ऑक्‍सफोर्ड हिंदी वर्ल्‍ड ऑफ द ईयर-2019 -Oxford Hindi World of the Year 2019

Oxford Hindi World of the Year 2019:

oxford-hindi-word-of-the-year-2019

 1.हाल ही में किस शब्‍द को ऑक्‍सफोर्ड हिंदी वर्ल्‍ड ऑफ द ईयर-2019 चुना गया है :
a.मोदी
b.भारत
c.नागरिकता
d. संविधान


उत्‍तर- d. संविधान
विवरण:
हाल ही में ऑक्‍सफोर्ड ने संविधान को वर्ष 2019 का Oxford Hindi World of the Year चुना है।

शब्‍द ‘नारी शक्ति’ को वर्ष 2018 का Oxford Hindi World of the Year चुना गया था ।

ऑक्सफोर्ड ने जनवरी 2020 में हिन्दी भाषी लोगों से ‘हिंदी वर्ड ऑफ द इयर' के बारे में सुझाव मांगे थे । जिसके उपरांत ऑक्सफ़ोर्ड द्वारा कहा गया है कि 'संविधान' उचित शब्द है जो आम जनता के मूड और नीति निर्माताओं की ओर ध्यान आकर्षित करता है ।
संविधान’ देश की भावना का प्रतीक है और साल 2019 संविधान की उस भावना का गवाह रहा जिसे समाज के सभी वर्गों में अपनाया जा रहा है ।

भारत का संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया था । संविधान को बनाने में 2 वर्ष, 11 महीने और 18 दिन में हमारे देश का संविधान तैयार हुआ था ।

13 दिसंबर 1946 को जवाहरलाल नेहरू ने संविधान सभा में एक उद्देशिका पेश किया था । इसी उद्देशिका से जुड़ा हुआ जो प्रस्ताव था वह संविधान निर्माण के अंतिम चरण प्रस्तावना के रूप में संविधान में शामिल किया गया । इसी कारण प्रस्तावना को उद्देशिका के नाम से भी जाना जाता है ।

Post a Comment

0 Comments