Uttarkalin Mugal Empire in hindi

Uttarkaling Mugal Empire: Modern History of India in Hindi के सीरीज में आज gkforyou.com अपने पाठकों के लिए Mugal Empire, Mugal empire in hindi, mugal empire in hindi in pdf, mugal empire hindi, hindi mugal empie,  उत्तरकालीन मुगल सम्राट, बहादुर शाह, जहांदर शाह, फर्रूखशियर, मुहम्मद शाह, अहमदशाह, आलमगीर-।।, शाह आलम-।।, अकबर-।। एवं बहादूर शाह जफर से संबंधित 30 Most Important General Knowledge Questions and answer को संकलित कर आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहा है । मुझे पूरा विश्वास है कि उत्तरकालीन मुगल सम्राट, Uttarkalin Mugal Empire से संबंधित GK Questions and answer आपको पसंद आएगा एवं आगामी परीक्षाओं में सहायक सिद्ध होगा:
uttarkalin-mugal-samrat

मुग़ल साम्राज्य : उत्तरकालीन  मुग़ल  सम्राट 


1. मध्‍यकालीन मुगल शासक का क्रम : बाबर-हुमायूं-अकबर-जहांगीर-शाहजहां-औरंगजेब


2. उत्‍तरकालीन(आधुनिक) मुगल सम्राट का क्रम: बहादुर शाह, जहांदर शाह, फर्रूखशियर, मुहम्‍मद शाह, अहमदशाह, आलमगीर-।।, शाह आलम-।।, अकबर-।। एवं बहादूर शाह जफर


3. औरंगजेब की मृत्‍यु के बाद दिल्‍ली की गद्दी पर किसने बैठा था :

उत्‍तर- बहादुर शाह
• औरंगजेब की मृत्‍यु 3 मार्च 1707 ई. को हुआ था । उसके मृत्‍यु के बाद उसका पुत्र मुअज्‍जम (शाह आलम प्रथम) ने मई 1707 ई. में बहादुरशाह के नाम से अपने को सम्राट घोषित किया था ।


4. दिल्‍ली की गद्दी पर बैठने वाला सबसे वृद्ध मुगल शासक कौन था :

उत्‍तर- शाह आलम प्रथम (बहादुर शाह)
• शाह आलम प्रथम ने मई 1707 ई. में 63 वर्ष की उम्र में गद्दी पर बैठा था । वे गद्दी पर बैठने वाला सबसे वृद्ध मुगल शासक था।


5. मुअज्‍जम किस मुगल बादशाह का नाम था :

उत्‍तर- बहादुर शाह का पूर्व नाम मुअज्‍जम था ।
मुग़लवंश से सम्बंधित 71 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी  भाग-३ 


6. किस मुगल सम्राट को शाह-ए-खबर उपनाम से जाना जाता है :
 उत्‍तर- बहादुर शाह
• बहादुरशाह राजकीय कार्यों में इतना अधिक लापरवाह था कि लोग उसे शाहे बेखर कहने लगे थे ।
• अत्‍तराधिकारी के युद्ध में गुरू गोविंद सिंह ने बहादुरशाह का साथ दिया था ।


7. सबसे कम समय तक शासन करने वाला मुगल बादशाह कौन था :

उत्‍तर- रफी-उद-दरजात
• सैय्यद बंधुओं ने फर्रूखसियर को गला घोंटकर हत्‍या कर रफी-उद-दरजात को सिहांसन पर बैठाया था । इसकी मृत्‍यु क्षय रोग से हुई थी ।


8. मुगलों एवं मराठों के बीच हुई 1719 ई. की संधि को रिचर्ड टेम्‍पल ने मराठा साम्राज्‍य का मैग्‍नाकार्टा कहा है, यह संधि किसके मध्‍य हुआ था :
उत्‍तर- बाजाली विश्‍वनाथ एवं सैययद बंधुओं के मध्‍य
• यह संधि बालाजी विश्‍वनाथ एवं सैय्यद बंधुओं ने मराठा छतपति शाहू एवं मुगल बादशाह रफी उद रजात के नाम पर की । 1885 से 1947 तक भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस से संबंधित महत्‍वपूर्ण 45 सामान्‍य ज्ञान प्रश्‍नोत्‍तरी

9. मुगल वंश का घृणित कायर किसे कहा जाता है:
उत्‍तर- फर्रूखशियर को


10. फर्रूखसियर किसके सहयोग से मुगल बादशाह बना था :
उत्‍तर- सैय्यद खां के सहयोग से


11. नृप निर्मात (Kind Maker) के रूप में किन्‍हें जाना जाता है :
उत्‍तर- सैय्यद बंधु
• मुगलकालीन इतिहास में सैयद बंधु हुसैन अली खां एवं अब्‍दुल्‍ला खां को शासक निर्माता के रूप में जाना जाता है ।


12. सैयद बंधु हुसैन अली खां की हत्‍या किसने की थी :
उत्‍तर- हैदर बेग
• तुरानी सैनिक हैदर बेग ने 9 अक्‍टुबर,1720 ई. को सैयद बंधु हुसैन अली खां की हत्‍या कर दी थी ।


13. अहमद शाह अब्‍दाली के प्रथम आक्रमण के समय मुगल सम्राट कौन था :
उत्‍तर- मुहम्‍मद शाह ‘रंगीला’


14. 1739 ई. में नादिर शाह के दिल्‍ली पर आक्रमण के समय दिल्‍ली का शासक कौन था :
उत्‍तर- मुहम्‍मद शाह
• नादिरशाह को ईरान का नेपोलियन कहा गया है ।


15. मयूर सिंहासन पर बैठने वाला अंतिम मुगल शासक कौन था :
उत्‍तर- मुहम्‍मद शाह


16. मुगल वंश के किस शासक को रंगीला बादशाह कहा जाता है :
उत्‍तर- मुहम्‍मद शाह को


17. सआदत खां को बुरहान उल मुल्‍क की उपाधी किस मुगल सम्राट ने दिया था : 
उत्‍तर- मुहम्‍मद शाह ने
• सआदत खां का असली नाम मीर मुहम्‍मद अमीन था ।


18. किस मुगल शासक को लम्‍पट मूर्ख भी कहा जाता है:
उत्‍तर- जहांदर शाह को


19. चिनकिलिच खां ने किस मुगल शासन के काल में हैदराबाद स्‍वतंत्र राज्‍य की स्‍थापना की थी :
उत्‍तर- मुहम्‍मद शाह के शासन काल में
• चिनकिलिच खां ने निजाम उल मुल्‍क की उपाधी धारण कर 1725 ई. में हैदराबाद स्‍वतंत्र राज्‍य की स्‍थापना की थी ।
• मुहम्‍मद शाह के शासनकाल 1719 से 1748 तक है ।

20. पानीपत का तृतीय युद्ध किसके मध्‍य हुआ था :
उत्‍तर- अहमाद शाह अब्‍दाली एवं मराठों के बीच
• पानीपत का तृतीय युद्ध अहमाद शाह अब्‍दाली एवं मराठों के बीच 14 जनवरी 1761 ई. में हुआ था । इस युद्ध में मराठों की हार हुई थी ।


21. किस शासक ने ईस्‍ट इंडिया कंपनी को दीवानी प्रदान की थी :
उत्‍तर- शाह आलम - ।।
• 1764 ई. के बक्‍सर के युद्ध में अंग्रेजों ने शाहआल द्वितीय तथा अवध के नवाब शुजाउद्दौला को हराकर कैद कर लिया । बाद में शाहआलम ने ईस्‍ट इंडिया कंपनी को बंगाल, बिहार और उड़ीसा की दीवानी प्रदान की, जिसके बदले में उनहोंने मुगल सम्राट को 26 लाख रूपया वार्षिक नजराना देने का वादा किया ।


22. अहमद शाह अब्‍दाली ने भारत पर कुल 7 बार आक्रमण किए, जिनमें सर्वाधिक 3 बार आक्रमण किस मुगल शासक के समय में हुए :
उत्‍तर- शाह आलम -।।


23. अहमद शाह अब्‍दाली का असली नाम क्‍या था :
उत्‍तर- अहमद खां


24. शाह आलम -।। का असली नाम क्‍या था :
उत्‍तर- अली गौहर खां

25. अंग्रेजों का पेंशनर बनने वाला प्रथम मुगल बादशाह कौन था :
उत्‍तर- शाह आलम-।।
• माधवराव ने अंग्रेजों की पेंशन पर रह रहे मुगल शासक शाह आलम-।। को पुन: दिल्‍ली की गद्दी पर बैठाया तथा मुगल बादशाह अब मराठों की पेंशनभोगी बन गया ।


26. अंग्रेजों के संरक्षण में बनने वाला पहला मुगल बादशाह कौन था :
उत्‍तर- अकबर द्वितीय
• शाहआलम द्वितीय के बाद उसका बेटा अकबर द्वितीय गद्दी पर बैठा । वह अंग्रेजों के संरक्षण में बनने वाला पहला मुगल बादशाह था । शाहआलम द्वितीय की तरह ही वह भी पेंशन भोक्‍ता बनकर रह गया ।

27. लाल किला स्थित हीरा महल का निर्माण किस मुगल शासक ने करवाया था :
उत्‍तर- बहादुर शाह जफर ने


28. हयात बक्‍श बाग किस किला में स्थित है:
उत्‍तर-दिल्‍ली के लाल किला में


29. अंग्रेजों ने किस मुगल शासक को बंदी बना लिया था :

उत्‍तर- बाहदूर शाह जफर को
• बहादूर शाह द्वितीय को 1857 की क्रांति में भाग लेने के कारण अंग्रेजों ने बंदी बना लिया गया तथा उसे रंगून भेज दिया गया, जहां उसकी मृत्‍यु हो गई ।


30. मुगल वंश का अंतिम सम्राट कौन था :

उत्‍तर- बहादुर शाह द्वितीय या बहादूर शाह जफर
Click here All Current Affairs Quiz 2019
Click here to Appointment in India/world last Six months


अपडेट व Website से जुड़े रहने के लिए हमारे सोशल मीडिया को Follow कर सकते हैं । 
Youtube VideoClick here
Facebook GroupClick here
Facebook Page:  Please Click here

Post a Comment

0 Comments