General Knowledge in HIndi Part-128

General Knowledge in Hindi Part-128: hindi general knowledge, general knowledge in hindi, general knowledge hindi, general knowledge hindi quiz, general knowledge test hindi, general knowledge in hindi test, के भाग में Railway Non-Technical, SSC, Banking, BPSC, UPSC, आदि पर आधरित सामान्‍य विज्ञान, इतिहास, राजनीति, खेलकूद एवं विविध विषयों से संबंधित 12 Most Important General Knowledge Hindi को संकलित कर प्रकाशित कर रहा है । इस General Knowledge in hindi Quiz के भाग में भारत और चीन के अतिरिक्‍त देशों के निम्‍न समूहो में से किससे म्‍यांमार की सीमा लगी हुई है, लक्षद्वीप की राजधानी इनमें कौन सी है, लोकसभा का कार्यकाल, सूर्योदय से कौन पक्षी प्रसन्‍न होता है, गांधीजी के नाम के साथ प्रत्‍यय महात्‍मा जोड़ा गया, भारतीय संवधिान के किस संशोधन के द्वारा समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष और राष्‍ट्र की अखंडता शब्‍दों को प्रस्‍तावना में जोड़ा गया था इत्‍यादि general knowledge in hindi को शामिल किया गया है :


1. निम्‍न में कौन सा देश भूमि से घिरा हुआ है:
a. जिम्‍बाब्‍बे
b. पैरागुवे
c. बोल्विया
d. कैमरून


     



2. निम्‍न में किस राज्‍य में द्विसदनात्‍मक विधायिका नहीं है:
a. बिहार
b. कर्नाटक
c. राजस्‍थान
d. महाराष्‍ट्र


     


3. भारत और चीन के अतिरिक्‍त देशों के निम्‍न समूहो में से किससे म्‍यांमार की सीमा लगी हुई है:
a. बांग्‍लादेश, थाइलैंड और वियतनाम
b. कम्‍बोडिया, लाओस और मलेशिया
c. कम्‍बोडिया, वियतनाम और मलेशिया
d. थाइलैंड, लाओस और बांग्‍लादेश


     


4. असंगत को ज्ञात कीजिए :
a. मधुमेह
b. स्‍कर्वी
c. रिक्‍केट
d. बेरी-बेरी


     


5. लक्षद्वीप की राजधानी इनमें कौन सी है :
a. माहे
b. मिनिकॉय
c. कावारती
d. कच्‍छतिवु
     



6. निम्‍न में से कौन सा मानव रक्‍त का संघटक नहीं है:
a. डी.एन.ए.
b. प्‍लाज्‍मा
c. आर.बी.सी.
d. प्‍लेटलेट्स
     



7. लेसर संक्षिप्‍त शब्‍द का अक्षर-विन्‍यास होगा:
a. लाइट एम्‍प्‍लीफिकेशन बाई स्‍टीमुलेटेड एमिसन आफ रेडिएशन
b. लैटिन एसोसिएशन फॉर स्‍पेस एनर्जी रिसर्च
c. लाइट एम्‍प्‍लीफिकेशन बाई सैचुरेटेड एनर्जी थ्रु रेडिएशन
d. लॉयर्स एसोसिएशन फार साउथ ईस्‍ट रीजन
     



8. लोकसभा का कार्यकाल:
a. किसी भी परिस्थिति में बढ़ाया नहीं जा सकता है
b. एक बार में छह माह के लिए बढ़ाया जा सकता है
c. एक बार में एक वर्ष के लिए बढ़ाया जा सकता है
d. आपातकालीन लागू होने के दौरान एक बार में दो वर्ष के लिए बढ़ाया जा सकता है
     



9. सूर्योदय से कौन पक्षी प्रसन्‍न होता है:
a. चटक
b. चातक
c. चकोर
d. चक्रवाक
     



10. निम्‍न में कौन संत महाराष्‍ट्र से है:
a. वस
b. त्‍यागराज
c. तुकाराम
d. मैत्रेयी
     



11. गांधीजी के नाम के साथ प्रत्‍यय महात्‍मा जोड़ा गया:
a. चम्‍पारण सत्‍याग्रह के दौरान
b. रौलेट ऐक्‍ट के विरूद्ध सत्‍याग्रह के दौरान
c. 1919 ई. के भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के अमृतसर अधिवेशन में
d. खिलाफत आंदोलन प्रारंभ होने पर


     





12. भारतीय संवधिान के किस संशोधन के द्वारा समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष और राष्‍ट्र की अखंडता शब्‍दों को प्रस्‍तावना में जोड़ा गया था :
a. 28वें
b. 40वे.
c. 42वे.
d. 78वें.

     


Nobel Prize 2019


अपडेट व Website से जुड़े रहने के लिए हमारे सोशल मीडिया को Follow कर सकते हैं । 
Youtube VideoClick here
Facebook GroupClick here
Facebook Page:  Please Click here

Post a Comment

0 Comments