ESPN इंडिया मल्टी-स्पोर्ट्स अवॉर्ड- 2018

ESPN इंडिया मल्टी-स्पोर्ट्स अवॉर्ड- 2018 

1. ESPN इंडिया मल्टी-स्पोर्ट्स अवॉर्ड- 2018 के लिए सर्वश्रेष्‍ठ पुरूष खिलाड़ी भाला फेंक के स्टार खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को चुना गया है । नीरज चोपड़ा को राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के अलावा पिछले वर्ष 88.06 मीटर भाला फेंककर राष्ट्रीय रिकॉर्ड हासिल करने के लिए दिया गया । 






2. ESPN इंडिया मल्टी-स्पोर्ट्स अवॉर्ड- 2018 के लिए सर्वश्रेष्‍ठ महिला खिलाड़ी पी.वी. सिंधु को चुना गया । सिंधु को यह पुरस्कार पिछले सत्रांत चीन में खेले गए बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर चैम्पियन बनने पर चुना गया । 

3. राष्ट्रमंडल खेलों में पहली बार स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय महिला टेनिस टीम को ‘वर्ष 2018 की सर्वश्रेष्ठ टीम’ पुरस्कार के लिए चुना गया ।

4. भारतीय निशानेबाजी टीम के कोच जसपाल राणा को ‘साल का सर्वश्रेष्ठ कोच’ पुरस्कार के लिए चुना गया । उनके मार्गदर्शन में भारत ने 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में 16 पदक जीते थे। 

5. ESPN Multi Sports Awaad 2018  में 11 श्रेणियों में खिलाड़ियों को पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की गयी जिनमें से 10 श्रेणियों के विजेताओं का चयन 14 सदस्यीय स्वतंत्र जूरी द्वारा की गयी हैं: 

ESPN इंडिया मल्टी-स्पोर्ट्स अवॉर्ड- 2018 विजेता की सूची :


1. साल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (पुरुष): नीरज चोपड़ा (एथलेटिक्स)
2. साल की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (महिला): पीवी सिंधु (बैडमिंटन)
3. साल की सर्वश्रेष्ठ वापसी करने वाली खिलाड़ी: साइना नेहवाल (बैडमिंटन)
4. साल के सर्वश्रेष्ठ कोच: जसपाल राणा (निशानेबाजी)
5. साल के उभरते हुए खिलाड़ी: सौरभ चौधरी (निशानेबाजी)
6. साल की सर्वश्रेष्ठ टीम: महिला टीम (टेबल टेनिस)
7. साल का सर्वश्रेष्ठ मुकाबला: अमित पंघाल बनाम हसनबॉय दुस्मतोव (मुक्केबाजी)
8. साल की सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग खिलाड़ी: एकता भ्यान (पैरा-एथलेटिक्स)
9. खेलों में ‘साल का सर्वश्रेष्ठ क्षण’: महिलाओं की 4x400 मीटर रिले टीम का स्वर्ण पदक जीतना



Click here for read all important gk questions and answer
अपडेट व Website से जुड़े रहने के लिए हमारे सोशल मीडिया को Follow कर सकते हैं । 
Facebook Page:  Please Click here
Facebook GroupClick here
You tubeClick here

Post a Comment

0 Comments