15 अप्रैल को कौन सा दिवस मनाया जाता है? 15 April Ko Kaun Sa Divas Manaya Jata Hai : विश्‍व कला दिवस एवं हिमाचल स्‍थापना दिवस कब मनाया जाता है ?

15 April Ko Kaun Sa Divas Manaya Jata Hai

15 अप्रैल को कौन सा दिवस मनाया जाता है? 15 April Ko Kaun Sa Divas Manaya Jata Hai

प्रश्‍न # 15 अप्रैल को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
विश्‍व कला दिवस
अंबेडकर जयंती 
जलियांवाला बाग नरसंहार दिवस
विश्‍व पार्किसंस दिवस




1 अप्रैल को कौन सा दिवस मनाया जाता है

2 अप्रैल को कौन सा दिवस मनाया जाता है

3 अप्रैल को कौन सा दिवस मनाया जाता है

4 अप्रैल को कौन सा दिवस मनाया जाता है

5 अप्रैल को कौन सा दिवस मनाया जाता है

6 अप्रैल को कौन सा दिवस मनाया जाता है

7 अप्रैल को कौन सा दिवस मनाया जाता है

8 अप्रैल को कौन सा दिवस मनाया जाता है

9 अप्रैल को कौन सा दिवस मनाया जाता है

10 अप्रैल को कौन सा दिवस मनाया जाता है

11 अप्रैल को कौन सा दिवस मनाया जाता है



14 अप्रैल को कौन सा दिवस मनाया जाता है

विश्‍व कला दिवस Vishw Kala Divas Kab Manaya Jata Hai?

विश्‍व कला दिवस (World Art Day) हरेक साल 15 अप्रैल को विश्‍व भर में मनाया जाता है । यह दिवस कला के विकास, प्रचार-प्रसार और कला को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है ।

यह दिवस पहली बार वर्ष 2012 में 15 अप्रैल को मनाया गया था, जो लियोनार्डो दा विंची के जन्मदिन के सम्मान में तारीख तय की गई थी । 

विश्‍व कला दिवस (World Art Day) ललित कलाओं का एक अंतरराष्ट्रीय उत्सव है जिसे अंतर्राष्ट्रीय संस्था ऑफ आर्ट द्वारा दुनिया भर में रचनात्मक गतिविधि के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए घोषित किया गया था ।

हिमाचल स्‍थापना दिवस कब मनाया जाता है ?

हिमालच दिवस हरेक साल 15 अप्रैल को मनाया जाता है। इस दिन 1948 में हिमाचल प्रदेश को भारत के एक प्रांत के रूप में बनाया गया था।

स्वतंत्रता के पश्चात क्षेत्र की 30 पहाड़ी रियासतों को एकजुट करके 15 अप्रैल 1948 को हिमाचल प्रदेश की स्थापना की गयी I 1 नवम्बर 1966 को पंजाब के अस्तित्व में आने पर कुछ अन्य सम्बंधित क्षेत्रों को हिमाचल में मिला लिया गया I 25 जनवरी 1971 को हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा प्राप्त हो गया I


Post a Comment

0 Comments