Current Affairs Quiz Daily 29-31-December 2018

gkforyou.com ने अपने पाठकों के लिए Current Affairs quiz daily, Weekly Current Affairs quiz in hindi के इससीरीज में 29-31 December, 2018 के मध्‍य घटित महत्‍वपूर्ण समसमायिक घटनाओं Important Current Affairs को संकलित कर प्रस्‍तुत कर रहा है, जिसमें Important Current Affairs 2018: वर्ष 2018 कलेंडर इयर में सर्वाधिक अंतर्राष्‍ट्रीय रन बनाने वाले बल्‍लेबाज कौन है,  दिसंबर 2018 में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंडमान निकोबार द्वीप समूह में स्थित किस द्वीप को नया नाम स्‍वाधीनाता द्वीप रखा है, वर्ष 2018 का सर्वश्रेष्‍ठ महिला क्रिकेटर किसे चयनित किया गया है  इत्‍यादि important current affairs questions को इस करेंट अफेयर्स क्विज 2019 में शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्‍वपूर्ण एवं उपयोगी है

current-affairs-quiz-daily


1. दिसंबर 2018 में, फीफा द्वारा जारी रैंकिंग में किस देश की फुटबॉल टीम प्रथम स्‍थान हासिल की है :
a. फ्रांस
b. इंग्‍लैंड
c. स्‍पेन
d. बेल्जियम



2. वर्ष 2018 कलेंडर इयर में सर्वाधिक अंतर्राष्‍ट्रीय रन बनाने वाले बल्‍लेबाज कौन है :
a. विराट कोहली
b. एबी डिविलियर्स
c. मोमिनुल हक
d. रोहित शर्मा


Current affairs quiz 21-24 December, 2018

3. हाल ही में शेख हसीना किस देश के लगातर तीसरी बार प्रधानमंत्री बनीं हैं :
a. पाकिस्‍तान
b. श्रीलंका
c. अफगानिस्‍तान
d. बांग्‍लादेश


4. दिसंबर 2018 में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंडमान निकोबार द्वीप समूह में स्थित किस द्वीप को नया नाम स्वराज द्वीप द्वीप रखा है :
a. रॉस द्वीप
b. नील द्वीप
c. हवेलॉक द्वीप
d. इनमें से कोई नहीं



5. वर्ष 2018 का सर्वश्रेष्‍ठ महिला क्रिकेटर किसे चयनित किया गया है :
a. स्‍मृति मंधाना
b. झूलन गोस्‍वामी
c. पूनम यादव
d. हरमिनप्रित कौर


6. 30 दिसंबर, 2018 को मेलबर्न टेस्‍ट में भारत ने आस्‍ट्रेलिया को हराकर टेस्‍ट क्रिकेट के इतिहास में कौन-सी जीत हासिल की है :
a. 150वीं
b. 200वीं
c. 100वीं
d. 250वीं

Read Nobel Prize Winner, 2018 

7. महिला पुलिस स्वयंसेवक योजना किस राज्‍य ने सबसे पहले लागू की थी, जिसे केंद्र सरकार ने हाल में मंजूरी प्रदान की है :
a. तेलंगाना
b. हरियाणा
c. उत्तर प्रदेश
d. बिहार


8. बाल्कन एथलीट ऑफ़ द ईयर 2018 का पुरस्‍कार किस खिलाड़ी को दिया गया है :
a. लुका मोड्रिक
b. विराट कोहली
c. नोवाक जोकोविच
d. इनमें से कोई नहीं


9. मिसेज इंडिया 2018 का ताज जीतने वाली दिव्‍या पाटीदार का संबंध किस राज्‍य से है :
a. हरियाणा
b. मध्‍य प्रदेश
c. छत्‍तीसगढ़
d. उत्‍तर प्रदेश

Read 51 important Science GK in hindi

10. भारत का नया मुख्य सूचना आयुक्त किसे नियुक्त किया गया है :
a. यशवर्द्धन कुमार सिन्हा
b. सुरेश चंद्र
c. नीरज कुमार गुप्ता
d. सुधीर भार्गव



यदि Current Affairs Quiz की यह सीरिज पसंद आया हो तो like करें तथा अपने दोस्‍तों के बीच share करें तथा Website से जुड़े रहने के लिए हमारे सोशल मीडियाा Twitter, Facebook, You tube को Follow करें ।

Post a Comment

0 Comments