GK Quiz-20 : General Knowledge Questions and Answer in hindi for Railway Group D Exams

GK Quiz in HIndi-20, Online GK quiz, online gk quiz in hindi, hindigk quiz, current gk quiz, gk quiz, hindigk, gk in hindi quiz के इस भाग में Railway Non-Technical, SSC, Banking आदि पर आधरित सामान्य विज्ञान एवं विविध  से संबंधित 10 Most Important GK Questions in hindi को संकलित कर प्रकाशित कर रहा है । जिसमें हैजा रोग से शरीर का कौन सा अंग प्रभावित होता है, पेट्रोलियम पाया जाता हैं, दुध का घनत्‍व निम्‍न उपकरण के द्वारा मापा जाता है इत्‍यादि gk questions with answer in hindi को इस gk quiz in hindi part-20 में शामिल किया गया है
1. पेरिस किस नदी के तट पर स्थित है
a. नील नदी
b. राइन नदी
c. टिग्रीस नदी
d. सीन नदी


2. हैजा रोग से शरीर का कौन सा अंग प्रभावित होता है :
a. त्‍वचा
b. आंत
c. फेफड़े
d. हृदय




3. नेत्र का वह भाग जो प्रकाश के गमन को नियंत्रित करता है, कहलाता है :
a. आइरिस
b. लेंस
c. कॉर्निया
d. रेटिना   

4. किस विधि द्वारा दही में से मक्‍खन निकाला जाता है :
a. अपकेंद्रण
b. अवसादन
c. निस्‍तारण
d. निस्‍यन्‍दन



5. जब रौलेट एक्‍ट पारित हुआ उस समय भारत का वायसराय कौन था :
a. लार्ड इर्विन
b. लार्ड हार्डिंग
c. लार्ड रीडिंग
d.लार्ड चेम्‍सफोर्ड

6. एक माइक्रोन बराबर होता है :
a. 0.001 मिमी.
b. 0.01 मिमी.
c. 0.0001 मिमी.
d. 0.1 मिमी.

7. पेट्रोलियम पाया जाता हैं :
a. सेडिमेंटरी बेसिन में
b. इग्‍नीयस चट्टान में
c. मेटामार्फिक चट्टान में
d. इनमें कोई नहीं

8. ‘गैसोहॉल’ ईंधन किसके मिश्रण से बनाता है :
a. पेट्रोल तथा डीजल
b. पेट्रोल तथा इथेनॉल
c. डीजल तथा इथेनॉल
d. इनमें से कोई नहीं

9. निम्‍नलिखित में से कौन सा वाहन प्रदूषण का एक भाग नहीं है :
a. हाइड्रोजन
b. कार्बन मोनोक्‍साइड
c. नाइट्रोजन ऑक्‍साइड
d. सल्‍फर डाईऑक्‍साइड



10. दुध का घनत्‍व निम्‍न उपकरण के द्वारा मापा जाता है :
a. सेलिनोमीटर
b. कैलोरीमीटर
c. लैक्‍टोमीट
d. पायरोमीटर

Daily GK Quiz, Daily Current Affairs Quiz, Reasoning & Math test, Most Important GK Questions with answer इत्‍यादि के लिए अपडेट व Website से जुड़े रहने के लिए हमारे सोशल मीडियाको जरूर Follow कर सकते हैं । 
Facebook Page:  Please Click here
Facebook GroupClick here
You tubeClick here

Post a Comment

0 Comments