Weekly Current Affairs Questions 8th to 15th August 18

weekly-current-affairs-questions-in-hindi
current affairs august 18

Weekly Current Affairs Questions 8th to 15th August 18 के इस भाग में आपका स्वागत है ! इस Weekly Current Affairs Questions में मुख्य रूप से अजीत वाडेकर, बलरामजी दास टंडन,तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि आदि का निधन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना इत्यादि से कुल 17 Important current affairs questions in hindi को शामिल किया गया है ! मै आशा करता हूँ कि आपको आगामी परीक्षाओ में इससे लाभ अवश्य होगा  !  

साप्‍ताहिक महत्‍वपूर्ण करेंट अफेयर्स प्रश्‍नोत्‍तरी 


1.     अजीत वाडेकर जिनका हाल ही में निधन हो गया है, का संबंध किस खेल से था  :
·       क्रिकेट

अजीत वाडेकर के बारे में :
·       अजीत लक्ष्‍मण वाडेकर का जन्‍म 1 अप्रैल 1941 मुंबई में हुआ था ।
·       15 अगस्‍त 2018 को 77 वर्ष की उम्र में इनका निधन हो गया ।
·       वे भारत की अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की ओर से 1966 ई. से 1974 तक क्रिकेट खेले थे ।
·       वे भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट  टीम के प्रथम कप्तान थे । इनकी कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के ख़िलाफ़ शृंखला भी जीती थी।
·       प्रथम अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट  टेस्‍ट 13 दिसंबर 1966 को वेस्‍टइंडीज के विरूद्ध खेले थे ।
·       अंतिम अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट  टेस्‍ट 4 जुलाई 1974 को इंग्‍लैंड के विरूद्ध खेले थे ।
·       अंतर्राष्‍ट्रीय वनडे में पदार्पण : 13 जुलाई 1974 को इंग्‍लैंड के विरूद्ध
·       अंतिम अंतर्राष्‍ट्रीय वनडे : 15 जुलाई 1974 को इंग्‍लैड के विरूद्ध
·       इन्‍हें 1967 ई. में अर्जुन आवार्ड तथा 1972 ई. में पदमश्री आवार्ड से सम्‍मानित किया जा चुका है ।


2.     ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स (जीवन सुगमता सूचकांक) 2018 के अनुसार सबसे बेहतर शहर  किसे घोषित किया गया  है :
·       पुणे को
·       केंद्रीय आवास व शहरी विकास मंत्रालय द्वारा वर्ष 2018 के जीवन सुगमता सूचकांक के अनुसार भारत में रहने के लिहाज से सबसे बेहतर शहर पुणे को प्रथम स्‍थान पर  रखा  गया  है जबकि नवी मुंबई को दूसरा स्‍थान  प्रदान किया गया है ।


3.     हाल ही में किसे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का सीईओ नियुक्त किया गया है :
·        आशीष कुमार भूटानी
·       वे 1992 बैच के असम-मेघालय कैडर के आईएएस अधिकारी हैं । इस पद पर वे 9 मई, 2020 तक बने रहेंगे ।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में :
·    18 फरवरी 2016 को नरेन्द्र मोदी की कैबिनेट ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को मंजूरी दे दी थी ।
·  प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत सभी प्रकार की फसलों (रबी, खरीफ, वाणिज्यिक और बागवानी की फसलें) को शामिल किया गया है ।
·   खरीफ (धान या चावल, मक्का, ज्वार, बाजरा, गन्ना आदि) की फसलों के लिये 2% प्रीमियम का भुगतान का प्रावधान है जबकि रबी (गेंहूँ, जौ, चना, मसूर, सरसों आदि) की फसलों के लिये 1.5% प्रीमियम का भुगतान किया जायेगा । वार्षिक वाणिज्यिक और बागवानी फसलों बीमा के लिये 5% प्रीमियम का भुगतान किया जायेगा।


4.     हाल ही में किस गवर्नर का पद पर रहते हुए निधन हो गया है :
·       छत्तीसगढ़ के गवर्नर बलरामजी दास टंडन 13 अगस्‍त 2018  को निधन हो गया है, वे 90 साल के थे ।
·       वे 25 जुलाई, 2014 को छत्तीसगढ़ के पांचवे राज्यपाल बने थे ।
·       छत्‍तीसगढ़ के वे पहले राज्‍यपाल हैं, जिनकी मृत्‍यु पद पर रहते हुए हुआ है ।
·   न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) गुरनाम सिंह अकाली दल-जन संघ मंत्रालय में 1969 -70 में वे पंजाव के उपमुख्यमंत्री थे ।
·     वे 1951 ई.  में जनसंघ के संस्थापक सदस्य थे, और 1951 से 1957 तक पंजाब जनसंघ के सचिव थे ।
·    वे 1960, 1962, 1967, 1969, और 1977 में अमृतसर से पंजाब विधान सभा के लिए चुने गए थे और 1997 में राजपुरा से विधानसभा सदस्‍य बने थे ।


5.     हाल ही में तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि का निधन हो गया, वे किस आंदोलन के प्रमुख नेता थे :
·       07 अगस्त 2018 को तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि का निधन हो गया है । वे 94 वर्ष के थे ।
·       वे तमिलनाडु राज्य के एक द्रविड़ राजनीतिक दल द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (डीएमके)  के प्रमुख नेता थे।
·       डीएमके के संस्थापक सी. एन. अन्नादुरई की मौत के बाद से वे 1969 में इसके नेता बने थे और पांच बार (196971, 197176, 198991, 19962001 और 20062011) मुख्यमंत्री बने । 

   
6.     भारतीय मूल के प्रसिद्ध लेखक वी.एस.नायपॉल जिनका हाल ही में निधन हो गया, किस क्षेत्र के लिए वर्ष 2001 में  नोबेल पुरस्‍कार प्रदान किया गया था :
·       भारतीय मूल के प्रसिद्ध लेखक वी.एस.नायपॉल को 11 अगस्‍त 2018 को 85 वर्ष के उम्र में निधन हो गया है ।
·       उन्‍हें वर्ष 2001 मे साहित्‍य के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया ग्‍या था ।
·       इन्‍हे 1971 ई. में बुकर पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया जा चुका है ।
·       विद्याधर सूरजप्रसाद नायपॉल का जन्‍म 17 अगस्‍त 1932 ई. को हुआ था ।  
·       इनका सबसे महान उपन्‍यास ए हौस फार मिस्टर बिस्वास है ।


7.     हाल ही में किस पूर्व लोकसभा अध्‍यक्ष का 13 अगस्‍त 2018 को निधन हो गया है :
·     पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी का 89 वर्ष के उम्र में 13 अगस्त 2018 को कोलकाता में निधन हो गया ।
·       वे 4 जुन 2004 से 16 मई 2009 तक लोकसभा के 13वे अध्‍यक्ष रहें ।
·      सोमनाथ चटर्जी 1971 में पहली बार सांसद बने तथा अपनी लोकप्रियाता के बदौलत वे 10 बार सांसद बने । 


8.     हाल ही में राज्‍यसभा के उपसभापति किसे चुना गया है :
·       हरिवंश नारायण


9.  हाल ही में रेलमंत्री पीयुस गोयल ने रेलवे सुरक्षा बल के होने वाली भर्ती में कितने प्रतिशत महिलाओं के लिए आरक्षित रखने की घोषणा की गई है :
·     12 अगस्‍त 2018 को रेलमंत्री पीयूष गोयल ने रेलवे सुरक्षा बल के होने वाली भर्ती में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत सीट आरक्षित रखने की घोषणा की गई है ।


10.   हाल ही में किसने  दिल्‍ली उच्‍च न्‍यायालय के मुख्‍य न्‍यायाधीश की शपथ ली है :
·       न्यायमूर्ति राजेन्द्र मेनन को दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के बनाया गया है, उन्‍होंने 09 अगस्‍त 2018 को दिल्‍ली उच्‍च न्‍यायालय के मुख्‍य न्‍यायाधीश की शपथ शपथ ली है ।


11.   2018 एशियाई खेलों के उद्घाटन समारोह में भारत की ओर से ध्वजवाहक कौन होंगे:
·   2018 एशियाई खेलों के उद्घाटन समारोह में भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा भारत की ओर से ध्वजवाहक होंगे ।
·2018 का एशियाई खेले 18 अगस्त से २ सितम्बर के मध्य  इण्डोनेशिया के जकार्ता और पालेमबांग शहरों में किया जायेगा इससे पूर्व इंडोनेशिया में 1962 ई. के एशियाई खेलों का आयोजन कर चुका है ।
·      ऐसा पहली बार होगा जब एशियाई खेल दो नगरों जकार्ता तथा पालेमबांग में आयोजित हो रहे हैं।


12.    हाल ही में किस अर्थशास्त्री को रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के केन्द्रीय बोर्ड में शामिल किया गया है :
·   अर्थशास्त्री  स्वादमी नाथन गुरुमूर्ति को भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने केंद्रीय बोर्ड में शामिल किया है

13.    विश्व का पहला थर्मल बैटरी संयंत्र भारत में कहां आरंभ किया गया है :
·       विश्व का पहला थर्मल बैटरी संयंत्र भारत में आंध्र प्रदेश के अमरावती में आरंभ किया गया है ।


14.  हाल ही में एक सर्वे के अनुसार सबसे स्‍वच्‍छ रेलवे स्‍टेशन घोषित किया गया है:
·       जोधपुर
·    रेलवे द्वारा वर्ष 2018 के  स्वच्छता सर्वे जारी किया गया , जिसमे जोधपुर को  ए-1 स्टेशन श्रेणी के तहत सबसे स्वच्छ रेलवे स्टेशन घोषित किया गया ।
·    जबकि दूसरे नंबर पर जयपुर रेलवे स्‍टेशन  और तीसरे स्थान पर आंध्र प्रदेश का तिरुपति रेलवे स्‍टेशन रहा ।
·       लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी स्टेशन इस सर्वेक्षण में 69वें स्‍थान दिया गया ।


15.  14वां महिला हॉकी वर्ल्ड कप 2018 का किस देश ने जीता है :
·   नीदरलैंड ने आयरलैंड को 6-0  से हराकर 14वां महिला हॉकी विश्वकप 2018 जीत ली है ।


16.   विश्व जैव ईंधन दिवस निम्न में से किस दिन को मनाया जाता है?
·     10 अगस्‍त को विश्व जैव ईंधन दिवस  मनाया जाता है ।
·    विगत तीन वर्षों से तेल एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा विश्व जैव-ईंधन दिवस का आयोजित किया जा रहा है ।


17.    हाल ही में केंद्र सरकार ने राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की कितने अतिरिक्त बटालियन के गठन को मंजूरी प्रदान की गई है :
·  केंद्र सरकार ने देश के आपदा प्रबंधन तंत्र को मजबूत बनाने के लिए राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल (National Disaster Response Force) की 04 अतिरिक्‍त बटालियन बनाने की मंजूरी की गई है
·   राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की स्‍थापना आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत 2006 ई. में हुआ था ।
·       राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल के वर्तमान महानिदेशक श्री संजय कुमार है ।

यदि weekly current affairs questions पसंद आया हो तो, कृपया Share, Like तथा follow जरूर करें , धन्यवाद । 

Post a Comment

0 Comments