Daily Current Affairs Quiz 16-18 January, 2019

Current Affairs 2019 में gkforyou.com आज अपने पाठकों के लिए Current affairs Quiz, Current Affairs quiz in hindi, daily Current Affairs quiz के इस सीरीज में 16-18 जनवरी के मध्‍य घटित Important Current Affairs Questions को संकलित कर आपके समक्ष प्रस्‍तुत कर रहा है, जिसमें निम्‍न Current Affairs Questions जैसे: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी किसे नियुक्त करने की घोषणा की है, जनवरी 2019 में, भारत के सबसे युवा ग्रैंडमास्टर कौन बन गया है, हाल ही में वर्ष 2018 का गांधी शांति पुरस्‍कार किसे दिए जाने की घोषणा की गई है, इत्‍यादि current affairs questions को इस Daily Current Affairs Quiz में शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए महत्‍वपूर्ण एवं उपयोगी है :
current-affairs-quiz-in-hindi


1. हाल ही में किस देश ने चंद्रमा पर कपास का बीज अंकुरित करने में सफलता प्राप्‍त की है :
a. चीन
b. भारत
c. अमेरिका
d. रूस





2. जनवरी 2019 में, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी किसे नियुक्त करने की घोषणा की है :
a. मनु साहनी
b. मनु प्रभाकर
c. ज़हीर अब्बास
d. राहुल द्रविड़





3. जनवरी 2019 में, भारत के सबसे युवा ग्रैंडमास्टर कौन बन गया है :
a. आर प्रागनंदा
b. डी. गुकेश
c. डीके शर्मा
d. इनमें से कोई नहीं






4. जनवरी 2019 में, ताईवान की प्रधानमंत्री के रूप में किसे नियुक्‍त किया गया है :
a. सु त्सेंग-चांग
b. आई यिंग वांग
c. हो रे मिन
d. वेंग उन मिन



5. टाइम्स हायर एजुकेशन की प्रतिष्ठित 'इमर्जिंग इकोनॉमीज यूनिवर्सिटी रैंकिंग' 2019 में भारत के कितने संस्थानों को जगह मिली है :
a. 49
b. 50
c. 51
d. 52

GK Questions on Supreme Court of India/Chief Justice of India

6. एक्सेंचर के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी व चेयरमैन का क्या नाम है, जिन्होंने जनवरी 2019 में पद से इस्‍तीफा दिया है ।
a. जीन पॉल
b. पियरे नान्तमी
c. डेविड रॉलैंड
d. मेकवर्थ औलेंड



7. जनवरी 2019 में, चुनाव आयोग ने निम्‍न में से किस पार्टी को चुनाव चिह्न चाबी दिया है :
a. समाजवादी पार्टी
b. प्र‍गतिशील समाजवादी पार्टी
c. बसपा
d. इनमें से कोई नहीं

Current Affairs Quiz 1-5 January, 2019


8. IMBEX युद्ध अभ्यास भारत और किस देश के बीच संयुक्‍त युद्ध अभ्‍यास है :
a. जापान
b. चीन
c. श्रीलंका
d. म्‍यांनमार

Current Affairs Quiz 6-8 January, 2019


9. जनवरी 2019 में, नस्‍लभेदी टिप्‍पणी के कारण किस नोबेल पुरस्‍कार विजेता वैज्ञानिक की उनकी पुरानी प्रयोगशाला ने उनसे तीन मानद पुरस्‍कार वापस ले लिए हैं :
a. सैम बटलर
b. बेन एडवर्ड
c. जेम्स वॉटसन
d. रोबर्ट ह्यूम

Current Affairs Quiz 9-11 January, 2019


10. हाल ही में वर्ष 2018 का गांधी शांति पुरस्‍कार किसे दिए जाने की घोषणा की गई है :
a. विवेकानंद केंद्र, कन्याकुमारी
b. एकल अभियान ट्रस्ट
c. योहेई ससाकावा
d. सुलभ इंटरनेशनल

Current Affairs Quiz 12-15 January, 2019


11. जनवरी 2019 में, 7 पर्वत शिखरों और 7 ज्वालामुखी पहाड़ों की चोटी पर सफलतापूर्वक चढ़ने वाला विश्‍व का सबसे युवा पर्वतारोही कौन बन गया है :
a. डैनियल बुल
b. सत्यरूप सिद्धांत
c. जेम्स स्टोन
d. मल्लि मस्तान बाबू

Latest Current Affairs Quiz 16-15 January, 2019

12. जनवरी 2019 में, मानवाधिकार को समर्पित विश्‍व का पहला टीवी चैनल कहां शुरू की गई है :
a. न्‍यूयार्क
b. दिल्ली
c. लंदन
d. पेरिस



यदि Daily Current Affairs quiz in hindi की यह सीरिज पसंद आया हो तो like करें तथा अपने दोस्‍तों के बीच share करें तथा Website से जुड़े रहने के लिए हमारे सोशल मीडियाा  Follow करें । किसी प्रकार की त्रुटि हो या कोई सलाह  हो तो प्लीज कमेंट जरूर करें 

Post a Comment

0 Comments