Current Affairs Quiz: 16-18 March, 2019

current affairs quiz, Current Affairs in hindi 2019, current affairs quiz with answer, Current Affairs Quiz in hindi, daily Current Affairs Quiz, latest current affairs quiz के इस सीरीज में में gkforyou.com अपने पाठकों के लिए 16-18 मार्च 2019 के मध्‍य घटित Important Current Affairs Questions को हिंदी में संकलित कर प्रस्‍तुतकर रहा है । इस करेंट अफेयर्स क्विज में किस बैंक को आरबीआई ने निजी बैंक घोषित किया है, भारत के किसी राज्‍य के मुख्‍यमंत्री बनने वाले पहले आईआईटी ग्रैजुएट कौन थे, जिनका हाल ही निधन हो गया है , ओलंपिक खेल 2020 के लिए क्वॉलिफाई करने वाले पहले भारतीय एथलीट कौन बन गया है, मार्च 2019 में, संयुक्‍त राष्‍ट्र पर्यावरण सभा-2019 कहां आयोजित की गई इत्‍यादि current affairs questions को इस daily Current Affairs Quiz in hindi में शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्‍वपूर्ण Current Affairs है
current-affairs-quiz

1. मार्च 2019 में, संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम द्वारा जारी रिपोर्ट GEO-6 के अनुसार वर्ष 2018 में भारत में कितने लोगों की मृत्‍यु वायु प्रदूषण से हुई है :
a. 1.24 मिलियन
b. 1.34 मिलियन
c. 2.24 मिलियन
d. 3.36 मिलियन


2. मार्च 2019 में, निम्‍न में से किस बैंक को आरबीआई ने निजी बैंक घोषित किया है :
a. देना बैंक
b. विजया बैंक
c. सेंट्रल बैंक
d. आईडीबीआई






3. मार्च 2019 में, भारतीय जीवन बीमा निगम का नया अध्‍यक्ष किसे नियुक्‍त किया गया है :
a. विपीन आनंद
b. के. शर्मा
c. एम.आर. कुमार
d. हेमंत भार्गव






4. वर्ष 2017-18 में, राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण के अनुसार भारत में कुपोषण दर क्या थी :
a. 34.7 %
b. 36.7 %
c. 38.7%
d. 40.7 %

सामान्‍य विज्ञान से 51 महत्‍वपूर्ण प्रश्‍नोततरी भाग-2


5. मार्च 2019 में में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा जारी वनडे रैंकिंग में सबसे टॉप गेंदबाज कौन है :
a. राशिद खान
b. जसप्रीत बुमराह
c. कुलदीप यादव
d. ट्रेंट बोल्ट



6. भारत के किसी राज्‍य के मुख्‍यमंत्री बनने वाले पहले आईआईटी ग्रैजुएट कौन थे, जिनका हाल ही निधन हो गया है :
a. मनोहर पर्रिकर
b. जार्ज फर्नांडिश
c. नीतिश कुमार
d. इनमें से कोई नहीं



7. स्पेशल ओलंपिक्स वर्ल्ड गेम्स 2019 कहां आयोजित की गई :
a. बीजिंग, चीन
b. मास्‍को, रूस
c. अबूधाबी, संयुक्‍त अरब अमीरात
d. नई दिल्‍ली, भारत

 Must Read GK Questions on Commonwealth Games 2018


8. हाल ही में, ओलंपिक खेल 2020 के लिए क्वॉलिफाई करने वाले पहले भारतीय एथलीट कौन बन गया है :
a. के.टी. इरफान
b. के.टी. शाह
c. हीमा दास
d. सुधा सिंह




9. अंडर-17 महिला फीफा विश्‍व कप 2020 किस देश में पहली बार आयोजित की जाएगी :
a. पाकिस्‍तान
b. अफगानिस्तान
c. भारत
d. चीन



10. मार्च 2019 में, संयुक्‍त राष्‍ट्र पर्यावरण सभा-2019 कहां आयोजित की गई :
a. नैरोबी
b. बीजिंग
c. सिंगापुर
d. नई दिल्‍ली

Current Affairs Quiz: 13-15 March, 2019


11. मार्च 2019 में, वर्ष 2018 का व्‍यास सम्‍मान के लिए किसे चयनित किया गया है :
a. लीलाधर जगूड़ी
b. ममता कालिया
c. श्री लाल शुक्‍ल
d. इनमें से कोई नहीं


12. चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को चुनाव से कितना समय पूर्व तक अपना घोषणापत्र जारी करने का आदेश दिया है :
a. 24 घंटे
b. 36 घंटे
c. 48 घंटे
d. 72 घंटे




Daily GK Quiz, Daily Current Affairs Quiz, Reasoning & Math test, Most Important GK Questions with answer इत्‍यादि के लिए अपडेट व Website से जुड़े रहने के लिए हमारे सोशल मीडियाको जरूर Follow कर सकते हैं । 
Facebook Page:  Please Click here
Facebook GroupClick here
You tubeClick here

Post a Comment

0 Comments