Current Affairs June 2018 for All Competitive Exams

Current Affairs 02 June 2018 for All Competitive Exams like Railway Group D Exam, SSC Exam, RPF Sub Inspector and Constable Exam, UPSC Exam.

1.     हाल ही में आंध्र प्रदेश अपना राजकीय चिन्‍हों की घोषणा की है, वे राजकीय चिह्न क्‍या क्‍या है :
Ø राजकीय पक्षी: रामा चिलुका
Ø राजकीय वृक्ष: नीम जिसे स्थानीय भाषा में वेपा चेट्टू कहा जाता है ।
Ø राजकीय पशु: कृष्णा जिंका
Ø राजकीय फूल: चमेली

2.     हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इंडो‍नेशिया  के दौरे के दौरान इंडोनेशियाई नागरिकों के लिए कितने दिनों के निशुल्क वीजा देने की घोषणा की है.
Ø 30 दिनों के लिए
Ø इंडोनेशिया के वर्तमान राष्ट्रपति जोको विडोडो हैं ।  

3.     हाल ही में इंडो‍नेशिया ने अपने किस बंदरगाह को भारत को आर्थिक और सैन्‍य इस्‍तेमाल के लिए मंजूरी प्रदान की है :
Ø सबांग बंदरगाह
Ø यह बंदरगाह द्वीप सबांग अंडमान निकोबार द्वीप समूह से 710 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है ।

4.     हाल ही आई.सी.सी. ने किस नए चार देशों को एकदिवसीय रैकिंग में शामिल किया है :
Ø आयरलैंड, स्‍कॉटलैंड, नेपाल, व नीदरलैंड
Ø नीदरलैंड और नेपाल को पूरी तरह  से  वनडे रैंकिंग में आने  के लिए  चार  और मैंचों को खेलने की जरूरत है ।

5.     1जुन 2018  को आई.सी.सी. द्वारा जारी वनडे रैंकिंग के अनुसार सबसे ऊपर रैंक किस देश का   है :
Ø इंग्‍लैंड 125 प्‍वायंट के साथ पहले स्‍थान  पर  तथा भारत 123 प्‍वायंट के साथ दूसरे  स्‍थान  पर  है ।
  
6.     प्रेशिडेंशियल पैलेस इस्ताना किस देश का राष्‍ट्रपति आवास का नाम  है :
Ø सिंगापुर   के  राष्‍ट्रपति आवास का नाम  इस्‍ताना है ,हाल  ही प्रधानमंत्री ने सिंगापुर का दौरा पर थे ।
Ø सिंगापुर के वर्तमान प्रधानमंत्री ली.एच. लूंग हैं  तथा राष्‍ट्रपति  हलीमा याकूब हैं ।

7.     अमेरिका ने प्रशांत कमान का नाम बदलकर क्‍या रखा है :
Ø हिंद-प्रशांत कमान (Indo Pacific Command) रखा गया  है

8.     हाल  ही  में  नाटो में शामिल होने वाला पहला लैटिन अमेरिकी देश  कौन  है :
Ø कोलंबिया लेकिन इसकी औपचारिक घोषणा होना अभी बाकी है । 
Ø NATO (North Atlantic Treaty Organization)  की स्‍थापना स्थापना 4 अप्रैल 1949 को हुई थी. इसका मुख्यालय ब्रुसेल्स, बेल्जियम में  हैं ।
Ø  अभी कुल सदस्‍य देशों की  संख्‍या 29 है तथा कोलंबियाा को  शामिल होने के उपरांत  कुल सदस्‍य देशों की  संख्‍या 30  हो जाएगी  । इससे पहले वर्ष 2017 में मोंटेनेग्रों नाटो में शामिल होने  वाला 29वां  देश  है । 

9.     हाल  ही  में संतोकबा ह्यूमैनेटेरियन अवार्ड’ से किन्‍हें सम्मानित किया गया है:
Ø नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी और इसरो के पूर्व अध्यक्ष ए एस किरण कुमार को ‘संतोकबा ह्यूमैनेटेरियन अवार्ड’ से राष्‍ट्रपति श्रीरामनाथ गोविंद द्वारा सम्मानित किया गया ।

10.  पराग्‍वे की प्रथम महिला राष्‍ट्रपति के पद पर कार्यभार कौन संभालेंगी :
Ø एलिसिया पुचेता, वे पराग्‍वे  की प्रथम महिला राष्‍ट्रपति बनेंगे ।
Ø ऐसा  इसलिए हुआ क्‍योंकि परागवे की नेता होरासियो कार्टस ने हाल ही राष्‍ट्रपति के पद से समय से पहले इस्‍तीफा दे दिया था । इनका शेष कार्यकाल उपराष्‍ट्रपति पूरा करेंगी उसके बाद 15  अगस्‍त  को  एलिसिया पुचेता राष्‍ट्रपति के पद संभालेंगी ।


Go to Home Page

GK Quiz 

Current Affairs

General Reasoning

GK Questions

Youtube Video

Post a Comment

0 Comments