Weekly Current Affairs Questions 2018 in hindi


gkforyou.com ने अपने पाठकों के लिए 11-17 अक्‍टुबर, 2018 से weekly current affairs questions 2018 in hindi, प्रस्‍तुत कर रहा है, जोकि weekly current affairs quesitons for bank exams, weekly current affairs questions upsc, weekly current affairs questions for railway, SSC, इत्‍यादि के लिए important current affairs questions  है । 

weekly-current-affairs-questions-in-hindi

Weekly Current Affairs 11-17 October, 2018


1.      हाल ही में राष्ट्रीय बाल अधिकार सुरक्षा आयोग का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है :
उत्‍तर- प्रियंक कानूनगो
·       हाल ही  में को राष्ट्रीय बाल अधिकार सुरक्षा आयोग का नया अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो को नियुक्त किया गया है ।
·      प्रियंक कानूनगो को 3 वर्षों के लिए अध्‍यक्ष नियुक्त किया गया है।


2.      हाल ही वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद का महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है:
उत्‍तर- डॉ. शेखर मंडे
·   वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (Council of Scientific and Industrial Research, CSIR) का महानिदेशक डॉ. शेखर मंडे को नियुक्त किया गया हैं ।
·     डां मंडे, गिरीश साहनी की जगह  लेंगे जो अगस्त 2018में सेवानिवृत्त हो गए थे ।
·    सीएसआईआर की स्थापना सितंबर 1942 में भारत सरकार द्वारा एक स्वायत्त निकाय के रूप में की गई थी, जो भारत में सबसे बड़ा अनुसंधान और विकास संगठन है ।


3.   हाल ही में बैंक ऑफ बड़ौदा के एमडी एवं सीईओ पी.एस. जयकुमार के कार्यकाल को कितने वर्ष के लिए विस्तार किया है :
उत्‍तर- एक वर्ष के लिए


4.      एसबीआई के किस पूर्व चेयरपर्सन को निजी इक्विटी फर्म क्रिस कैपिटल ने अपना सलाहकार नियुक्त किया है:
उत्‍तर- अरुंधती भट्टाचार्य
·      निजी इक्विटी फर्म क्रिस कैपिटल ने देश के सबसे बड़े बैंक स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया की पूर्व अध्‍यक्ष अरुंधती भट्टाचार्य को सलाहकार नियुक्त किया है ।


5.      हाल ही में किसे भारत का नया सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किया गया है:
उत्‍तर- तुषार मेहता
·       भारत का नया सॉलिसिटर जनरल वरिष्ठ वकील तुषार मेहता को नियुक्त किया गया है ।
·       इससे पूर्व वे एडिशनल सॉलिसिटर जनरल थे ।


6.      हाल ही में IDBI बैंक का प्रबंध निदेशक और सीईओ किसे बनाया गया है:
उत्‍तर- राकेश शर्मा
·       सार्वजनिक क्षेत्र के आईडीबीआई बैंक ने राकेश शर्मा को  प्रबंध निदेशक और सीईओ नियुक्‍त किया है।
·       राकेश शर्मा इससे पूर्व केनरा बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी पद से सेवानिवृत्त हुए थे ।


7.      वर्ष 2018 का मैन बुकर पुरस्कार किसे दिया गया है:
उत्‍तर- एना बर्न्स
·     वर्ष 2018 का मैन बुकर पुरस्कार नॉर्दर्न आयरलैंड की लेखिका एना बर्न्स को दिया गया है ।
·       एना बर्न्‍स को उनकी उपन्‍यास "मिल्कमैन" के लिए दिया गयाहै ।
·       एना बर्न्स, मैन बुकर प्राइज जीतने वाली पहली नॉर्दन आईरिश लेखिका बन गई हैं ।



8.      साहित्य में नोबेल पुरस्कार के विरोध में किसे न्यू एकेडमी अवार्डदिया गया है :
उत्‍तर-मैरीसे कोंडे को
·      ग्वाडेलूपियन लेखक मैरीसे कोंडे कोनोबेल साहित्य पुरस्कार के विरोध में एक वैकल्पिक पुरस्कार साहित्य में न्यू अकादमी पुरस्कार दिया गया है ।




9.      इंडिया सोशल इंटरप्रेन्योर ऑफ़ द ईयर के पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है:
उत्‍तर- प्रेमा गोपालन
·    स्वयं शिक्षण प्रयोग के संस्थापक प्रेमा गोपालन को इंडिया सोशल इंटरप्रेन्योर ऑफ़ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया।


10.  हाल ही में आईआरसीटीसी द्वारा रेल यात्रा संबंधी पूछताछ का जवाब देने के लिए किस नाम से एक नया चैट-बॉट शुरू किया गया है :
उत्‍तर- आस्क दिशा
·       आईआरसीटीसी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के मदद से  चैट-बॉट Ask Disha को लॉन्च किया है ।

  
11.  संयुक्त राष्ट्र संघ ने भारत के किस राज्‍य को विश्व के पहले ऑर्गनिक राज्य के रूप में सम्मानित किया है :
उत्‍तर- सिक्किम


12.  विश्व की पहली बायोइलेक्ट्रिक मेडिसिन किस यूनिवर्सिटी द्वारा विकसित की गई है :
उत्‍तर- वाशिंगटन यूनिवर्सिटी द्वारा


13.  एसिड अटैक पीड़िताओं के लिए चलाए जा रहे किस कैफे को देश के सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने हटाने के लिए आदेश पारित किया है :
उत्‍तर- शीरोज़ हैंगआउट
·      एसिड अटैक पीड़िताओं के लिए चलाए जा रहे कैफे शीरोज हैंगआउट को हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने नौ महीने का समय दिया है ।


14.  हाल ही में असम के किस द्वीप पर रो-रो (रोल-ऑन-रोल-ऑफ) सेवा आरंभ की गई है:
उत्‍तर- माजुली द्वीप पर
·    11 अक्टूबर 2018 से असम सरकार और भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (IWAI) द्वारा संयुक्त रूप से माजुली द्वीप के लिए रो-रो (रोल-ऑन-रोल-ऑफ) सेवा आरंभ की गई है ।



15.  हाल ही में गंगानदी के संरक्षण के लिए कार्य करने वाले किस एक्टिविस्ट का आमरण अनशन के कारण निधन हो गया है:
उत्‍तर- प्रोफेसर जी डी अग्रवाल
·    पर्यावरणविद प्रोफेसर जी डी अग्रवाल ऊर्फ  ज्ञानस्वरूप सानंद गंगा एक्ट की मांग को लेकर 111 दिन से अनशन पर बैठे थे ।
·     मशहूर पर्यावरणविद जी डी अग्रवाल आईआईटी कानपुर से सेवानिवृत्त प्रोफेसर थे ।  उन्‍होंने  सेवानिवृत्ति  के बाद स्‍वामी अविमुक्‍तेश्‍वरानंद से संत की दीक्षा ली थी तथा दीक्षा लेने के उपरांत उन्हें ज्ञानस्वरूप सानंद के नाम से जाना जाता है ।


16.  हाल ही में महिला सुरक्षा के लिए वोडाफोन द्वारा किस पहल का आरंभ किया गया है :
उत्‍तर- सखी



17.  विश्व कप हॉकी(पुरुष) 2018 का शुभंकर है :
उत्‍तर- ओल्ली कछुआ
·    ओल्ली नामक कछुए को विश्व कप हॉकी(पुरुष) 2018 का शुभंकर बनाया गया है।इसका मुख्‍य उद्देश्य ओलिव रिडले कछुए के संरक्षण के लिए जागरूकता करना है ।


18.  2018 एशियन पैरा गेम्स में भारत ने कुल कितने स्‍वर्ण पदक जीता है :
उत्‍तर- 15 स्‍वर्ण पदक
·     इंडोनेशिया में आयोजित 2018 एशियन पैरा गेम्स में भारत  ने 15 स्वर्ण, 24 रजत और 33 कांस्यकुल  72 पदक जीते हैं ।


19.  एशियन पैरा गेम्स के इतिहास में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय तीरंदाज़ कौन बन गए:
उत्‍तर- हरविंदर सिंह
·     10 अक्टूबर 2018 को एशियन पैरा गेम्स में हरविंदर सिंह ने चीनी तीरंदाज़ को हराकर स्वर्ण पदक जीता है 
·       एशियन पैरा गेम्स में स्‍वर्ण पदक जीतने वाले हरविंदर सिंह पहले भारतीय तीरंदाज़ बन गए ।



20.  अंडर-18हॉकी  टूर्नामेंट सुल्तान ऑफ जोहर कप 2018 किस देश ने जीता है:
उत्‍तर- ब्रिटेन
·     ब्रिटेन ने भारतीय जूनियर पुरुष टीम को को हराकर सुल्तान जोहोर कप 2018 कप जीता है ।


21.  फ़ोर्ब्स द्वारा जारी टॉप 2000 नियोक्ताओं की सूची में किस भारतीय कम्पनी को टॉप 25 में जगह दी गई है:
उत्‍तर- लार्सन एंड टुब्रो
·      फ़ोर्ब्स द्वारा जारी टॉप 2000 नियोक्ताओं की सूची में भारतीय कम्पनी लार्सन एंड टुब्रो को टॉप 25 में जगह दी गई है ।


22.  हाल ही में जारी ग्लोबल हंगर इंडेक्स रिपोर्ट 2018 में भारत को कौन सा स्‍थान दिया गया है :
उत्‍तर- 103
·      हाल ही में जारी ग्लोबल हंगर इंडेक्स-2018 रिपोर्ट में कुल 119 देशों में भारत को 103वें पायदान पर रखा गया है ।
·     भारत के पड़ोसी चीन को 25वीं, बांग्लादेश को 86वीं नेपाल को 72वीं, श्रीलंका को 67वीं तथा  म्यांमार को 68वीं रैंक दी गई है ।
·       ग्लोबल हंगर इंडेक्स रिपोर्ट 2018 में पहले स्‍थान पर बेलारूस को रखा गया है ।


23.  हाल ही में विश्व बैंक द्वारा जारी मानव पूँजी सूचकांक में भारत को किस स्थान पर रखा गया है :
उत्‍तर 115वां
·       विश्व बैंक द्वाराजारी मानव पूँजी सूचकांक की सूची में भारत को 115वें स्थान पर रखा गया है ।
·       मानव विकास पूंजी सूचकांक की सूची में प्रथम स्‍थान सिंगापुर को मिला है ।



24. बॉस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (बीसीजी) के अनुसार किस वर्ष तक भारत विश्‍व का 11वां सबसे अमीर देश बन जाएगा:
उत्‍तर- वर्ष 2022तक
·  बॉस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (बीसीजी) के अनुसार वर्ष 2022 तक भारत विश्‍व  का 11वां सबसे अमीर देश बन जाएगा ।


25.  एचएसबीसी की वार्षिक एक्सपैट एक्सप्लोरर रिपोर्ट के मुताबिक रहने एवं काम करने के लिए विश्‍व का सबसे अच्छा देश कौन सा है  :
उत्‍तर- सिंगापुर
·    एचएसबीसी की वार्षिक एक्सपैट एक्सप्लोरर रिपोर्ट के मुताबिक रहने एवं काम करने के लिए विश्‍व  का सबसे अच्छा देश सिंगापुर है 
·     सिंगापुर विगत चार सालों से इस सूची में शीर्ष स्‍थान पर है,  इस रिपोर्ट में न्यूज़ीलैंड को दूसरे तथा  जर्मनी को तीसरे स्थान पर रखा गया है ।


26.  हेनली पासपोर्ट इंडेक्स 2018 के अनुसार किस देश का पासपोर्ट दुनिया का सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट है:
उत्‍तर- जापान
·    हेनली पासपोर्ट इंडेक्स 2018 के अनुसारसिंगापुर को पछाड़ कर जापान का पासपोर्ट विश्‍व का सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट बन गया है ।


27.  रिसर्च फर्म ऑक्सफेम द्वारा हाल ही जारी रिपोर्ट के मुताबिक असमानता दूर करने की प्रतिबद्धता के मामले की सूची में भारत को कौन सा स्‍थान दिया गया है :
उत्‍तर- 147वां स्‍थान पर


28.  विश्व खाद्य दिवस कब  मनाया जाता है :
उत्‍तर- 16 अक्टूबर
·    विश्व खाद्य दिवस दुनियाभर में  प्रतिवर्ष 16 अक्टूबर को मनाया जाता है ।
·       इसका उद्देश्‍य वैश्विक जनसंख्या में विश्व के कुपोषित लोगों की स्थिति एवं परिस्थिति के बारे में जगरुकता उत्पन्न किया जा सके ।


29.  हाल ही किस देश के द्वारा विश्व के सबसे बड़ी मानवरहित परिवहन ड्रोन का सफल परीक्षण किया गया है :
उत्‍तर- चीन


30.  माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक कौन था, जिनका हाल ही में निधन हुआ है :
उत्‍तर- पॉल एलेन
·       15 अक्टूबर 2018 को पॉल एलन का 65 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है, वे कैंसर रोग से पीड़ित थे ।
·       पॉल गार्डनर एलन एक अमेरिकी उद्योगपति थे, जिसने 1975 ई. में बिल गेट्स के साथ मिलकर न्यू मेक्सिको के अलबुकर्क में माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना की थी ।
·       पॉल गार्डनर एलन वलकन इंक के संस्थापक एवं अध्यक्ष थे, जो उनकी निजी प्रबंधन कंपनी थी ।

इसे  भी जरूर पढ़े : 




Post a Comment

0 Comments