श्री लंका की राजधानी क्‍या है? Sri Lanka Ki Rajdhani Kya Hai

देश की राजधानी सामान्‍य ज्ञान की श्रृंखला में आज श्री लंका की राजधानी क्‍या है? Sri Lank ki Rajdhani Kya hai अथवा श्री लंका की राजधानी कहां है? Sri Lanka Ki Rajdhani Kahan Hai प्रश्‍न का जवाब एवं श्रीलंका से संबंधित महत्‍वपूर्ण तथ्‍य को प्रकाशित किया जा रहा है ।

श्री लंका की राजधानी क्‍या है? Sri Lanka Ki Rajdhani Kya Hai

श्री लंका की राजधानी क्‍या है? Sri Lanka Ki Rajdhani Kya Hai

प्रश्‍न # श्री लंका की राजधानी क्‍या है?
जाफना
कोलंबो
श्री जयवर्धनेपुरा कोट्टी
B व C दोनों






फरवरी माह का महत्‍वपूर्ण दिवस

यह भी पढ़े :  17 फरवरी को कौन सा दिवस मनाया जाता है?

यह भी पढ़े :  18 फरवरी को कौन सा दिवस मनाया जाता है?








श्री लंका की राजधानी कहां है? Sri Lanka Ki Rajdhani Kahan Hai

श्री लंका की वर्तमान में दो राजधानियां है श्री जयवर्धनेपुरा कोट्टी एवं कोलंबो । श्री जयवर्धनेपुरा कोट्टी (Sri Jayawardenepura Kotte) श्री लंका की विधायी (legislative) राजधानी है जबकि कोलंबो श्री लंका की कार्यकारी और न्यायिक (executive and judicial) राजधानी है ।

श्री लंका के बारे में महत्‍वपूर्ण तथ्‍य :

श्रीलंका का पुराना नाम सीलोन (Ceylon) था जिसका नाम बदलकर वर्ष 1972 में लंका कर दिया गया आगे चलकर वर्ष 1978 में इसके नाम में फिर से संशोधित कर इसका नाम श्रीलंका कर दिया गया। 

श्री लंका की आजादी 4 फरवरी 1948 को ब्रिटेन से हुआ था जबकि 22 मई 1972 को यह गणराज्‍य देश बना था ।

श्री लंका की मुद्रा का नाम श्री लंकाई रूपया है । 

श्रीलंका की राजभाषाएं सिंहली एवं तमिल है । सिंहली भाषा श्रीलंका में सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है जबकि तमिल श्रीलंका में दूसरी सबसे ज्यादा बोली जानेवाली भाषा है।

श्रीलंका की वर्तमान प्रधानमंत्री महिन्दा राजपक्षे हैं तथा वर्तमान राष्‍ट्रपति लेफ्टिनेंट कर्नल नंदसेना गोतबया राजपक्षे हैं ।



गुलाबी क्रांति का संबंध किससे है?

राजस्‍थान का पूर्वी द्वार किसे कहा जाता है?

राजस्थान का कानपुर कौन सा शहर है?

मुहम्मद गौरी किस वंश का शासक था? 

भारत भारती के रचनाकार कौन हैं?

ध्‍वनि की तीव्रता को मापने वाला यंत्र कौन सा है?

Post a Comment

0 Comments