21 मार्च को कौन सा दिवस मनाया जाता है? 21 March ko Kuan sa Divas Manaya Jata Hai

Aaj 20 March Ko Kaun sa Divas Manaya Jata Hai

21 मार्च को कौन सा दिवस मनाया जाता है? 21 March ko Kuan sa Divas Manaya Jata Hai

प्रश्‍न # 21 मार्च को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
अंतर्राष्‍ट्रीय वन दिवस
विश्‍व डाउन सिंड्रोम दिवस
अंतर्राष्ट्रीय नस्लीय भेदभाव उन्मूलन दिवस
उपर्युक्‍त में सभी




1 मार्च को कौन सा दिवस मनाया जाता है?

2 मार्च को कौन सा दिवस मनाया जाता है?

3 मार्च को कौन सा दिवस मनाया जाता है?

4 मार्च को कौन सा दिवस मनाया जाता है?

5 मार्च को कौन सा दिवस मनाया जाता है?

6 मार्च को कौन सा दिवस मनाया जाता है?

7 मार्च को कौन सा दिवस मनाया जाता है?

8 मार्च को कौन सा दिवस मनाया जाता है?

9 मार्च को कौन सा दिवस मनाया जाता है?

10 मार्च को कौन सा दिवस मनाया जाता है?

11 मार्च को कौन सा दिवस मनाया जाता है?

12 मार्च को कौन सा दिवस मनाया जाता है

13 मार्च को कौन सा दिवस मनाया जाता है

14 मार्च को कौन सा दिवस मनाया जाता है

15 मार्च को कौन सा दिवस मनाया जाता है

16 मार्च को कौन सा दिवस मनाया जाता है

17 मार्च को कौन सा दिवस मनाया जाता है

18 मार्च को कौन सा दिवस मनाया जाता है

19 मार्च को कौन सा दिवस मनाया जाता है

20 मार्च को कौन सा दिवस मनाया जाता है

फरवरी माह का महत्‍वपूर्ण दिवस

यह भी पढ़े :  17 फरवरी को कौन सा दिवस मनाया जाता है?

यह भी पढ़े :  18 फरवरी को कौन सा दिवस मनाया जाता है?









अंतर्राष्‍ट्रीय वन दिवस या विश्‍व वानिकी दिवस कब मनाया जाता है?

21 मार्च को विश्‍व भर में अंतर्राष्‍ट्रीय वन दिवस (International Day of Forests) के रूप में मनाया जाता है । इस दिवस को मनाने का उद्देश्‍य लोगो को वनों को सरंक्षण के लिए जागरूक करना है क्‍योंकि वनों के बिना मानव जीवन की कल्‍पना भी नहीं की जा सकती है । 

28 नवंबर 2012 को संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा द्वारा 21 मार्च को हर साल अंतर्राष्‍ट्रीय वन दिवस या विश्‍व वानिकी दिवस मनाने का प्रस्‍ताव पारित किया गया था । यह दिवस पहली बार 21 मार्च 2013 को मनाया गया था ।

अंतर्राष्‍ट्रीय वन दिवस (International Day of Forests) 2022 का थीम क्‍या है?

अंतर्राष्‍ट्रीय वन दिवस (International Day of Forests) 2022 का थीम “Forests and sustainable production and consumption” यानी "वन और सतत उत्पादन और खपत" है ।

विश्‍व डाउन सिंड्रोम दिवस (World Down Syndrome Day) कब मनाया जाता है?

विश्‍व डाउन सिंड्रोम दिवस हर साल 21 मार्च को मनाया जाता है, जिसकी शुरुआत वर्ष 2006 में हुई थी । विश्‍व डाउन सिंड्रोम दिवस (World Down Syndrome Day) डाउन सिंड्रोम के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्‍य से मनाया जाता है । यह दिवस संयुक्त राष्ट्र महासभा की सिफ़ारिश पर वर्ष 2012 से हर वर्ष मनाया जा रहा है।

 
डब्ल्यूडीएसडी के लिए 21 क्रोमोसोम (गुणसूत्र) त्रयी (ट्रायसोमिक) की विशिष्टता को दर्शाने के लिए तीसरे महीने की 21 तारीख़ का चयन किया गया था, जिसके कारण डाउन सिंड्रोम का होता है।

डाउन सिंड्रोम क्या है?

डाउन सिंड्रोम एक अनुवांशिक विकार है, जो कि क्रोमोसोम-21 में एक अतिरिक्त क्रोमोसोम के जुड़ने की उपस्थिति के कारण होता है। अधिकांश लोगों की सभी कोशिकाओं में 46 गुणसूत्र होते हैं, लेकिन डाउन सिंड्रोम से पीड़ित लोगों में उनके 47 गुणसूत्र होते हैं और इसके कारण वे अलग दिखते हैं तथा अलग तरीके से सीखते हैं। 

ब्रिटिश चिकित्सक जॉन लैंगडन डाउन ने सबसे पहले डाउन सिंड्रोम का पता लगाया था । इसी कारण इनके नाम पर इसका नाम डाउन सिंड्रोम पड़ा है ।

अंतर्राष्ट्रीय नस्लीय भेदभाव उन्मूलन दिवस कब मनाया जाता है?

अंतर्राष्ट्रीय नस्लीय भेदभाव उन्मूलन दिवस प्रत्येक वर्ष 21 मार्च को मनाया जाता है। यह दिवस जातिवाद और नस्लीय भेदभाव के विरुद्ध एकजुटता का आह्वान करता है


संयुक्त राष्ट्र महासभा ने अक्तूबर 1966 में 21 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय नस्लीय भेदभाव उन्मूलन दिवस रूप में मनाने की घोषणा किया था । आज के दिन ही यानी 21 मार्च, 1960 को पुलिस ने दक्षिण अफ्रीका के शार्पविले में लोगों द्वारा नस्लभेदी कानून के खिलाफ किये जा रहे एक शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान आग लगा दी जिसमें 69 लोगों को मौत हो गई थी ।

विश्‍व कविता दिवस (World Poetry Day) कब मनाया जाता है?

विश्‍व कविता दिवस प्रति वर्ष 21 मार्च को मनाया जाता है । विश्‍व कविता दिवस (World Poetry Day) को मनाने का उद्देश्‍य कवियों और कविता की सृजनात्‍मक महिमा को सम्‍मान देना है । 

वर्ष 1992 में यूनेस्‍को द्वारा 21 मार्च को विश्‍व कविता दिवस के रूप में मनाने की घोषणा किया था ।



गुलाबी क्रांति का संबंध किससे है?

राजस्‍थान का पूर्वी द्वार किसे कहा जाता है?

राजस्थान का कानपुर कौन सा शहर है?

मुहम्मद गौरी किस वंश का शासक था? 

भारत भारती के रचनाकार कौन हैं?

ध्‍वनि की तीव्रता को मापने वाला यंत्र कौन सा है?

Post a Comment

0 Comments