दैनिक भास्‍कर क्विज अंसर 5 फरवरी 2022 : Dainik Bhaskar Quiz Answers Today 5 - 6 February, 2022

Hi Participates, If You searching the Dainik Bhaskar Quiz Questions Answers Today 5-6 February, 2022 & win worth Rs. 1,00,000,  Dainik Bhaskar Quiz Answers Today, Dainik Bhaskar Daily Quiz Today answer, Dainik bhaskar quiz questions then this is the accurate and reliable website for you, which provide correct answers of  5 February 2022 Dainik Bhaskar Quiz Answer Today Contest .

So, Play the Dainik Bhaskar Quiz Answers Today 5 - 6 February 2022 contest and enter the all answers right, and get a chance to win worth Rs. 1,00,000.
Dainik Bhaskar Quiz Answers Today 5 February, 2022

Dainik Bhaskar Quiz Answers Today 5 - 6 February, 2022 

Q1. संत रामानुजाचार्य की मूर्ति का लोकार्पण पीएम ने किया है। वे हिंदू धर्म के किस संप्रदाय के संत हैं?

1 का सही उत्‍तर है वैष्णव

Q2. अमरिंदर सिंह की दोस्त पाकिस्तानी पत्रकार ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। उनका नाम क्या है?

2 का सही उत्‍तर है अरूसा आलम

Q3. हार्दिक पांड्या से विराट कोहली के बचपन के कोच नाराज हैं। उनका नाम क्या है?

3 का सही उत्‍तर है राजकुमार शर्मा

Q4. सुनील ग्रोवर की सर्जरी के बारे में सुनकर चौंकने की बात किस कॉमेडियन ने कही है?

4 का सही उत्‍तर है अली असगर

Q5. बांग्लादेश प्रीमियर लीग के मैच में सिगरेट पीने के लिए किस अफगान क्रिकेटर पर जुर्माना लगा है?

5 का सही उत्‍तर है मोहम्मद शहजाद

Q6. पैंगोंग लेक पर चीन का ब्रिज बनाना गैरकानूनी है। संसद को यह जानकारी किस मंत्री ने दी है?

6 का सही उत्‍तर है वी. मुरलीधरन

Q7. रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ रणनीति बताई है। उनके साथ ओपनिंग कौन करेगा?

7 का सही उत्‍तर है ईशान किशन

Q8. अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन 46 साल के हो गए हैं। उनका असली नाम क्या था?

8 का सही उत्‍तर है बाबा

Q9. न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर क्रिस केयर्न्स कैंसर के इलाज के लिए ऑस्ट्रेलिया में किस जगह भर्ती हैं?

9 का सही उत्‍तर है कैनबरा

Q10. बिना चार्ज किए कन्याकुमारी से लद्दाख तक सफर का रिकॉर्ड किस इलेक्ट्रिक बाइक ने बनाया है?

10 का सही उत्‍तर है ग्रेवटन क्वांटा



Dainik Bhaskar Quiz Answers Today 4 February, 2022 

Q1. विराट कोहली भारत में 5000 वनडे रन बनाने जा रहे हैं। उनसे पहले कितने भारतीय ये कर पाए हैं?

1 का सही उत्‍तर है एक

Q2. पंजाब में चुनाव लड़ रहे किसान संगठन संयुक्त समाज मोर्चा को कौन सा चुनाव चिह्न मिला है?

2 का सही उत्‍तर है चारपाई

Q3. पंजाब में किस जगह रैली कर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है?

3 का सही उत्‍तर है होशियारपुर

Q4. IPL ऑक्शन में केदार जाधव अनसोल्ड रह सकते हैं। वे पिछली बार किस टीम के लिए खेले थे?

4 का सही उत्‍तर है सनराइजर्स हैदराबाद

Q5. एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना की वरुण बांगेरा से शादी हो रही है। दोनों ने पिछले साल कब सगाई की थी?

5 का सही उत्‍तर है नवंबर

Q6. AIMIM के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी के ऊपर यूपी के किस टोल प्लाजा पर फायरिंग की गई है?

6 का सही उत्‍तर है छिजारसी

Q7. पाक गेंदबाज मो. हसनेन का एक्शन BBL की किस टीम से खेलते समय संदिग्ध माना गया था?

7 का सही उत्‍तर है सिडनी थंडर्स

Q8. एक्टर फरहान अख्तर अपनी गर्लफ्रेंड से शादी करने जा रहे हैं। उनकी मंगेतर का क्या नाम है?

8 का सही उत्‍तर है शिवानी दांडेकर

Q9. MSP पर कानून के लिए चुनावों के बाद कमेटी गठन की घोषणा किस केंद्रीय मंत्री ने की है?

9 का सही उत्‍तर है नरेंद्र सिंह तोमर

Q10. श्रीलंकाई गेंदबाज सुरंगा अब इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेलेंगे। वे किस काउंटी टीम से खेलेंगे?

10 का सही उत्‍तर है डर्बीशर


Dainik Bhaskar Quiz Answers Today 3-4 February, 2022 

Q1. PMC बैंक घोटाले के मुख्‍य आरोपी को रक्‍सौल बॉर्डर से पकड़ा गया है । यह जगह कहां पर है?

1 का सही उत्‍तर है बिहार


Q2. प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड फिल्‍म एंडिंग थिंग्‍स में दिखाई देगी। उसके साथ इनमें कौन से हीरो हैं ?

2 का सही उत्‍तर है एंथोनी मैके


Q3. विराट कोहली अपना 100वां टेस्‍ट मोहाली में खेलेंगे। पहले यह मैच किस शहर में होना था ?

3 का सही उत्‍तर है बेंगलूरू


Q4. पाकिस्‍तान में सेना पर बड़ा हमला हुआ है ।इसकी ि‍जम्‍मेदारी किस बलूच संगठन ने ली है?

4 का सही उत्‍तर है बलूच लिबरेशन आर्मी


Q5. स्‍मृति ईरानी ने मैरिटल रेप पर पुरूषों का बचाव किया है । वह किसके सवाल का जवाब दे रही थीं?

5 का सही उत्‍तर है CPI सांसद बिनॉय विश्‍वम


Q6. सौरव गांगुली ने अजिंक्‍य रहाणे और चेतेश्‍वर पुजारा को चेतावनी दी है । वे BCCI में क्‍या हैं?

6 का सही उत्‍तर है प्रसिडेंट


Q7. अमिताभ बच्‍चन ने अपने परिवार का दिल्‍ली वाला बंगला बेच दिया है । इसका क्‍या नाम है?

7 का सही उत्‍तर है सोपान


Q8. अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस की सुपरयाट के लिए नीदरलैंड के किस शहर में पुल तोड़ा जाएगा?

8 का सही उत्‍तर है रॉटरडैम


Q9. केएल राहुल वेस्‍टइंडीज के खिलाफ पहला वनडे नहीं खेलेगे।उनकी जगह किसे दी गई है ?

9 का सही उत्‍तर है मयंक अग्रवाल


Q10. कर्नाटक में हिजाब विवाद चल रहा है ।किस हिंदू संगठन के नेता ने इस पर विवादित बयान दिया है?

10 का सही उत्‍तर है श्रीराम सेना

Dainik Bhaskar Quiz Answers Today 2 February, 2022 

1 का सही उत्‍तर है : जायकोव-डी
2 का सही उत्‍तर है : राजवर्धन हंगरकेगर
3 का सही उत्‍तर है : गुत्‍थी
4 का सही उत्‍तर है : 4 फरवरी
5 का सही उत्‍तर है : भिवंडी
6 का सही उत्‍तर है : डिंपल कपाडि़या
7 का सही उत्‍तर है : महाराष्‍ट्र
8 का सही उत्‍तर है : घोटकी
9 का सही उत्‍तर है : जोश हेजलवुड
10 का सही उत्‍तर है : वैष्‍णो देवी

दैनिक भास्‍कर क्विज के नियम :

1. क्विज पूरा करने के लिए आपके पास 2:00 मिनट का समय होगा
2. आप हर सवाल का जवाब बस एक ही बार दे सकते हैं 
3. आपको स्‍क्रैच कार्ड तभी मिलेगा जब आपके सभी प्रश्‍नों के उत्‍तर सही होंगे

Frequently Question of Dainik Bhaskar Quiz Answers Today

मैं अपना स्‍क्रैच कार्ड कैसे रीडिम कर सकता हूँ

जब आप क्विज के लिए एक स्‍क्रैच कार्ड जीत लेते हैं तो आप इसे अगले दिन 12 बजे से पहले क्विज के खत्‍म होने तक रीडिम कर सकते हैं ।

मैं रिवॉर्ड बैलेंस को कैसे खर्च सकता हॅूं

आप डीबी अमाउंट बैलेंस को किसी दूसरे बैंक या ऐप वॉलेट खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं और फिर पैसे को आसानी से वैसे ही खर्च कर सकते हैं जैसाकि आप अभी करते हैं । अपना रिवॉर्ड बैलेंस ट्रांसफर करने के लिए निम्‍न तरीके से करें :
  • सबसे पहले अपने, प्रोफाइल पर जाएं
  • फिर, मेरे स्‍क्रैच कार्ड
  • उसके बाद, स्‍क्रैच कार्ड
  • उसके बाद, पैसे निकालें
  • फिर, मोबाइल नंबर दर्ज करें जिससे आपने डीबी ऐप में लॉग इन किया है
  • फिर, ओटीपी दर्ज करें
  • उसके बाद, सेलेक्‍ट मीडियम जहां आप बैलेंस ट्रांसफर करना चाहते हैं
  • पर क्लिक करें

मैं अपने पूरी बैलेंस को रिडीम क्‍यों नहीं कर सकता मैं 100 रूपये से ज्‍यादा रिडीम क्‍यों नहीं कर सकता

सेफ्टी एफिशिएंसी के लिए रिडीमशन की मैक्सिमम लिमिट एक दिन में 100 रू है ।

मैंने जो पैसे कमाए हैं मैं उन्‍हे रिडीम क्‍यों नहीं कर पा रहा/रही हूँ

दैनिक भास्‍कर से बैलेंस को रिडीम करने के लिए आपके पास मिनियम बैलेंस होना चाहिए । कुछ मामलों में, अगर हमें आपके अकाउंट में कुछ संदिग्‍ध गतिविध मिलती है तो हम आपके अकाउंट से रिडीम को रोक देंगे । ऐसे केस में, हमें अपनी समस्‍या के विवरण के साथ care@dainikbhaskar.com पर एक ईमेल भेजे ।

क्विज में दिए सवाल कहां से लिए गए हैं

क्विज में पूछे गए सभी सवाल दैनिक भास्‍कर ऐप में पब्लिश खबरों से लिए गए हैं । इसलिए, हमारी सलाह है कि क्विज खेलने से पहले आप भास्‍कर की खबरों को लगातार पढ़ते रहे ।

अगर मेरा क्विज का टाइम लिमिट खत्‍म हो जाती है तो क्‍या बत भी राशि जीती जा सकती है

नहीं, अगर आपकी टाइम खत्‍म हो जाती है तो फिर आप क्विज का स्‍क्रैच कार्ड नहीं जीत पाएंगे ।

मैं क्विज कैसे जीत सकता हूँ

क्विज जीतने के लिए,आपको कम से कम टाइम में सभी सवालों के सही जवाब देने है ।ये सभी सवाल दैनिक भास्‍कर ऐप में पब्लिश खबरों से लिए गए हैं । इसलिए, क्विज खेलने से पहले अगर आप भास्‍कर की खबरों को पढ़ते हैं तो आपके जीतने की संभावना बढ़ जाती है ।

क्‍या मैं लिस्टिंग पेज पर दी गई क्विज की पूरी राशि को जीत सकता हॅूं

क्विज की राशि वह राशि है जो सभी संयुक्‍त विजेतओं द्वारा क्विज खेलकर जीती जा सकती है । लेकिन, आपको सभी सवालों के सही जवाब देने होंगे । इसके बाद, आप एक स्‍क्रैच कार्ड जीत पाएंगे और उसे स्‍क्रैच करने के बाद कुल राशि में से अपना हिस्‍सा जीत सकेंगे जो कि सभी विजेताओं पर निर्भर करता है ।

Disclaimer: 

gkforyou.com किसी प्रकार के क्विज खेलने के लिए प्रेरित नहीं कर रहा है । यह बेवसाइट शिक्षा के उद्देश्‍य से सिर्फ आपको दैनिक भास्‍कर ऐप पर क्विज के जो प्रश्‍न है उसका उत्‍तर  जारी करता है ।  उपरोक्‍त में हम/हमारी  का कहने का आशय दैनिक भास्‍कर ऐप से है । 

 Also See : Amazon Pay Balance Quiz & win Rs. 5,000 

Also See : Amazon Nostalgia Edition Pictionary Quiz Answers & win Rs. 30,000 

Also See : Amazon Scan & Pay Quiz & win Rs. 10,000 

Also See : Amazon NERF Quiz & win Flat 50% Off 

Also See : Amazon Fashion Spin and Win Quiz & win Rs. 5,000 & more

Also See : Amazon Pay Later Quiz & win Rs. 20,000 

Also See : Amazon Foundltonamazon Quiz & win Rs. 10,000 

Also See : Amazon The Loan Scam mini TV Quiz & win Rs. 20,000 

Also See : Amazon Rewind 2021 Quiz & win Rs. 25,000 

Also See : Amazon Christmas Edition Spin and Win quiz & win existing awards 

Also See : Amazon Business Extra Savings Quiz & win Rs. 25,000 

Also See : Amazon Amazfit GTR 3 Pro quiz & win Amazfit GTR 3Pro. 

Post a Comment

0 Comments