.मी. 
d. 6100 कि.मी. 
उत्‍तर- b

Related GK Questions: 

· भारत का उत्‍तर से दक्षिण तक की कुल लंबाई 3214 कि.मी है ।
· जबकि भारत का पूर्व से पश्चिम तक की कुल लंबाई 2933 कि.मी है ।


5. कौन सी अक्षांस रेखा भारत के मध्‍य से होकर गुजरती है :
a. कर्क रेखा
b. मकर रेखा
c. विषुवत रेखा
d. आर्कटिक रेखा
उत्‍तर- a


Related GK Questions: 
· कर्क रेखा भारत के आठ राज्‍यों राजस्‍थान, गुजरात, मध्‍य प्रदेश, छत्‍तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा एवं मिजोरम से गुजरती है ।
· पृथ्‍वी की चुंबकीय विषुवत रेखा दक्षिण भारत में त्रिवेंद्रम से होकर गुजरती है । 


6. इंडियन स्‍टेंडर्ड टाइम और ग्रीनविच मीन टाइम में कितने समयका अंतर है :
a. 5 घंटे 15 मिनट
b. 5 घंटे 20 मिनट
c. 5 घंटे 25 मिनट
d. 5 घंटे 30 मिनट
उत्‍तर- d

Related GK Questions: 
· भारत के मानक समय और ग्रीन विच मीन टाइम के बीच 5 घंटे 30 मिनट का अंतर है ।
· भारत का मानक समय साढ़े 82 डिग्री पूर्वी देशांतर पर आधारित है जोकि इलाहाबाद(नैनी), मिर्जापुर के समीप स्थित है।
· साढ़े 82 डिग्री पूर्वी देशांतर रेखा भारत के पांच राज्‍यों उ.प्र., मध्‍य प्रदेश, छत्‍तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, आंध्र प्रदेश से होकर गुजरती है ।


7. भारत की मुख्‍य भूमि का दक्षिणी नोक कहलाता है:
a. केप केमोरिन
b. कैलमेयर प्‍वायंट
c. इंदिरा प्‍वाइंट
d. पोर्ट बलेयर
उत्‍तर- a

Related GK Questions:

· भारतीय भूमि का सर्वाधिक उत्‍तरी भाग इंदिरा कॉल (जम्‍मू काश्‍मीर, सियाचिन ग्लेशियर) कहलाता है । 
· इंदिरा कॉल की खोज 1912 ई. में बुलक वर्कमैन ने किया था, इसका नामांकरण बुलक वर्कमैन ने भारतीय देवी लक्ष्मी के एक नाम इंदिरा के नाम पर किया था
· भारतीय भूमि का सर्वाधिक पूर्वी बिंदू वालांगू ( अरूणाचल प्रदेश) है ।
· भारतीय भूमि का सर्वाधिक पश्‍चमी बिंदू सरक्रीक (गुजरात) में है ।



8. भारत के दक्षिण में सबसे दूरस्‍थल कौन है :
a. केप केमोरिन
b. प्‍वायंट कैलमियर
c. इंदिरा प्‍वाइंट
d. पोर्ट बलेयर
उत्‍तर- c


Related GK Questions: 


· इंदिरा प्‍वाइंट को पारसन प्‍वाइंट, ला-हि-चिंग, पिगमेलियन प्‍वाइंट के नाम से भी जाना जाता है ।
· भारत के दक्षिणतम स्‍थान इंदिरा प्‍वाइंट अंडमान निकोवार द्वीप समूह में स्थित है । पहले इसका नाम पिगमेलियन प्‍वायंट था । यह भूमध्‍य रेखा से 876 किमी. दूर है । 



9. भारत के कितने राज्‍य समुद्र तट लगे हैं :
a. 7
b. 8
c. 9
d. 10
उत्‍तर- c


Related GK Questions: 
· भारत के 9 राज्‍य गुजरात, महाराष्‍ट्र, गोवा, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, ओडिशा एवं पश्चिम बंगाल हैं, जिसकी सीमा समुद्र तट से लगी हुई है ।
· गुजरात की तटरेखा सर्वाधिक लंबी है, जिसकी लंबाई 1663 कि.मी. है ! 
· भारत की सबसे छोटी समुद्र तटीय सीमा गोवा राज्‍य की है । 
· श्रीलंका के बाद भारत का दूसरा निकटतम समुद्री पड़ोसी देश इंडोनेशिया है, जो निकोवार द्वीप समूह के अंतिम द्वीप ग्रेट निकोबार के दक्षिण में स्थित है।



10. आदम का पूल किन दो देशों के मध्‍य स्थित है :
a. भारत एवं पाकिस्‍तान 
b. भारत एवं श्रीलंका
c. भारत एवं बांग्‍लादेश
d. भारत एवं म्‍यांमार

उत्‍तर- b


Related GK Questions: 


· भारत में रामेश्‍वर के निकट धनुष्‍कोडी और श्रीलंका में तैलयामन्‍नार के बीच समुद्र में डूवी प्रवाल द्वीप की एक रेखा है जिसे आदम का पुल कहा जाता है ।
· जाफना (तमिलबहुल) शेष श्रीलंका को एलिफैंटा दर्रा द्वारा जुड़ा हुआ है ।


11. श्रीलंका को भारत से निम्‍न में कौन सी खाड़ी पृथक करती है :
a. बंगाल की खाड़ी 
b. विन्‍ध्‍यन पर्वत श्रेणी
c. 10 डिग्री चैनल
d. मन्‍नार की खाड़ी 

उत्‍तर- d


Related GK Questions: 
· दक्षिण में श्रीलंका से पाक जलसंधि और मन्‍नार की खाड़ी द्वारा अलग होता है ।


12. भारत तथा चीन के बीच सीमा बनाने वाली रेखा कहलाती है : 
a. रेडक्लिफ रेखा 
b. मैकमोहन रेखा 
c. डुरंड रेखा 
d. स्‍टेफोर्ड रेखा 

उत्‍तर- b


Related GK Questions: 
· भारत तथा चीन के बीच बनी सीमा रेखा मैकमोहन रेखा कहलताी है ।
· मैकमोहन रेखा अरुणाचल प्रदेश के उत्‍तरी सीमा पर खींची गई है ।

· यह रेखा 1914 ई. में शिमला में निर्धारित की गई थी । 

· मैकमोहन सीमारेखा का नाम सर हैनरी मैकमोहन के नाम पर रखा गया थाए, जिनकी इस समझौते में महत्त्वपूर्ण भूमिका थी तथा वे भारत की तत्कालीन अंग्रेज सरकार में विदेश सचिव थे। 

· तिब्बती सरकार की ओर से लोन्चेन सतरा ने हस्ताक्षर किए थे।




13. भारत और पाकिस्‍तान के बीच अंतर्राष्‍ट्रीय सीमा किसके द्वारा सीमांकित की गई है :
a. मैकमोहन रेखा
b. डूरंड लाइन
c. रेडक्लिफ लाइन
d. मेगीनॉट लाइन

उत्‍तर- c


Related GK Questions: 

· भारत और पाकिस्‍तान के बीच रेडक्लिफ रेखा है । 

· रेडक्लिफ रेखा 15 अगस्‍त 1947 ई. को सर सी. जे. रेडक्लिफ के द्वारा निर्धरित की गई थी ।




14. अफगानिस्‍तान और पाकिस्‍तान के बीच अंतर्राष्‍ट्रीय सीमा किसके द्वारा सीमांकित की गई है :
a. मैकमोहन रेखा
b. डूरंड लाइन
c. रेडक्लिफ लाइन
d. मेगीनॉट लाइन
उत्‍तर- b


Related GK Questions: 

· डूरंड रेखा भारत और अफगानिस्‍तान के बीच 1896 ई. में सर डूरंड द्वारा निर्धारित की गई थी ।

· डूरंड रेखा अब पाकिस्‍तान और अफगानिस्‍तान के बीच है ।

· भारत और बांग्‍लादेश की अंतर्राष्‍ट्रीय सीमा तीन बीघा कोरिडोर है, जिसे 1972 ई. में निर्धारित की गई थी।


bharat-ke-padosi-desh


15. निम्‍न में किस देश के साथ भारत की अंतर्राष्‍ट्रीय सीमा नहीं लगती है : 
a. पाकिस्‍तान 
b. बांग्‍लादेश
c. भूटान
d. श्रीलंका
उत्‍तर- d


Related GK Questions: 

· भारत की अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍थलीय सीमा सात देशों से लगती है ।

· भारत की स्‍थलीय सीमा से संबद्ध देश (लंबाई के अनुसार घटते क्रम में) बांग्‍लादेश (4097किमी.), चीन (3488किमी.), पाकिस्‍तान (3323 किमी.), नेपाल (1751 किमी.), म्‍यांमार (1643 किमी.), भूटान (699 किमी.), अफगानिस्‍तान है ।
· भारत के साथ सर्वाधिक लंबी स्‍थलीय सीमा वाला देश बांग्‍लादेश की है, जिसकी लंबाई 4096.7 किलोमीटर है। 
· भारत के साथ सबसे छोटी स्‍थलीय सीमा वाला देश अफगानिस्‍तान की है, जिसकी लंबाई 106 किलोमीटर, पा‍क अधिकृत जम्‍मू कश्‍मीर में है। उसके बाद सबसे कम भूटान की है जिसकी लंबाई 699 कि.मी. है । 




16. निम्‍न में से कौन सा देश भारत की जलीय सीमा से नहीं लगती है :
a. बांग्‍लादेश
b. म्‍यांमार
c. भूटान
. थाईलैंड

उत्‍तर- c


Related GK Questions: 

· भारत की जलीय सीमा यानी समुद्री सीमा से संबद्ध देश 7 है जिनमें पाकिस्‍तान, मालद्वीप, श्रीलंका, बांग्‍लादेश, म्‍यांमार, थाइलैंड और इंडोनेशिया है । 

· भारत की स्‍थल एवं जल दोनों सीमाओं से लगने देश बांग्‍लादेश, म्‍यांमार और पाकिस्‍तान है । 



17. भारत का कौन सा राज्‍य तीन तरफ से बांग्‍लादेश से घिरा हुआ है :
a. मिजोरम 
b. मेघालय
c. पश्चिम बंगाल
d. त्रिपुरा
उत्‍तर- d


Related GK Questions: 

· तीन तरफ से बांग्‍लादेश से घिरा हुआ राज्‍य त्रिपुरा है । त्रिपुरा केवल उत्‍तर-पूर्व में असम व मिजोरम से जुड़ा हुआ है ।

· बांग्‍लादेश के सीमा से लगे भारतीय राज्‍य असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा व पश्चिम बंगाल यानी 5 राज्‍य है है ।

· बांगलादेश के सीमा से सटी भारत का सबसे लंबा राज्‍य पश्चिम बंगाल है।

· त्रिपुरा की राजधानी अगरतला अंतर्राष्‍ट्रीय सीमा से मात्र 50 मीटर दूर अवस्थित है, जिस कारण त्रिपुरा एवं बांग्‍लादेश की सीमा को शून्‍य रेखा कहा जाता है । 




18. पाकिस्‍तान की सीमाओं से लगे भारतीय राज्‍य कौन-कौन सा है :
a. गुजरात, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, जम्‍मू व काश्‍मीर 
b. गुजरात, पंजाब, राजस्‍थान, जम्‍मू व काश्‍मीर 
c. गुजरात, हयिाणा, राजस्‍थान, जम्‍मू व काश्‍मीर 
d. हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्‍थान, जम्‍मू व काश्‍मीर 
उत्‍तर- b


Related GK Questions: 

· पाकिस्‍तान की सीमा से लगे भारतीय राज्‍य गुजरात, पंजाब, राजस्‍थान तथा जम्‍मू-काश्‍मीर यानी 4 राज्‍य है 

· पाकिस्‍तान की सीमाओं से लगे सबसे लंबी सीमा वाला राज्‍य राजस्‍थान है।



19. चीन की सीमाओं से लगे भारतीय राज्‍य कौन-कौन सा है :
a. जम्‍मू-काश्‍मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्‍तराखंड, सिक्किम एवं अरूणाचल प्रदेश 
b. गुजरात, पंजाब, राजस्‍थान, जम्‍मू व काश्‍मीर एवं अरूणाचल प्रदेश
c. गुजरात, हयिाणा, राजस्‍थान, जम्‍मू व काश्‍मीर एवं अरूणाचल प्रदेश
d. हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्‍थान, जम्‍मू व काश्‍मीर एवं अरूणाचल प्रदेश

उत्‍तर- a


Related GK Questions: 

· चीन की सीमाओं से लगने वाले भारतीय राज्‍य जम्‍मू-काश्‍मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्‍तराखंड, सिक्किम एवं अरूणाचल प्रदेश यानी 5 राज्‍य है ।

· चीन की सीमाओं से लगे सबसे लंबी सीमा वाला राज्‍य जम्‍मू-काश्‍मीर है।



20. नेपाल की सीमाओं से लगे भारतीय राज्‍य कौन-कौन सा है :
a. जम्‍मू-काश्‍मीर,बिहार, प. बंगाल, सिक्किम व उत्‍तरांखड
b. गुजरात,बिहार, प. बंगाल, सिक्किम व उत्‍तरांखड
c. उत्‍तर प्रदेश, बिहार, प. बंगाल, सिक्किम व उत्‍तरांखड 
d. हिमाचल प्रदेश, बिहार, प. बंगाल, सिक्किम व उत्‍तरांखड
उत्‍तर- c

Related GK Questions: 

· नेपाल की सीमाओं से लगने वाले भारतीय राज्‍य उत्‍तर प्रदेश, बिहार, प. बंगाल, सिक्किम व उत्‍तरांखड अर्थात कुल 5 राज्‍य हैं ।

· नेपाल की सीमाओं से लगे सबसे लंबी सीमा वाला राज्‍य बिहार है।



21. म्‍यांमार की सीमाओं से लगे भारतीय राज्‍य कौन-कौन सा है :
a. सिक्किम नागालैंड, मिजोरम, व मणिपुर
b. गुजरात,नागालैंड, मिजोरम, व मणिपुर
c. बिहार,नागालैंड, मिजोरम, व मणिपुर
d. अरूणाचल प्रदेश, नागालैंड, मिजोरम, व मणिपुर
उत्‍तर- d


Related GK Questions: 

· म्‍यांमार की सीमाओं से लगने वाले भारतीय राज्‍य अरूणाचल प्रदेश, नागालैंड, मिजोरम, व मणिपुर अर्थात कुल 4 राज्‍य हैं ।

· म्‍यांमार की सीमाओं से लगे सबसे लंबी सीमा वाला राज्‍य मिजोरम है।




22. भूटान की सीमाओं से लगे भारतीय राज्‍य कौन-कौन सा है :
a. सिक्किम, असम, पश्चिम बंगाल, व अरूणाचल प्रदेश 
b. गुजरात,असम, पश्चिम बंगाल, व अरूणाचल प्रदेश
c. नागालैंड, असम, पश्चिम बंगाल, व अरूणाचल प्रदेश
d. अरूणाचल प्रदेश, नागालैंड, मिजोरम, व मणिपुर
उत्‍तर- a

Related GK Questions: 

· भूटान की सीमाओं से लगने वाले भारतीय राज्‍य सिक्किम, असम, पश्चिम बंगाल, व अरूणाचल प्रदेश अर्थात कुल 4 राज्‍य हैं ।

· भूटान की सीमाओं से लगे सबसे लंबी सीमा वाला राज्‍य असम है।

· अफगानिस्‍तान की सीमा से लगने वाला एक मात्र भारतीय राज्‍य पाक अधिकृत जम्‍मू-काश्‍मीर है। 



23. इनमें किस देश की सीमाएं 5 भारतीय राज्‍यों से नहीं लगे हुए हैं :
a. बांग्‍लादेश
b. पाकिस्‍तान
c. नेपाल
d. चीन
उत्‍तर- b


Related GK Questions: 

· पाकिस्‍तान की सीमा से लगे भारतीय राज्‍य गुजरात, पंजाब, राजस्‍थान तथा जम्‍मू-काश्‍मीर यानी 4 राज्‍य है 

· बांग्‍लादेश के सीमा से लगे भारतीय राज्‍य असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा व पश्चिम बंगाल यानी 5 राज्‍य है।

· चीन की सीमाओं से लगने वाले भारतीय राज्‍य जम्‍मू-काश्‍मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्‍तराखंड, सिक्किम एवं अरूणाचल प्रदेश यानी 5 राज्‍य है ।

· नेपाल की सीमाओं से लगने वाले भारतीय राज्‍य उत्‍तर प्रदेश, बिहार, प. बंगाल, सिक्किम व उत्‍तरांखड अर्थात कुल 5 राज्‍य हैं ।



24. भारत के कुल कितने राज्‍य पड़ोसी देश की सीमा से लगे हुए हैं :
a. 14 
b. 16
c. 17
d. 18
उत्‍तर- c


Related GK Questions: 

· भारत के कुल 17 राज्‍य पड़ोसी देशों की सीमा से जुड़े हुए हैं :

· असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, जम्‍मू-काश्‍मीर, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, राजस्‍थान, गुजरात, उत्‍तर प्रदेश, उत्‍तराखंड, बिहार, सिकिकम, अरूणाचल प्रदेश, नागालैंड, तथा मणिपुर 




25. भारत के किस-किस प्रदेश की सीमाएं तीन देशों की सीमा से लगे हुए हैं :
a. जम्‍मू-काश्‍मीर, पश्चिम बंगाल, मिजोरम व अरूणाचल प्रदेश
b. मिजोरम, पश्चिम बंगाल, मेघालय व अरूणाचल प्रदेश
c. जम्‍मू-काश्‍मीर, पश्चिम बंगाल, मेघालय व असम
d. जम्‍मू-काश्‍मीर, पश्चिम बंगाल, सिकिकम व अरूणाचल प्रदेश
उत्‍तर- d


Related GK Questions: 

· भारत के चार राज्‍य जम्‍मू-काश्‍मीर, पश्चिम बंगाल, सिकिकम व अरूणाचल प्रदेश की सीमाएं तीन-तीन देशों की सीमाओं को स्‍पर्श करती है ।
i. पश्चिम बंगाल की सीमा: बांग्‍लादेश, नेपाल और भूटान से 
ii. जम्‍मू-काश्‍माीर की सीमा : चीन और पाकिस्‍तान तथा अफगानिस्‍तान (पाक अधिकृत जम्‍मू-काश्‍मीर) से 
iii. सिक्किम की सीमा: चीन, नेपाल और भूटान से 
iv. अरूणाचल प्रदेश की सीमा: चीन, म्‍यांमार व भूटान से 


26. भारत के किस प्रदेश की सीमाएं केवल दो देशों की सीमाओं से नहीं लगे हुए हैं :
a. असम 
b. मिजोरम
c. उत्‍तराखंड
. पश्चिम बंगाल
उत्‍तर- d


Related GK Questions: 

· केवल दो-दो देशों की सीमाओं से लगने वाले भारतीय राज्‍य असम, मिजोरम व उत्‍तराखंड है ।

i. असम राज्‍य की सीमा से लगने वाला पड़ोसी देश :बांग्‍लादेश और भूटान

ii. मिजोरम : बांग्‍लादेश और म्‍यांमार

iii. उत्‍तराखंड: चीन और नेपाल


· केवल एक देशों की सीमाओं से लगने वाले कुल 10 भारतीय राज्‍य निम्‍नलिखित है :

i. मेघालय: बांग्‍लादेश से
ii. त्रिपुरा : बांग्‍लादेश से
iii. हिमाचल प्रदेश: चीन से
iv. गुजरात : पाकिस्‍तान से
v. राजस्‍थन : पाकिस्‍तान से
vi. पंजाब : पाकिस्‍तान से
vii. उत्‍तर प्रदेश : नेपाल से
viii. बिहार : नेपाल से
ix. नागालैंड : म्‍यांमार
x. मणिपुर : म्‍यांमार
यदि  G.K Questions पसंद आया हो तो like करें, share करें तथा Website से जुड़े रहने के लिए जाते-जाते Follow जरूर करें ।

Keywords: Bharat ke Padosi desh, Boundaries Of India, Geography Of India, Geography Of India In Hindi, Boundaries Of India Map, Land Boundaries Of India, Name The Boundaries Of India, Boundaries Between India And Pakistan, Boundaries Between India And China, Maritime Boundaries Of India, Boundaries Of Indian Ocean, Sea Boundaries Of India, Describe The Boundaries Of India, Geographical Boundaries Of India, Location Extent And Boundaries Of India, Natural Boundaries Of India, Boundaries Of India With Neighboring Countries, Political Boundaries Of India, Physical Boundaries Of India. Four Boundaries Of India, Boundaries Of India With Other Countries, National Boundaries Of India, Boundaries Of India List, International Boundaries Of India Map, Name Of International Boundaries Of India, Boundaries Of India Wikipedia, Boundaries Of India In The World Web, भारत के पड़ोसी देश, भारत की सीमाएं, भारत की भौगोलिक स्थिति और विस्तार

Post a Comment

2 Comments