Current Affairs 2018 I Current affairs in hindi I

Gkforyou.com द्वारा संचालित करेंट अफेसर्य सेक्‍शन में प्रतिदिन देश-विदेश में हो रही समसामयिक घटनाओं जैसे Science & Technology, Sports, Reward, National & international, economics, Appointments  इत्‍यादि से संबंधित महत्‍वपूर्ण घटनाओं को शामिल किया जाता है जोकि आगामी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्‍वपूर्ण व उपयोगी हो ।
Current Affairs-2018 ,daily current affairs, latest current affairs ,current affairs in hindi,current affairs quiz 

समयाभाव के कारण वर्तमान में सप्‍ताह में दो/तीन बार करेंट अफेयर्स को प्रस्‍तुत कर रहे हैं, लेकिन आने वाले कुछ दिनों में जीकेफॉरयू डाट कॉम द्वारा प्रतिदिन समसामयिक घटनाओं को आपलोगों के समक्ष प्रस्‍तुत करने की कोशिश की जा रही है, ताकि जो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनको करेंट अफेयर्स की जानकारी ज्‍यादा से ज्‍यादा प्राप्‍त हो सके ।
धन्‍यवाद । 
Current affairs from 28 June to 3 July 2018:

1.  भारत में जीएसटी के एक वर्ष पूरे होने पर वित्त मंत्रालय किस दिन को जीएसटी दिवस मनाने की घोषणा की है :
·    भारतीय कर प्रणाली में अभूतपूर्व सुधार के एक वर्ष पूरे होने पर केंद्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा प्रत्‍येक  वर्ष 1 जुलाई 2018 ‘जीएसटी दिवस‘ के रूप में मनाये जाने की घोषणा की गई है ।

2.     पाकिस्तान के पहले नेत्रहीन न्यायाधीश के रूप में किसने शपथ लिया है :
·     यूसुफ सलीम पाकिस्तान के पहले दृष्टिहीन जज 26 जून 2018 को सिविल न्यायाधीशों के रूप में शपथ लिया है ।
·       वर्तमान में पाकिस्‍तान के चीफ जस्टिस मोहम्मद यावर अली है ।

3.     हाल  ही  में  आईडीबीआई बैंक का मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक किसेनियुक्त किया गया है.
·    सरकार ने  28 जुन  2018 को  तात्‍कालिक  प्रभाव से  बी श्रीराम को आईडीबीआई बैंक का प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है ।
·       वे सिर्फ आगामी तीन  माह के लिए  यह  पद पर आसीन रहेंगे ।
·       इससे पूर्व बी. श्रीराम भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंध निदेशक के पद पर आसीन थे ।
4.     हाल ही भारत के किस स्‍थल को विश्‍व धरोहर घोषित किया गया है :
·       मुंबई की विक्टोरियन गोथिक और आर्ट डेको इमारतों के भव्य क्लस्टर को 1जुलाई 2018 को यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों की सूची में शामिल किया गया है ।
·    पिछले साल गुजरात के अहमदाबाद को विश्व धरोहर शहर घोषित किया गया था। अहमदाबाद विश्व धरोहर शहर घोषित किया जाने वाला भारत का पहला शहर है। 

5.    हाल में जारी स्विस नेशनल बैंक की एक रपट के अनुसार, 2017 में स्विस बैंकों में भारतीयों की जमा राशि में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई है  :
·     स्विस नेशनल बैंक की एक रपट के अनुसार, 2017 में स्विस बैंकों में भारतीयों की जमा राशि में 50% की वृद्धि हुई है और यह करीब 7,000 करोड़ रुपये हो गयी ।
·   स्विस नैशनल बैंक  के  द्वारा जारी सूची के अनुसार  स्विस बैंकों में जमा रकम के मामले में भारत वर्ष 2017 में 73 वें स्थान पर पहुंच गया  जबकि इससे पहले वर्ष 2016 में इसमें 44% की गिरावट आयी थी और भारत का स्थान 88 वां था.

6.     वर्ल्‍ड बैंक बैंक की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2018 में सबसे ज्यादा गरीबों की संख्या किस देश में है :
·      विश्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार मई 2018 के अंत तक नाइजीरिया में गरीबों की संख्या  सबसे ज्‍यादा है ।

7.    संयुक्‍त राष्‍ट्र द्वारा संयुक्त राष्ट्र कुटीर, लघु और मध्यम उद्योग दिवस किस दिन मनाने की घोषण की गई है :  
·       संयुक्त राष्ट्र ने 27 जून को संयुक्त राष्ट्र कुटीर, लघु और मध्यम उद्योग दिवस मनाने की घोषणा की है ।
·       यह दिवस पहली बार 2017 में मनाया गया था ।

8.    आईफा अवॉर्ड्स 2018' में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड किसे दिया गया  है :
·       बेस्ट एक्टर का 'आईफा अवॉर्ड्स 2018'  इरफान खान को हिंदी मीडियम के दिया गया 
·       बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिवंगत अदाकारा श्रीदेवी को मिला. उन्हें ये अवॉर्ड फिल्म मॉम के लिए दिया गया
·       बेस्ट फिल्म- तुम्हारी सुलु
·       बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल- मेघना मिश्रा, मैं कौन हूं (सीक्रेट सुपरस्टार)
·       बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल- अरिजीत सिंह, हवाएं (जब हैरी मेट सेजल)

9.  हाल ही में किस देश को फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) ने ग्रे लिस्‍ट की सूची में शामिल किया गया :
·    27 जून 2018 को पाकिस्तान को एक बार फिर फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) ने  'ग्रे लिस्ट' में शामिल किया है ।
·   इससे पहले भी आतंकवाद को आर्थिक मदद देने के चलते पाकिस्तान वर्ष 2012 से वर्ष 2015 तक फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स  के ब्‍लैक लिस्ट' में शामिल कर दिया गया था ।  
·    वित्तीय कार्रवाई कार्यदल (Financial Action Task Force) यह एक अंतर्राष्‍ट्रीय संस्था है जो काले धन को वैध बनाने (मनी लान्डरिंग) को रोकने से सम्बन्धित नीतियाँ  बनाती है ।
·     इस संस्‍था की स्‍थापना 1989 में की गयी थी।
·    सन 2001 में इसका कार्यक्षेत्र को विस्‍कृत कर  आतंकवाद को धन मुहैया कराने के विरुद्ध नीतियाँ बनाना भी इसके कार्यक्षेत्र में शामिल कर दिया गया ।  
·     इसका सचिवालय पेरिस स्थित आर्थिक सहयोग और विकास संगठन के मुख्यालय में है।

10.   उड़ीसा सरकार द्वारा आयोजित ट्रायबल क्वीन कॉन्टेस्ट ( 'आदि रानी') पुरस्‍कार की प्रथम विजेता कौन बनी :
·   रानी कलिंग जनजातीय रानी प्रतियोगिता में पहली जनजातीय रानी के रूप में पल्लवी दारू को ताज पहनाया गया
·     यह क्‍वीन प्रतियोगिता कार्यक्रम अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति विभाग, ओडिशा सरकार और राज्य पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित किया गया ।
.·ताज के अलावा सात अलग-अलग श्रेणियों में विशेष पुरस्कार भी दिए गए। इनमें आदिवासी पोशाक, फोटोजेनिक चेहरे, सर्वोत्तम त्वचा, सर्वोत्तम व्यक्तित्व, गहने की सबसे अच्छी प्रस्तुति, अपनी संस्कृति की सर्वोत्तम प्रस्तुति और प्रतिभा में सर्वश्रेष्ठ श्रेणियां शामिल की गई है ।

यदि पसंद आये तो Like, Share व  Follow  जरूर करें । धन्यवाद   

Post a Comment

0 Comments