राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस कब मनाया जाता है? National Safety Day Kab Manaya Jata hai

raashtreey suraksha divas

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस कब मनाया जाता है? Rashtriy suraksha divas Kab Manaya Jata hai

Q1# राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस (National Safety Day) कब मनाया जाता है?
1 मार्च
2 मार्च
3 मार्च
4 मार्च




यह भी पढ़े :  17 फरवरी को कौन सा दिवस मनाया जाता है?

यह भी पढ़े :  18 फरवरी को कौन सा दिवस मनाया जाता है?





राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस (National Safety Day) कब और क्‍यों मनाया जाता है?

भारत में प्रतिवर्ष 4 मार्च को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस (National Safety Day) के रूप में मनाया जाता है । यह दिवस अब राष्‍ट्रीय सुरक्षा दिवस सप्‍ताह के रूप में 4 मार्च से 10 मार्च मनाया जाता है ।

इस दिवस को आयोजित करने का उद्देश्य यह है कि नागरिको में सुरक्षा जागरूकता की भावना पैदा करना । राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस (National Safety Day) को मनाए जाने की शुरुआत 4 मार्च 1972 से हुई थी । भारत में इसी दिन नेशनल सेफ्टी काउंसिल की स्थापना की गई थी, जिस कारण इसी दिन को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस (National Safety Day) के रूप में मनाया जाता है ।

नेशनल सेफ्टी काउंसिल की स्‍थापना भारत सरकार के श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा 4 मार्च, 1965 को की गई थी जिसका उद्देश्‍य राष्ट्रीय स्तर पर सुरक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण पर विकसित करना है ।

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस (National Safety Day) 2023 की थीम क्‍या है?

हर साल राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस (National Safety Day) के लिए प्रतिवर्ष एक नई थीम होती है । 52वां राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 2023 की थीम हमारा लक्ष्य शून्य नुकसान “Our Aim – Zero Harm” है।








गुलाबी क्रांति का संबंध किससे है?

राजस्‍थान का पूर्वी द्वार किसे कहा जाता है?

राजस्थान का कानपुर कौन सा शहर है?

मुहम्मद गौरी किस वंश का शासक था? 

भारत भारती के रचनाकार कौन हैं?

ध्‍वनि की तीव्रता को मापने वाला यंत्र कौन सा है?

Post a Comment

0 Comments