Monthly wise Current Affairs online test : current affairs for bank exams month wise के सीरिज में Gkforyou.com आज अपने पाठको के लिए फरवरी, 2019 में घटित 51 Most Important Current Affairs Questions को हिंदी में संकलित कर आपके समक्ष प्रकाशित कर रहा है ।
फरवरी, 2019 के month wise current affairs hindi में, अमेरिकी कांग्रेस की पहली हिन्दू महिला सांसद कौन है, जिसने हाल ही में वर्ष 2020 की अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की घोषणा की है, वर्ष 2018 का गांधी शांति पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है, अंतर्राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा (आईपी) सूचकांक 2019 में भारत को कौन सा स्थान प्रदान किया गया, फरवरी 2019 में, विश्व बैंक का अध्यक्ष किसे बनाया गया है, फरवरी 2019 में, सी-ला सुरंग का शिलान्यास भारत के किस राज्य में प्रधानमंत्री द्वारा किया गया, फरवरी 2010 में, टी-20 फार्मेट में 300 मैच खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी कौन बन गए है, फरवरी 2019 में, पंजाब सरकार द्वारा किस जीव को राजकीय जलीय जीव घोषित किया गया है, राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2019 के थीम ............ है, हाल ही में, नेशनल बुक ट्रस्ट का निदेशक किसे नियुक्त किया गया है, फरवरी 2019 में, हुरून ग्लोबल की अमीरों की सूची में शामिल होने वाले पहले भारतीय कौन है, सर्वश्रेष्ठ फिल्म का ऑस्कर पुरस्कार 2019 किस फिल्म को दिया गया इत्यादि current affairs questions को इस Month wise Current Affairs में शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है
1. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2019 के थीम ............ है :
a. Science for the People, and the People for Science
b. Science for Nation Building
c. Science and Technology for a sustainable future
d. Science and Technology for Specially Abled Persons
Correct Answer: a. Science for the People, and the People for Science
• भारत में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस प्रतिवर्ष 28 फरवरी को मनाया जाता है । वर्ष 2019 के राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की थीम "Science for the People, and the People for Science है ।
• 28 फरवरी 1928 को ही सी.वी. रमन ने रमन प्रभाव की खोज की थी तथा जिसके लिए वर्ष 1930 में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था । इसी के याद में 1986 से प्रतिवर्ष 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है।
2. फरवरी 2019 में, निम्न में से किन दो राज्यों में राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान (एनआईडी) का उद्घाटन किया गया :
a. बिहार व मध्य प्रदेश
b. मध्य प्रदेश व असम
c. असम व बिहार
d. मध्य प्रदेश व राजस्थान
Correct Answer: b. मध्य प्रदेश व असम
• फरवरी 2019 में केन्द्रीय मंत्री सुरेश प्रभु द्वारा मध्य प्रदेश के भोपाल और असम के जोरहाट में राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान (एनआईडी) का उद्घाटन किया गया है ।
• राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान (National Institute of Design, NID) की स्थापना 1961 ई. में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के तहत एक स्वायत्रशासी संस्थान के रूप में की गई थी ।
3. फरवरी 2019 में, परिवार समृद्धि योजना किस राज्य ने शुरू करने की घोषणा की है :
a. मध्य प्रदेश
b. हरियाणा
c. महाराष्ट्र
d. उत्तर प्रदेश
Correct Answer: b. हरियाणा
• हरियाणा सरकार ने राज्य के किसानों और आर्थिक रूप से कमज़ोर लोगों के लिए एक नई परिवार समृद्धि योजना की घोषणा की है । राज्य सरकार की यह योजना केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना से अलग होगी, लेकिन इसके बराबर चलेगी। केंद्र सरकार किसानों को छह हजार रुपये वार्षिक सम्मान निधि देगी । इस तरह किसानों को कुल मिलाकर 12 हजार रुपये वार्षिक होगी तथा गरीबों को छ: हजार वार्षिक मिलेगी ।
4. शूटिंग विश्व कप 2019 में 10 मीटर एयर पिस्टर मिक्स टीम इवेंट में भारत के किस निशानेवाज ने स्वर्ण पदक जीता है :
a. सौरभ चौधरी व मनु भाकर
b. सौरभ चौधरी व हीना सिद्धू
c. मनु भाकर व हीना सिद्धू
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: a. सौरभ चौधरी व मनु भाकर
• भारत के सौरभ चौधरी एवं मनु भाकर ने दिल्ली में हो रहे शूटिंग विश्व कप में 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स टीम इवेंट में स्वर्ण पदक जीत लिया है । सौरभ-मनु भाकर की जोड़ी ने 483.4 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
5. हाल ही में, नेशनल बुक ट्रस्ट का निदेशक किसे नियुक्त किया गया है:
a. आशीष प्रकाश
b. वेदान्त कुमार झा
c. गोविन्द प्रसाद शर्मा
d. अरविन्द अवस्थी
Correct Answer: c. गोविन्द प्रसाद शर्मा
• शिक्षाविद तथा लेखक गोविन्द प्रसाद शर्मा को नेशनल बुक ट्रस्ट का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ।
• राष्ट्रीय पुस्तक न्यास (National Book Trust) की स्थापना मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधीन स्वायत्तशासी संगठन (प्रकाशन समूह) के रूप में 1957 में हुई थी
6. फरवरी 2019 में,डी.आर.डी.ओ ने निम्न में से किस क्विक रिएक्शन मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है :
a. LQSRM
b. QRSAM
c. NAAG-2
d. PLGS-2
Correct Answer: b. QRSAM
• डी.आर.डी.ओ ने 26 फरवरी 2019 को क्विक रिएक्शन मिसाइल QRSAM(Quick Reaction Surface-to-Air Missile)का ओडिशा के तट से पांचवी बार सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। इस मिसाइल का पहला परीक्षण 4 जून 2017 को हुई थी । इस मिसाइल की रेंज 25-30 किमी है ।
7. फरवरी 2019 में, हुरून ग्लोबल की अमीरों की सूची में शामिल होने वाले पहले भारतीय कौन है :
a. मुकेश अंबानी
b. अडानी
c. रतन टाटा
d. आनंद महिंद्रा
Correct Answer: a. मुकेश अंबानी
• रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी हुरून ग्लोबल की टॉप-10 अमीरों की सूची में शामिल होने वाले पहले भारतीय हो गए हैं । मुकेश अंबानी के पास 54 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 10वें स्थान पर रहे , जबकि पहले स्थान पर लगातार दूसरे वर्ष अमेजन के प्रमुख जेफ बेजोस रहे ।
8. विश्व की सबसे बड़ी भगवद गीता का वजन कितना है :
a. 200 कि.ग्रा
b. 400 कि.ग्रा
c. 600कि.ग्रा
d. 800कि.ग्रा
Correct Answer: d. 800कि.ग्रा
• हाल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के ईस्ट ऑफ़ कैलाश स्थित इस्कॉन मंदिर में विश्व की सबसे बड़ी भगवद गीता का उद्घाटन किया गया है, इसका वजन 800 कि.ग्रा तथा पृष्ठों की संख्या 670 है ।
9. हाल ही में,अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैचों में 4 गेंद पर 4 विकेट लेने वाला पहला खिलाड़ी कौन बन गया है :
a. राशिद खान
b. आर अश्विन
c. जसप्रीत बुमराह
d. कुलदीप यादव
Correct Answer: a. राशिद खान
• अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने आयरलैंड के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल मैंचमें दूसरे ओवर की अंतिम गेंद पर तथातीसरे ओवर की पहली तीन गेंदों पर विकेट लेने के साथ ही टी-20 में लगातार चार गेंद पर चार विकेट लेने वाले विश्वके पहले गेंदबाज बन गया है । राशिद खान टी-20 इंटरनेशनल में हैट्रिक लेने वाले पहले अफगानी एवं विश्व के सातवें गेंदबाज हैं।
• अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरी बार किसी खिलाड़ी ने चार गेंद में चार विकेट लिए हैं। इससे पूर्व2007 में वनडे वर्ल्ड कप में श्रीलंका के लसिथ मलिंगा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार गेंद पर चार विकेट लिए थे।
10. सर्वश्रेष्ठ फिल्म का ऑस्कर पुरस्कार 2019 किस फिल्म को दिया गया :
a. पीरियड. एंड ऑफ सेंटेस
b. ब्लैक पैंथर
c. ग्रीन बुक
d. ब्लैकलेंसमैन
Correct Answer c. ग्रीन बुक
• सर्वश्रेष्ठ फिल्म का ऑस्कर पुरस्कार 2019'ग्रीन बुक' को दिया गया ।
• बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग केटेगरी का ऑस्कर पुरस्कार:लेडी गागाकोए स्टार इज़ बॉर्न’ के गाने ‘शैलो’ के लिए
• बेस्ट डायरेक्टर: अलफॉन्सो क्यूरॉन (रोमा)
• बेस्ट एक्ट्रेस: रामी मालेक
• बेस्ट एक्टर: ओलिविया कोलमन
• बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म: स्पाइडर मैन (Spider-Man: Into The Spider-Verse)
• बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर: फ्री सोलो
• बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट: पीरियड एंड ऑफ सेन्टेंस (Period. End Of Sentence)
• बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग: शैलो
11. भारत की पृष्ठभूमि पर बनी किस फिल्म को बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट कैटेगरी में ऑस्कर पुरस्कार -2019 दिया गया है :
a. पीरियड. एंड ऑफ सेंटेस
b. फर्स्ट मैन
c. स्किन
d. ब्लैकलेंसमैन
Correct Answer: a. पीरियड. एंड ऑफ सेंटेस
• डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट के लिए Period: End of Sentence को आस्कर पुरस्कार 2019 को दिया गया है । इस फिल्म के निर्देशक जहताबची और मैलिसा बर्टन है । इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म का भारत से काफी जुड़ाव है ।इसकी कहानी हापुड़ में रहने वाली लड़कियों पर बुनी गई है ।
12. हाल ही में किसे एअर इंडिया का चेयरमैन एवं एमडी बनाया गया है :
a. राजेश अग्रवाल
b. अर्जुन त्रिपाठी
c. अश्वनी लोहानी
d. महेश गुप्ता
Correct Answer: c. अश्वनी लोहानी
• भूतपूर्व रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्वनी लोहानी को देश के सार्वजनिक विमानन कंपनी एअर इंडिया का चेयरमैन व एमडी बनाया गया है । अश्विनी लोहानी दिसंबर 2018 में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन पद से सेवानिवृत्त हुए थे ।
13. 'ग्लोबल वॉर्मिंग' शब्द को किस वैज्ञानिक ने प्रचलित किया था, जिसका हाल ही में निधन हो गया है :
a. वालेस स्मिथ ब्रेकर
b. स्टीफन हॉकिंग
c. अनिल काकोडकर
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: a. वालेस स्मिथ ब्रेकर
• 'ग्लोबल वॉर्मिंग' शब्द को प्रचलित बनाने वाले वैज्ञानिक वालेस स्मिथ ब्रेकर थे, जिसका हाल ही में 87 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है ।वालेस स्मिथ ब्रेकर ने वर्ष 1975 में एक लेख में 'ग्लोबल वॉर्मिंग' का इस्तेमाल किया था जिसमें उन्होंने वातावरण में बढ़ते कार्बन डाइऑक्साइड के स्तर से ग्लोबल वॉर्मिंग पर प्रभावका सही-सही अनुमान लगाया था ।
14. फरवरी 2019 में,बीसीसीआई का पहला लोकपाल किसे नियुक्त किया गया :
a. डी. के. जैन
b. एच के बंसल
c. रवि शास्त्री
d. अनुराग मिश्रा
Correct Answer: a. डी. के. जैन
• सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व न्यायाधीश डीके जैन को भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) का पहला लोकपाल नियुक्त किया है।
15. फरवरी 2019 में, केंद्र सरकार द्वारा किसानों को सिंचाई की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से किस योजना की मंजूरी प्रदान की गई है :
a. KUSUM
b. KISAN
c. KUSAL
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: a, KUSUM
• भारत में किसानों को सिंचाई में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है तथा अधिक या कम बारिश के कारण किसानों की फसलें क्षतिग्रस्तहो जाती हैं । इन परेशानियों को दूर करने के उद्देश्य सेप्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमण्डलीय समिति नेकिसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान-कुसुम (Kisan Urja Suraksha evam Utthaan Mahabhiyan-KUSUM) को शुरू करने की मंज़ूरी प्रदान की है । कुसुम योजना के जरिये किसान अपनी जमीन में सौर ऊर्जा उपकरण एवंपंप लगाकर अपने खेतों की सिंचाई कर सकते हैं । कुसुम योजना के तहत साल 2022 तक देश में तीन करोड़ सिंचाई पंप को बिजली या डीजल की जगह सौर ऊर्जा से चलाने की कोशिश की जा रही है ।
16. फरवरी 2019 में,निजीकरण के लिए रखे छ: हवाईअड्डों का 50 वर्षों तक परिचालन के लिए निम्न में किस कंपनी को ठेका मिली है :
a. रिलायंस समूह
b. अडानी समूह
c. बिड़ला समूह
d. एयरटेल
Correct Answer: b. अडानी समूह
• अडाणी समूह नेनिजीकरण के लिए रखे 6हवाईअड्डों का 50 साल तक परिचालन करने का ठेका जीत ली है । अडानी समूह ने अहमदाबाद, तिरुवनंतपुरम, लखनऊ, मेंगलुरु,गुवाहाटी और जयपुर हवाईअड्डों के परिचालन के लिए सबसे ऊंची बोली लगायी ।
17. फरवरी 2019 में किस राज्य ने संस्कृत को दूसरी राजभाषा का दर्जा दिया है :
a. हरियाणा
b. हिमाचल प्रदेश
c. उत्तर प्रदेश
d. बिहार
Correct Answer: b. हिमाचल प्रदेश
• हिमाचल प्रदेश ने संस्कृत को राज्य की दूसरी राजभाषा का दर्जा प्रदान किया है । इसके लिए हिमाचल प्रदेश राजभाषा संशोधन विधेयक, 2019 पारित किया है। इस विधेयक के ज़रिये प्रदेश सरकार ने राजभाषा अधिनियम 1975 में संशोधन किया है।
18. फरवरी 2019 में, किस राज्य ने सुजलाम सुफलाम जल संचय अभियान के दूसरे संस्करण की शुरूआत की है :
a. गुजरात
b. राजस्थान
c. बिहार
d. उत्तर प्रदेश
Correct Answer: a. गुजरात
• गुजरात ने सुजलाम सुफलाम जल संचय अभियान के दूसरे संस्करण की शुरूआत की है । इस योजना का मुख्य उद्देश्य जल संचय को बढ़ावा देना है । इस योजना के अंतर्गत मानसून से पहले जल भण्डारण स्थलों को गहरा किया जायेगा, ताकि अधिक मात्र में जल को भंडारित किया जा सकें।
19. फरवरी 2019 में लागू की गई प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना के तहत कितने रूपए मासिक पेंशन देने का प्रावधान है:
a. 3,000 रुपये
b. 2,000 रुपये
c. 4,000 रुपये
d. 5,000 रुपये
Correct Answer: a. 3,000 रुपये
• भारत में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों, घरेलू कामगारों, बोझा ढोने वाले मजदूरों एवं सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के कार्यकर्ताओं को प्रति माह 3000 रुपये की पेंशन सुनिश्चित करने वाली ‘प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन’ योजना को 15 फरवरी 2019 से लागू की गई है ।
20. हाल ही में यूनिसेफ द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत के किन राज्यों में अभी भी बाल विवाह कुप्रथा मौजूद है :
a. बिहार
b. पश्चिम बंगाल
c. राजस्थाबन
d. इनमें से सभी
Correct Answer: d. इनमें से सभी
• 11 फरवरी 2019 को संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय बाल आपातकालीन कोष (यूनिसेफ) द्वारा जारी रिपोर्ट 'फैक्टशीट चाइल्ड मैरिजेस 2019' के अनुसार बिहार, बंगाल एवं राजस्थान में अभी भी यह कुप्रथा जारी है तथा इन राज्यों में करीब 40 प्रतिशत की दर से बाल विवाह मौजूद है।
• इसके अलावा तमिलनाडु और केरल में बाल विवाह का प्रचलन 20 फीसदी से कम है जोकि आदिवासी समुदायों व अनुसूचित जातियों सहित कुछ विशेष जातियों के बीच प्रचलन में है ।
21. हाल ही में, अमेरिका में राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा किस कारण से किया गया है:
a. गिरती अर्थव्यवस्था के कारण
b. मेक्सिको बॉर्डर पर दीवार निर्माण
c. देश में आतंकवादी हमला की आशंका
d. रूस के साथ तनाव
Correct Answer: b. मेक्सिको बॉर्डर पर दीवार निर्माण
• अमेरिकी राष्ट्ररपति डोनाल्डल ट्रंप ने अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर दीवार के निर्माण के लिए अमेरिका में राष्ट्री य आपातकाल की घोषणा की है । अमेरिकी संविधान के अनुसार आपातकाल की घोषणा के बाद समस्तत शक्तियां एवं समस्ते वित्तीअय शक्तियां राष्ट्रअपति में निहित हो जाती हैं। इस आपातकाल की घोषणा से से 5.6 बिलियन अमरीकी डालर अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर दीवार के निर्माण के लिए प्राप्त करने में आसानी होगी ।
22. हाल ही में किस देश ने संविधान में संशोधन कर स्कूलों को अपने फॉर्म में 'मां' और 'पिता' के स्थान पर 'पेरेंट 1' और 'पेरेंट 2' लिखने के लिए अनिवार्य कर दिया है :
a. फ्रांस
b. नेपाल
c. चीन
d. अमेरिका
Correct Answer: a. फ्रांस
• फ्रांस ने संविधान में संशोधन के तहत यहां के स्कूलों को अपने फॉर्म में 'मां' और 'पिता' के स्थान पर 'पेरेंट 1' और 'पेरेंट 2' लिखना होगा ।
23. मौरेसियो मैक्री किस देश के राष्ट्रपति है, जिसने 17 से 19 फरवरी 2019 के मध्य भारत के दौरे पर आए थे :
a. इटली
b. अर्जेंटीना
c. आयरलैंड
d. रूस
Correct Answer: b. अर्जेंटीना
• मौरेसियो मैक्री अर्जेंटीना के राष्ट्रपति है जो तीन दिवसीय 17 से 19 फरवरी 2019 के मध्य भारत के दौरे पर आए थे । भारत और अर्जेंटीना के बीच 10 समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए ।
24. फतेह किस देश का अत्याधुनिक स्वदेश निर्मित पनडुब्बी है:
a. ईराक
b. ईरान
c. सऊदी अरब
d. अफगानिस्तासन
Correct Answer: b. ईरान
• फतेह ईरान का अत्याशधुनिक स्वनदेश निर्मित पनडुब्बी् है जिसे हाल ही में ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने जलावतरण किया है ।
25. डेन डेविड पुरस्कार 2019 के लिए किस भारतीय इतिहासहार को चयनित किया गया है:
a. मनीष गोस्वामी
b. अरविन्द गायकवाड़
c. संजय सुब्रमण्यम
d. विपिन नारायणदास
Correct Answer: c. संजय सुब्रमण्यम
• भारतीय इतिहासकार संजय सुब्रमण्यम एवं शिकागो यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर केनेथ पोमेरांज को इज़राइल के प्रतिष्ठित डेन डेविड पुरस्कार-2019 के लिए चयनित किए गए हैं । डेन डेविड पुरस्कार के अंतर्गत 10 लाख अमेरिकी डॉलर दिए जाते हैं । यह पुरस्कार विश्व के उन लोगों को किया जाता है जिन्होंने विज्ञान, टेक्नोलॉजी और मानवतावाद के क्षेत्र में काफी अहम उपलब्धियां हासिल की हैं ।
• डैन डेविड फाउंडेशन की ओर से दिए जाने वाले इस पुरस्कार में 10 लाख डॉलर दिए जाते हैं. इस संस्था का मुख्यालय तेल अवीव विश्वविद्यालय में है.
26. फरवरी 2019 में, मैथिली भाषा के संरक्षण एवं विकास के लिए निम्न में से किस स्थान पर पांडुलिपि केंद्र की स्थापना करने की घोषणा की गई है:
a. पटना
b. छपरा
c. दरभंगा
d. मुजफ्फरपुर
Correct Answer: c. दरभंगा
• मिथिलाक्षर के संरक्षण, संवर्धन एवं विकास के लिए दरभंगा में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने बिहार के दरभंगा में पांडुलिपि केंद्र की स्थापना करने की घोषणा की है ।
27. फरवरी 2019 में, अफ़्रीकी संघ का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है :
a. सिरिल रेम्फोजा
b. अब्देल फतह अल-सीसी
c. डेविड बेवोन
d. अल-बदर हमीज़ रज़ा
Correct Answer: b. अब्देल फतह अल-सीसी
• अफ्रीकी संघ (African Union) का अध्यक्ष मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी नियुक्त किया गया है.
• अफ्रीकी संघ की पहली महिला अध्यक्ष कोसाजना डलामिनी-जुमा (Nkosazana Dlamini-Zuma) थी ।
28. अनिवासी भारतीय विवाह पंजीकरण विधेयक 2019 के मुताबिक किसी अनिवासी भारतीय (एनआरआई)को कितने दिनों के अंदर शादी का पंजीकरण कराना अनिवार्य है :
a. 10 दिन
b. 20 दिन
c. 30 दिन
d. 40 दिन
Correct Answer: c. 30 दिन
• अनिवासी भारतीय विवाह पंजीकरण विधेयक, 2019 के अनुसार किसी अनिवासी भारतीय ने अपने विवाह का पंजीकरण शादी की तारीख से 30 दिनों के भीतर नहीं करवाया है तो उसका पासपोर्ट अथवा यात्रा दस्तावेज जब्त या रद्द किया जा सकता है
।
29. हाल ही में दक्षिण-पूर्व एशिया का पहला प्रोटोन कैंसर ट्रीटमेंट सेंटर की शुरूआत कहां की गई है :
a. सिंगापुर
b. नई दिल्ली
c. चेन्नई
d. कोलंबो
Correct Answer: c. चेन्नई
• दक्षिण-पूर्व एशिया का पहला प्रोटोन कैंसर ट्रीटमेंट सेंटर की शुरूआत चेन्नई में किया गया । प्रोटोन कैंसर सेंटर (एपीसीसी) की शुरूआत भारत में मल्टी-स्पेशलिटी अस्पतालों की श्रृंखला चलाने वाली अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज लिमिटेड द्वारा किया गया।
30. मंगल ग्रह पर सबसे लंबी अवधि तक रहने वाले यान कौन है, जिसे फरवरी 2019 में नासा द्वारा निष्क्रिय घोषित किया गया है :
a. गोवर
b. रोवर
c. मार्स -1
d. मार्स-11
Correct Answer: b. रोवर
• अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने मंगल पर अपने अपॉच्र्युनिटी रोवर मिशन की समाप्ति की घोषणा कर दी है । रोवर यान वर्ष 2004 में मंगल ग्रह पर उतरा था, यह यान 15 वर्ष तक मंगल पर रहा है ।नासा के एडमिनिस्ट्रेटर जिम ब्रिडेंस्टाइन के अनुसार ‘अपॉच्र्युनिटी रोवर से संपर्क साधने के लिए 10 जून 2018 के बाद800 से अधिक प्रयासों के बाद इसकी समाप्ति की घोषणा की गई है
31. नासा के ताजा अध्ययन के अनुसार पेड़ लगाने के मामले में विश्व में सबसे अग्रणि देश निम्न में कौन है :
a. भारत
b. अमेरिका
c. चीनी
d. a एवं cदोनों
Correct Answer: d. a एवं cदोनों
• नासा के ताजा अध्ययन के अनुसार पेड़ लगाने के मामले में विश्व में सबसे अग्रणी देश भारत और चीन है । इस अध्ययन में बताया गया कि 20 वर्ष पहले की तुलना में पृथ्वी अधिक हरी भरी हो गई है ।
32. हाल ही में किसे एअर इंडिया का चेयरमैन एवं एमडी बनाया गया है :
a. राजेश अग्रवाल
b. अर्जुन त्रिपाठी
c. अश्वनी लोहानी
d. महेश गुप्ता
Correct Answer: c. अश्वनी लोहानी
• भूतपूर्व रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्वनी लोहानी को देश के सार्वजनिक विमानन कंपनी एअर इंडिया का चेयरमैन व एमडी बनाया गया है । अश्विनी लोहानी दिसंबर 2018 में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन पद से सेवानिवृत्त हुए थे ।
33. फरवरी 2019 में, सी-ला सुरंग का शिलान्यास भारत के किस राज्य में प्रधानमंत्री द्वारा किया गया :
a. मेघालय
b. अरुणाचल प्रदेश
c. असम
d. नागालैंड
Correct Answer: b. अरुणाचल प्रदेश
• 09 फरवरी 2019 को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अरुणाचल प्रदेश में सी-ला सुरंग का शिलान्यास किया । यह टनल तवांग और अरूणाचल प्रदेश के अन्य भाग को आपस में जोड़ेगी । इस सुरंग का पूरा काम होने में लगभग तीन वर्ष का समय लगेंगे । सी-ला सुरंग के बनने के बाद चीन के सीमा तक पहुंचने में भारतीय सेना को बहुत आसान हो जाएगा । इस प्रोजेक्ट का इंतजार 20 सालों से थी ।
34. फरवरी 2019 में किस देश के न्यायालय ने हिंदी को न्यायालय में इस्तेमाल के लिए आधिकारिक भाषा के रूप में शामिल किया है :
a. इंडोनेशिया
b. पाकिस्तान
c. ईरान
d. संयुक्त अरब अमीरात
Correct Answer: d. संयुक्त अरब अमीरात
• संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की राजधानी अबू धाबी के कोर्ट ने अरबी और अंग्रेजी के बाद हिंदी को तीसरी आधिकारिक भाषा के रूप में शामिल किया है ।
• संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय लोगों की कुल जनसंख्या 26 लाख है जो संयुक्त अरब अमीरात की कुल आबादी का 30 प्रतिशत है जो यूएई का सबसे बड़ा प्रवासी समुदाय है ।
35. फरवरी 2010 में, टी-20 फार्मेट में 300 मैच खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी कौन बन गए है:
a. विराट कोहली
b. रोहित शर्मा
c. महेंद्र सिंह धोनी
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: c. महेंद्र सिंह धोनी
• महेंद्र सिंह धोनी ने 10 फरवरी 2019 को हैमिल्टन में न्यूजीलैंड के विरूद्ध तीसरे टी-20 मैच खेलने के साथ ही वे टी-20 फार्मेट में 300 मैच खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। धोनी ऐसा करने वाले विश्व के 12वें ऐसे खिलाड़ी हैं तथा रोहित शर्मा 289 मैंचो के साथ भारतीय खिलाडि़यों में दूसरे स्थान पर हैं ।
• सबसे ज्यादा टी-20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी वेस्टइंडीज के कायरन पोलार्ड हैं जिन्होंने कुल 446 मैंच खेले हैं ।
36. फरवरी 2019 में, पंजाब सरकार द्वारा किस जीव को राजकीय जलीय जीव घोषित किया गया है :
a. गंगा नदी डाल्फिन
b. सिंधु नदी डाल्फिन
c. सिंधु नदी शार्क
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: b. सिंधु नदी डाल्फिन
• पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ब्यास नदी में पाई जाने वाली इंड्स रीवर डालफिन को पंजाब की राज्य जलीय जीव घोषित करने की मंजूरी प्रदान की है । यह सिंधु नदी डाल्फिन लुप्त होने की कगार पर पहुंच चुकी है ।
37. हाल ही में,विश्व का दूसरा सबसे बड़ा एलपीजी उपभोक्ता देश कौन बन गया है:
a. पाकिस्तान
b. चीन
c. जापान
d. भारत
Correct Answer: d. भारत
• हर परिवार को स्वच्छ रसोई गैस ईंधन उपलब्ध कराने की पहल उज्जवला से भारत 2.25 करोड़ टन के साथ दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा एलपीजी उपभोक्ता देश बन गया है । एशिया एलपीजी सम्मेलन को संबोधित करते हुए पेट्रोलियम सचिव एम.एम. कुट्टी ने कहा कि एलपीजी उपभोक्ताओं की संख्या में सालाना आधार पर 15 फीसदी की बढ़त हुई है. साल 2014-15 में एलपीजी ग्राहकों की संख्या 14.8 करोड़ थी जो 2017-18 में बढ़कर 22.4 करोड़ हो गई ।
38. एशिया एलपीजी शिखर सम्मेलन' (Asia LPG Summit) 2019 कहां आयोजित किया गया :
a. टोकियो
b. म्यांमार
c. काठमांडू
d. नई दिल्ली
Correct Answer: d. नई दिल्ली
• एशिया एलपीजी शिखर सम्मेलन' (Asia LPG Summit) 2019 नई दिल्ली में आयोजित किया गया । इस शिखर सम्मेलन की थीम “एलपीजी- जीवन के लिए उर्जा” रहा ।
39. वर्ष 2019 का रणजी ट्रॉफी निम्न में से किसने जीता है :
a. गुजरात
b. विदर्भ
c. सौराष्ट्र
d. रेलवे
Correct Answer: b. विदर्भ
• वर्ष 2019 का रणजी ट्रॉफी विदर्भ ने नागपुर में हुए फाइनल मैच में सौराष्ट्र को 78 रनों से हराकर लगातार दूसरी बार जीता है ।
40. फरवरी 2019 में, विश्व बैंक का अध्यक्ष किसे बनाया गया है :
a. डेविड मल्पस
b. मेलेनिया ट्रम्प
c. जॉन ल्यूक
d. डेफ डेनियल
Correct Answer: a. डेविड मल्पस
• राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने डेविड मल्पस को विश्व बैंक के अध्यक्ष पद के लिए चयनित किया है । डेविड मल्पस वर्तमान में कोषागार विभाग में अंडर सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत हैं ।
• विश्व बैंक की स्थापना जुलाई 1945 में हुआ था । इसका मुख्यालय वाशिंगटन डीसी में है ।विश्व बैंक संयुक्त राष्ट्र की ऐसी ऋण देने वाली संस्था है जिसका मुख्य उद्देश्य सदस्य राष्ट्रों को पुनर्निमाण और विकास के कार्यों में आर्थिक सहायता प्रदान करना है ।
41. अंतर्राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा (आईपी) सूचकांक 2019 में भारत को कौन सा स्थान प्रदान किया गया :
a. 16वें
b. 46वें
c. 36वें
d. 26वें
Correct Answer: c. 36वें
• अंतर्राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा (आईपी) सूचकांक 2019 में भारत आठ स्थानों की छलांग लगाते हुए 36वें स्थान पर रखा गया है । वर्ष 2018 में भारत 44वें स्थान पर था। इस सूचकांक में अमेरिका पहले, ब्रिटेन दूसरे, स्वीडन तीसरे, फ्रांस चौथे और जर्मनी पांचवें स्थान पर रखा गया है ।पाकिस्तान इस सूची में 47वें स्थान पर जबकि वेनेजुएला अंतिम स्थान पर है ।
42. 100वीं अंतर्राष्ट्रीय टी.20 मैच खेलने वाली पहली एशियाई महिला खिलाड़ी सना मीर किस देश की हैं :
a. भारत
b. अफगानिस्तान
c. पाकिस्तान
d. बांग्लादेश
Correct Answer: c. पाकिस्तान
• 100वीं अंतर्राष्ट्रीय टी.20 मैच खेलने वाली पहली एशियाई महिला क्रिकेटर सना मीर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान हैं । सना मीर ने 100वीं अंतर्राष्ट्रीय टी.20 मैच वेस्टइंडीज के के विरूद्ध खेलीं ।
43. फरवरी 2019 में, अमेरिका एवं रूस ने किस परमाणु संधि से अलग होने एवं उस संधि को स्थगित करने की घोषणा की है :
a. NWT
b. INF
c. IRF
d. NTT
Correct Answer: b. INF
• 02 फरवरी 2019को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इंटरमीडिएट रेंज न्यूक्लियर फोर्सेज़, INF से अलग होने की घोषणा की है, इससे पहले अमेरिका ने भी उक्त संधि से अलग होने एवं इसे स्थगित करने की घोषणा की थी ।
• मध्यम दूरी परमाणु शक्ति संधि (इंटरमीडिएट रेंज न्यूक्लियर फोर्सेज़)पर हस्ताक्षर 8 दिसंबर, 1987 को सोवियत संघ के तत्कालीन राष्ट्रपति मिखाइल गोर्बाचोव एवं अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रेगेन ने हस्ताक्षर किए थे । इस संधि को कराने में ब्रिटेन की प्रधानमंत्री मार्गेट थेचर की अहम भूमिका थी। यह परमाणु संधि समझौता 1 जून 1988 से लागू हुआ था।
44. फरवरी 2019 में, उज़्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शावकत मिर्ज़ियोयेव ने किस विषय को देश में पढ़ाने पर लगा बैन को हटा लिया है :
a. राजनीति शास्त्र
b. गणित
c. हिंदी
d. इतिहास
Correct Answer: a. राजनीति शास्त्र
• उज़्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शावकत मिर्ज़ियोयेव ने देश में राजनीति शास्त्र पढ़ाने पर लगा बैन को हटा लिया गया है ।
45. फरवरी 2019 में ,वर्ष 2017 के संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार कितने लोगों को प्रदान किया गया :
a. 44
b. 42
c. 40
d. 48
Correct Answer: b. 42
• 06 फरवरी 2019 को माननीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जीनेबांसुरी वादक राजेंद्र प्रसन्ना, कथक नृत्यांगना शोभा कौसर, लोक गायक अनवर खान मांगनियार एवंओडिशी नृत्यांगना सुजाता मोहपात्रा सहित पांच श्रेणियों में कुल 42 कलाकारों को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कारों से सम्मानित किया गया ।
• उमाकांत और रमाकांत गुंदेचा को हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत में योगदान के लिए संयुक्त रूप से संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार सेसम्मानित किया गया ।इन कलाकारों को पुरस्कार स्वरूप एक लाख रुपये,प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिह्न प्रदान किया गया ।
46. अमेरिकी प्रतिबंधों से बचने के लिए यूरोपियन देशों ने ईरान के साथ व्यापार करने के लिए किस नये पेमेंट चैनल बनाने की घोषणा की है:
a. INSTEX
b. RITMEX
c. UKTV
d. EUPGX
Correct Answer: a. INSTEX
• हाल ही में जर्मनी, फ्रांस एवंइंग्लैंड ने ईरान के साथ व्यापार करने के लिए एक अलग पेमेंट चैनल INSTEX बनाने की घोषणा की है । इसका मुख्य उद्देश्य अमेरिकी प्रतिबंधों को बाईपास करके ईरान के साथ व्यापार जारी रखना है ।
• INSTEX का पूरा नाम "इंस्ट्रुमेंट इन सपोर्ट ऑफ ट्रेड एक्सचेंज" है ।
47. विश्व कैंसर दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है:
a. 2 फरवरी
b. 3 फरवरी
c. 4 फरवरी
d. 1 फरवरी
Correct Answer: c. 4 फरवरी
• विश्व कैंसर दिवस प्रतिवर्ष 04 फरवरी को मनाया जाता है । इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य जागरूकता बढ़ाने और इसकी रोकथाम, पहचान और उपचार को प्रोत्साहित करने तथा कैंसर के उपचार पर ध्यान केंद्रित करने के लिए मनाया जाता है ।
48. वर्ष 2018 का गांधी शांति पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है:
a. योहेई ससाकावा
b. विवेकानंद केंद्र
c. सुलभ इंटरनेशनल
d. अक्षय पात्र
Correct Answer: a. योहेई ससाकावा
• 26 फरवरी 2019 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वर्ष 2018 का गांधी शांति पुरस्कार योहेई ससाकावा को दिया गया । केंद्र सरकार ने जनवरी में ही वर्ष 2015 से 2018 तक के गांधी शांति पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की थी, पूरा विवरण पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
49. फरवरी 2019 में,महिला सशक्तिकरण के लिए फिक्की सी.एस.आर अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया है:
a. जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड
b. रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड
c. हिंदुस्तान यूनिलिवर
d. डाबर लिमिटेड
Correct Answer: a. जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड
• देश के अग्रणी औद्योगिक संघ ‘फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री’ (फिक्की) ने महिला सशक्तिकरण योजनाओंके लिए जिन्दल स्टील एवं पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) को फिक्की सीएसआर अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान जे.एस.पी.एल फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती शालू जिन्दल को दिया गया ।
50. अमेरिकी कांग्रेस की पहली हिन्दू महिला सांसद कौन है, जिसने हाल ही में वर्ष 2020 की अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की घोषणा की है:
a. रंजना देसाई
b. कमला हैरिस
c. नूतन घोष
d. तुलसी गेबार्ड
Correct Answer: d. तुलसी गेबार्ड
• अमेरिका में वर्ष 2020 में होने वाले राष्ट्रपति चुनावों के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी से तुलसी गेबार्ड ने अधिकारिक रूप से 2020 का राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की घोषणा की हैं । तुलसी संयुक्त राज्य कांग्रेस की पहली हिंदू सदस्य हैं।
51. चर्चित एंडोसल्फान आंदोलन किस राज्य से संबंधित है:
a. कर्नाटक
b. केरल
c. तमिलनाडु
d. आंध्र प्रदेश
Correct Answer: b. केरल
• एंडोसल्फान आंदोलन केरल में चल रहा था, जिसे हाल ही समाप्त करने की घोषणा की गई । इस आंदोलन का उद्देश्य एंडोसल्फान विषाक्तता से प्रभावित लोगों के क्षति-पूर्ति दायरे में और अधिक परिवारों को शामिल करने की मांग की जा रही था जिसे केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने स्वीकार कर लिया ।
• एंडोसल्फान एक प्रतिबंधित कीटनाशक है ।इसका इस्तेमाल1940 से 1960 के मध्य कीटनाशक के रूप में कृषि एवंमच्छर नियंत्रण करने के लिए बड़े पैमाने पर किया जाता था।
0 Comments