3 मार्च को कौन सा दिवस मनाया जाता है? 3 March Ko Kuan sa Divas Manaya Jata hai
Q1# 3 मार्च को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
A. विश्व श्रवण दिवस
B. विश्व वन्यजीव सुरक्षा दिवस
C. शून्य भेदभाव दिवस
D. A व B दोनों
1 मार्च को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
2 मार्च को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
विश्व वन्यजीव सुरक्षा दिवस (World Wildlife Day) कब और क्यों मनाया जाता है ?
हर साल 3 मार्च को विश्व वन्यजीव सुरक्षा दिवस (World Wildlife Day) के रूप में मनाया जाता है । इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य दुनिया के वन्य जीवों और वनस्पतियों के सुरक्षा के बारे में लोगों में जागरूक करना है ।
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 20 दिसंबर 2013 को 03 मार्च को विश्व वन्यजीव सुरक्षा दिवस (World Wildlife Day) किया था क्योंकि इस दिन 3 मार्च को विलुप्तप्राय वन्यजीव और वनस्पति के व्यापार पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को स्वीकृत किया गया था । वन्य जीवों को विलुप्त होने से रोकने हेतु सर्वप्रथम साल 1872 में जंगली हाथी संरक्षण अधिनियम (वाइल्ड एलीफेंट प्रिजर्वेशन एक्ट) पारित हुआ था ।विश्व वन्यजीव सुरक्षा दिवस (World Wildlife Day) 2024 की थीम क्या है
.विश्व वन्यजीव सुरक्षा दिवस (World Wildlife Day) 2024 की थीम - "लोगों और ग्रह को जोड़ना: वन्यजीव संरक्षण में डिजिटल नवाचार की खोज। है ।
विश्व श्रवण दिवस (World Hearing Day) कब और क्यों मनाया जाता है?
विश्व श्रवण दिवस प्रत्येक वर्ष 3 मार्च को विश्व भर में मनाया जाता है । यह विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organisation) के नेत्रहीनता और बहरेपन की रोकथाम के कार्यालय (Office of Prevention of Blindness and Deafness) द्वारा आयोजित एक वार्षिक अभियान है। विश्व श्रवण दिवस मनाने का उद्देश्य लोगों को बढ़ रहे बहरेपन के खतरें के प्रति जागरूक करना है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के मुताविक वर्ष 2050 तक 700 मिलियन लोग बहरेपन से पीड़ित होने की संभावना है जबकि वर्तमान समय में 400 मिलियन लोगों ने अपनी सुनने की क्षमता गवां चुके है।
विश्व श्रवण दिवस (World Hearing Day) पहली बार वर्ष 2007 में मनाया गया था । पहले इसका नाम अंतर्राष्ट्रीय कान देखभाल दिवस के रूप में मनाया जाता था लेकिन वर्ष 2016 से विश्व श्रवण दिवस रूप में मनाया जाता है ।
विश्व श्रवण दिवस (World Hearing Day) 2023 की थीम क्या है
विश्व श्रवण दिवस (World Hearing Day) 2023 की थीम "कान और सुनने की देखभाल सभी के लिए" (“"Ear and hearing care for all! Let's make it a reality".”) है।
यह भी पढ़े : 17 फरवरी को कौन सा दिवस मनाया जाता है?यह भी पढ़े : 18 फरवरी को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
यह भी पढ़े : 28 फरवरी को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
0 Comments