Current affairs in hindi

Current affairs in hindi

Gkforyou.com द्वारा संचालित करेंट अफेसर्य सेक्‍शन में प्रतिदिन देश-विदेश में हो रही समसामयिक घटनाओं जैसे Science & Technology, Sports, Reward, National & international, economics, Appointments  इत्‍यादि से संबंधित महत्‍वपूर्ण घटनाओं को शामिल किया जाता है जोकि आगामी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्‍वपूर्ण व उपयोगी हो ।

समयाभाव के कारण वर्तमान में सप्‍ताह में दो/तीन बार करेंट अफेयर्स को प्रस्‍तुत कर रहे हैं, लेकिन आने वाले कुछ दिनों में जीकेफॉरयू डाट कॉम द्वारा प्रतिदिन समसामयिक घटनाओं को आपलोगों के समक्ष प्रस्‍तुत करने की कोशिश की जा रही है, ताकि जो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनको करेंट अफेयर्स की जानकारी ज्‍यादा से ज्‍यादा प्राप्‍त हो सके ।
धन्‍यवाद । 

Current affairs from 22 June to 27 June 2018:

1.     भारत के सबसे कम उम्र में ग्रैंड मास्‍टर  बनने वाला खिलाड़ी कौन  है :

·      इटली में संपन्न हुए ग्रेडाइन ओपन मेंआर. प्रगनंदा ने मात्र 12 साल, 10 महीने और 13 दिन की उम्र में इटली के  जी एम लुका मोरोनी जूनियर को  हराकर भारत के सबसे युवा ग्रैंड  मास्‍टर  बन गए  हैं ।
·       इसके साथ ही  आर. प्रगनंदा विश्‍व  के दूसरे सबसे युवा ग्रैंड मास्‍टर भी  बन  गए  हैं ।
·       विश्‍व  के सबसे युवा ग्रैंड मास्टर का रिकार्ड यूक्रेन के शतरंज खिलाड़ी सर्जेई कर्जाकिन के नाम दर्ज है। जिसने1990 में 12 साल 7 महीने की उम्र में यह रिकार्ड अपने नाम  दर्ज किया था ।

2.     सिंगापुर राष्ट्रीय तैराकी चैंपियनशिप 2018 में  किसने भारत के लिए स्‍वर्ण पदक  जीता है :

·    वीरधवल खड़े ने ओलिंपिक चैंपियन जोसफ स्कॉलिंग को हराकर 100 मीटर फ्रीस्टाइल में स्‍वर्ण पदक  अपने नाम दर्ज किया ।
·      वीरधवल खड़ेओलंपिक के लिए अर्हता प्राप्त करने वालेसबसे युवा भारतीय तैराक इनके नाम ही  दर्ज है ।
  
3.    10 सितंबर से 16 सितंबर  के बीच  पहला BIMSTEC सैन्य अभ्यास किस देश में  किया जाएगा :
·   पहली BIMSTEC मिलिट्री एक्सरसाइज भारत में  होगा जिसमें सभी सात देशों की सेना से 5-5 ऑफिसर और 25-25 अन्‍य  रैंक के  जवान  होंगे ।
·   BIMSTEC मिलिट्री एक्सरसाइज में  कुल  सात  देश  हैं,  जो भुटान, इंडिया, म्‍यानमार,श्रीलंका, थाइलैंड, बांग्‍लादेश तथा नेपाल है ।
·   BIMSTEC  अर्थात Bay of Bengal Initiative for Multi-Sectoral Technical and Economic Cooperation

4.     पानी बचाओ पैसे कमाओ’ योजना हाल ही  किस राज्‍य  ने  शुरू किया है :
·     पंजाब सरकारराज्य सरकार ने भूमिगत पानी की कमी की जांच करने के लिए 25 जुन 2018 को पानी बचाओ पैसे कमाओयोजना शुरू किया है ।
·       इसका उद्देश्य किसानों को स्‍वेच्‍छानुसार इस कार्यक्रम से जुडऩे के लिए प्रोत्साहित करना है ।
·       इस योजना के अनुसार किसानों कोट्यूबवेल के कम इस्तेमाल के लिए मौद्रिक लाभ दिया जाएगा।

5.     हाल  ही में  संपन्‍न  वर्ष 2018 का फ्रेंच ग्रां प्री का  खिताब किसने जीता है :
·       मर्सिडीज के  ड्राइवर लुईस हैमिल्टन नेएक घंटे 30 मिनट 11.385 सेकेंड में रेस पूरी करवर्ष2018 का फ्रेंच ग्रां प्री का  खिताबजीत लिया ।
·       इस जीत  के साथ ही फार्मूला वन चैंपियनशिप जीतने वाले ब्रिटेन के फार्मूला वन ड्राईवर लुईस हैमिल्‍टन विश्‍व  के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए ।

6.     हाल  ही  में  किसे भारतीय स्‍टेट  बैंक का प्रबंध निदेशक नियुक्‍त  किया गया  है :
·       अर्जित बसु को भारतीय स्टेट बैंक काप्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है । वे  इस पद  पर  अक्‍टूबर 2020 तक बने रहेंगे ।
·       अर्जित बसु की नियुक्ति के साथ ही भारतीय स्‍टेट  बैंक में कुल  4 प्रबंध निदेशक हो गये हैं ।
·       बैंक के प्रबंध निदेशक बनने से पहले वे एसबीआई जीवन बीमा इकाई के भी प्रबंध निदेशक रह चुके हैं ।

7.     सांख्यिकी दिवस कब मनाया जाता है :
·       पी.सी. महालनोबिस के जयंति के उपलक्ष्‍य में प्रत्‍येक  वर्ष  29 जून  को  सांख्यिकी दिवस  मनाया जाता है । यह दिवस उनके आर्थिक योजना और सांख्‍यि‍की विकास के क्षेत्र में उल्‍लेखनीय योगदान के सम्‍मान में मनाया जाता है।
·       महालनोबिस द्वारा किए गए उल्लेखनीय योगदान को देखते हुए सरकार ने 2007 में हर वर्ष 29 जनवरी को सांख्यिकी दिवस के रूप में मानने की घोषणा की थी. 
·    पी सी महालनोबिस की 125 वीं जयंती के अवसर उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू 29 जून 2018 को उनके सम्मान में 125 रुपये का स्मृति सिक्का और पांच रुपये का नया सिक्का जारी करेंगे ।
·       भारतीय सांख्यिकी संस्थान की स्थापना पी.सी. महालनोबिस ने 1931 में की थी ।

8.     कन्या वन समृद्धी योजना किस राज्‍य ने लागू करने का निर्णय लिया है :
·       महाराष्‍ट्र सरकार ने वृक्ष लगाने की योजना को बढ़ावा देने के लिए राज्य में कन्‍या वन समृद्धि योजना लागू करने का निर्णय लिया है । इस योजना वन विभाग की द्वारा लागू किया जाएगा ।

·     इस योजना के अंतर्गत किसी भी किसान के घर में लड़की पैदा होने पर उस लड़की के नाम से पौधा लगाने के लिए परिवार को सरकार की ओर  से  10 पौधे मुफ्त में दिए जाएंगे  तथा  इस  योजना का लाभ  सिर्फ दो  लड़कियों के जन्‍म  होने तक मिलेगा ।

9.     भारत ने  किस  देश  के विरूद्ध अपना 100वां अंतराष्‍ट्रीय टी-20 मैच खेला है :

·       27 जुन  2018 को डबलिन में भारत ने आयरलैंड के साथ अपना 100वां अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेला जिसमें आयरलैंड को 76 रनो से हरा दिया ।
·       भारत 100 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेलने वाला पांचवां देश बन गया है।
·       भारत ने अपना पहला टी-20 मैच 1 दिसंबर 2006 को साउथ अफ्रीका के विरूद्ध खेला था । जिसमें भारत को छह विकेट से जीत मिली थी ।
·       सबसे ज्यादा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच पाकिस्तान ने कुल 128 मैंच खेले हैं।

10.     हाल  ही तुर्की में संपन्‍न राष्‍ट्रपति का चुनाव में  किसने जीत हासिल की है :

·       तुर्की के  वर्तमान राष्ट्रपति रेजिप तईबू एर्दोवान ने एक बार पुन: देश का चुनाव जीत लिया है।
·       विगत वर्ष ही तुर्की में  संविधान संशोधन कर संसदीय प्रणाली की को बदलकर अध्यक्षीय प्रणाली लागू की गई है ।
·       राष्ट्रपति रेजिप तईबू एर्दोवान का तुर्की में पिछले 15 वर्ष शासन कर रहे  हैं ।

यदि पसंद आया हो तो Share करें , Like करें  तथा यदि आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहें है तो  Please Follow जरूर करें । 

Post a Comment

0 Comments