Atal Bihari Vajpayee related gk questions

atal-bihari-vajpayee
Atal-Bihari-Vajpayee
Most Important General Knowledge Questions related to Honorable Formal Prime Minister of India, Late Sh. Atal Bihari Vajpayee,  Atal Bihari Vajpayee Death,Atal Bihari Vajpayee Health,Atal Bihari Vajpayee Latest News,Atal Bihari Vajpayee Death News, Atal Bihari Vajpayee Age,Atal Bihari Vajpayee Previous Offices,Atal Bihari Vajpayee Latest Photo,Atal Bihari Vajpayee Wiki,Meri Ekyavan Kavitayen


Important GK Questions related to Atal Bihari Vajpayee


·       अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर, 1924 को को ग्वालियर, मध्य प्रदेश में हुआ था ।
·     उनके पिता का नाम पण्डित कृष्ण बिहारी वाजपेयी तथा माता का नाम कृष्णा वाजपेयी था । उनके पिता मध्य प्रदेश की रियासत ग्वालियर में अध्यापन कार्य करते थे।
·     अटल जी की बी०ए० की शिक्षा ग्वालियर के विक्टोरिया कालेज (वर्तमान में लक्ष्मीबाई कालेज) में हुई थी ।
·    उन्होंने राजनीतिक विज्ञान में स्नातकोत्तर तथा पत्रकारिता में अपना करियर की शुरुआत किए थे ।

राजनीतिक जीवन
·       वह भारतीय जनसंघ की स्थापना करने वालों में से एक हैं और सन् 1968 से 1973 तक वे  उसके अध्यक्ष थे ।
·   सन् 1955 में उन्होंने पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ा, परन्तु सफलता नहीं मिली किंतु हिम्मत नहीं हारी तथा  सन् 1957  में बलरामपुर (जिला गोण्डा, उत्तर प्रदेश) से जनसंघ के लोकसभा प्रत्याशी के रूप में विजयी होकर में संसद पहुँच कर ही दम लिया।
·  वे कुल 10 बार लोकसभा के सांसद बने थे ।
·    वे बीस वर्ष तक लगातार सन् 1957  से 1977 तक  जनता पार्टी की स्थापना तक जनसंघ के संसदीय दल के नेता रहे ।
·   वे भारतीय जनसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर सन् 1968  से 1973  तक आसीन रहे।
·   मोरारजी देसाई की सरकार में वे  1977 से 1979  तक विदेश मंत्री रहे और विदेशों में भारत की छवि बनाई।
· अटलजी ही पहले ऐसे विदेश मंत्री थे जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ में हिंदी में भाषण देकर भारत को गौरवान्वित किया था।
· उन्‍होंने 1980  में जनता पार्टी से असंतुष्ट होकर जनता पार्टी छोड़ दी तथा भारतीय जनता पार्टी की स्थापना में मदद की थी । अटल बिहारी वाजपेयी ने लाल कृष्ण आडवाणी के साथ मिलकर भाजपा की स्थापना की थी और उसे सत्ता के शिखर तक पहुंचाया ।
·       6  अप्रैल, 1980 में बनी भारतीय जनता पार्टी के पहले अध्यक्ष पद का दायित्व भी वाजपेयी जी को सौंपा गया था ।
·       दो बार वर्ष 1962 और वर्ष 1986 में गुजरात से राज्यसभा के सांसद भी बने थे ।
·       अटल बिहारी वाजपेयी 3 बार भारत के प्रधानमंत्री बने । वे पहले ऐसे गैर-कांगेसी प्रधानमंत्री थे जिन्होंने अपना कार्यकाल पूरा किया था ।
·       वे पहली बार वर्ष 1996 में देश  के प्रधानमंत्री बने और उनकी सरकार सिर्फ 13 दिनों तक ही रह पाई थी ।
·       वर्ष 1998 में वे दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने, तब उनकी सरकार केवल 13 माह तक चली थी ।
·       वर्ष 1999 में अटल बिहारी वाजपेयी तीसरी बार देश  के प्रधानमंत्री बने और इसबार 5 सालों का कार्यकाल पूरा किया । इस प्रकार 5 साल का पूर्ण कार्यकाल पूरा करने वाले वह पहले गैरकांग्रेसी प्रधानमंत्री थे ।

कवि के रूप में अटल
·       अटल बिहारी वाजपेयी राजनीतिज्ञ होने के साथ-साथ एक कवि भी हैं। मेरी इक्यावन कविताएं अटल जी का प्रसिद्ध काव्यसंग्रह है।
·       उनकी सर्व प्रथम कविता ताजमहल थी। इसमें ऋंगार रस के प्रेम प्रसून न चढ़ाकर "यक शहन्शाह ने बनवा के हसीं ताजमहल, हम हसीनों की मोहब्बत का उड़ाया है मजाक" की तरह उनका भी ध्यान ताजमहल के कारीगरों के शोषण पर ही गया।
·       अटल बिहारी वाजपेयी जी कुछ महत्‍वपूर्ण प्रकाशित रचनाएँ निम्‍न हैं :
a.     मृत्यु या हत्या
b.     अमर बलिदान (लोक सभा में अटल जी वक्तव्यों का संग्रह)
c.     कैदी कविराय की कुण्डलियाँ
d.     संसद में तीन दशक
e.     अमर आग है
f.       कुछ लेख: कुछ भाषण
g.     सेक्युलर वाद
h.     राजनीति की रपटीली राहें
i.        बिन्दु बिन्दु विचार, इत्यादि।

·       जीवन के कुछ प्रमुख तथ्य

·       अटल जी एक ऐसे नेता है जिन्होने जो देश-हित में था वही किया और आजीवन अविवाहित रहे ।
·       वे एक ओजस्वी एवं पटु वक्ता (ओरेटर) एवं सिद्ध हिन्दी कवि भी थे ।
·       उन्‍होंने परमाणु शक्ति सम्पन्न देशों की संभावित नाराजगी से विचलित हुए बिना उन्होंने अग्नि-दो और परमाणु परीक्षण कर देश की सुरक्षा के लिये साहसी कदम भी उठाये। सन् १९९८ में राजस्थान के पोखरण में भारत का द्वितीय परमाणु परीक्षण किया जिसे अमेरिका की सी०आई०ए० को भनक तक नहीं लगने दी ।
·       अटल सबसे लम्बे समय तक सांसद रहे हैं तथा वह पहले प्रधानमंत्री थे जिन्होंने गठबंधन सरकार को न केवल स्थायित्व दिया अपितु सफलता पूर्वक से संचालित भी किया ।
·       सर्वतोमुखी विकास के लिये किये गये योगदान व असाधारण कार्यों के लिये उन्हें दिसंबर 2014 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया था ।
·       अटल जी  वर्ष 1994 में सर्वश्रेष्ठ सांसद के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था ।
·     पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को मध्य‍ प्रदेश के भोज मुक्त विद्यालय ने वर्ष 2015 डी लिट की  उपाधाी से स्‍म्‍मानित किया गया था तथा वर्ष 1993 में कानपुर विश्वविद्यालय ने भी डी लिट की उपाधि से सम्मानित किया था ।
·        वर्ष 1992 में उन्‍हें पद्म विभूषण के नागरिक सम्मा‍न से भी नवाजा गया था ।
·       6 अगस्त 2018 को दिल्ली के एम्स में शाम 05 बजकर 05 मिनट पर अटल  बिहारी वाजपेयी जी की मृत्‍युु हो गयी  ।

हमसे जुड़े रहने के लिए Follow, Like करें   

Post a Comment

1 Comments