Latest Current Affairs 2018 in Hindi

latest-current-affairs-2018
Current Affairs August 2018
gk current affairs questions answer, current affairs in hindi, latest current affairs,latest current affairs 2018 in hindi, gk current affairs 2018, current affairs of 2018,current affairs quiz questions and answers pdf, current affairs questions and answers 2018 for all level exams like Railway, KBC, SSC, BPSC etc. general knowledge questions with answers, most important general knowledge questions, gk questions, g.k question, gk quiz, gk quiz in hindi, current affairs 2017 questions and answers, current affairs 2018 questions and answers pdf, current affairs questions 2017

gkforyou.com ने अपने पाठकों के लिए Latest Current Affairs 2018 को लेकर आया है, जिसमें महत्‍वपूर्ण समसामयिक घटनाओं को, जोकि प्रतियोगीपरीक्षाअें की दृष्टिकोण से महत्‍वपूर्ण है को  शामिल किया गया है ।


Current Affairs Questions and Answers 2018 


1.  हाल ही में 23 अगस्‍त 2018 को किस भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की हैं :
·       भारतीय महिला टीम की सबसे अनुभवी  तेज गेंदबाज झूलन गोस्‍वामी 
·       झूलन गोस्‍वामी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टी-20 मैचों में कुल 56 विकेट लिए हैं ।
·       वे महिला वनडे अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं ।
·       महिला वनडे अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट में 200  विकेट लेने वाले विश्‍व के प्रथम महिला गेंदबाज हैं ।  


2.     हाल ही में भारत और पाकिस्‍तान द्वारा किए गए संयुक्‍त सैन्‍य अभ्‍यास है :
·       एससीओ पीस मिशन 2018
·       शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की ओर से यह पीस मिशन 2018 संयुक्‍त युद्धाभ्यास का आयोजन रूसी शहर चेल्याबिंस्क में 22 से 29 अगस्‍त 2018 के बीच किया जा रहा है
·     इस पीस मिशन-2018 के संयुक्‍त सैन्‍य अभ्‍यास में  रूस, भारत, पाकिस्तान, चीन, ताजिकिस्तान, किर्गिजिस्तान, उजबेकिस्तान, और कजाकस्तान के तीन हजार से अधिक सैनिक भाग ले रहें हैं ।


3.     हाल ही में किसे रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है :
·       वैज्ञानिक जी सतीश रेड्डी (G Satheesh Reddy)
·       वैज्ञानिक जी सतीश रेड्डी  वर्तमान में रक्षा मंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार भी हैं ।
·       डां रेड्डी डीआरडीओ के अध्‍यक्ष पद पर 2 वर्षों तक बने रहेंगे तथा वे इस अवधि में रक्षा अनुसंधान और विकास विभाग (डीओडीआरडी) के सचिव भी होंगे
·       डॉ. सतीश, एक सुप्रसिद्ध एयरोस्पेस वैज्ञानिक हैं, जिन्हें भारत में अपने अनुसंधान एवं विकास द्वारा एयरोस्पेस प्रौद्योगिकियों; उद्योगों के विकास की दिशा में मिसाइल प्रणालियों और अपने निरंतर योगदान के लिए जाना जाता है।
·       डॉ. सतीश ने रक्षा विज्ञान तकनीक के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान के लिए भारत के माननीय प्रधानमंत्री से प्रतिष्ठित भारतीय विज्ञान कांग्रेस एसोसिएशन होमी जे. भाभा मेमोरियल पुरस्कार प्राप्त किया है।
·    वे रॉयल एयरोनॉटिकल सोसाइटी, ब्रिटेन से रजत पदक प्राप्त करने वाले भारत में कार्यरत, पहले रक्षा वैज्ञानिक है और पहले आईईआई (भारत) और आईईईई (यूएसए) इंजीनियरिंग उत्कृष्टता के संयुक्त पुरस्कार के लिए चुने गए हैं।


4.     हाल ही में किस राज्य द्वारा किसी भी धर्म के धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी पर उम्रकैद की सज़ा का प्रावधान किया गया है:
·       पंजाब
·       हाल ही में पंजाब सरकार ने सभी धर्मों के धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी पर उम्रकैद की सज़ा का प्रावधान लागू करने के लिए कानून में संशोधन को मंजूरी प्रदान की गई है।


5.      भारत सरकार ने जेईई (एडवांस्ड) में सुधार करने के लिए किस समिति का गठन किया है : 
·       भास्कर राममूर्ति समिति
·    केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने जेईई (एडवांस्ड) में सुधार करने के लिए भास्कर राममूर्ति अध्यक्षता में पांच सदस्यीय का प्रस्ताव प्रस्तुत किया है ।


6.     हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने किन चुनावों के लिए नोटा का प्रयोग नहीं किये जाने का आदेश सुनाया है :
·       राज्यसभा चुनाव
·     सर्वोच्‍च  न्‍यायालय  ने एक महत्‍वपूर्ण  फैसला सुनाते हुए कहा कि राज्यसभा चुनावों में नोटा (NOTA)  का उपयोग नहीं किए जाने का आदेश सुनाया है ।


7.  हाल ही में किस भारतीय पूर्व सेना प्रमुख को अमेरिका के 'लीजन ऑफ मेरिट' सम्मान से सम्मानित किया गया :
·       दलबीर सिंह सुहाग
·    17 अगस्त 2018 को भारत के पूर्व सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह को अमेरिका के 'लीजन ऑफ मेरिट' सम्मान से सम्मानित किया गया ।
·       वे श्रीलंका के जाफना में ऑपरेशन पवन के दौरान एक कंपनी कमांडर के रूप में कार्य किया था ।


8.     ईरान द्वारा निर्मित पहले स्वदेशी लड़ाकू विमान का नाम क्या है :
·       कौसर
·       ईरान ने अपना पहला स्वदेशी लड़ाकू विमान 'कौसर' को लांच किया
·   ईरान ने दावा किया है कि लड़ाकू विमान कौसार चौथी पीढ़ी का लड़ाकू विमान है, जिसमें उन्नत तकनीको से लैस है।


9.     हाल ही केरल में आई भीषण बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने के लिए नेवी द्वारा शुरू किया गया  बचाव अभियान का नाम था :
·       ऑपरेशन मदद
·       दक्षिणी नौसेना कमांड ने 9 अगस्त को शुरू किए ऑपरेशन मदद को कुल 14 दिनों में यानी 22 अगस्‍त 2018 को अपना बचाव अभियान बंद किया ।  
·       वर्तमान में केरल के मुख्‍यमंत्री पिनारई विजयन हैं ।


10.   कुलदीप नैयर का संबंध किससे है, जिनका हाल ही में निधन हो गया है :
·       कुलदीप नैयर भारत के वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक थे22 अगस्त 2018 को 95 वर्ष के उम्र में उनका निधन हो गया ।

कुलदीप नैयर से संबंधित मुख्‍य तथ्‍य :

·       उनका  जन्म : 14 अगस्त 1924, सियालकोट (अब पाकिस्तान) में हुआ था ।
·       उन्‍होंने  लाहौर से विधि की डिग्री व  यू॰एस॰ए॰ से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्‍त की थी ।
·    वे  भारत सरकार के प्रेस सूचना अधिकारी के पद पर कई वर्षों तक कार्य करने के बाद वे यू॰एन॰आई॰, पी॰आई॰बी॰, ‘द स्टैट्समैन', ‘इण्डियन एक्सप्रेस' के साथ लम्बे समय तक जुड़े रहे । वे पच्चीस वर्षों तक द टाइम्स' लन्दन के संवाददाता भी रहे ।

·       उनके प्रसिद्ध रचनाओं में से (सभी अंग्रेज़ी में)
a.     बिटवीन द लाइन्स
b.      डिस्टेण्ट नेवर : ए टेल ऑफ द सब कानण्टीनेण्ट
c.      इण्डिया आफ्टर नेहरू
d.     वाल एट वाघा
e.     इण्डिया पाकिस्तान रिलेशनशिप
f.       इण्डिया हाउस
g.     स्कूप'
·       कुलदीप नैयर के आत्‍मकथा  द डे लुक्स ओल्ड' के नाम से प्रकाशित काफी चर्चित रही है।
·   सन् 1985 में उनके द्वारा लिखे गये सिण्डिकेट कॉलम विश्व के अस्सी से ज्यादा पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होते रहे हैं।


11.   हाल ही में राष्‍ट्रपति ने बिहार के राज्‍यपाल किसे नियुक्‍त किया है :
·       लालजी टंडन
·    22 अगस्‍त 2018 को राष्ट्रपति  ने देश के सात राज्यों में नए राज्यपालों की नियुक्ति की है:  
 बिहार के राज्‍यपाल : लालजी टंडन, इससे पूर्व सत्‍यपाल मलिक बिहार के राज्‍यपाल थे, जिन्‍हें अब  जम्‍मू काश्‍मीर के राज्‍यपाल नियुक्‍त किया गया है ।

जम्मू-कश्मीर के राज्‍यपाल : सत्यपाल मलिक, वे  दस साल से बने रहे राज्य के पूर्व राज्यपाल  एनएन वोहरा की जगह लेंगे । अब तक जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल के लिए पूर्व सैन्य अधिकारी या अफसरशाह को ही नियुक्त किया जाता रहा है। पहली बार किसी राजनीतिक व्यक्ति को सूबे का राज्यपाल बनाया गया है

सिक्किम के राज्‍यपाल:       गंगा प्रसाद   
हरियाणा के राज्‍यपाल:       सत्यदेव नारायण आर्य  
उत्तराखंड केराज्‍यपाल:       बेबी रानी मौर्य          
मेघालय के राज्‍यपाल :        तथागत रॉय    
त्रिपुरा के राज्‍यपाल :          कप्तान सिंह सोलंकी   


12. अमेरिकी रेटिंग एजेंसी मूडीज़ ने  वर्ष 2018 और 2019 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है :
·     7.5%
·   जी-20 देशों की  आ‍र्थिक वृद्धि दर  2018 के लिए 3.3% और 2019 में 3.1% रहने का अनुमान लगाया है ।
·     जबकि विकसित अर्थव्यवस्थाओं की आर्थिक वृद्धि दर वर्ष  2018 में 2.3% एवं 2019 में 2% रहने का अनुमान लगाया है ।


13.    हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के नया प्रधानमंत्री किसे चुना गया  हैं?
·       स्कॉट मॉरिसन
·       स्कॉट मॉरिसन प्रधानमंत्री चुने जाने से पूर्व ऑस्ट्रेलिया के वित्तमंत्री थे ।
·       प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन,  मैलकम टर्नबुल का स्थान लेंगे ।


14.  हाल ही में भारत एवं किस देश की सेना के मध्य हॉटलाइन स्थापित किये जाने को लेकर सहमति प्रकट  की गई है :
·       चीन
·    वास्‍तविक नियंत्रण रेखा (Line of Actual Control) पर बार-बार होने वाले विवादों के निपटारे हेतु भारत के रक्षामंत्री निर्मल सीमारमण और चीनी रक्षामंत्री जनरल वेई फेंग के बीच शुरू हुई बातचीत में इस पर सहमति व्‍यक्‍त की गई है ।
  

15.  किस राज्य सरकार द्वारा  पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी सरकार की प्रमुख उपलब्धियों को राज्य के स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने की घोषणा की गई है :
·       राजस्थान


16.   अमेरिकी संस्था 'पॉपुलेशन रेफरेंस ब्यूरो' के अध्ययन के अनुसार, भारत किस वर्ष में दुनिया में सर्वाधिक आबादी वाला देश हो सकता है:  
·       वर्ष 2050


17.   सीबीएसई ने 2020 से किस कक्षा के परीक्षा पैटर्न में बदलाव करने की घोषणा की है :
·       बोर्ड परीक्षा
·    केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education ) द्वारा  2020 से 10वीं एवं  12वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा पैटर्न में बदलाव करने की घोषणा की गई है ।

CBSE से संबंधित महत्‍वपूर्ण सामान्‍य ज्ञान:

·       उत्तर प्रदेश बोर्ड आफ हाई स्कूल एंड इंटरमीडिएट एजूकेशन पहला बोर्ड था जिसकी स्थापना 1921 में हुई थी। राजपूताना, मध्य भारत तथा ग्वालियर इसके अधिकार क्षेत्र में आते थे ।

·       संयुक्त प्रांतों की सरकार द्वारा किए गए अभ्यावेदन के उत्तर में तत्कालीन भारत सरकार ने सभी क्षेत्रों के लिए वर्ष 1929 में एक संयुक्त बोर्ड स्थापित करने का सुझाव दिया जिसका नाम बोर्ड आफ हाई स्कूल एंड इंटरमीडिएट एजुकेशन राजपूतानारखा गया। इसमें अजमेर, मेरवाड़ा मध्य भारत और ग्वालियर शामिल थे।

·       बोर्ड ने माध्यमिक शिक्षा स्तर पर तीव्र प्रगति और विस्तार किया जिसके फलस्वरूप इसके संस्थानों में शिक्षा के स्तर एवं स्वरूप में सुधार आया परन्तु राज्यों के विश्वविद्यालयों और देश के विभिन्न भागों में राज्य बोर्ड स्थापित हो जाने से केवल अजमेर, भोपाल और तत्पश्चात विंध्य प्रदेश ही इसके अधिकार क्षेत्र में रह गए।

·     इसके परिणामस्वरूप वर्ष 1952 में बोर्ड में संगठानात्मक संशोधन किए गए जिससे इसका क्षेत्राधिकार भाग-ग और भाग- घ के क्षेत्रों तक बढ़ा दिया गया और बोर्ड को इसका वर्तमान नाम "केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड" दिया गया।

·       केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ध्येय वाक्य है - असतो मा सद्गमय (हे प्रभु ! हमे असत्य से सत्य की ओर ले चलो।

gkforyou.com द्वारा प्रत्‍येक दिन GK Quiz, Most Important GK Questions, Reasoning Test, Math Test तथा Weekly Current Affairs को  पढ़ व स्‍वयं को जांच/परख  सकते हैं । अत: gkforyou.com  से जुड़े रहने के लिए  Follow करें , Like करें  अथवा You tube, Facebook Group, Facebook Page, Twitter तथा Google+ को भी Follow कर सकते हैं । 

Post a Comment

0 Comments