Daily Current Affairs up to 31 August 2018

gk-current-affairs-2018
Current affairs Aug-18

gkforyou.com ने अपने पाठकों के लिए Daily Current Affairs 2018, current affairs in hindi, Current affairs 2018 in hindi, gk current affairs 2018  प्रकाशित कर रहा है, जिसमें महत्‍वपूर्ण समसामयिक घटनाओं को जैसे अटल रैंकिंग, पहला विश्व मोबिलिटी शिखर सम्मेलन, एशियाई खेलों में हेप्टैथलॉन स्‍पर्था में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय इत्‍यादि महत्‍वपूर्ण current affairs questions and answers शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगी परीक्षाअें UPSC, BPSC, UPPSC, Railway, SSC, KBC 2018 आदि की दृष्टिकोण से महत्‍वपूर्ण है ।

Related Keywords: Current affairs 2018 in hindi, gk current affairs 2018,  current affairs 2018 quiz, daily current affairs, daily current affairs in hindi, daily current affairs quiz, current affairs quiz quetiosn and answer, banking daily current affairs, weekly current affairs, weekly current affairs in hindi, weekly current affairs quiz, weekly current affairs 2018,

Current Affairs in Hindi 27-31 August 2018


1.  हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा नवोन्मेष (Innovation) को बढ़ावा देने के लिये किस रैंकिंग को आरंभ करने की घोषणा की गई है :


उत्‍तर- अटल रैंकिंग

·     एचआरडी मंत्रालय ने नवोन्मेष (Innovation) को बढ़ावा देने के लिये अटल रैंकिंग को आरंभ करने की घोषणा की गई है ।


2.     भारत का पहला विश्व मोबिलिटी शिखर सम्मेलन 2018 कहां आयोजित किया जाएगा :

उत्‍तर – नई दिल्‍ली

·       भारत का पहला विश्व मोबिलिटी शिखर सम्मेलन 2018  नीति आयोग द्वारा विज्ञान भवन, नई दिल्ली में 07 और 08 सितंबर, 2018 को आयोजित किया जा रहा है ।  
·       भारत का पहला विश्‍व मोबिलिटी शिखर सम्‍मेलन ‘मूव’ के नाम से आयोजित किया जाएगा ।
·       इस शिखर सम्मेलन में मुख्‍यत: तीन बिन्दु होंगे सम्मेलन, डिजिटल प्रदर्शनी और विशेष आयोजन ।


3.      हाल ही में पहले सार्क कृषि सहकारिता व्यापार फोरम का आयोजन किस देश में किया :

उत्‍तर- काठमांडू (नेपाल)


·       पहले दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) कृषि सहकारिता व्यापार फोरम का आयोजन 29 अगस्त, 2018 को नेपाल की राजधानी काठमांडू में किया गया ।
·      South Asian Association for Regional Cooperation (SAARC) दक्षिण एशिया के आठ देशों का समूह है ।
·       इसकी स्‍थापना 8 दिसम्‍बर 1985 को ढाका में किया गया था ।
·       सार्क की स्थालपना के समय सात देश भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, मालदीव और भूटान  था ।
·       सार्क के 14वे शिखर सम्‍मेलन अप्रैल 2007 में  अफ़ग़ानिस्तान को  इसका आठवा सदस्य बनाया गया ।


4.     राष्ट्रीय खेल दिवस कब मनाया जाता है :

उत्‍तर- 29 अगस्त

·      भारत के प्रसिद्ध हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है ।
·       मेजर ध्यानचंद का जन्म 29 अगस्त 1905  को इलाहाबाद (उ.प्र.) में हुआ था ।


5.     एशियाई खेलों में हेप्टैथलॉन स्‍पर्था में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय कौन है :

उत्‍तर- स्वप्ना बर्मन

·    एशियाई खेलों में भारत की स्वप्ना बर्मन ने हेप्टैथलॉन स्‍पर्था में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय  है ।



6.   एशियाई खेलों 2018 में घुड़सवारी प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतने वाली भारतीय खिलाड़ी कौन है:

उत्‍तर- फवाद मिर्जा

·       फवाद मिर्जा ने एशियाई खेलों 2018 में घुड़सवारी स्‍पर्धा में सिल्‍वर मेडल जीता है ।
·       वे व्यक्तिगत सिल्वर मेडल जीतने वाले 1982 के बाद पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं ।


7.     हाल ही किसे ब्रिटेन में भारत का उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है

उत्‍तर- रुचि घनश्याम



8.     हाल ही में किस भारतीय को संयुक्त राष्ट्र सहायक महासचिव व संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण प्रोग्राम के न्यूयॉर्क कार्यालय का प्रमुख नियुक्त किया गया है :

उत्‍तर- सत्य एस. त्रिपाठी

·     भारत के अनुभवी अर्थशास्त्री सत्य एस. त्रिपाठी को संयुक्त राष्ट्र सहायक महासचिव तथा संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण प्रोग्राम के न्यूयॉर्क कार्यालय का प्रमुख नियुक्त किया गया है ।
·       सत्‍य एस. त्रिपाठी से पूर्व संयुक्त राष्ट्र सहायक महासचिव व संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण प्रोग्राम के न्यूयॉर्क कार्यालय का प्रमुख त्रिनिदाद व टोबागो के इलियट हैरिस थे ।


9.   हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारत और किस देश के बीच हवाई सेवाओं के लिए संशोधित समझौते पर हस्ताक्षर की अनुमति प्रदान की गई है :

उत्‍तर-  मोरक्‍को

·      भारत सरकार ने 29 अगस्त 2018 को भारत और मोरक्को  के बीच हवाई सेवाओं के लिए संशोधित समझौते पर हस्ताक्षर की अनुमति प्रदान की गई है ।


10.   हाल ही में किस राज्य सरकार ने सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून (अफस्पा) की अवधि अगले छह महीने के लिए बढ़ा दी है :

उत्‍तर- असम राज्‍य सरकार द्वारा


11.   हाल ही में भारतीय भाषाओँ को बढ़ावा देने के लिए गूगल द्वारा किस प्लेटफार्म को लॉन्च किया गया है :

उत्‍तर- नवलेख



12.  हाल ही में महासागरीय परियोजनाओं के विकास के लिए आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने किस योजना को मंजूरी प्रदान की गई है :
उत्‍तर- ओ-स्मार्ट

·       प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने पृथ्‍वी विज्ञान मंत्रालय की व्‍यापक योजना  महासागरीय सेवा, प्रौद्योगिकी, निगरानी, संसाधन प्रतिरूपण और विज्ञान (ओ-स्‍मार्ट)को 29 अगस्‍त 2018 को मंजूरी प्रदान की गई ।
·    यह योजना कुल 1623 करोड़ रुपये की लागत की है जोकि 2017-18 व  2019-20 की अवधि के दौरान लागू होगी ।
·    इस योजना के अंतर्गत महासागर विकास से जुड़ी 16 उप-परियोजनाओं जैसे प्रौद्योगिकी, सेवाएं, संसाधन, प्रेषण और विज्ञान को शामिल किया गया है.


13.  भारतीय रेलवे देश का पहला स्‍मार्ट कोच किस एक्‍सप्रेस ट्रेन में लगाया जाएगा : द्वारा लॉन्च गये स्मार्ट कोच को पहली बार किस एक्सप्रेस में लगाया जायेगा :

उत्‍तर- कैफियत एक्सप्रेस

·       भारतीय रेलवे के उत्‍पादन इकाई मॉडर्न कोच फैक्‍ट्री, रायबरेली द्वारा देश का पहला स्‍मार्ट कोच बनाया गया है ।


14.  भारत ने उर्जा दक्षता के लिए किस अंतरराष्ट्रीय संस्थान के साथ हाल ही समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है:

उत्‍तर- विश्व बैंक


15.   हाल ही में उतराखंड के देहरादून के पास यमुना नदी पर किस बांध परियोजना हेतु छह राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किये हैं :

उत्‍तर- लखवाड़ बांध

·    उत्‍तराखंड के देहरादून के पास यमुना नदी पर प्रस्‍तावित बहुउद्देशीय लखवाड़ बांध परियोजना के क्रियान्वयन हेतु नितिन गडकरी सहित छह राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किये हैं ।


16.  भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने किस बैंक के 14.9% हिस्सेदारी खरीदने के प्रस्ताव को मंज़ूरी दी गई है :

उत्‍तर - आईडीबीआई बैंक

·    भारतीय जीवन बीमा निगम के निदेशक मंडल ने आईडीबीआई बैंक के 14.9% हिस्सेदारी खरीदने के प्रस्ताव को मंज़ूरी दी गई है ।
·     आईडीबीआई बैंक  में फिलहाल एलआईसी के पास में 7.98% हिस्सेदारी है तथा वह नियंत्रण हासिल करने के उद्देश्‍य से निवेश करना चाहती है ।


17. एशियन गेम्स इतिहास में जैवलिन थ्रोअर स्‍पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय कौन बन गया है :

  उत्‍तर- नीरज चोपड़ा
·    एशियन गेम्स इतिहास में जैवलिन थ्रोअर स्‍पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय नीरज चोपड़ा हैं ।
·      नीरज चोपड़ा ने जीते गए उक्‍त स्‍वर्ण पदक को दिवंगत भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को स‍मर्पित किया है ।


18.   हाल ही में किस देश ने बेईडो (BeiDou) नेविगेशन उपग्रह कार्यक्रम के अंतर्गत जुड़वां उपग्रह लॉन्च किया है :
उत्‍तर- चीन


19.   हाल ही में रूसी वैज्ञानिकों ने साइबेरिया के ठंडे वातावरण में मिले विलुप्त किस प्रजाति के घोड़े के बच्चे के 40,000 साल पुराने अवशेष की तस्वीरें जारी की हैं :

उत्‍तर- लीना

·     रूसी वैज्ञानिकों ने हाल ही में साइबेरिया के ठंडे वातावरण में मिले विलुप्त लीना प्रजाति के घोड़े के बच्चे के 40,000 साल पुराने अवशेष खोज की तथा इसकी तस्वीरें जारी की हैं ।

·     वैज्ञानिकों को यह अवशेष यकुत्स्क (पूर्वी साइबेरिया) में -60ºC के तापमान पर मिला है ।



20.     हाल ही एशियाई ओलंपिक परिषद ने भारत के किस पारंपरिक खेल को मान्यता प्रदान की है :

उत्‍तर- खो-खो

·       इस खेल के प्रारम्भिक नियमों का प्रतिपादन वर्ष 1914 में डेकन जिमखाना पूना द्वारा किया गया था ।  
·       प्रथम राष्ट्रीय खो-खो चैंपियनशिप का आयोजन वर्ष 1960 में विजयवाड़ा में किया गया.


एशियाई ओलंपिक परिषद से संबंधित महत्‍वपूर्ण सामान्‍य ज्ञान:


·       भारत के पारंपरिक खेल खो-खो को एशियाई ओलंपिक परिषद (ओसीए) ने मान्यता प्रदान की गई है ।

·       एशियाई ओलम्पिक परिषद एशिया में खेलों की सर्वोच्च संस्था है जोकि एशिया के 45 देशों की राष्ट्रीय ओलम्पिक समितियां इसकी सदस्य हैं ।

·      एशियाई ओलम्पिक परिषद की स्‍थापना 16 नवंबर 1982 को हुई थी ।

·      एशियाई ओलम्पिक परिषद की मुख्‍यालय कुवैत सिटी, कुवैत में है ।

·      एशियाई ओलम्पिक परिषद के वर्तमान अध्यक्ष शेख फहद अल-सबा हैं ।

·    एशियाई ओलम्पिक परिषद के अन्दर सबसे पुरानी राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति जापान की है जिसे अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति द्वारा 1912  में मान्यता मिली थी ।

·     राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति सबसे नई राष्‍ट्रीय ओलंपिक समिति पूर्वी तिमोर की है, जिसकी मान्‍यता अंतर्राष्‍ट्रीय ओलंपिक समिति द्वारा 2003 में मिली थी । 

इसे भी अवश्य पढ़े :

यदि GK Current Affairs  पसंद आया हो तो like करें, share  करें तथा Website  से जुड़े रहने के लिए जाते-जाते Follow जरूर  करें । 

Post a Comment

0 Comments