Weekly Current Affairs Questions 24 to 30 September 2018

gkforyou.com ने अपने पाठकों के लिए सितंबर 2018 माह Weekly current affairs Questions, Current Affairs 2018 हिंदी में प्रस्‍तुत कर रहा है, जिसमें महत्‍वपूर्ण Current Affairs Questions को जैसे हाल  ही  में  फेसबुक ने फेसबुक इंडिया का उपाध्‍यक्ष तथा एमडी किसे नियुक्‍त किया है, हाल ही में वर्ष 2018 का राजीव गांधी खेल रत्‍न पुरस्‍कार से किसे सम्‍मानित किया गया की है, किस राज्‍य सरकार ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को मनाने के लिए 2 अक्टूबर को सार्वभौमिक पेंशन योजना शुरू करेगी इत्‍यादि महत्‍वपूर्ण Weekly current affairs questions में शामिल किया गया है:


weekly-current-affairs-questions

Weekly current affairs questions in hindi


1.      हाल  ही  में  फेसबुक ने फेसबुक इंडिया का उपाध्‍यक्ष तथा एमडी किसे नियुक्‍त किया है :
उत्‍तर- हॉटस्‍टार  के सीईओ  अजीत मोहन को


2.      कानून मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में प्रति दस लाख लोगों पर कितने जज मौजूद हैं:
उत्‍तर- 19
·       कानून मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में प्रति दस लाख लोगों पर मात्र 19 जज हैं ।



3.      हाल ही में वर्ष 2018 का राजीव गांधी खेल रत्‍न पुरस्‍कार से किसे सम्‍मानित किया गया है :
उत्‍तर- मीराबाई चानू व विराट कोहली

·       विवरण: 25 सितम्बर 2018 को राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद रे भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली एवं  महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू को राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित किया गया है ।
·     सचिन तेंदुलकर  को 1997 में , महेंद्र सिंह धोनी को 2007  के बाद विराट कोहली खेल रत्न पाने वाले तीसरे क्रिकेट खिलाड़ी हैं ।
·       भारत्तोलक मीराबाई चानू भी राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार हासिल करने वाली तीसरी भारोत्तोलक हैं । इससे पहले 2004 ओलंपिक में कांस्य जीतने वाली कर्णम मल्लेश्वरी को साल 1994–1995 में,  साल 1995-96 में एन कुंजुरानी को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
·       मीराबाई यह पुरस्कार पाने वालीं 35वीं जबकि विराट कोहली 36वें खिलाड़ी हैं ।


4.      हाल ही में जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा और धावक हिमा दास को किस आवार्ड से सम्‍मानित किया गया है :
उत्‍तर- अर्जुन आवार्ड से

·    विवरण: 25 सितम्बर 2018 को राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा और धावक हिमा दास सहित कुल 20 ऐथलीटों को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है । .
·       अर्जुन अवार्ड पाने वाले खिलाड़ियों में महिला क्रिकेट खिलाड़ी स्मृति मंधाना,  धावक हिमा दास, भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा और टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा के नाम शामिल हैं ।


  
5.   हाल ही में इज़रायल की टेक्नोलॉजी स्टार्टअप अपस्ट्रीम कॉमर्स को किस भारतीय ई-कामर्स कंपनी ने अधिग्रहण किया है :
उत्‍तर- फ्लिपकार्ट

·    विवरण: इज़रायल की टेक्नोलॉजी स्टार्टअप अपस्ट्रीम कॉमर्स को भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने अधिग्रहण किया है ।
·       फ्लिपकार्ट के वर्तमान सीईओ कल्याण कृष्णमूर्ति  है ।


6.    हाल ही में वैज्ञानिक चार्ल्स काओ का हांगकांग में निधन हो गया है, उन्हें किस क्षेत्र में नोबल पुरस्कार दिया गया था :
उत्‍तर- भौतिकी शास्‍त्र में

·       विवरण: वैज्ञानिक चार्ल्स काओ का 84 वर्ष की आयु में हांगकांग में निधन हो गया है ।
·     वैज्ञानिक चार्ल्स काओ को 2009 का भौतिकी का नोबेल पुरस्कार  'प्रकाश का प्रकाशीय तंतु के द्वारा प्रकाशीय संचार हेतु संचरण' के लिए जॉर्ज एलवुड स्मिथ, विलार्ड स्टर्लिंग बॉयल के साथ संयुक्त रूप से प्रदान किया गया था  
·       वैज्ञानिक चार्ल्‍स काओ को "ब्रॉडबैंड के गॉडफादर", "फाइबर ऑप्टिक्स के पिता" और "फाइबर ऑप्टिक संचार के पिता"  माना जाता है ।

7.    केंद्र सरकार के किस योजना के तहत वर्ग नौवीं से स्नातकोत्तर तक की कक्षाओं को डिजिटल कक्षा में बदलने की घोषणा की गई है :
उत्‍तर- ऑपरेशन डिजिटल बोर्ड

·     विवरण: केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ऑपरेशन डिजिटल बोर्डके अंतर्गत वर्ग नौवीं से स्नातकोत्तर तक की 15 लाख कक्षाओं को डिजिटल कक्षा में बदलने के लिए घोषणा की गई है ।


8.      स्टेम कोशिकाओं (पीएससी) का उपयोग करके वैज्ञानिकों ने पहली बार मानव शरीर के किस भाग को विकसित करने में सफलता प्राप्‍त कर ली है :
उत्‍तर- ग्रास नली

·     विवरण: वैज्ञानिकों ने प्रयोगशाला में स्टेम कोशिकाओं (पीएससी) का उपयोग करके पहली बार मानव ग्रास नली अर्थात आहार नली के एक लघु कार्यात्मक संस्करण को विकसित करने में सफलता प्राप्‍त की है ।  


9.      हाल ही में दिल्ली में प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए किस मशीन का उद्घाटन किया गया है :
उत्‍तर-  वायु


10.  द लांसेट पत्रिका में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार ह्यूमन कैपिटल रैंकिंग में भारत को कौन सा स्‍थान प्राप्‍त हुआ है :
उत्‍तर- 158वां

·     विवरण: हाल ही में जारी द लांसेट पत्रिका में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार ह्यूमन कैपिटल रैंकिंग में भारत को 158वां स्थान प्राप्‍त हुआ है ।
·       फ़िनलैंड को ह्यूमन कैपिटल रैंकिंग में प्रथम स्थान दिया गया है ।

11.  किस राज्‍य सरकार  ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को मनाने के लिए 2 अक्टूबर को सार्वभौमिक पेंशन योजना शुरू करेगी :
उत्‍तर- असम  
·       असम के वर्तमान मुख्यमंत्री सरबानंद सोनोवाल है ।


12.  दिल्ली से बाहर पहली बार  कमांडर कांफ्रेस कहां आयोजित की जा रही  है :
उत्‍तर- जोधपुर
·       एशिया का सबसे बड़ा एयरबेस जोधपुर को माना जाता है


13.  वर्ष 2018 का इंटरफेथ एलायंस फोरम, नवंबर 2018 में  किस देश में आयोजित की जाएगी:
उत्‍तर-  संयुक्त अरब अमीरात

·     विवरण: वर्ष 2018 का इंटरफेथ एलायंस फोरम 19 - 20 नवंबर को संयुक्‍त अरब  अमीरात की  राजधानी अबू धाबी में आयोजित की जाएगी ।



14.  हाल  ही में  किस देश में टीवी पर शाम का न्यूज़ बुलेटिन देने वाली पहली बार  महिला एंकर बनी  है :
उत्‍तर- सऊदी अरब

·     विवरण: सऊदी अरब में टीवी पर शाम की न्यूज़ बुलेटिन देने वाली पहली महिला ऐंकर वीम अल दखील बनी  हैं
·      इससे पूर्व वर्ष  2016 में सुबह की न्यूज़ पढ़ने वाली सऊदी अरब  की पहली महिला ऐंकर जुमानाह अलशमी बनी थीं.


15.  हाल  ही  सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने भारतीय दंड संहिता की किस धारा के तहत विवाहेतर संबंध को अपराध नहीं ठहराते हुए उसे रद्द कर दिया है :
उत्‍तर- धारा 497

·      विवरण: सुप्रीम कोर्ट ने 158 साल पुराने व्यभिचार-रोधी कानून की धारा 497 को रद्द कर दिया है और कहा है कि व्यभिचार अपराध नहीं है ।


16.  संयुक्‍त  राष्‍ट्र  के सर्वोच्‍च  पर्यावरण पुरस्‍कार  चैंपियंस ऑफ़ अर्थ पुरस्‍कार  से किन देशों की राष्‍ट्रप्रमुख  को सम्मानित किया गया :
उत्‍तर- भारत व फ्रासं के राष्‍ट्र प्रमुख को संयुक्‍त रूप से 

·     विवरण: 26 सितंबर 2018 को संयुक्त राष्ट्र के सर्वोच्च पर्यावरण सम्मान, 'चैंपियंस ऑफ द अर्थ' पुरस्कार  से भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और  फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को सम्मानित किया गया ।


17.  राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार के तहत  किसे वर्ष  2016-17 सर्वश्रेष्‍ठ  एयरपोर्ट पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया है :
उत्‍तर- इंदौर व अहमदाबाद के एयरपोर्ट को संयुक्‍त रूप से

·    विवरण: इंदौर के देवी अहिल्या बाई होल्कर हवाई अड्डे तथा  अहमदाबाद के सरदार बल्लभ भाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार 2016-17 के तहत सर्वश्रेष्‍ठ  एयरपोर्ट पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया है


18.  विश्व पर्यटन दिवस मनाया जाता है :
उत्‍तर- 27 सितंबर


19.  हाल  ही में  केंद्र सरकार द्वारा भारतीय सेना के किस प्रमुख युद्धक टैंक के लिए 1,000 इंजन की खरीद की मंजूरी प्रदान की गई है :
उत्‍तर- टी-72

·    विवरण: भारतीय सेना के प्रमुख युद्धक टैंक टी-72 के लिए केंद्र सरकार द्वारा 1,000 इंजन की खरीदने की मंजूरी प्रदान की गई  है ।
·    1,000 इंजन की खरीद पर 23,000 करोड रूपये की खर्च आने का अनुमान लगाया गया है



20.  हाल  ही  में ताइक्‍वांडो फेडरेशन आफ इंडिया ने किस भारतीय अभिनेता को ताइक्वांडो में डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया है :
उत्‍तर- सोनू सूद

·    विवरण: ताइक्‍वांडो फेडरेशन आफ इंडिया ने अभिनेता सोनू सूद को मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान ताइक्वांडो में डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया है ।
·      ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के वर्तमान महासचिव प्रभात शर्मा है ।



21.  संयुक्त राष्ट्र के सोलर प्रोजेक्ट के लिए भारत ने कितने मिलियन डॉलर का अपना योगदान दिया है ।
उत्‍तर- 1 मिलियन डॉलर



22.  ऑस्कर पुरस्‍कार 2019  के लिए  भारत से कौन सी फिल्‍म को आधिकारिक एंट्री मिली है :
उत्‍तर- विलेज रॉकस्टार

·       विवरण: भारतीय फिल्म "विलेज रॉकस्टार" को ऑस्कर अवार्ड्स 2019 हेतु ऑफिशियल एंट्री मिली है ।
·       ये फिल्म विदेशी भाषा की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों की श्रेणी में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी ।
·       इस  फिल्म का निर्देशन और लेखन रीमा दास ने किया है ।



23.  पोलैंड में आयोजित हुई 13वीं अंतर्राष्ट्रीय साइलेज़िअन मुक्केबाज़ी चैंपियनशिप में भारत की संदीप कौर ने कौन सा पदक हासिल किया है :
उत्‍तर- स्‍वर्ण पदक
·    13वीं अंतर्राष्ट्रीय साइलेज़िअन मुक्केबाज़ी चैंपियनशिप में भारत की संदीप कौर ने 52 किलोग्राम भार वर्ग में  स्वर्ण पदक जीता है ।



24.  हाल  ही  में  किस  देश ने  एलआईडीएआर टेक्नोलॉजी, कैमरा सेंसर्स तथा  कई रडार से लैस विश्‍व  की पहली सेल्फ-ड्राइविंग ट्रैम का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है:
उत्‍तर- जर्मनी


25.  हाल ही में केंद्र सरकार ने भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (Medical Cousil of India) को भंग  कर इसके स्थान पर किसकी अध्यक्षता में बनाई गई सात सदस्ययी समिति इसका कार्य देखेगी :
उत्‍तर-डॉ. वी.के. पॉल

·     विवरण: भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (Medical Cousil of India) को भंग  कर नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) बिल संसद में पेश किया गया  है ।
·       नेशनल मेडिकल  कमीशन  बिल  को पास होने तक सात सदस्यीय कमेटी मेडिकल  काउंसिलि  आफ  इंडिया  का कामकाज देखेगी
·       इस समिति का अध्‍यक्ष डॉ. वी.के. पॉल को को बनाया गया है
·     भारतीय मेडिकल काउंसिल की स्‍थापना भारतीय मेडिकल काउंसिल एक्ट, 1933 के तहत 1934 में किया गया था ।

यदि Latest Current Affairs Questions पसंद आया हो तो like करें, share करें तथा Website से जुड़े रहने के लिए जाते-जाते Follow जरूर करें ।

इसे भी अवश्य पढ़े :

Post a Comment

0 Comments