Online Non-verbal Reasoning-Test I Math Test-21

reasoning-test
math test-21
Online Non-verbal Reasoning-Test and  Math Test-21 के इस भाग में  reasoning questions, math questions, non-verbal reasoning, bodmas rules, works and time, percentage आदि से  महत्वपूर्ण reasoning questions and math questions को शामिल किया गया है जोकि Railway Group D Exam, RPF Recruitment Exam i.e. Constable, Sub-Inspector आदि परीक्षाओ के Syllabus पर आधारित है. 


1. एक चिडि़या घर में हिरण और मोर है उनके सिरों को गिनने पर उनकी संख्‍या 80 है तथा उनकी टांगों की संख्‍या 200 है । मोरो की संख्‍या है :

a.20

b.30

c.50

d.60

     


2. B, P का पति है, Q, E का अकेला पोता है जो D की पत्‍नी और P की सांस है । तो बताएं B का D से रिश्‍ता क्‍या है :

a.भतीजा

b.कजन

c.दामाद

d.बेटा

     


3.यदि सांकेतिक भाषा में DELHI को 73541 रूप में और CALCUTTA को 82589662 के रूप में कोड किया जाए तो CALICUT को उस सांकेतिक भाषा में कैसे कोड किया जाएगा :

a.8251896

b.8251589

c.8251966

d. 8251896

     

GK Quiz-55 for Railway Exams 

4.दी गई श्रृंखला में एक पद गलत है , नीचे दिए विकल्‍पों से गलत पद का पता लगाएं :

15, 16, 22, 29, 45, 70

a.16

b.22

c.29

d.70

     



5. सही विकल्‍प का चयन करें जो दिए गए पैटर्न को जारी रखेगा और दी गई श्रृंखला में प्रश्‍नचिह्न की जगह आएगा : 3, 15, -?-, 63, 99, 143

a.27

b.35

c.45

d.29

     

6. 999  995/999 X 999 =?

a.990809

b.998996

c.998999

d.999824

     



7.254 X ? X 8 = 95504

a.47

b.49

c.51

d.53

     

8.एक भिन्‍न के अंश में 150 प्रतिशत वृद्धि और उस के हर में 300 प्रतिशत की वृद्धि की जाती है तो परिणामी भिन्‍न 5/18 है, तो मूल भिन्‍न क्‍या है :

a.4/9

b.4/5

c.8/9

d.8/11
     
9.एक दुकानदार 450रू. अंकित की गई वस्‍तु पर क्रमिक दो छूट देता है । दिया गया पहली छूट 10 प्रतिशत है । यदि ग्राहक वस्‍तु के लिए 344.25 रू. देता है तो दूसरी छूट कितनी है :

a.10%

b.12%

c.14%

d.15%

     


10. 5 का 5 ÷ 5 X5 + 5-5 = ?

a,01

b.25

c.20

d.05

     

यदि पसंद आया हो तो Share करें , Like करें तथा बेबसाइट को जरूर Follow करें ।

Post a Comment

2 Comments

  1. Sar aapna

    whatsapp number dedo

    ReplyDelete
    Replies
    1. aap facebook page, facebook group, youtube ke dwara bhi hmse jud sakte hai

      Delete