Hindi Current Affairs Quiz: 16-18 February 2019

Current Affairs Questions 2019, current affairs quiz, current affairs quiz with answer, Current Affairs Quiz in hindi, daily Current Affairs Quiz, latest current affairs quiz के इस सीरीज में में gkforyou.com अपने पाठकों के लिए 16-18 फरवरी के मध्‍य घटित Important Current Affairs Questions को हिंदी में संकलित कर आपके समक्ष प्रस्‍तुत कर रहा है । इस करेंट अफेयर्स क्विज में राष्ट्रीय न्यूनतम मजदूरी विशेषज्ञ समिति ने कितने रूपए न्यूनतम मजदूरी रखने का सुझाव दिया है, भारत सरकार द्वारा बनाई गई ई-टूरिस्ट (पर्यटक) वीज़ा व्यवस्था अब कितने देशों के लिए लागू कर दी गई है, फतेह किस देश का अत्याधुनिक स्वदेश निर्मित पनडुब्बी है, मौरेसियो मैक्री किस देश के राष्ट्रपति है, जिसने 17 से 19 फरवरी 2019 के मध्य भारत के दौरे पर आए थे इत्‍यादि current affairs questions को इस Current Affairs Quiz in hindi में शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्‍वपूर्ण Current Affairs Questions है :

Daily Current Affairs Quiz in hindi


1. राष्ट्रीय न्यूनतम मजदूरी विशेषज्ञ समिति ने कितने रूपए न्यूनतम मजदूरी रखने का सुझाव दिया है :
a. 9,750 रुपये
b. 10,000 रुपये
c. 9,950 रुपये
d. 11,200 रुपये




 2. फरवरी 2019 में लागू की गई प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना के तहत कितने रूपए मासिक पेंशन देने का प्रावधान है:
a. 3,000 रुपये
b. 2,000 रुपये
c. 4,000 रुपये
d. 5,000 रुपये




3. हाल ही में यूनिसेफ द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत के किन राज्यों में अभी भी बाल विवाह कुप्रथा मौजूद है :
a. बिहार
b. पश्चिम बंगाल
c. राजस्थान
d. इनमें से सभी




4. भारत सरकार द्वारा बनाई गई ई-टूरिस्ट (पर्यटक) वीज़ा व्यवस्था अब कितने देशों के लिए लागू कर दी गई है:
a. 166
b. 156
c. 176
d. 146


5. हाल ही में, अमेरिका में राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा किस कारण से किया गया है:
a. गिरती अर्थव्यवस्था के कारण
b. मेक्सिको बॉर्डर पर दीवार निर्माण
c. देश में आतंकवादी हमला की आशंका
d. रूस के साथ तनाव




 6. हाल ही में किस देश ने संविधान में संशोधन कर स्कूलों को अपने फॉर्म में 'मां' और 'पिता' के स्थान पर 'पेरेंट 1' और 'पेरेंट 2' लिखने के लिए अनिवार्य कर दिया है :
a. फ्रांस
b. नेपाल
c. चीन
d. अमेरिका



7. मौरेसियो मैक्री किस देश के राष्ट्रपति है, जिसने 17 से 19 फरवरी 2019 के मध्य भारत के दौरे पर आए थे :
a. इटली
b. अर्जेंटीना
c. आयरलैंड
d. रूस




8. फतेह किस देश का अत्याधुनिक स्वदेश निर्मित पनडुब्बी है:
a. ईराक
b. ईरान
c. सऊदी अरब
d. अफगानिस्तासन



9. हाल ही भारतीय रिज़र्व बैंक के द्वारा केंद्र सरकार को कितने हजार करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश देने की घोषणा की गई है :
a. 18,000 करोड़ रुपये
b. 28,000 करोड़ रुपये
c. 38,000 करोड़ रुपये
d. 48,000 करोड़ रुपये

Current Affairs Quiz: 12-15 February, 2019


10. हाल ही में कौन सा देश अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) के लिए रूपरेखा समझौते पर हस्ताक्षर करने वाला 72वां देश बना है :
a. श्रीलंका
b. भूटान
c. फ्रांस
d. अर्जेंटीना




Click here for Online GK Quiz in hindi for all competitive Exam
Website से जुड़े रहने के लिए Follow करें । 
Facebook Page:  Please Like here
Facebook GroupClick here

Post a Comment

0 Comments