Latest Current affairs in Hindi

Latest Current affairs in Hindi for all Competitive Exams

इस current Affairs सेक्‍शन में आपका स्‍वागत है। आज का Current Affairs, latest Current Affairs, latest Current affairs in Hindi, Daily Current Affairs,  Daily Current Affairs in Hindi, Current GK in Hindi का प्रश्‍न इस प्रकार है:    

1.     महात्‍मा गांधी को दक्षिण अफ्रीका में रंगभेदी के कारण आरक्षित ट्रेन के डिब्‍बों से बाहर फेंकने की घटना कब हुआ था :
·       7 जून 1893 को मोहनदास करमचंद गांधी को श्वेतों के लिए आरक्षित ट्रेन के डिब्बे में  से बाहर फेंक दिया गया था.
·       पीटरमैरिट्जबर्ग दक्षिण अफ्रीका में इस ऐतिहासिक घटना की 7 जुन 2018 को 125 वीं वर्षगांठ मनाया गया है जिसमें भारत के विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्‍वराज भी शामिल हुईं ।

2.     हाल  ही  में  पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश का पदभार ग्रहण किसने किया :
·       न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी


3.     12 जून को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन के बीच  शिखर वार्ता होना किस देश में प्रस्‍तावित है :
·       सिंगापुर के सेंटोसा द्वीप पर दि कैपेला होटल नाम के लग्जरी रिजॉर्ट में प्रस्‍तावित है ।

4.     फोर्ब्‍स  की टॉप -100 सबसे अमीर खिलाडि़यों की सूची में एक मात्र भारतीय खिलाड़ी को शामिल किया गया है  :
·       फोर्ब्‍स 2018 के सूची के अनुसार सबसे अमीर खिलाडि़यों में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को शामिल किया गया  है, उनको इस सूची में  83वां स्थान दिया गया है.
·       प्रथम स्‍थान पर  बॉक्सर फ्लॉयड मेवेदर हैं, दूसरे नंबर पर फुटबॉलर लियोनेल मेसी तथा तीसरे स्‍थान  पर  फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो है ।

5.     वोल्कन डे फुगो’ ज्वालामुखी किस  देश  में स्थित है :
·       वोल्कन डे फुगो’ ज्वालामुखी ग्‍वाटेमाला में स्थित है,  जहां हाल ही  में  भयानक विस्फोट हुआ  जिस कारण कई  लोगों की मौत हुई है ।

6.     हाल  ही भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो दर में कितने प्रतिशत की वृद्धि की  है :
·       रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 0.25 बेसिस प्वाइंट से वृद्धि की है जिससे वर्तमान में रेपो दर 6.25 प्रतिशत हो गया है.
·       आरबीआई ने रिवर्स रेपो रेट में भी 0.25 प्रतिशत बढ़ाया है । इस रेट में रिजर्व बैंक ने जनवरी 2014 के बाद पहली बार यह वृद्धि की है ।
·       रेपो रेट :  रिजर्व बैंक जिस दर से कार्म्‍शियल बैंकों से ब्याज वसूल करता है, उसे रेपो रेट कहते हैं ।
·       रिवर्स रेपो रेट : किसी अवधि के लिए जब RBI कोमर्शियल बैंकों से जिस ब्याज दर पर नकदी प्राप्त करती है वह  'रिवर्स रेपो दर' कहलाती है।

7.     हाल  ही आईसीसी द्वारा जारी टी-20 रैंकिंग में प्रथम स्‍थान  पर किस गेंदबाज को  स्‍थान  मिला है :
·       759 प्वाइंट्स के साथ अफगानिस्तान के गेंदबाज राशिद खान जबकि दूसरे स्थान पर पाकिस्तान के शादाब खान व तीसरे स्‍थान पर भारत के युजवेंद्र चहल हैं ।


8.     हाल ही में जॉर्डन के प्रधानमंत्री के  रूप में  किसे नियुक्‍त  किया गया है :

·       जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय ने पूर्व शिक्षा मंत्री ओमार रज्जाज को नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है ।

9.     एसोचैम के  अध्‍ययन  के अनुसार विश्‍व  में ई. कचरे का सबसे बड़ा उत्‍पादक देश है :
·       भारत  

10.            मलेशिया के नए  अटॉर्नी जनरल  के पद पर किसे नियुक्‍त  किया गया  है :
·       सुल्तान मोहम्मद पंचम ने अटॉर्नी जनरल मोहम्मद अपांडी अली की सेवाओं को समाप्त कर टॉमी थॉमस देश के नए अटॉर्नी जनरल नियुक्‍त किया है ।
·        टॉमी थॉमस मलेशिया के  इस पद पर नियुक्त होने वाले पहले अल्पसंख्यक व्यक्ति हैं ।

General Intelligence and Reasoning Test Part-11

Post a Comment

0 Comments