General Intelligence and Math Test for all level Exams Part-7

सामान्‍य बुद्धिमत्‍ता से 10 प्रश्‍न जो देखने में कठिन है, मगर बड़ी आसान है । स्‍वयं ही हल करके देखे :

1.लड़कियों की पंक्ति में एक लड़की बायें किनारे से 7वें और दायें किनारे से 14वे स्‍थान पर है तो बताएं कि पंक्त्‍िा में कितनी लड़कियां है ।

a. 19
b. 20
c. 21
d. 22



2. यदि AT = 20, BAT = 40 हो तो CAT किसके बराबर होगा :

a. 30
b. 50
c. 60
d. 70


3. यदि A, B की बहन है C, B की मां है, D, C के पिता है, E, D की मां हो तो बताएं कि A का D से क्‍या रिश्‍ता है

a. दादी/नानी
b. दादा/नाना
c. बेटी
d. पोती/नातिन


4. दी गई श्रृंखला में एक संख्‍या गलत है, दिए गए विकल्‍पों में से गलत संख्‍या का पता लगायें :
  24576, 6144, 1536, 386, 96, 24

a. 96
b. 386
c. 1536 
d. 6144


5. दी गई श्रृंखला में एक संख्‍या गलत है, दिए गए विकल्‍पों में से गलत संख्‍या का पता लगायें : 
    380, 188, 92, 48, 20, 8, 2

a. 8
b. 20
c. 48
d. 188


6. यदि REASON को 5 के रूप में और BELIEVED को 7 के रूप में कोड किया जाए तो बताएं कि GOVERNMENT का कोड क्‍या होगा :

a. 9
b. 8
c. 6
d. 10


7. यदि DICTIONARY को 1234256789 रूप में लिखा जाए तो बताएं कि ORDINARY को कैसे लिखा जाएगा :

a. 59126789
b. 58126789
c. 57326789
d. 56126789


8. सही विकल्‍प का चयन करें जो दिए गए पैटर्न को जारी रखेगा और दी गयी श्रृंखला में प्रश्‍नचिह्न की जगह पर आएगा :
10, 100, 200, 310,?

a. 400
b. 410
c. 420
d. 430


9. सही विकल्‍प का चयन करें जो दिए गए पैटर्न को जारी रखेगा और दी गयी श्रृंखला में प्रश्‍नचिह्न की जगह पर आएगा :
 0,2,3,5,8,10,15,17,24,26, ? 

a. 28
b. 30
c. 32
d. 35


10. चार व्‍यक्त्‍िा M, N, O और P ताश खेल रहें है । M, N के दायीं ओर है तथा P, O के बायीं ओर है । निम्‍नलिखित में पार्टनर (एक दूसरे के सामने बैठे हुए ) कौन है:

a. P और O
b. N और P
c. M और N
d. M और P

Post a Comment

0 Comments